मोबाइल नहीं मिलने पर नाबालिग ने की आत्महत्या
बेतिया: बेतिया पुलिस ज़िला स्थित शिकारपुर थाना के रखई धोबहा टोला गांव में एक नाबालिग ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृत नाबालिग की पहचान अंजुली खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना शुक्रवार को मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
बताया जाता है कि अंजुली मोबाइल चला रही थी।इसपर उसकी मां ने उसे डांट दिया।इससे नाराज नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है।वैसे परिजन ने खुलासा किया है कि मोबाइल के लिए डांट फटकार लगाने पर नाबालिग ने ये कदम उठाया है।