पटना, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को बिहार में पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे। वो 53 वीं बार बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे ।

यह जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा-नरकटियागंज के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे आईआई. अपग्रेडेशन ऑफ़ ट्रेक्शन सिस्टम इन भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन ,वंदे भारत ट्रेनों, पाटलिपुत्र के लिए रखरखाव बुनियादी ढांचे के निकाल,आईवी. ऑटोमेटिक सिगनलिंग बिटवीन भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन और एनएच-319 (पुराना एनएच-30) का 4एल आरा बाईपास (असनी से बावनपाली) का शिलान्यस करेंगे ।

परियोजना का करेंगे उ‌द्घाटन 

चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एनएच-319 के परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) खंड को 4 लेन , एनएच 3330 पर सरवन-चकाई के पक्के शोल्डर सहित दो लेन का सुधार, कुल लंबाई 15.972 किमी, कटिहार जिले में एनएच-81 के पक्के कंधे के साथ 2 लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण अन्य परियोजना का भी उ‌द्घाटन करेंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के मन में बिहार बसता है। प्रधानमंत्री की यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिल रही है।

Chhapra: चित्रांश समिति, छपरा की आम सभा का आयोजन आगामी 23 जुलाई को होगा।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 23 जुलाई को शाम 5:30 बजे से समिति की आम सभा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समिति के डॉ अध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी सदस्यों और चित्रांशों से इस आम सभा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है. इस आमसभा का आयोजन ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के परिसर में किया गया है.

Patna: बिहार के विद्युत् उपभोक्ताओं को सरकार ने सौगात दी है. चुनावी साल में पहल करते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य में 125 यूनिट मुफ्त करने की घोषण की है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।

कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

आज का पंचांग
दिनांक 17/07/2025 गुरुवार
श्रावण कृष्णपक्ष सप्तमी
संध्या 07:08 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र रेवती
सुबह 03:39 उपरांत अश्वनी (18 जुलाई 2025 )
चन्द्र राशि मीन
सुबह 03:39 उपरांत मेष
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:09 सुबह
सूर्यास्त :06:42 संध्या
चंद्रोदय :11:01 रात्रि
चंद्रास्त : 11:14 सुबह
ऋतू :वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:09 सुबह 06:50 सुबह,
रोग 06:50 सुबह 08:32 सुबह
उद्देग 08:32 सुबह 10:14 सुबह
चर 10:13 सुबह 11:56 सुबह
लाभ 11:56 सुबह 01:37 दोपहर
अमृत 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर
काल 03:19 दोपहर 05:01 संध्या
शुभ 05:02 संध्या 06:42 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 05:10 उपरांत लगन कर्क
राहुकाल
दोपहर 01:37 से 03:19 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। किसी न्यायपूर्ण बात का भी विरोध हो सकता है। विवाद न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। चोट व रोग से बचें।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। यश बढ़ेगा। दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
राजभय रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। भागदौड़ अधिक रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी वरिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कष्ट व भय सताएंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति पर व्यय होगा। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। भाग्य का साथ रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शरीर में कमर व घुटने आदि के दर्द से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसगंति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। व्यापार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में मातहतों से कहासुनी हो सकती है।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समय अनुकूल है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सुख के साधन प्राप्त होंगे। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक काम करने की इच्छा रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा उप महापौर रागिनी कुमारी, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, परियोजना निदेशक, बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण, जल जमाव, डबल डेकर निर्माण, पथ प्रमंडल अंतर्गत निगम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, सदर तथा बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर खनुआ नाला के पथ भाग में जो भी छोटे मोटे अतिक्रमण हैं, उन्हें दो दिनों के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया ताकि पूर्व की बैठक में बुडको को दिए गए निदेश के अनुसार वे दिनांक 25.08.25 तक 1750 मीटर वाले भाग को पूर्ण रूप से नाला का निर्माण कार्य संपन्न कर सकें। साथ ही करीमचक में संबंधित घर को सुरक्षित रखते हुए अगले 5 दिनों के अंदर संदर्भित भाग पर नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही वर्तमान में बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने पर समुचित शक्ति के मोटर पंप को रखते हुए संदर्भित स्थलों पर से जल निकासी का कार्य करने का निदेश दिया गया।

तीनकोनिया के पास स्लुइस गेट तथा sump हाउस निर्माण हेतु अगले 7 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का निदेश

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु पथ प्रमंडल छपरा द्वारा गड़खा ढाला के पास कलवर्ट तथा नाला निर्माण हेतु बनाए गए प्राक्कलन को अंतिम रूप देने हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलन को फाइनल करने का निदेश दिया गया ताकि स्वीकृति प्राप्त कर उक्त संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

पुल निर्माण निगम को मौना चौक से मेवालाल चौक तक डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आमजनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण

परियोजना निदेशक, बुडको को डबल डेकर संरचना के उपरान्त पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सांढ़ा ढाला से मौना चौक तक तथा मौना चौक से तीनकोनिया के बीच दो भाग में बांटकर खनुआ नाला का निर्माण करने का निदेश दिया गया।

नगर आयुक्त को वार्डवार कचरा फेंकने के स्थल को चिन्हित कर नियमित रूप से सफाई तथा मुख्य पथों के चिन्हित स्थलों पर फिर से कचरा नहीं फेंके जाएं, इस हेतु संबंधित स्थानीय निवासियों से बैठक कर उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव उपाय निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्ट्रीट विद्युत पोलों पर लगे तिरंगा लाइट को पूर्ण रूप से ठीक कराने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अध्यक्ष, जिला परिषद, महापौर, छपरा नगर निगम तथा उप महापौर, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, अपर समाहर्त्ता तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान के साथ शहरी नदी प्रबंधन योजना के कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. 

 इस दौरान चयनित कंसल्टेंट द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा छपरा नगर निगम के शहरी नदी प्रबंधन हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में प्रस्तुत किए गए PPT के आधार पर तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव निर्माण में आवश्यक सहयोग हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चयनित कंस्लटेंट को आवश्यक डाटा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

Chhapra: लालू एंड फैमिली का चाल चरित्र लोगों को पत्रकार एवं मीडिया को सदैव अपमानित करने वाला रहा है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मीडिया के सूत्र को मूत्र बताने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कही. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का बयान कोई नई बात नहीं है. इन लोगों के जंगल राज के कारण बिहार की जनता ने भी इस दंश को झेला है. बिहार की जनता इन लोगों को जान चुकी है बिहार में इनकी दुकान बंद होने वाली है, इसी बौखलाहट मे अमर्यादित बयानबाजी एवं पत्रकार मीडिया को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. यह बहुत ही खेदजनक है.

मंगल पांडे सिवान एवं मोतिहारी जाने के क्रम में कुछ छपरा रुके थे. जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ स्वागत किया। साथ ही सिवान में प्रधानमंत्री की रैली की अभूतपूर्व सफलता की बधाई भी दी.

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मां स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए मोतिहारी एवं चंपारण की जनता बहुत ही उत्साहित है और इस बार मोतिहारी एवं चंपारण की जनता के लिए प्रधानमंत्री 7000 करोड़ से ज्यादा का सौगात लेकर मोतिहारी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की मोतिहारी की जनसभा ऐतिहासिक होगी. इसके लिए वहां के कार्यकर्ता बहुत ही उत्साह के साथ लगे हुए हैं.

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमारसिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार शाह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, अजीत सिंह, अर्धेंदु शेखर, सत्यानंद सिंह, नगर अध्यक्ष संस्कार कुमार, जीतू कुशवाह, बींस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष रिंकू सिंह ,कौशल किशोर सिंह, नगर पूर्वी अध्यक्ष अनूप यादव, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, कृष्णा राम, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयोग ने एक्टर क्रांति प्रकाश और एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए बिहार का स्टेट स्वीप आइकॉन बनाया है।

बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मतदाता जागरूकता अभियान को मिलेगी नई ऊर्जा

क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगी। इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। आयोग को उम्मीद है कि जनप्रिय कलाकारों की इस भागीदारी से राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

बिहार के ही रहने वाले है क्रांति और नीतू

अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा बिहार के रहने वाले हैं। दाेनाें बाॅलीबुड की कई फिल्माें में काम कर चुके है। दाेनाें कई शाे का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Chhapra/Patna: भाजपा नेता और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर शिक्षकों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।

अपने अनुरोध पत्र में शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि वैसे नियोजित शिक्षक जो परीक्षा के उपरांत विशिष्ट शिक्षक या विद्यालय अध्यापक बने हैं, उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही, दूरी के आधार पर महिला एवं पुरुष शिक्षकों के आवेदन पर सम्यक विचारोपरान्त उनका यथाशीघ्र स्थानांतरण किया जाए।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए यह मांग की है कि सारण प्रमंडल के TRE 1 एवं TRE 2 में नियुक्त शिक्षकों को इंक्रीमेंट तथा जो शिक्षक नगर क्षेत्र में पदस्थापित हैं, उन्हें सिटी ट्रेवल अलाउंस का लाभ भी दिया जाए।

अपना मांग पत्र सौंपते हुए डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि वित्तरहित विद्यालय, इंटर कॉलेज और डिग्री महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को ससमय वेतन देने की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से सुनिश्चित की जाए। साथ ही, राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की सेवा नियमित कर उनकी सेवानिवृत्ति की सीमा 65 वर्ष की जाए।

शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह की मांगों को गंभीरता से लेते हुए माननीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं पर सकारात्मक हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है।

आज का पंचांग
दिनांक 16 /07/2025 बुधवार
श्रावण कृष्णपक्ष षष्ठी
रात्रि 09:01 उपरांत सप्तमी
नक्षत्र पूर्वभाद्रपद
सुबह 05:46 उपरांत उतराभाद्रपद
चन्द्र राशि मीन
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:08 सुबह
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :10:26 रात्रि
चंद्रास्त : 10:13 सुबह
ऋतू :वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 05:08 सुबह 06:50 सुबह,
अमृत 06:50 सुबह 08:32 सुबह
काल 08:32 सुबह 10:14 सुबह
शुभ 10:13 सुबह 11:55 सुबह
रोग 11:55 सुबह 01:37 दोपहर
उद्देग 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर
चर 03:19 दोपहर 05:01 संध्या
लाभ 05:02 संध्या 06:43 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 05:14 उपरांत लगन कर्क
राहुकाल
सुबह 11:55 से 01:37 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें।
लकी नंबर 3 लकी कलर स्लेटी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें।
लकी नंबर 7 लकी कलर सफेद

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: जिला  मुख्यालय समेत मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे। उन्हें इवीएम के प्रयोग की विस्तृत जानकारी भौतिक और डिजिटल रूप में दी जाएगी। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में इवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने स्वयं बैलेट यूनिट में बटन दबा कर मत डाला और डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची का मिलान किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इवीएम जागरुकता पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इसका लक्ष्य जनता को इवीएम के प्रयोग से यूजटू करना वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने का मौका देकर उनकी विश्वसनीयता को मजबूत करना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम मंगलवार से चुनाव की घोषणा होने तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल छपरा सदर, मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं इवीएम के प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है।उन्होंने सभी अनुमंडल को इवीएम भंडारण के लिए डबल लॉक वाला स्ट्रॉन्ग रूम बनाने और सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है।
ट्रेनिंग-अवेयरनेस की मशीनें होंगी ईस्तेमाल
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि इस अभियान के लिए ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा। इसके लिए जिले को प्राप्त कुल मशीनों में से 150 सेट बीयू, सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है। उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल इएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है। जबकि उसकी सूची राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। उन सभी मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर और डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए गए हैं। इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा।
केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को इवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग, परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और एसओपी से अवगत कराया गया है। केंद्र पर वोटिंग के दौरान पंजी पर आगंतुकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती, फोटोग्राफ आदि के प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से जिलाधिकारी के द्वारा आयोग को प्रेषित की जाएगी। वीवीपैट की पर्ची को दैनिक रूप से श्रेडिंग मशीन से कतरन बना कर विनष्ट किया जाएगा।

Chhapra: आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए अब छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त की जगह महापौर और उप महापौर को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाना है। सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में इस बात की जानकारी दी है।

पत्र में कहा है कि विगत दिनों पत्र जारी कर नगर आयुक्त को इस बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब विभाग ने निर्देश के उक्त पत्र पत्रांक 2628, दिनांक 12 जुलाई 2025 में दिए गए निर्देश को रद्द करते हुए एक नया पत्र जारी कर दिया है.

पहले नगर आयुक्त को शामिल होने का था निर्देश 

स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में शामिल होंगे छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त

नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने पत्र जारी करके बताया है कि उक्त कार्यक्रम में अब नगर निकायों के महापौर, उप महापौर, सभापति, उपसभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भाग लेना है.

इसके साथ ही सभी महापौर, उप महापौर को पंजीकरण हेतु एक लिंक भी भेजा गया है. साथ ही इस स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए महापौर और उप महापौर अपने साथ अधिकत्तम एक व्यक्ति (केवल जीवनसाथी) को साथ ले जा सकते हैं. जिनका पंजीयन करना भी आवश्यक होगा।

आपको बता दें कि इसके पूर्व जारी पत्र में विभाग के द्वारा नगर आयुक्त को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में शामिल होने का निर्देश दिया था. लेकिन अब पत्र में दिए निर्देश को रद्द करते हुए महापौर और उप महापौर को शामिल होने की बातें कही गई हैं.

मालूम हो कि नगर निगम मे स्वच्छता से संबंधित कार्य, डोर टू डोर कलेक्शन, कचड़ा पृथिकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर निगम का सत्यापन करने के उपरांत इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.