Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। विश्वास मत के पक्ष में 129 मत पड़े जबकि विपक्ष में शून्य मत पड़े।

विपक्ष के विश्वश मत में भाग नहीं लेने के बाद सत्ता पक्ष के अनुरोध पर मतदान कराया गया। सत्ता पक्ष का कहना था कि मतों की सही सख्या से जनता को यह पता चल सकेगा की सरकार कितनी मजबूत स्थिति में है।  अध्यक्ष को लेकर कुल 130 मत पड़े। 

बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई। इसमें समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

नीतीश कुमार की सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग से पहले विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सीएम नीतीश के कहने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने कहा और उनकी गिनती करवाई। सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े। स्पीकर को हटाने के वक्त सरकार के पक्ष में 125 वोट ही पड़े थे। विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान चार और वोट सरकार के पक्ष में बढ़ गए।

इस बहस से पहले बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के रखे विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी है। जितने लोगों ने अपनी बात रखी है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी को जब शिक्षा मंत्रालय दिया तो गड़बड़ी करने लगे। ये लोग कमाने में लग गए और यह बात मुझे मालूम चला तो अलग हो गए। अब सबका हम जांच करवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में भी नीतीश कुमार के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया है।

इसे भी पढ़ें:  उप्र: मथुरा एक्सप्रेस-वे हादसा, बिहार नम्बर की बस से टक्कर, कार में सवार पांच लोग जिंदा जले

लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में माइल स्टोन-117 के पास सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा गई। पीछे से आ रही कार भी बस से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की चपेट में आकर कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा महावन थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन-117 के पास का है। बिहार नम्बर की बस (बीआर02एए6496) डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे चल रही एक कार बस में जा टकराई और पलक झपकते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा देख पर यात्री घबरा गये और अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर सुरक्षित जगह पर भागने लगे। इस बीच घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग राहत बचाव कार्य में जुट गये। लेकिन इस बीच आग ने दोनों ही वाहनों को अपनी में चपेट में ले लिया और कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गये। सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड ने टोल टीम की मदद से आग को काबू किया। कार के अंदर बुरी तरह से जल चुके पांच लोगों के अवशेष थे। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने कार सवार मृतकों में एक युवक की पहचान शिकोहाबाद निवासी अंशुमान यादव के रूप में की है। वह दिल्ली में नौकरी करता था। चार अन्य शवों की शिनाख्त के प्रयास पुलिस टीम कर रही है। घटना की जानकारी पर पहुंचे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मौका मुआयना किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में सामने आया है कि टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इसी बीच पीछे चल रही कार की टक्कर बस से हो गयी और दोनाें वाहनों में आग लग गई। आग को बुझा लिया गया है। चार लोगों के शव दिख रहे हैं। पांचवां शव भी कार के भीतर हो सकता है, पुलिस जांच कर रही है।

Patna: बिहार विधानसभा में सोमवार को विश्वास मत पर चर्चा हुई । चर्चा के पूर्व अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी को हटाने का प्रस्ताव पास हुआ।  प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने मत किया। 

चर्चा पर बोलते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई यह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि हम विचारधारा और सिद्धांतवादी लोग हैं डरते नही है, संघर्ष करते हैं। 

बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत पड़े

 बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बड़ी जीत मिली है। स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया। राजद के तीन विधायकों ने ऐन वक्त पर पाला बदल लिया। नीतीश कुमार की सरकार ने सदन में अग्निपरीक्षा को लगभग पास कर लिया है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी चली गई है।

फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले दो तीन दिनों से बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंचा था। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल राजद और कांग्रेस लगातार यह दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बहुत बड़ा खेला होने वाला है।

पिछले कई दिनों से फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए थे। कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया था जबकि राजद ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया था। नीतीश की पार्टी जदयू और भाजपा में विधायकों के टूट के दावे किए जा रहे थे।

आज का पंचांग

दिनांक 12 /02 /2024 सोमवार

माघ शुक्लपक्ष तृतीया

संध्या 05:44 उपरांत चतुर्थी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : पूर्वभाद्रपद

दोपहर 02:56 उपरांत उतरभाद्रपद

चन्द्र राशि कुम्भ

सुबह 09:35 उपरांत कुम्भ

सूर्योदय 06:27 सुबह

सूर्यास्त :05:41 संध्या

चंद्रोदय : 08:10 सुबह

चंद्रास्त :08:25 रात्रि

लगन :मकर 06:34 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

अमृत 06:27 सुबह 07:51सुबह

काल 07:51सुबह 09:15 सुबह

शुभ 09:15 सुबह 10:40 सुबह

रोग 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

उद्देग 12:04 दोपहर 01:28 दोपहर

चर 01:28 दोपहर 02:52 दोपहर,

लाभ 2:52 दोपहर 04:16 संध्या

अमृत 04:16संध्या 05:41 संध्या

राहुकाल

सुबह 07:50 से 09:15 सुबह

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर

दिशाशूल पूर्व

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल.

 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे. जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी. दौड़धूप अधिक रहेगी. बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें.जो काम अटके पड़े थे उन्हें पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा. आपके लिए शुभ रहेगा .

लकी नंबर

5

लकी कलर

महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है.कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.आज के दिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं. परिवार के किसी सदस्य से कोई दुखद समाचार भी मिल सकता हैं.

लकी नंबर

3

लकी कलर

आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. नए मित्र बनेंगे.किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे अन्यथा यह हानिकारक सिद्ध होगा.

लकी नंबर

9

लकी कलर

संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दूर से सुखद सूचना मिल सकती है. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बड़ा काम करने का मन बनेगा.किसी से कुछ कहना चाहेंगे लेकिन आपका शर्मीला स्वभाव ऐसा करने नहीं देगा.

लकी नंबर

7

लकी कलर

हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा. शारीरिक कष्ट संभव है.शेयर बाजार में पैसा लगा रखा हैं तो वहां से लाभ मिलने के संकेत हैं. पहले से ही उस पर नज़र बनाए रखे.

लकी नंबर

8

लकी कलर

श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने का योग है. मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे. घर में किसी पुरानी बात को लेकर कलेश होने की संभावना हैं.जो कि अच्छा नही रहेगा. इसमें आप सचेत रहें.

लकी नंबर

1

लकी कलर

स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.धार्मिक कार्यों में खर्च होगा तथा मन आध्यात्मिक रहेगा. पिता के साथ बाहर जाना होगा.

लकी नंबर

6

लकी कलर

केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी.कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है. नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. मातहतों का सहयोग मिलेगा.आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा स्थिति पहले की अपेक्षा बिगड़ सकती हैं.

लकी नंबर

4

लकी कलर

नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.मानसिक स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा तथा मन प्रसन्न रहेगा. कोई बात मन ही मन प्रसन्न

करेगी.

लकी नंबर

8

लकी कलर

पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. लापरवाही न करें. किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है. मानसिक क्लेश होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. सांझेदारी में व्यापार करते हैं तो आज के दिन कुछ ऐसा घटित हो सकता हैं जिसकी अपेक्षा नही होगी. हालांकि अंत में यह आपको लाभ देने वाला ही सिद्ध होगा.

लकी नंबर

1

लकी कलर

गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद को बढ़ावा न दें.किसी बात को लेकर मन में आशंका रहेगी तथा क्या किया जाये और क्या नही.

लकी नंबर

4

लकी कलर

भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है. विरोध होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.बाहर जाने की योजना बनेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा.जो लोग अपनी नौकरी में परिवर्तन लाने का विचार कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. कहीं से आपको नौकरी के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है.

लकी नंबर

2

लकी कलर

ग्रे

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सक्षमता परीक्षा का विरोध, ऐच्छिक स्थानांतरण और प्रमोशन को लेकर 13 को विधानसभा घेराव

इसुआपुर: राज्य के करीब साढ़े 4 लाख शिक्षक विगत कई दिनों से आंदोलनरत है. सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बनाई गई नई नियमावली का लगातार विरोध हो रहा है. राज्यकर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा का विरोध, ऐच्छिक स्थानांतरण और प्रमोशन जैसे कई मुद्दों को लेकर शिक्षक 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को इसुआपुर में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने शिक्षकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी की नई नियमावली और उसके बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक परीक्षा से नही डरते है, परीक्षा लेना और देना उनका कार्य है लेकिन वह परीक्षा की प्रक्रिया उसकी नीति का विरोध कर रहे है. विगत 20 वर्षो से समय समय पर नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा देकर अपनी क्षमता दिखाई है. लेकिन सरकार हर बार एक नई नियमावली के तहत परीक्षा लेती है जिसका विरोध है.

शिक्षक वर्षो से स्थानान्तरण को लेकर आशान्वित थे लेकिन अब तीन जिला का ऑप्शन देकर उन्हें फिर छला गया है. शिक्षक अपने हक को आवाज को बुलंद करने के लिए पटना की धरती पर पहुंचे. 13 फरवरी को राज्य के चार लाख शिक्षक अपनी एकता को प्रदर्शित करेंगे.

सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना होगा. इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

अभाविप का जिला समीक्षा सह योजना बैठक हुआ आयोजित

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा जिला का जिला समिति के माध्यम से जिला समीक्षा सह योजना बैठक शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ ।जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के नाते उत्तर बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

इस बैठक में मुख्य रूप से गत वर्ष में किए गए संगठन विस्तार, गतिविधि सदस्यता, कार्यक्रम आदि पर चर्चा व समीक्षा किया गया तथा आगामी वर्ष में संगठन विस्तार, कॉलेज कैंपस इकाई विस्तार सदस्यता, शैक्षणिक गतिविधियां योजना पर चर्चा किया गया।

बैठक में विभाग संयोजक प्रशांत सिंह, खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रो.विश्वामित्र पांडे प्रांत स्कूली विद्यार्थी कार्य संयोजक रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक नीरज यादव, जिला सह संयोजक अमर पाण्डे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो.राजेश कुमार, रविशंकर चौबे, गुलशन कुमार ,अविनाश कुमार यादव शामिल थे।

कुछ महीने पहले अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया। इस बीच फिल्म ‘कागज 2’ सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म बन गई है। फिल्म के ट्रेलर में लड़की की दिल दहला देने वाली मौत का कारण दिखाया गया है। एक्टर अनुपम खेर ने इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। अनुपम खेर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।

ट्रेलर देखने के बाद समझ आता है कि राजनीतिक विवाद में अगर किसी की मौत भी हो जाए तो इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। निजी रैलियों और चुनाव प्रचार में हर किसी की दिलचस्पी होती है। कैसे एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़ता है। इसमें दिखाया गया है कि वह कोर्ट में जाकर लड़की के लिए गुहार लगाता है। ये फिल्म बेहद गंभीर मुद्दे पर बनी है। फिल्म में अनुपम खेर सतीश कौशल के वकील बने हैं। उन्हीं की वजह से फिल्म में क्लाइमेक्स क्रिएट होता है। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपम खेर जज के सामने बहस करके अपने मुवक्किल को कैसे न्याय दिलाते हैं। इस फिल्म में दर्शन कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

यह सतीश कौशल की आखिरी फिल्म होगी। कौशिक का 09 मार्च, 2023 को निधन हो गया था। उस वक्त उनकी उम्र 67 साल थी। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन की खबर दी थी। सतीश कौशिक का जन्म 1956 में हरियाणा में हुआ था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सतीश कौशिक और अनुपम खेर का इंटरव्यू हुआ। सतीश ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म मासूम से की थी। सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, साजन चले ससुराल जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत ने मंगलवार को एक तनावपूर्ण मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जीत के लिए 245 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के बीच शानदार मैच विजेता साझेदारी की बदौलत 32 रन पर चार विकेट खोने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक यादगार जीत हासिल की।

गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भी रोमांच चरम पर रहा, मैच के अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान को 179 के कुल स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ा गई, हालांकि उनके मध्य और निचले क्रम ने महत्वपूर्ण साझेदारियाँ बनाकर लड़खड़ाते हुए जीत दर्ज की।

दोनों पक्षों के बीच बहुप्रतीक्षित फाइनल रविवार 11 फरवरी को विलोमूर पार्क, बेनोनी में आयोजित किया जाएगा, यह वही स्थान है, जहां दोनों सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही फाइनल में अपराजित हैं, शुरुआती चरण और सुपर सिक्स चरण दोनों में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं।

पूरे प्रतियोगिता में प्रभावित करने वाले भविष्य के सितारों में भारत के कप्तान उदय सहारन और ऑस्ट्रेलिया के ह्यू वेइब्गेन शामिल हैं, और दोनों की नजरें रविवार को प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने पर टिकी हैं।

फाइनल से पहले भारतीय कप्तान, उदय सहारन ने आईसीसी के हवाले से कहा, “हम विश्व कप फाइनल में पहुंच गए हैं, हम फाइनल में अरबों दिलों के सपनों को अपने कंधों पर ले जा रहे हैं। हमारी यात्रा हमारी कड़ी मेहनत, एकता और खेल के प्रति प्रेम का प्रमाण रही है। इस अंतिम लड़ाई में, हमारा लक्ष्य एक ऐसी विरासत बनाना है जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करे। यह सिर्फ एक खेल नहीं है; यह इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है।”

उन्होंने कहा, “अपने पहले गेम से ही, हमने जोश, दृढ़ संकल्प और विश्वास के साथ खेला है कि हम प्रतिष्ठित खिताब घर ले आएंगे। फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ अलग नहीं होने वाला है क्योंकि हम खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। एक साथ, एक टीम, एक राष्ट्र के रूप में, हम फाइनल में प्रवेश कर रहे हैं, अपने क्षण का लाभ उठाने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं। एक कप्तान के रूप में, मैं अपनी टीम से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकता था क्योंकि हम इतिहास रचने के कगार पर खड़े हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, ह्यू वेइब्गेन ने कहा, “हम पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले के बाद फाइनल में जगह बनाकर वास्तव में खुश हैं और हम रविवार के फाइनल में भारत से भिड़ने का और इंतजार नहीं कर सकते। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार काम किया है और रविवार को ट्रॉफी उठाना एक समूह के रूप में हमारे लिए बहुत मायने रखेगा। यह हमारे कोचों के साथ-साथ परिवार और दोस्तों को बेहद गौरवान्वित करने का अवसर है।”

उन्होंने कहा, ”भारत का टूर्नामेंट भी अब तक शानदार रहा है और वह एक स्तरीय टीम है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे हमारे लिए चुनौती पेश करेंगे और हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”

बता दें कि ये दोनों टीमें इससे पहले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत ने 2012 और 2018 में पिछले दोनों मौकों पर जीत हासिल की थी।

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं,रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलने के बाद ही निश्चित होगी।

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

कोलकाता, 10 फरवरी (हि.स.)। शूटिंग के दौरान शनिवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत थी। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में सबसे पहले उनकी एमआरआई की गई।

अभिनेता सोहम चक्रवर्ती द्वारा निर्मित फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द महसूस हुआ। तृणमूल विधायक सह अभिनेता सोहम बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले गए।

पिछले साल रिलीज हुई मिथुन की फिल्म ‘काबुलीवाला’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। उन्होंने हाल ही में एक नई फिल्म पर काम शुरू किया है।

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा करेंगे जहां वे अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वे विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण देंगे।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उनकी यात्रा की जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार 2015 के बाद से यह प्रधान मंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी। यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।प्रधानमंत्री यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे। वह अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लगभग 35 लाख मजबूत और जीवंत भारतीय समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा प्रवासी समूह है। मेजबान देश के विकास में उनका सकारात्मक और सराहनीय योगदान यूएई के साथ दोनों देशो के बीच उत्कृष्ट द्विपक्षीय जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण आधार रहा है।

बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर

यह मंदिर 27 एकड़ में फैला है और इसकी ऊंचाई 108 फीट है। इसके निर्माण में 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। दुनिया भर के अन्य सभी बीएपीएस मंदिरों की तरह यह मंदिर हर किसी के लिए खुला है। पारंपरिक नागर शैली में बना यह मंदिर सार्वभौमिक मूल्यों, विभिन्न संस्कृतियों के सद्भाव की कहानियों, अवतारों और हिंदू आध्यात्मिक नेताओं का प्रतिनिधित्व करता है।

मंदिर के बाहरी हिस्से में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है। मंदिर के आंतरिक भाग में इटालियन मार्बल का उपयोग किया गया है। मंदिर में केंद्रीय गुंबद – ‘सद्भाव का गुंबद’ और ‘शांति का गुंबद’ हैं। सात शिखर, 12 समरन शिखर जिसको ‘घुम्मट’ कहते हैं। सात शिखर संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों के प्रतिनिधि है। इसमें 402 खंभे, 25,000 पत्थर के टुकड़े, मंदिर तक जाने वाले रास्ते के चारों ओर 96 घंटियाँ और गौमुख स्थापित हैं। इसमें नैनो टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो गर्मी की मौसम में भी पर्यटकों के लिए चलने में आरामदायक होगी। मंदिर के ऊपर बायीं ओर 1997 में अबू धाबी में मंदिर की कल्पना करने वाले परम पूज्य प्रमुख स्वामीजी महाराज के दृश्य की एक पत्थर की नक्काशी है। मंदिर के ऊपरी दाहिनी ओर उस समय की स्मृति उकेरी गई है जब परम पूज्य महंत स्वामीजी महाराज ने 2019 में आधारशिला रखी थी।

मंदिर में किसी भी प्रकार के लोहे और स्टील का नहीं बल्कि पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर में गोलाकार, षटकोणीय जैसे विभिन्न प्रकार के खंभे देखे जा सकते हैं। यहां एक विशेष स्तंभ है, जिसे ‘स्तंभों का स्तंभ’ कहा जाता है, इसमें लगभग 1400 नक़्क़ाशीदार छोटे स्तंभ बनाए हुए हैं। एक गुंबद में पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, पौधे आदि तत्वों की नक्काशी के माध्यम से मानव सह-अस्तित्व और सद्भाव को दर्शाया गया है।

मंदिर भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भाग के देवता हिंदू आध्यात्मिकता का प्रतिनिधित्व करते हैं । इस प्रकार सभी 7 तीर्थस्थलों में विभिन्न देवता होंगे – भगवान राम, सीताजी, लक्ष्मणजी और हनुमानजी भगवान शिव, पार्वतीजी, गणपतिजी, कार्तिकेयजी भगवान जगन्नाथ भगवान राधा-कृष्ण श्री अक्षर-पुरुषोत्तम महाराज (भगवान स्वामीनारायण और गुणातीतानंद स्वामी) भगवान तिरूपति बालाजी और पद्मावतीजी भगवान अयप्पाजी।

भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में शिवपुराण और 12 ज्योतिर्लिंग उत्कीर्ण हैं। भगवान जगन्नाथ के मंदिर में, जगन्नाथ यात्रा/रथयात्रा अंकित है। भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर में भागवत और महाभारत की नक्काशी की गई है। इसी तरह, भगवान स्वामीनारायण, भगवान अयप्पा को समर्पित मंदिर में उनके जीवन, कार्य और शिक्षाओं को अंकित किया गया है। भगवान राम के मंदिर में रामायण की नक्काशी की गई है। मंदिर के आसपास की इमारतें आधुनिक और न्यूनतर हैं। मंदिर के चारों ओर पवित्र नदी की धाराएँ निर्मित होती हैं; गंगा नदी मंदिर के दाहिनी ओर जा रही है; यमुना नदी मंदिर के बायीं ओर जा रही है । इन पवित्र नदियों का जल यहाँ लाया गया है। जहां गंगा नदी गुजरती है वहां वाराणसी जैसा घाट बनाया गया है।

मंदिर के प्रवेश द्वार पर आठ मूर्तियां बनाई गईं जो आठ मूल्यों का प्रतीक हैं, यानी विश्वास की मूर्ति, दान की मूर्ति, प्रेम की मूर्ति। ये आठ मूर्तियाँ आठ मूल्य हैं, जिन पर हमारा सनातन धर्म आधारित है। ऐतिहासिक शख्सियतों, संतों और आचार्यों की मूर्तियां हैं, जिन्होंने इन मूल्यों को बनाए रखा है ।

भारतीय सभ्यता के अलावा अन्य देशों की प्राचीन सभ्यताओं का भी समावेश किया गया हैं- माया, एज्टेक, इजिप्शियन, अरबी, यूरोपीय, चीनी और अफ़्रीकी सभ्यता शामिल है। सभा हॉल की 3000 लोगों की क्षमता हैं। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र, प्रदर्शनियाँ, अध्ययन और मजलिस कक्ष है।

मंदिर की विशेषता है कि एक मुस्लिम राजा ने एक हिंदू मंदिर के लिए भूमि दान की है। यहां मुख्य वास्तुकार कैथोलिक ईसाई है। परियोजना प्रबंधक एक सिख थे। संस्थापक डिजाइनर एक बौद्ध हैं। निर्माण कंपनी एक पारसी समूह की है और निर्देशक जैन परंपरा से आते हैं।

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 52वें नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) का शुभारंभ किया। इस बार मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत: एक जीवंत परंपरा’ है। उन्होंने इस मौके पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इस मौके पर कहा कि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के 52वें संस्करण के शुभारंभ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत की भाषाई विविधता और वैश्विक साहित्यिक परंपराओं का जश्न मनाते हुए, एनडीडब्ल्यूबीएफ 2024 साहित्य, विविध संस्कृतियों, कलात्मक अभिव्यक्तियों और ज्ञान का एक सामंजस्यपूर्ण सम्मेलन है।

इस बार ई-लर्निंग के प्रति उत्साह को देखते हुए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। नेशनल ई-लाइब्रेरी विभिन्न प्रकार की गैर-शैक्षणिक पुस्तकों तक पहुंचने के लिए अपनी तरह की पहली डिजिटल लाइब्रेरी है। बच्चों और किशोरों के लिए पुस्तकें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण कथन, “जब नागरिक पढ़ते हैं, तो देश आगे बढ़ता है” पर आधारित हैं। राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी छात्रों के बीच जीवन भर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देगी। छात्र अपनी पसंद की भाषा में विभिन्न प्रकार के साहित्य का अध्ययन कर सकेंगे। यह भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं के साहित्य को उजागर करेगी और वसुधैव कुटुंबकम को साकार करने के इरादे से सांस्कृतिक जागरूकता, देशभक्ति और सहानुभूति के भाव को बढ़ावा देगी।

राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी में किताबें युवा भारतीयों में गर्व की भावना विकसित करने के लिए भारत के इतिहास, संस्कृति, वैज्ञानिक और अन्य उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी में अंग्रेजी के अलावा भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत सभी 23 भाषाओं की किताबें शामिल होंगी। आज तक 30 से अधिक प्रतिष्ठित प्रकाशक मंच से जुड़ चुके हैं, और 1000 से अधिक पुस्तकें अपलोड की जा चुकी हैं।

नौ दिवसीय पुस्तक मेले में एक हजार से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। 40 से ज्यादा देशों के प्रकाशक एवं प्रतिनिधि विश्व पुस्तक मेले में हैं। यह बी2सी स्तर का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है। विश्व की लगभग सभी भाषाओं के प्रतिनिधि यहां पाठकों के लिए उपलब्ध हैं।

प्रगति मैदान के हॉल संख्या 1 से 5 में आयोजित इस पुस्तक मेले में पाठकों को हॉल 1 में विज्ञान, मानविकी और दर्शन की पुस्तकें हैं। हॉल 2 में भारतीय भाषाओं के लेखक विभिन्न साहित्यिक विषयों, पुस्तकों एवं विधाओं पर बात करेंगे। इसके लिए लेखक मंच बनाया गया है। हॉल 3 बच्चों के लिए है, जिसमें बच्चों से जुड़े हर विषय की पुस्तकें, स्टेशनरी, कला एवं शिल्प आदि सामग्री उपलब्ध है। बालमंडप में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों की व्यवस्था है। हॉल 4 में अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां आयोजित होंगी और हॉल 5 थीम मंडप का है। इस बार की थीम बहुभाषी भारत : एक जीवंत परंपरा है, जिसको ध्यान में रखते हुए विश्व पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के लिए हर भाषा की पुस्तकें उपलब्ध हैं।