पटना, 18 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को जिन चार सीटों पर होगा, सूबे में सर्वाधिक संवेदनशील बूथ इन्हीं लोकसभा क्षेत्रों में चिह्नित किये गये हैं । इनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं ।

इन मतदान केंद्रों की संख्या करीब पांच हजार है । ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से कुछ जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और सामान्य बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया है।

तीन विधानसभा क्षेत्रों के कुल 995 बूथों को संवेदनशील माना गया है, जहां पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। इसमें शेरघाटी विस क्षेत्र के 305 बूथ, बाराचट्टी के 332 बूथ व बोधगया के 358 बूथ संवेदनशील हैं। गया लोस के शेष सभी विस क्षेत्रों गया टाउन, बेलागंज व वजीरगंज में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। जमुई लोस क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1659 बूथ संवेदनशील हैं। इसमें सिकंदरा विस क्षेत्र के 313 बूथ, जमुई के 319 झाझा के 352, चकाई के 335 और तारापुर के 340 बूथ संवेदनशील हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के सिर्फ एक विधानसभा शेखपुरा के बूथ सामान्य हैं। 1941 बूथों में नक्सल प्रभावित 223 बूथ और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 502 है।

नवादा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों के 666 बूथों को संवेदनशील माना गया है। इसमें रजौली विधानसभा में 333 बूथ और गोविंदपुर विधानसभा के 328 बूथ हैं। नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ संवेदनशील हैं। उधर, औरंगाबाद लोकसभा के कुटुम्बा विधानसभा के 296 बूथ, रफीगंज के 367 बूथ, गुरुआ के 337 बूथ, इमामगंज के 344 बूथ और टिकारी के 357 बूथ संवेदनशील हैं। यहां मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। केवल औरंगाबाद लोस क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों तथा अरुणाचल एवं सिक्किम की 92 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ज्यादातर स्थानों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

लोकसभा 102 सीटों में से 73 सामान्य, 11 अनुसूचित जनजाति और 18 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में 16.63 करोड़ मतदाता हैं और उनके लिए आयोग की ओर से 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 18 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस चरण में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें से 1491 पुरुष और 134 महिलाएं हैं।

मतदाताओं की संख्या 16.63 करोड़ है। इसमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11371 ट्रांसजेंडर है। 35.67 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष है। इस चरण में 85 वर्ष की आयु से अधिक के 14.14 लाख मतदाता हैं। 13.89 लाख दिव्यांग मतदाता है।

चुनाव आयोग ने सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आयोग की ओर से 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेन और करीब एक लाख चार पहिया वाहन तैनात किए गए हैं। जो मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।

आयोग के अनुसार करीब 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 661 पर्यवेक्षक तैनात होंगे। इनमें 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक हैं। ये चुनाव आयोग की आंख, कान और नाक की भूमिका निभायेंगे। अंतरराज्यीय सीमाओं पर 1375 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 162 चेक पोस्ट बनाई गई हैं, ताकि अवैध सामग्री की आवाजाही न हो।

पहले चरण में लोकसभा के लिए अरुणाचल प्रदेश की सभी दो, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, उत्तर प्रदेश की आठ, लक्षद्वीप की एकमात्र, पुडुचेरी की एकमात्र, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा।

छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

Chhapra: : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी वाया छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा जम्मूतवी से 09 मई से 04 जुलाई 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 21.02 बजे, रंगिया से 21.43 बजे, बरपेटा रोड से 22.32 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव जं0 से 23.55 बजे, दूसरे दिन कोकराझार से 00.17 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.30 बजे, न्यू जलपाईगुडी से 03.45 बजे, किशनगंज से 05.02 बजे, कटिहार से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.05 बजे, खगड़िया से 09.00 बजे, बेगूसराय से 09.38 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.38 बजे, देसरी से 11.02 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.22 बजे, छपरा से 15.10 बजे, सीवान से 16.05 बजे, भटनी से 16.55 बजे, देवरिया सदर से 17.05 बजे, गोरखपुर से 18.55 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, लखनऊ से 23.40 बजे, तीसरे दिन हरदोई से 01.37 बजे, बरेली से 03.39 बजे, मुरादाबाद से 05.20 बजे, लक्सर जं0 से 07.20 बजे, रूड़की से 07.42 बजे, सहारनपुर से 08.45 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.17 बजे, अम्बाला से 10.12 बजे, लुधियाना से 11.58 बजे, जलन्धर कैण्ट से 12.53 बजे, पठानकोट कैण्ट से 15.00 बजे तथा कठुआ से 15.33 बजे छूटकर जम्मूतवी 17.35 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 मई से 04 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 11.17 बजे, पठानकोट कैण्ट से 12.00 बजे, जलंधर कैण्ट से 13.55 बजे, लुधियाना से 15.00 बजे, अम्बाला से 16.52 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.42 बजे, सहारनपुर से 18.15 बजे, रूड़की से 19.07 बजे, लक्सर से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.09 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 01.11 बजे, लखनऊ से 03.01 बजे, गोण्डा से 05.00 बजे, गोरखपुर से 08.10 बजे, देवरिया सदर से 09.17 बजे, भटनी से 09.55 बजे, सीवान से 10.50 बजे, छपरा से 12.30 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, देसरी से 14.47 बजे, शाहपुर पटोरी से 15.14 बजे, बरौनी से 17.45 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे, खगड़िया से 18.57 बजे, नौगछिया से 20.02 बजे, कटिहार से 23.00 बजे, तीसरे दिन किशनगंज से 00.22 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 04.45 बजे, कोकराझार से 06.07 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव से 07.42 बजे, बरपेटा रोड से 08.27 बजे, रंगिया से 10.32 बजे तथा कामाख्या से 13.02 बजे छूटकर गुवाहाटी से 13.20 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा के रास्ते मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेन, जाने समय सारणी और परिचालन तिथि…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09189/09190 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल वाया छपरा, सीवान साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को तथा कटिहार से 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर वोरीबली से 11.01 बजे, वापी से 12.56 बजे, सूरत से 14.36 बजे, भरूच से 15.21 बजे, वड़ोदरा से 16.31 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, उज्जैन से 22.50 बजे, दूसरे दिन संत हरदाराम नगर से 03.05 बजे, विदिशा से 04.10 बजे, बीना से 05.55 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 08.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.05 बजे, लखनऊ से 13.55 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, मनकापुर से 17.12 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, खलीलाबाद से 18.55 बजे, गोरखपुर 20.00 बजे, देवरिया सदर से 21.05 बजे, सीवान से 22.20 बजे, छपरा से 23.50 बजे तीसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, बरौनी से 02.30 बजे, बेगूसराय से 03.07 बजे, खगड़िया से 03.57 बजे तथा नवगछिया से 05.30 बजे छूटकर कटिहार 07.30 पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई, 2024 प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 01.02 बजे, खगड़िया से 01.57 बजे, बेगूसराय से 02.33 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, हाजीपुर से 05.00 बजे, छपरा से 06.55 बजे, सीवान से 07.20 बजे, देवरिया सदर से 08.50 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, बस्ती से 12.01 बजे, मनकापुर से 12.42 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, लखनऊ से 16.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.40 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.35 बजे, विदिशा से 02.40 बजे, संत हरदाराम नगर से 03.55 बजे, उज्जैन से 05.50 बजे, रतलाम से 08.00 बजे, वड़ोदरा से 11.38 बजे, भरूच 12.37 बजे, सूरत 13.41 बजे वापी से 15.06 बजे तथा वोरीबली से 17.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 18.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा के रास्ते गुवाहाटी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, 1मई से 26 जून तक होगा परिचालन

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी वाया छपरा, देवरिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून,2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर, कामाख्या से 18.32 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव से 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.27 बजे, बरसोई से 06.13 बजे, कटिहार से 07.35 बजे, नौगछिया से 08.35 बजे, खगड़िया से 09.30 बजे, बेगूसराय से 10.08 बजे, बरौनी से 10.45 बजे, समस्तीपुर से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.42 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.30 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम से 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.10 बजे, कन्नौज से 05.22 बजे, फर्रूखाबाद से 06.42 बजे, कासगंज से 08.35 बजे, हाथरस सिटी से 09.50 बजे, मथुरा जं0 से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.40 बजे, बांदीकुई से 14.35 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.39, जयपुर से 16.10 बजे, रिंगस से 16.55 बजे, सीकर से 18.05 बजे, चुरू से 20.40 बजे, सादुलपुर से 21.50 बजे, तहसील भादरा से 22.50 बजे, नोहर से 23.30 बजे, चैथे दिन ऐलनाबाद से 00.10 बजे, हनुमानगढ़ से 01.28 बजे तथा सादुलशहर से 02.05 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी।

05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 14.15 बजे, हनुमानगढ़ से 14.55 बजे, ऐलनाबाद से 16.02 बजे, नोहर से 16.42 बजे, तहसील भादरा से 17.25 बजे, सादुलपुर से 18.25 बजे, चूरू से 19.35 बजे, सीकर से 21.10 बजे, रींगस से 22.20 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं0 से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रूखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.50 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या कैण्ट से 16.25 बजे, अयोध्या धाम से 17.15 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 05.40 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.46 बजे, नौगछिया से 07.48 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, बारसोई से 11.07 बजे, किशनगंज से 11.52 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13.45 बजे, दलगांव से 16.47 बजे, अलीपुर द्वार से 18.30 बजे, कोकराझार से 19.40 बजे, न्यू बोगाईगांव से 20.50 बजे, गोलपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चैथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.32 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा से थावे के रास्ते अमृतसर के लिए चलेगी ट्रेन, 26 अप्रैल से 28 जून से परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से 28 जून तक होगा परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा गुरूवार सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित “गेहूँ फसल कटनी प्रयोग” का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्वी तेलपा के किसान बलदेव सिंह के खेत में स्वयं हँसिया चला कर इसका शुभारंभ किया।

कटनी के उपरान्त 10 मीटर X 05 मीटर क्षेत्रफल (50 वर्ग मीटर) से 14 किलो 270 ग्राम गेहूं प्राप्त किया गया।जिसका प्रति हेक्टेयर उत्पादन 28.54 क्विंटल पाया गया।

जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्राधिकृत पदाधिकारियों को फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

फसल कटनी प्रयोग में मानक उपकरणों का ही प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला स्तर से प्रत्येक प्रखंड में तीन सेट मानक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा संबंधित किसान उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की की समीक्षा, फाइनल तैयारी को लेकर दिया महत्वपूर्ण दिशा निदेश

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर सभी संबंधित कोषांगों द्वारा विभिन्न स्तरों पर धीरे धीरे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा लगातार विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।

इसी क्रम में आज उन्होंने विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।

नाम निर्देशन कोषांग के संदर्भ में बताया गया कि नॉमिनेशन हेतु एनआर जिला निर्वाचन शाखा से काटा जायेगा। सारण लोकसभा चुनाव हेतु 26 अप्रैल तथा महाराजगंज लोकसभा चुनाव हेतु 29 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत होगी। नामांकन के अवसर पर समाहरणालय परिसर एवं निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के आसपास की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। नामांकन के अवसर पर छपरा में यातायात व्यवस्था को लेकर स्पष्ट प्लान तैयार करने का निदेश दिया गया। हेल्प डेस्क, पी ए सिस्टम, डिजिटल दीवाल घड़ी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

ईवीएम कोषांग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रथम रैंडमाइजेशन में मतदान केंद्रों की संख्या से 20 प्रतिशत अधिक ईवीएम का रैंडमाइजेशन किया गया है। आयोग के निदेशानुसार एफएलसी हो चुके शेष ईवीएम का भी रैंडमाइजेशन किया जाना है। ऐसे लगभग शेष 6 प्रतिशत ईवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कर इसे संबंधित विधानसभा के लिये पूर्व के प्रथम रैंडमाइजेशन से चिन्हित ईवीएम के साथ शामिल कर दिया जायेगा।

द्वितीय रैंडमाइजेशन से पूर्व विधानसभा वार पृथक किये गये ईवीएम को संबंधित विधानसभा के लिये निर्धारित डिस्पैच सेंटर के वज्रगृह में ले जाया जायेगा। वज्रगृह में प्रतिदिन संबंधित एआरओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे।

प्रशिक्षण कोषांग के संदर्भ में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु ईवीएम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी हेतु छोटे छोटे वीडियो क्लिप तैयार करने को कहा गया। मेडिकल ग्राउंड पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित कर्मी के स्वास्थ्य की जाँच हेतु मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा 19, 20 एवं 22 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सर्किट हाउस के सभागार में कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

सामग्री कोषांग को सामग्रियों की ससमय आपूर्त्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।सभी सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

विधि व्यवस्था कोषांग को नामांकन, डिस्पैच, ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के अवसर के लिये विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्तादेश निर्धारित समय पर तैयार करने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत संजय कुमार सहित सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। देश में आज रामनवमी की धूम है। सुबह से मंदिरों के बाहर लोग मंदिरों के बाहर कतारबद्ध हैं। दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, कालकाजी शक्ति पीठ और छतरपुर मंदिर में लोग मां दुर्गा के रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अयोध्याधाम में 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान बने भव्य-दिव्य मंदिर में रामनवमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है।

अयोध्याधाम में सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के माथे पर स्वयं सूर्यदेव तिलक करेंगे। भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरण 12 बजकर 16 मिनट पर करीब पांच मिनट तक पड़ेगी। इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की गई है। वैज्ञानिक इस अलौकिक पल को पूरी भव्यता से प्रदर्शित करने के लिए जुटे हुए हैं। आज रामलला भक्तों को 19 घंटे दर्शन देंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सिर्फ राम जन्मोत्सव के दिन यानी 17 अप्रैल को ही दर्शन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। सुबह 3:30 बजे से भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं। रात 11 बजे तक शृंगार, राग-भोग और दर्शन साथ-साथ चलेंगे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सुबह श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दिव्य अभिषेक किया। बेंगलुरु में रामनवमी के अवसर पर कोदंड राम स्वामी मंदिर में विशेष पूजा की गई है। गुजरात में सूरत के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। ओडिशा के पुरी में रामनवमी के अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान राम की मूर्ति बनाई। हरियाणा में पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की शक्तिपीठों में भी लोग मां के दर्शन कर रहे हैं।

VIDEO: रामनवमी शोभा यात्रा: 21 आकर्षक झांकियों के साथ श्रीराम की 14 फिट ऊंची प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

आज का पंचांग
दिनांक 17/04 /2024 बुधवार
चैत्र शुक्लपक्ष नवमी
दोपहर 03:24 उपरांत दशमी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :अश्लेशा
पूर्णरात्रि तक
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 05:25 सुबह
सूर्यास्त :06:14 संध्या
चंद्रोदय :12:38 दोपहर
चंद्रास्त 02:21 सुबह (18 अप्रैल 2024) लगन :मेष 06:56 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ 05:25 सुबह 07:01 सुबह
अमृत 07:01सुबह 08:37 सुबह काल 08:37 सुबह 10:13 सुबह शुभ 10:13 सुबह 11:49 दोपहर
रोग 11:49दोपहर 01:25दोपहर उद्देग 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर
चर 3:01 दोपहर 04:37 संध्या
लाभ 04:37 संध्या 06:14 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:49 से 01:25 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:24 से 12:15 दोपहर
दिशाशूल उतर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
बसंत नवरात्रि का नौवा दिन सिध्दात्री माता माँ की पूजा की जाएगी।साथ ही भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। पूछ-परख रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। सामाजिक कार्य करेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको परिवार एवं समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैगनी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। प्रसन्नता बनी रहेगी। अधिकारी सहयोग करेंगे। व्यापार के विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना होंगे। शुभ कार्यों पर व्यय होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। भाग्योन्नति होगी। प्रमाद न करें। पराक्रम क्षमता के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहने से कार्यक्षमता बढ़ेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाणी संयम रखते हुए कार्य करें। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं। व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा न करें। आकस्मिक खर्च अधिक होंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। थकान रहेगी। आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखद।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। प्रसन्नता व आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे। भेंट-उपहार आदि की प्राप्ति संभव है।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। सही निर्णय ले पाएँगे। मित्रों से मदद प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। पूर्व में किए गए कार्यों के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पुराना रोग उभर सकता है। नकारात्मकता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। झंजटों में न पड़ें। धैर्य रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए। दिन मिश्र फलदायी रहेगा। आर्थिक तंगी होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएँगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आर्थिक चिंता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा। जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है, धैर्य रखें। निजीजनों में असंतोष का वातावरण रहेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रमाद न करें। ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी। साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी। व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना है।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लाभ होगा। बुद्धि एवं तर्क से कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। धनार्जन होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847