देवघर, 7 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के देवघर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में एक तीन मंजिला इमारत ढह गयी। हादसे के बाद शुरू हुआ एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन आठ घंटे बाद खत्म हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग सुरक्षित निकाले गए।

इस हादसे में मनीष दत्त द्वारी (50), सुनील यादव (35) और सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28) की मौत हो गई। दिनेश बर्नवाल, मुन्नी बर्नवाल, सत्यम और अनुपमा देवी घायल हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है। घटनास्थल पर डीसी और एसपी कैंप कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मलबे में फंसे लोगों को एक-एक करके निकाला।

बताया जाता है कि यह भवन सीताकांत झा का है। तीन मंजिला इस भवन में किराएदार रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन कमजोर होता जा रहा था। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का भी काम हो रहा था, जिस वजह से मकान और भी ज्यादा कमजोर हो गया था। शनिवार देर शाम हुई बारिश के बाद मकान रविवार सुबह धंस गया, जिस कारण से दूसरे और तीसरे मंजिल पर रह रहे लोग मकान के अंदर फंस गए।

घटना की सूचना मिलने पर देवघर उपायुक्त विशाल सागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिली वैसे ही एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

सांसद सुबह से घटनास्थल पर रहे मौजूद
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देवघर में रविवार सुबह छह बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंजिला मकान ढह गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम भिजवाई। सुबह से मैं खुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हूं। स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ ने एक महिला समेत चार को बचाया है। घायलों के लिए देवघर एम्स ने इलाज की सुविधा कर रखी है।

नई दिल्ली, 7 जुलाई (हि.स.)। उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथयात्रा रविवार से शुरू हो रही है। इसका आयोजन हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होता है और भगवान जगन्नाथ दशमी तिथि तक जन सामान्य के बीच रहते हैं। इस दौरान भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलराम और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथ पर विराज कर गुंडीचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन 10 दिनों तक चलता है।

हर वर्ष पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। हिंदू धर्म में इस रथयात्रा का विशेष महत्व है। इसमें भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग साल में एक बार प्रसिद्ध गुंडिचा माता के मंदिर में जाते हैं। जहां कुछ दिनों के लिए रहेंगे। इसमें भगवान जगन्नाथ अपनी बहन और भाई संग पूरे नगर का भ्रमण करते हैं। रथयात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम जी चलते हैं। उनके पीछे पद्म ध्वज रथ पर देवी सुभद्रा व सुदर्शन चक्र होते हैं। अंत में गरुण ध्वज पर श्री जगन्नाथ जी चलते हैं। भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष अथवा गरुड़ध्वज कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा जी का वही स्वरूप आज भी जगन्नाथपुरी में है, जिसे स्वयं विश्वकर्मा जी ने बनाया था।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बहुत भव्य तरीके से निकाली जाती है। श्रद्धालुओं द्वारा रथ खींचने का नजारा अद्भुत होता है। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल, नगाड़े, तुरही और शंखध्वनि करते हैं। पूरे वर्ष श्रद्धालु इस विशेष अवसर का इंतजार करते हैं।

 

आज का पंचांग
दिनांक 7/07/2024 रविवार,
आषाढ़ शुक्लपक्ष द्वितीय
विक्रम सम्वत :2081,
नक्षत्र पुष्य,पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 05:04 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या,
चंद्रोदय :06 :01 सुबह
चंद्रास्त 08:10 संध्या,
लगन :मिथुन,सुबह 05:48 उपरांत कर्क लगन
ऋतू : ग्रीष्म,
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:04 सुबह 06:47सुबह,
चर 06:47 सुबह 08:29 सुबह
लाभ 08:29 सुबह 10:12 सुबह
अमृत 10:12 सुबह 11:54 दोपहर, काल 11:54 दोपहर 01:37 दोपहर,शुभ 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
रोग 3:19 दोपहर 05:02 संध्या,
उद्देग 05:02 संध्या 06:44 संध्या
राहुकाल
संध्या 05:02 से 06:44 संध्या
अभिजित मुहूर्त,
दोपहर 11:27 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल पच्छिम,
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। आनंद के साथ समय व्यतीत होगा। मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा लाभदायक रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। सरकारी कामों में सहूलियत होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर में सुख-शांति रहेंगे। कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दौड़धूप रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
चोट व रोग से कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से लाभ होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा लाभदायक रहेगी। संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है। फालतू खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा। हल्की मजाक करने से बचें। अपेक्षित काम में विलंब होगा। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम से काम रखें। लाभ के अवसर मिलेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुरानी संगी-साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। कारोबार से लाभ होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सामाजिक कार्य करने का मन लगेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, सावधानी रखें। बुरी खबर मिल सकती है। भागदौड़ अधिक रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: एकल उपयोग प्लास्टिक को लेकर छपरा नगर निगम के धावा दल ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की।  इस दौरान पकड़े गए दुकानदारों को 18800 रुपया जुर्माना किया गया। इसके साथ ही लगभग 17 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है।

एकल उपयोग प्लास्टिक की बिक्री पर रोकथाम के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

वही दूसरी ओर निगम के द्वारा अतिक्रमण को हटाने के कार्य में तेजी ला दी गई है। शनिवार को शहर के रामराज्य चौक से मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

दूसरी ओर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को देखते हुए महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सफाई एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। महापौर एवं नगर आयुक्त ने शहर के नाला साफ सफाई एवं पानी की निकासी के सम्बन्ध सफाई एजेंसी को निर्देश दिए। 

हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकली श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा सह शोभायात्रा

Taraiya:  प्रखण्ड के अरदेवा-जिमदाहा गांव स्थित नारायणी तट के किनारे श्री नारद बाबा के आश्रम पर शनिवार से प्रारंभ नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। रंग-बिरंगे परिधान में 25 सौ कलश के साथ शामिल महिलाएं व युवतियां की टोली यज्ञस्थल से सुबह 7 बजे कलश लेकर निकली जो नारद बाबा के कुटिया के समीप स्थित नारायणी नदी घाट से यज्ञाधीश श्री बुद्धि सागर मिश्र एवं आचार्य मुन्ना चौबे, दीपक चौबे व दीपू चौबे के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जलभरी की गई।

तत्पश्चात सभी श्रद्धालु-भक्तों ने संत शिरोमणि श्री नारद बाबा जी महाराज का दर्शन किया और कलश के साथ अरदेवा-जिमदाहा गांव का परिभ्रमण करते हुए पुनः कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां मुख्य यज्ञाध्यक्ष व आचार्यों ने वैदिक विधि से विधिवात पूजा-अर्चना कराया। वही यज्ञ में शामिल सभी श्रद्धालु-भक्तों के लिए यज्ञस्थल पर प्रतिदिन महा-भंडारे का आयोजन किया गया है।

जिसमें प्रथम दिन जिमदाहा गांव निवासी रामचंद्र तिवारी द्वारा श्रद्धालु-भक्तों के लिए प्रथम दिन के भंडारे की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में पंकज बाबा, एवं प्रतीक प्रकाश उर्फ रिशु सपत्निक, अमलेश कुमार सिंह सपत्निक, ओम मिश्रा सपत्निक, शामिल हुए।

यज्ञ में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हरि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव धनवीर कुमार सिंह विक्कू, धनंजय कुमार सिंह भीम, अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, कपूर सिंह, डीएन सिंह, शेखर सिंह, रौशन कुमार प्रेम, उपेंद्र सिंह, मंटू सिंह, डॉ रंजय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, आशीष राज सिंह उर्फ छोटू, छोटू बाबा, मनीष सिंह, उपेंद्र सिंह, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त कलशयात्रा सह शोभायात्रा में शामिल थे।

भेल्दी थानान्तर्गत चोरी व छिनतई के मोबाईल का आदतन व्यापार करने वाला को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: भेल्दी थाना पुलिस ने छिनतई का मोबाईल खरीद बिक्री करने वाले दो को गिरफ्तार किया है. भेल्दी थाना को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम- सोनहो बाज़ार में अवस्थित हरिशंकर मोबाईल दूकान में चोरी/छिनतई का मोबाईल का खरीद-बिक्री होता है.

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस दल द्वारा हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण के सोनहो बाज़ार में अवस्थित हरिशंकर मोबाईल दूकान का छापामारी किया गयाा.

छापामारी व पूछताछ के क्रम में हरिशंकर महतो द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दूकान में सभी मोबाईल या तो चोरी का है या छिनतई का है, जिसे वे कम दाम में खरीद कर मुनाफा पर बेच देते हैं. चोरी/छिनतई के मोबाईल का आदतन खरीद-फरोख्त करने के आरोप में हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण को 10 चोरी/छिनतई का मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया | इस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या- 221/ 24. दिनांक-04.07.24, धारा- 317(4)/317(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1. हरिशंकर महतो, उम्र- 25 वर्ष, पिता- रामचंद्र महतो, सा०- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण

जप्त सामानों की विवरणी

1. चोरी/छिनतई के मोबाईल:- 10

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के द्वारा रेड रन मैराथन (5 किलोमीटर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। मैराथन टीम महाविद्यालय प्रांगण से लगभग 1 किलोमीटर वाकाटन करते हुए एवं “रेड रिबन ने ठाना है एड्स को जड़ से मिटाना है” के नारे लगाते हुए स्टेडियम पहुंची। वहां 5 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। रेड रिवन क्लब की नोडल पदाधिकारी डॉ अर्चना सिन्हा के साथ निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ मुग्धा कुमारी पांडे एवं प्रोफेसर नम्रता कुमारी प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहीं।

निर्णायक मंडल ने कुल प्रतिभागियों में से 8 को विजेता चुना । उनके द्वारा चुने गए प्रतिभागी आगामी 8 जुलाई को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में होने वाले जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

विजेताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: दिशा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं रोशनी कुमारी ने हासिल किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 8 छात्राएं क्रमशः दिशा, ज्योति, रोशनी, तनु, शिल्पी, रिया, खुशी एवं तनु प्रिया श्रीवास्तव हैं ।

मांझी में भूसा के खोप से विदेशी शराब जप्त, 2 कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थानान्तर्गत डुमरी बाँध स्थित भूसा के खोप में कुछ शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप को छुपा कर रख रहे हैं, ताकि बाद में बिक्री कर सके. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मांझी पुलिस टीम द्वारा डुमरी बाँध स्थित भूसा के खोप से कुल- 169.20 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर कांड में संलिप्त 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बन्ध में मांझी थाना काण्ड संख्या – 218/24, दिनांक- 05.07.2024, धारा- 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अर्जुन यादव , उम्र- 23 वर्ष, पिता- कृष्णा यादव , सा०-डुमरी , थाना- मांझी , जिला- सारण

2. रिंकू सिंह, उम्र- 33 वर्ष, पिता-केदारनाथ सिंह, सा०-बंगरा , थाना- दाउदपुर , जिला- सारण

जप्त सामानों का विवरणी

1. विदेशी शराब :- 169.20 लीटर

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

छपरा में रेड रिबन मैराथन का हुआ आयोजन

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निदेशानुसार एड्स, एचआईवी संक्रमण एवं उससे संबंधित जागरूकता हेतु मैराथन रेड रन 2024 का आयोजन किया गया।

इसमें विविध संकायों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस क्रम में लड़को में से प्रथम पांच एवम लड़कियों में से प्रथम पांच को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। यह रेड रन मैराथन 5 किलोमीटर का था, जिसमे 17 से 25 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों से कहा कि इस प्रतियोगिता के मूल में आप सभी छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी सहित उचित यौन व्यवहारों से अवगत कराते हुए एक सजग नागरिक निर्माण हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।

एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी, यौन व्यवहार की जिम्मेदारी, मादक द्रव्य के परित्याग के प्रति जागरूकता आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में रेड रिबन के नोडल पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन ने कहा कि चयनित छात्र जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और जिला स्तर पर चयनित छात्र राज्य स्तर पर जाएँगे ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. कन्हैया प्रसाद, प्रो. एन पी वर्मा, हरिहर मोहन, विश्वविजय, मनोज, सचिन सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे ।

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Chhapra: सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में शत प्रतिशत लागू करने और उसका सतत निगरानी और अनुश्रवण करने से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, डीवीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा, डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ डॉ रंजितेश, यूनिसेफ आरती त्रिपाठी, पीरामल स्वास्थ्य के हरि शंकर कुमार, यूएनडीपी रजनीश और सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी के अलावा जिले के सभी एमओआईसी, एचएम, बीएचएम, बीसीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों से गहनतापूर्वक चर्चा के बाद प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के दौरान गर्भवती महिलाओं को चार तरह की जांच के साथ ही आयरन की गोली खाने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। क्योंकि जब तक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच ठीक से नहीं होगी तब तक प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा सुरक्षित नहीं रह सकता है। जिससे प्रसव के दौरान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को शून्य किया जा सकता है। इसके लिए आरोग्य दिवस के दिन अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों से जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं को सी- सेक्शन के तहत सावधानी पूर्वक प्रसव कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्योंकि प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाता है। ताकि प्रसव के दौरान किसी तरह की परेशानी नही हो। वहीं जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन, प्रतिदिन उपस्थिति के लिए एफआरएएस और भव्या एप्प को शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पूर्व जांच में प्रथम और चौथे का प्रतिशत बढ़ाने, सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने, परिवार नियोजन में पुरुष और महिला नसबंदी को बढ़ावा देने के साथ ही अस्थाई साधनों में पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्योंकि आगामी 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसको लेकर उसके पहले प्रतिदिन प्रत्येक कार्यक्रम को अलग अलग थीम के तहत पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, जीविका के अधिकारी और कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा।

प्रसव पूर्व जाँच में 9 प्रखंडों में उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया है। इन सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसके लिये जिम्मेदारी का निर्धारण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी ए एन एम के कार्यों का संबंधित पैरामीटर के आधार पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।लगातर खराब प्रदर्शन करने वाली एन एन एम के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार और विभागीय स्तर पर मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं को शत प्रतिशत उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे अनिवार्य रूप से हमलोगों को अपने जीवन में अपनी ओर से ।प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा। क्योंकि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग स्थानीय स्तर पर क्षेत्र की जनता का ख्याल करते हुए हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके लिए बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाओं के साथ- साथ व्यवस्था प्रदान करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में प्रसव के दौरान उच्च जोख़िम वाली गर्भवती महिलाओं को सी- सेक्शन के तहत सावधानी पूर्वक प्रसव कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला और अनुमंडलीय अस्पताल में सभी प्रकार की जांच यथा – एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, रक्त जांच शत प्रतिशत होना चाहिए। इसके अलावा गुणवत्ता पूर्ण सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाकर सुदृढ़ किया जाए। ताकि अंतिम पायदान पर रहने वालों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। जीरो डोज टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। वहीं डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने सोनपुर, मढ़ौरा, बनियापुर और दरियापुर प्रखंडों में संचालित निजी नर्सिंग होम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी निजी क्लीनिकों की जांच आने वाले महीनों में कराई जायेगी।

प्रसव पूर्व जांच और प्रसव से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को उपलब्ध कराते हुए उसमें तेजी लाने के लिए अलग से चर्चा की गई। जबकि मौसमी बीमारी में जल जनित रोग से बचाव को लेकर शत प्रतिशत दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बाढ़ पूर्व तैयारी के अलावा डेंगू, चिकन गुनिया, मलेरिया और कालाजार बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर चर्चा किया।

जिले में विभिन्न हादसों के बाद जख्मी व्यक्ति के इंज्यूरी रिपोर्ट को ससमय एवं वास्तविकता के आधार पर तैयार करने का निदेश दिया गया।इंजुरी रिपोर्ट को उसी दिन संबंधित थाना/पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से भेजने को कहा गया। इसकी दैनिक मोनिटरिंग के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम को जिम्मेदारी दी गई। जबकि प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गई।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का निगरानी और अनुश्रवण डीआईओ और डैम को करने के लिए नामित किया गया है।

आज का पंचांग
दिनांक 06/07/2024 शनिवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र पुनवर्सु
सुबह 04:48 सुबह उपरांत पुष्य (06 जुलाई 24 )
चन्द्र राशि मिथुन
रात्रि 10:34 उपरांत कर्क
सूर्योदय 05:04 सुबह
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय : आज नहीं है
चंद्रास्त 07:25 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 05:50 उपरांत कर्क लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया :
काल 05:04 सुबह 06:47 सुबह
शुभ 06:47 सुबह 08:29 सुबह
रोग 08:29 सुबह 10:12 सुबह
उद्देग 10:12 सुबह 11:54 दोपहर
चर 11:54 दोपहर 01:37 दोपहर
लाभ 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
अमृत 3:19 दोपहर 05:02 संध्या
काल 05:02 संध्या 06:44संध्या
राहुकाल
सुबह 08:29 से 10:12 सुबह
अभिजित मुहूर्त
दोपहर 11:27 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर फिरोजा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा।किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। नए विचार दिमाग में आएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

–पुश-पुल तकनीकी से चलेंगी 165 नई अमृत भारत ट्रेन
— अमृत भारत के लिए 1181 कोच (डिब्बों) का निर्माण किया जा रहा है
— अमृत भारत में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच होंगे, इसमें वातानुकूलित कोच नहीं होंगे
— यह ट्रेनें पुश-पुल प्रणाली से संचालित होंगी, जिसकी गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी
— सरकार का उद्देश्य गरीबों, निम्न मध्यम और मध्यम वर्ग को कम खर्च में बेहतर रेल यात्रा देना है

नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रेल भवन में एक समझौता पत्र (एमओयू) के हस्ताक्षर समारोह के दौरान इस बात को दोहराया कि भारतीय रेल गरीबों, निम्न मध्यम व मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने अगले दो वर्षों के दौरान 10,000 गैर-वातानुकूलित रेल के डिब्बों का निर्माण करने की योजना बनाई है। यह भी जानकारी दी गई कि मंत्री ने रेलवे परिचालन में सेवा की गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

अश्विनी वैष्णव ने देश भर के 12 लाख रेलकर्मियों से समर्पण के साथ काम करने और अपना मनोबल ऊंचा रखने की भी अपील की। साथ ही, उन्होंने रेलवे कर्मियों से सामूहिक रूप से काम करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भारतीय रेल पर लोगों का भरोसा कायम रहे।

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने आज भारतीय विमानन क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये। सितंबर 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू (समझौता ज्ञापन) के बाद, रेमी मैलार्ड (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया) और प्रो. मनोज चौधरी (कुलपति, गति शक्ति विश्वविद्यालय) के बीच आज एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते में जीएसवी के 40 छात्रों के लिए पूरे कार्यक्रम की अवधि के लिए एक पूर्ण छात्रवृत्ति कार्यक्रम, जीएसवी में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना और जीएसवी में एयरबस एविएशन चेयर प्रोफेसर का पद शामिल है। इसके अलावा, जीएसवी और एयरबस विमानन क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के लिए कार्यकारी प्रशिक्षण के लिए साझेदारी करेंगे।