रोहिणी आचार्य ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी व लालू यादव की पुत्री डा रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा, इस दौरान उनका जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने घेघटा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जो रौजा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, रावल टोला, राहत रोड, कटहरी बाग, रूपगंज, सोनारपट्टी, दहियावां, नई बाजार, कटरा, दौलतगंज, नबीगंज, अजायब गंज, इनई, ब्रह्मपुर, श्यामचक, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, नागरालिका चौक, मौना होते हुए तेलपा जाकर संपन्न हो गया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मुद्रिका प्रसाद राय, प्रीतम यादव, प्रवीण कुमार पिक्कू, नीलू देवी समेत राजद के कई नेता उपस्थित थें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, नामांकन की प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक आहुत की गई।
सभी राजनीतिक दलों को नामांकन की प्रक्रिया, नामांकन के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं एवं प्रावधानों के साथ साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बताया गया कि नामांकन हेतु नाजिर रसीद (एन आर) जिला निर्वाचन शाखा से कटाना होगा। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 12500 रुपये निर्धारित है।

बताया गया कि सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई तक किया जा सकेगा। इस अवधि में 27 अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जायेगा। इस अवधि में 1 मई एवं 5 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

नामांकन के अवसर पर आवश्यक विभिन्न प्रमाण पत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रस्तावकों के बारे में भी बताया गया।चुनाव प्रचार से संबंधित लेखा जोखा के लिये नये बैंक एकाउंट की आवश्यकता के बारे में बताया गया।

नामांकन के अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन की अनुमति होगी। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्तियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन के अवसर पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग के बारे में भी जानकारी दी गई।

डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम भेजने के लिये निर्गत मूवमेंट प्लान के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

लोक सभा चुनाव के लिए इवीएम का पूरक रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न

chhapra: लोक सभा चुनाव के लिए प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद वेयर हाउस में शेष बची मशीनों को भी विधानसभा को आवंटित कर दिया गया है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में आयोजित पूरक रैंडमाइजेशन में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में निदेश प्राप्त हुआ कि प्रथम रैंडमाइजेशन में बूथ संख्या के 120 फीसद बीयू, सीयू और 130 फीसद वीवीपैट आवंटन के बाद शेष बच गयी मशीनों को भी विधानसभा को अलॉट किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे वेयरहाउस में उक्त मशीनें ऐसे ही पडी रहतीं। इससे बेहतर है कि वह फिल्ड में सुरक्षित मशीनों के रूप में रहें। ताकि कमिशनिंग और पोल के दौरान इवीएम के त्रुटि के समय उन्हें बदलने में परेशानी न हो। डीएम श्री समीर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इवीएम में पारदर्शिता को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। इसलिए प्रत्येक स्तर और प्रकिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस पर अभी सेग्रिगेशन और स्कैनिंग का कार्य चल रहा है। उसके बाद मशीनों को विधानसभा के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाएगा। प्रत्येक चरण और कारवाई की सूचना राजनैतिक दलों को दी जाती है। आप सभी से आग्रह है कि वेयरहाउस और डिस्पैच सेंटर पर अपने प्रतिनिधि को उपस्थित रहने के लिए प्राधिकृत करें। जो सभी कार्रवाइयों का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन, स्कैनिंग या मशीनों का मूवमेंट आयोग के विशेष सुरक्षित ऐप ईएमएस के द्वारा किया जाता है। उसे भी बिना मेरी अनुमति और उपस्थिति के तथा बिना मेरे ओटीपी दिए खोला नहीं जा सकता है। इस ऐप और सूची में मैनुअल कुछ भी नहीं किया जा सकता है।

इसके माध्यम से आयोग एक-एक मशीन को ट्रैक कर सकती है कि कौन सी मशीन देश के किस बूथ पर प्रयोग की जा रही है। उन्होंने बताया कि शेष बची 175 बीयू, 185 सीयू और 199 वीवीपैट को दसों विधानसभा में पूरक रैंडमाइजेशन के द्वारा वितरित करने के बाद यह संख्या भी संबंधित विधानसभा में पूर्व की संख्या में जुड़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा स्तर पर भी द्वितीय रैंडमाइजेशन किया जाएगा। तब मशीनें बूथ वार सेग्रीगेट हो जाएंगी। उसके बाद ही कमिशनिंग का कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया।

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ही अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय, नगर आयुक्त सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी इवीएम सेल सुमित कुमार, बीजेपी के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजद के उपेन्द्र यादव, कांग्रेस के अजय सिंह, एलजेपी आर के धीरज कुमार सिंह, जदयू के मो फिरोज, रालोम के चंदा बाबु सिंह ने सभी सूची के हर पृष्ट पर हस्ताक्षर किया।

डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति आयोग और जिला के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, सहायक डीएम शिप्रा चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, बीजेपी के ई. सत्येंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के डॉ शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।

पटना के सरकारी और निजी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव

पटना:  बिहार में बढ़ते तापमान और गर्म हवा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश 20 से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

इससे पूर्व बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तारीख का ऐलान किया गया है। विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी लेकिन इस दौरान 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल परिसर में स्पेशल क्लास चलेगा। ये क्लास सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

मोबाइल नहीं मिलने पर नाबालिग ने की आत्महत्या

बेतिया: बेतिया पुलिस ज़िला स्थित शिकारपुर थाना के रखई धोबहा टोला गांव में एक नाबालिग ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृत नाबालिग की पहचान अंजुली खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना शुक्रवार को मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

बताया जाता है कि अंजुली मोबाइल चला रही थी।इसपर उसकी मां ने उसे डांट दिया।इससे नाराज नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है।वैसे परिजन ने खुलासा किया है कि मोबाइल के लिए डांट फटकार लगाने पर नाबालिग ने ये कदम उठाया है।

जीजा के संग जा रही युवती को देख सनकी प्रेमी ने गोली मार किया घायल

पूर्वी चंपारण:  कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां के हसनपुर बलुआ गांव में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को ही गोली मार कर घायल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक प्रेमिका की गलती बस इतनी थी,कि वह अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी।बस इतनी सी बात प्रेमी को नागवार लग गयी और उसने लड़की को गोली मार दी। वही गोली मारने वाले प्रेमी का कहना है,कि हमने अपने प्रेमिका को बार-बार मना किया कि वह दूसरे के साथ कही न जाय,लेकिन उसने हमारी बात नही मानी तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका को गोली मार दी।

गोलीबारी की इस घटना में घायल लड़की हसनपुर बलुआ गांव की महेन्द्र बैठा की पुत्री खुशबू कुमारी बतायी गयी है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है।गोली लड़की के कमर के नीचे लगी है। घायल लड़की के जीजा ने बताया कि वह अपनी साली खुशबू के साथ बाइक से गांव में घुमने जा रहे थे।इसी दौरान वहां कुछ लड़के आये और खुशबू से बात करना चाहा लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद लड़कों ने उस पर गोली चला दी।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा(रा) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पटना:  लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा सीट से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दौरान राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद और जेडीयू नेता अश्वमेघ देवी, भाजपा विधायक वीरेन्द्र कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है।

पर्चा दाखिल करने के बाद शाम्भवी ने कहा कि नामांकन कर दिया है। लोगों से मिल रहे हैं। हमें जनता का बहुत प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। नामांकन से पूर्व शांभवी ने थानेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शांभवी के साथ उनके पति भी मौजूद थे। पूजा-अर्चना करने के बाद शांभवी चौधरी ने जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि हम 14-15 दिन से फील्ड में है। उन्होंने कहा कि वह सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं और सबसे ज्यादा मतों से जीत कर सदन में जाएंगी।

नामांकन करने के बाद आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी, चिराग पासवान, रत्नेश सदा, एमएलसी संजय सिंह, सजीव चौरसिया, जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह, राजू तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। देश में लोकतंत्र का उत्सव जारी है और पहले चरण में देशभर में मतदाता बड़ी संख्या में वोट डाल रहे हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों तथा अरुणाचल एवं सिक्किम की 92 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है इसके अलावा दो सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। ज्यादातर स्थानों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 11 बजे तक अरुणाचल प्रदेश की सभी दो सीटों पर 21.82, असम की 14 सीटों पर 27.22, बिहार की चार सीटों पर 20.42, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 28.12, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 30.46, महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 19.17, मणिपुर की दो सीटों पर 29.61, मेघालय की सभी दो सीट पर 33.12, मिजोरम की एक सीट पर 29.53, नगालैंड की एक सीट पर 29.7, राजस्थान की 12 सीट पर 22.59, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 23.92, त्रिपुरा की एक सीट 34.54, उत्तर प्रदेश की आठ 25.48, लक्षद्वीप की एकमात्र सीट पर 16.33, पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर 28.10, उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर 24.83, पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर 33.56, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र पर 21.82 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट 26.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 23.86 प्रतिशत और सिक्किम विधानसभा के लिए 21.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं उपचुनाव की बात की जाए तो तमिलनाडु की एक विल्वनकोड सीट पर 17.09 और त्रिपुरा की रामनगर सीट पर 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के प्रयासों से सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव जारी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आयोग की ओर से 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेन और करीब एक लाख चार पहिया वाहन तैनात किए गए हैं। जो मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।

आयोग के अनुसार करीब 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जा रही। 661 पर्यवेक्षक तैनात हैं। इनमें 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक हैं। ये चुनाव आयोग की आंख, कान और नाक की भूमिका निभायेंगे। अंतरराज्यीय सीमाओं पर 1375 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 162 चेक पोस्ट बनाई गई हैं, ताकि अवैध सामग्री की आवाजाही न हो।

पटना, 19 अप्रैल (हि.स.)। पहले चरण में नक्सल प्रभावित बिहार की चार लोकसभा सीट जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इन सीटों पर 5000 से अधिक बूथ संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस है। इन 4 सीटों पर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान की पार्टी से उनके जीजा अरुण भारती के सामने राजद के अर्चना रविदास हैं। गया में राजग की तरफ से जीतन राम मांझी तो उनके खिलाफ राजद के कुमार सर्वजीत हैं। इसके अलावा, नवादा से भाजपा के विवेक ठाकुर तो राजद के श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव भी यहां से ताल ठोक रहे हैं। औरंगाबाद की बात करें तो यहां से भाजपा के सुशील सिंह और लालू यादव के नेता अभय कुशवाहा में भिड़ंत होने वाली है।

इन चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों में 35 पुरुष व 3 महिला हैं। लेकिन, मुख्य मुकाबला आईएनडीआईए गठबंधन व राजग के प्रत्याशियों के बीच होगा। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

इन 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं। जानकारी के अनुसार पहले चरण के चुनाव को लेकर 152 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 50 कंपनी बीसैप, 16 हजार होमगार्ड, 5 हजार अधिकारी और 19500 सिपाही तैनात किए गए हैं। चारों सीटों के सभी 7903 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

सीट राजग आईएनडीआईए गठबंधन
जमुई – अरुण भारती (लोजपा-आर) – अर्चना रविदास (राजद)
औरंगाबाद – सुशील कुमार सिंह (भाजपा) – अभय कुशवाहा (राजद)
गया – जीतन राम मांझी (हम) – कुमार सर्वजीत (राजद)
नवादा- विवेक ठाकुर (भाजपा) – श्रवण कुशवाहा (राजद)

पटना, 18 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को जिन चार सीटों पर होगा, सूबे में सर्वाधिक संवेदनशील बूथ इन्हीं लोकसभा क्षेत्रों में चिह्नित किये गये हैं । इनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं ।

इन मतदान केंद्रों की संख्या करीब पांच हजार है । ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से कुछ जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और सामान्य बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया है।

तीन विधानसभा क्षेत्रों के कुल 995 बूथों को संवेदनशील माना गया है, जहां पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। इसमें शेरघाटी विस क्षेत्र के 305 बूथ, बाराचट्टी के 332 बूथ व बोधगया के 358 बूथ संवेदनशील हैं। गया लोस के शेष सभी विस क्षेत्रों गया टाउन, बेलागंज व वजीरगंज में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। जमुई लोस क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1659 बूथ संवेदनशील हैं। इसमें सिकंदरा विस क्षेत्र के 313 बूथ, जमुई के 319 झाझा के 352, चकाई के 335 और तारापुर के 340 बूथ संवेदनशील हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के सिर्फ एक विधानसभा शेखपुरा के बूथ सामान्य हैं। 1941 बूथों में नक्सल प्रभावित 223 बूथ और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 502 है।

नवादा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों के 666 बूथों को संवेदनशील माना गया है। इसमें रजौली विधानसभा में 333 बूथ और गोविंदपुर विधानसभा के 328 बूथ हैं। नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ संवेदनशील हैं। उधर, औरंगाबाद लोकसभा के कुटुम्बा विधानसभा के 296 बूथ, रफीगंज के 367 बूथ, गुरुआ के 337 बूथ, इमामगंज के 344 बूथ और टिकारी के 357 बूथ संवेदनशील हैं। यहां मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। केवल औरंगाबाद लोस क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों तथा अरुणाचल एवं सिक्किम की 92 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ज्यादातर स्थानों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

लोकसभा 102 सीटों में से 73 सामान्य, 11 अनुसूचित जनजाति और 18 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में 16.63 करोड़ मतदाता हैं और उनके लिए आयोग की ओर से 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 18 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस चरण में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें से 1491 पुरुष और 134 महिलाएं हैं।

मतदाताओं की संख्या 16.63 करोड़ है। इसमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11371 ट्रांसजेंडर है। 35.67 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष है। इस चरण में 85 वर्ष की आयु से अधिक के 14.14 लाख मतदाता हैं। 13.89 लाख दिव्यांग मतदाता है।

चुनाव आयोग ने सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आयोग की ओर से 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेन और करीब एक लाख चार पहिया वाहन तैनात किए गए हैं। जो मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।

आयोग के अनुसार करीब 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 661 पर्यवेक्षक तैनात होंगे। इनमें 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक हैं। ये चुनाव आयोग की आंख, कान और नाक की भूमिका निभायेंगे। अंतरराज्यीय सीमाओं पर 1375 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 162 चेक पोस्ट बनाई गई हैं, ताकि अवैध सामग्री की आवाजाही न हो।

पहले चरण में लोकसभा के लिए अरुणाचल प्रदेश की सभी दो, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, उत्तर प्रदेश की आठ, लक्षद्वीप की एकमात्र, पुडुचेरी की एकमात्र, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा।

छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

Chhapra: : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी वाया छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा जम्मूतवी से 09 मई से 04 जुलाई 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 21.02 बजे, रंगिया से 21.43 बजे, बरपेटा रोड से 22.32 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव जं0 से 23.55 बजे, दूसरे दिन कोकराझार से 00.17 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.30 बजे, न्यू जलपाईगुडी से 03.45 बजे, किशनगंज से 05.02 बजे, कटिहार से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.05 बजे, खगड़िया से 09.00 बजे, बेगूसराय से 09.38 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.38 बजे, देसरी से 11.02 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.22 बजे, छपरा से 15.10 बजे, सीवान से 16.05 बजे, भटनी से 16.55 बजे, देवरिया सदर से 17.05 बजे, गोरखपुर से 18.55 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, लखनऊ से 23.40 बजे, तीसरे दिन हरदोई से 01.37 बजे, बरेली से 03.39 बजे, मुरादाबाद से 05.20 बजे, लक्सर जं0 से 07.20 बजे, रूड़की से 07.42 बजे, सहारनपुर से 08.45 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.17 बजे, अम्बाला से 10.12 बजे, लुधियाना से 11.58 बजे, जलन्धर कैण्ट से 12.53 बजे, पठानकोट कैण्ट से 15.00 बजे तथा कठुआ से 15.33 बजे छूटकर जम्मूतवी 17.35 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 मई से 04 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 11.17 बजे, पठानकोट कैण्ट से 12.00 बजे, जलंधर कैण्ट से 13.55 बजे, लुधियाना से 15.00 बजे, अम्बाला से 16.52 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.42 बजे, सहारनपुर से 18.15 बजे, रूड़की से 19.07 बजे, लक्सर से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.09 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 01.11 बजे, लखनऊ से 03.01 बजे, गोण्डा से 05.00 बजे, गोरखपुर से 08.10 बजे, देवरिया सदर से 09.17 बजे, भटनी से 09.55 बजे, सीवान से 10.50 बजे, छपरा से 12.30 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, देसरी से 14.47 बजे, शाहपुर पटोरी से 15.14 बजे, बरौनी से 17.45 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे, खगड़िया से 18.57 बजे, नौगछिया से 20.02 बजे, कटिहार से 23.00 बजे, तीसरे दिन किशनगंज से 00.22 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 04.45 बजे, कोकराझार से 06.07 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव से 07.42 बजे, बरपेटा रोड से 08.27 बजे, रंगिया से 10.32 बजे तथा कामाख्या से 13.02 बजे छूटकर गुवाहाटी से 13.20 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।