आज का पंचांग
दिनांक 27/07/2024 शनिवार
श्रावण कृष्णपक्ष सप्तमी
रात्रि :09:19 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र रेवती
दोपहर 01:00 उपरांत अश्वनी
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मीन
दोपहर 01:00 उपरांत मेष
सूर्योदय 05:14 सुबह
सूर्यास्त :06:38 संध्या,
चंद्रोदय :10:49 संध्या
चंद्रास्त 11:11 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:14 सुबह 06:54 सुबह,
शुभ 06:54 सुबह 08:35 सुबह
रोग 08:34 सुबह 10:15 सुबह
उद्देग 10:15 सुबह 11:56 सुबह
चर 11:56 सुबह 01:36 दोपहर
लाभ 01:36 दोपहर 03:17 दोपहर
अमृत 03:17 दोपहर 04:57 संध्या
काल 04:57 संध्या 06:38 संध्या
लगन :कर्क
सुबह 06 :47 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
सुबह 08:35 से 10:15 सुबह
दोपहर 01:37 से 03:17 दोपहर
अभिजित मुहूर्त,
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी।धन संबंधी कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे अन्यथा पैसा डूब सकता हैं। हो सके तो आज के दिन पैसो संबंधी कोई भी कार्य करे।
लकी नंबर 5 लकी कलर नीला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा। अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी।दूसरे व्यक्ति के पारिवारिक या रिश्तों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल ना करे क्योंकि बेवजह ही सब बात आपके ऊपर आ जाएगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर भुरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है।व्यापार में लाभ होने की प्रबल संभावना हैं लेकिन ज्यादा खुशी में कुछ उल्टा ना कर बैठे। अपने व्यवहार में संतुलन बनाए रखें।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा। आमदनी बढ़ेगी।शेयर मार्किट में पैसा लगाने से बचे क्योंकि आज का दिन उसके लिए शुभ नहीं है। किसी के साथ पैसो की बात करने से भी बचें।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें।ऑफिस में अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आपका काम जल्दी ही बन जाएगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा।किसी चीज़ की जल्दबाजी करने से बचे क्योंकि इससे काम बिगड़ सकते हैं। किसी को कुछ बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श अवश्य कर ले।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी। घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें। नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे।आपका भाग्य अच्छा हैं इसलिये कही पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो कर सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करनी हैं तो वह भी कर सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा। किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें।मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका मन आनंदित रहेगा। उनके साथ कहीं घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है।आप अपने लिए कोई जीवनसाथी की तलाश में हैं तो आज आपके जीवन में कोई नए व्यक्ति की एंट्री हो सकती हैं लेकिन जल्दबाजी करने से बचे।
लकी नंबर 6 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे।आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हैं। आपका साथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकता हैं
लकी नंबर 6 लकी कलर पिला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी।अनजान व्यक्ति आपको सोशल मीडिया पर अपना दिखाने का प्रयास करेगा लेकिन आप उसकी बातों में ना आये।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है।आज के दिन मुख्य रूप से अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे क्योंकि क्रोध करने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र द्वारा मुफ्फसिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। उनके निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को भली-भांति अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अगर नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को लागू करने में किसी प्रकार की व्यावहारिक समस्या आ रही है, तो वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

कांड दैनिकी को ऑनलाइन मोड में लिखने, इलेक्ट्रॉनिक – साक्ष्य संरचना विकसित करने, FIR/कांडो का विवरणी/थाना दैनिकी या अन्य प्रविष्टियाँ CCTNS सर्वर पर ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गये ।

मुफ्फसिल थाना के निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित सभी अभिलेखो एवं पंजियों की जाँच कर अभिलेखो व पंजियों को अद्यतन करने एवं उनमें मिली त्रुटियों के सुधार करने का निर्देश दिया गया। वारंट पंजी को अद्यतन करने, थाना का मालखाना प्रभार क्लियर करने एवं लोक शिकायत पंजी का सही फॉर्मेट में संधारित करने के साथ-साथ थाना में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया।

थानों में ERSS के तहत संचालित चार पहिया वाहन एवं बाइक के लिए अलग रजिस्टर संधारित कर सभी स्थैतिक बिंदुओ से कम-से-कम 05 गणमान्य व्यक्तियों का मोबाइल नं० के साथ सूचि तैयार करने ,रिस्पांस टाइम 20 मिनट से कम करने एवं People’s Friendly Policing की दिशा में काम करने का निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हाजत एवं आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पर्यवेक्षी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में सारण पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत किया गया विकसित
जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर पूर्व से निर्मित भवन में यह पुस्तकालय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन रहेंगी उपलब्ध
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विकसित किए गए इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें , अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

साथ ही यहाँ पर पेयजल हेतु आरओ की सुविधा सहित शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को इस पुस्तकालय भवन का स्थल निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया जायेगा। जिससे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। 

Chhapra: सारण के बहुजन नायक, वंचितों शोषितों के मसीहा, डॉ बी आर आंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष व जिला के आंबेडकरी गार्जियन डॉ धर्मनाथ राम चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए.

मुख्य श्रद्धांजलि सभा आंबेडकर स्थल के सभागार में आयोजित की गई, जहां वक्ताओं व आगत अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष तथा जयप्रकाश वि वि छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि धर्मनाथ राम सारण के ऐसे विभूति थे जिन्होंने दलित, शोषित, पिछड़े एवं गरीब समुदाय के लोगों के हक हकूक की रक्षा तथा सामाजिक एवं सामंती उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.

वे एक साहसी एवं निडर सामाजिक कार्यकर्ता थे जो जीवन भर तथागत बुद्ध, बाबासाहब आंबेडकर, रामस्वामी पेरियार तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले जैसे सामाजिक परिवर्तनकारी नायकों के विचारों को न सिर्फ सारण जिला बल्कि संपूर्ण बिहार में जन जन तक पहुंचाने का काम किया.

डॉ यादव ने समाज के नई पीढ़ी के युवकों खासकर वंचित समुदाय के युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ धर्मनाथ राम के विचारों को गरीबों के बीच लागू करने के लिए सामाजिक संघर्ष के आंदोलन का अगुआ दस्ता बने.

प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धर्मनाथ राम के सुपुत्र एवं युवा पत्रकार चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि भविष्य में स्व धर्मनाथ राम की स्मृति में मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के शीर्षस्थ बहुजन नायक आमंत्रित किये जायेंगे.

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका संगीता कुमारी, डॉ शशि रंजन, डॉ मेराज आलम, शैलेन्द्र चौधरी, शशि बैठा, कृष्ण राम, मनोज राम, तारकेश्वर प्रसाद, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे.

पूर्णिया, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया शहर में दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट ने सभी को हैरान कर दिया है। प्रसिद्ध ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के शोरूम में अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग दो करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने लूट लिए।

घटना के बाद पूर्णिया पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुटी है। डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है और फिंगरप्रिंट्स एकत्र किए जा रहे हैं।

पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। साथ ही, लूट की सूचना देने वालों के लिए 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। घटनास्थल पर पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा एवं डीएसपी पुष्कर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया एसपी ने बताया कि कटिहार और अररिया सहित आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और उनसे कहा गया है कि अपराधियों को पकड़ने में विशेष चौकसी बरती जाए। यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। व्यापारी वर्ग और आम जनता में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्णिया, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया शहर में शुक्रवार काे दिन-दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना से सनसनी फैल गई। प्रतिष्ठित ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के शोरूम में पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करोड़ों रुपये के जेवरात लूट लिए।

अपराधियों ने शोरूम में घुसकर जेवरात को बोरों में भरा और एक नई चार पहिया वाहन में फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया के एसपी खुद मौके पर पहुंचकर जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है। जांच में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि कोई भी अपराधी नकाबपोश नहीं था, जो उनकी पहचान में मदद कर सकता है। भागने के दौरान एक अपराधी की पिस्टल गिर गई, जिसे एक ऑटो चालक ने उठा लिया।

यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय व्यापारी और नागरिक भयभीत हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

– प्रधानमंत्री ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
– अग्निपथ योजना सेना में किए गए जरूरी सुधारों का एक उदाहरण

करगिल, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसकी नापाक साजिशें सफल नहीं होंगी, क्योंकि हमारे सैनिक पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलने का ऑपरेशन चला रहे हैं और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में जीत के 25 साल बाद आज लद्दाख की राजसी भूमि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे देश के लिए किए गए बलिदान शाश्वत हैं और हमेशा याद किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए किए गए बलिदान अमर हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, दिन महीनों में बदल जाते हैं, महीने सालों में और साल सदियों में बदल जाते हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के नाम हमारी सामूहिक स्मृति में हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। आज जब मैं एक बार फिर कारगिल की पवित्र धरती पर खड़ा हूं तो उन यादों का फिर से ताजा होना स्वाभाविक है। मुझे याद है कि कैसे हमारे बलों ने चरम और चुनौतीपूर्ण युद्ध स्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है और छद्म युद्ध कर रहा है। पाकिस्तान अतीत में अपने सभी नापाक प्रयासों में विफल रहा है लेकिन वह आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं। मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। हमारे सैनिक पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि ‘सत्य, संयम और शक्ति’ का अद्भुत उदाहरण भी दिया। आप जानते हैं कि भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था और बदले में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना अविश्वसनीय चेहरा दिखाया था लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। उन्होंने आगे कहा कि भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा। कुछ ही दिनों बाद 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त हुए 5 साल हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है। बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। दशकों बाद कश्मीर में कोई सिनेमा हॉल खुला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साढ़े 3 दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया जुलूस निकाला गया। धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सद्भाव की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य सेना को युवा बनाना और सेना को लगातार युद्ध के लिए फिट रखना है। उन्होंने कहा कि सेना में बड़े सुधारों की लंबे समय से मांग रही है। देश दशकों से रक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों की जरूरत महसूस कर रहा है। सेना वर्षों से इसकी मांग कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से पहले इसे पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया। अग्निपथ योजना भी सेना में किए गए जरूरी सुधारों का एक उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि दशकों से संसद और कई समितियों में सेना को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है। उन्होंने कहा कि भारत में सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना वर्षों से चिंता का विषय रहा है और अग्निपथ ने इस मामले को सुलझाया है। भारतीय सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना चिंता का विषय रहा है। इसीलिए यह मुद्दा भी वर्षों से कई समितियों में उठाया जाता रहा है। हालांकि, देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती को हल करने की इच्छाशक्ति पहले नहीं दिखाई गई। अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता का समाधान किया है।

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट किया। यह सुरंग लद्दाख को हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी। इस परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब टनल का निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इससे लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सकेगी। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज व कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वो इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं। आगामी 2025 के बिहार चुनाव में हम रिकार्ड सीट के साथ चुनाव जीतने वाले हैं।

मूलत: बिहार के सीमांचल के जिले किशनगंज से आने वाले दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सम्राट चौधरी हमारे नेता हैं। वो हमारे उप मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा ने बहुत अच्छा काम किया। आगे मुझे काम करने का मौका मिला है। हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि बिहार के विकास के लिए अलग-अलग पार्टी नहीं रहकर, बल्कि सब मिलकर एक साथ काम करें और बिहार को आगे बढ़ाएं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है। पार्टी ने मुझे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास किया, इसके लिए हम सबके आभारी हैं। आने वाले विधानसभा 2025 चुनाव के लिए संगठन में बेहतर काम करने का मौका मिला है। इस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है। हम रिकार्ड सीट के साथ 2025 का विधानसभा चुनाव जीतनेवाले हैं।

करगिल, 26 जुलाई (हि.स.)। 25वें करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्रास में वॉर मेमोरियल पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट करेंगे। शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब टनल भी शामिल है जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इससे लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सकेगी। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज व कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

इससे पहले कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर वीरवार को लामोचेन (द्रास) में भव्य कार्यक्रम हुआ। इसमें कारगिल युद्धनायकों की वीरगाथा का बखान किया गया। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे। सेना की उत्तरी कमान के सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कारगिल युद्ध की घटनाओं का ऑडियो विजुअल चलाया गया। इसमें कारगिल युद्ध की पूरी कहानी बताई गई। भीषण युद्धों वाले पहाड़ों की पृष्ठभूमि में जीवंत वर्णन ने प्रत्येक युद्ध के दृश्य को जीवंत कर दिया। इस दौरान युद्ध नायकों, वीर नारियों, वीर माताओं और युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के रिश्तेदारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

सारण पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ किरण ओझा, लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर लियो रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 25 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की, जैसे वीर जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है, वैसे ही लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य अपना बहुमल्य रक्त रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा रहे इससे बड़ी खुशी और इससे बड़ा सेवा क्या हो सकता है।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है। हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है। 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी। यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है।

रक्तदान शिविर में लियो अध्यक्ष मनीष मनी, लियो लक्ष्मी सिंह, लियो सलमान, लियो सम्राट शुभम, लियो राज प्रसाद, लियो खुशबू कुमारी, लिए आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, नीतीश कुमार सिंह, विकास कुमार, गोविंद सोनी,आयुष राज ने रक्तदान कर रक्तवीरता का परिचय दिया।

वही ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा ने कारगिल युद्ध में कारगिल शहीदों को नमन करते हुए कहा की जिस प्रकार देश के वीर शहीद बॉर्डर पर रह कर देश की रक्षा करते है वैसे ही हमारे यहां लियो क्लब के सदस्य रक्तदान करते किसी की जिंदगी बचाते है।

लियो चेयरपर्सन गोविंद सोनी ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा की कारगिल युद्ध भारत के लिए एक यादगार जीत थी। यह युद्ध दुनिया के सबसे कठिन ऊंचाई वाले युद्धों में से एक था। 8 माउंटेन डिवीजन ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रक्तदान कार्यक्रम में लायन सदस्य अमित सिंह, प्रह्लाद सोनी, प्रमोद मिश्रा लियो सदस्य उज्ज्वल मिश्रा,संदीप स्वराज, निशा कुमारी, रौशनी परासर, अमित सोनी, अरमान सिंह, दीपक पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एमएलसी सुनील सिंह काे बिस्कोमान अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार ने पत्र जारी किया है। इसके साथ ही आज उनकी विधान परिषद की सदस्यता भी रद हो गई है। विधान परिषद की आचार समिति ने सुनील सिंह पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

भारत सरकार के पत्र में लिखा है कि बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) बिहार एवं झारखंड में प्रशासक की नियुक्ति के संबंध में, चूंकि बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्वारा आदेश संख्या सीईए- 12011/ 36/ 2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 (संलग्न) के तहत रद्द कर दिया गया है।

सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने एमएससीएस अधिनियम की धारा 123(1) के तहत बिस्कोमान में प्रशासक की नियुक्ति के लिए आगे की सिफारिश की है, क्योंकि बिस्कोमान के पिछले निदेशक मंडल (बीओडी) का कार्यकाल 24.06.2024 को समाप्त हो गया है और आज की तारीख तक कोई बोर्ड मौजूद नहीं है।

बिस्कोमान एमएससीएस अधिनियम, 2002 की धारा 122 के तहत एक “निर्दिष्ट बहु-राज्य सहकारी समिति” है। त्र में लिखा है कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के मद्देनजर और उपरोक्त बहु-राज्य सहकारी समिति में निदेशक मंडल के चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के हित में, जिसमें इसके स्वस्थ कामकाज भी शामिल हैं, केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (आईएएस-2010) सेवानिवृत्त को नियुक्त करती है.

एमएससीएस अधिनियम की धारा 123(1) के तहत प्रशासक के रूप में, इस आदेश के जारी होने की तारीख से छह महीने से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी के मामलों का प्रबंधन करने और एमएससीएस अधिनियम और नियम, 2002 के प्रावधानों के अनुसार सोसायटी के चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया गया है।

पत्र में लिखा है कि प्रशासक, केंद्र सरकार के नियंत्रण और उसके द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों के अधीन रहते हुए, बिस्कोमान के बोर्ड या किसी अधिकारी के सभी या किसी भी कार्य को करने और बिस्कोमान के हित में आवश्यक सभी कार्रवाई करने की शक्ति रखेगा.

एमएससीएस अधिनियम, 2002 की धारा 123(5) में अन्यथा प्रावधान के सिवाय प्रशासक, अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले, बिस्कोमान के उपनियमों के अनुसार एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करेगा। यदि प्रशासक के पद पर रहने की अवधि के दौरान किसी भी समय केन्द्रीय सरकार ऐसा करना आवश्यक या समीचीन समझती है, तो वह इसके लिए कारण बताते हुए लिखित आदेश द्वारा प्रशासक को निर्देश दे सकेगी कि वह बिस्कोमान के लिए उसके उपनियमों के अनुसार एक नए बोर्ड के गठन की व्यवस्था करे और ऐसे बोर्ड के गठन के तुरंत बाद प्रशासक बिस्कोमान का प्रबंधन ऐसे नवगठित बोर्ड को सौंप देगा और कार्य करना बंद कर देगा।

पटना, 26 जुलाई (हिस.)। बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को भारी पड़ गया। इसके चलते एमएलसी सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद से सदस्यता रद्द कर दी गई है।

इससे पहले गुरुवार को विधान परिषद की आचार समिति ने उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर दी थी और अब आज इसकी घोषणा कर दी गई। समिति ने कहा था कि सुनील कुमार सिंह ने सदन के सदस्य बने रहने की पात्रता खो दी है। समिति ने अपनी 112 पन्नों की रिपोर्ट दी है।

विधानमंडल सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राजद विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के एक और एमएलसी कारी सोहैब भी साथ थे। ऐसे में दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए यह मामला विधान परिषद की आचार समिति के पास भेजा गया था। हालांकि, बाद में कारी सोहैब ने गलती मान ली थी लेकिन सुनील सिंह ने गलती मानने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद सुनील सिंह के खिलाफ आचार समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार की और उनपर अनुशासनिक कार्रवाई के तहत सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश की। समिति का प्रतिवेदन कल ही सदन में रख दिया गया था, जिसपर आज अंतिम मुहर लग गई। राजद ने इस कार्रवाई को अनुचित करार दिया है। खुद की बर्ख़ास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यता समाप्त होने का पहले से ही मैच फिक्स है। जिस तरह देश में पेपर लीक का तार नालंदा से जुड़ा है, मेरी बर्ख़ास्तगी का भी तार भी नालंदा से जुड़ा है।