शिक्षक डॉ शहजाद के सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

Amnaur: अब मैं समाज सेवा का कार्य पूरी स्वतंत्रता और तन्मयता से कर सकूंगा. मेरी अस्ल जिंदगी अब शुरू होगी. उक्त बातें प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगनी परसा के प्रधानाध्यापक डॉ शहजाद आलम ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित बिदाई समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति पर विद्यालय, बच्चों और अपने सहयोगी शिक्षकों से जुदा होने का अफसोस तो अवश्य है. मगर साथ ही संतोष भी है कि सरकारी सेवा को स्वच्छता और पारदर्शिता से पूर्ण कर पाया. पूरे सेवा काल में किसी विवाद या नकारात्मक बात से मेरा नाम नहीं जुड़ना मेरी उपलब्धी है. अब मैं अपने अनुभव के आधार पर शिक्षण संस्थानों को एजुकेशन बैकअप देने का कार्य करूंगा वहीं समाज की सेवा के लिए अधिक समय दे पाउंगा.

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी ने डॉ शहजाद के जीवन वृत्त को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि 1994 में सेवा में आने के पूर्व 1989 से छह वर्षों तक जगलाल राय कालेज में व्याख्याता रहे. पहली पोस्टिंग बीपीएससी के माध्यम से कन्या मध्य विद्यालय मांझी में हुई. विभाग ने उनके उच्च शिक्षा का सदुपयोग करते हुए 2013 से 2019 तक सदर प्रखंड के रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवा प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने नियोजित शिक्षकों को ओडीएल के अंतर्गत सेवाकालीन प्रशिक्षण भी प्रदान करने का कार्य किया.

शिक्षक शंकर प्रसाद ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि 2019 में एचएम का प्रमोशन प्राप्त कर डॉ शहजाद मध्य विद्यालय जोगनी परसा में पदस्थापित हुए. यहां आते ही उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और प्रतिभा का संपूर्ण लाभ विद्यालय को प्रदान किया. उनकी नुमाइंदगी में विद्यालय में अमूलचूल बदलाव और विकास हुआ.

उन्होंने स्कूल में बोरिंग कराने के साथ ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग वाशरूम का निर्माण, सुसज्जित क्लास रूम, लाइब्रेरी की स्थापना के साथ किचन गार्डन, खेल के बेहतर साधन और पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया.

उन्होंने विद्यालय के विकास में सरकारी संसाधन का उपयोग करते हुए रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी, दीगर संस्थाओं और समाज के सक्षम लोगों से अपने व्यक्तिगत प्रयास से सहयोग हासिल किया है. सरकारी विद्यालय के विकास के लिए इस प्रकार कोशिश करने वाले शिक्षक विरले ही मिलते हैं. उनके प्रयास को न केवल स्थानीय लोगों ने बल्कि जिला प्रशासन ने भी स्वीकार किया.

डीएम के निदेश पर शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित कर उनके विद्यालय को बेस्ट विद्यालय और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एचएम के खिताब से नवाजा गया. शिक्षक फिरोज अहमद अंसारी ने डॉ शहजाद को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि सिविल सोसायटी में भी उनकी अलग पहचान और मान-सम्मान है. शायद वे जिला के एक मात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने सेवा में रहते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई. वे रोटरी क्लब ऑफ सारण के पास्ट प्रेसिडेंट रहे.

रोटरी क्लब ऑफ ‘एवान-ए-छपरा’ के संस्थापक मेंटर्स बने. वे रेड क्रास सोसायटी के भी वरीय सदस्य हैं. सभी संस्थाओं में अभी भी वे सक्रिय हैं. डॉ शहजाद के विदाई समारोह में माहौल काफी मार्मिक रहा. वक्ताओं के साथ शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने उनके बिछड़ने को विद्यालय और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया.

लोगों ने उनका अभिनंदन अंग वस्त्र, माला, बुके और उपहारों से किया. विदाई समारोह में पूर्व बीईओ संजय सिंह, पूर्व एचएम विजय कुमार, एचएम आशीष कुमार, उच्च विद्यालय परसा के एचएम वीरेंद्र कुमार, शिक्षक साजिदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शफीउर रहमान, संतोष कुमार महतो, मीरा कुमारी, निखिल गुप्ता, मो सद्दाम, आनंद कुमार, मो मुश्ताक, शमीम अहमद, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

मांझी थाना में पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी शराब सेवन के आरोप में निलंबित

Chhapra: मांझी थाना मे पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है।

सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 30.07.2024 को डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम चिराँद में स्थानीय लोगों के द्वारा मांझी थाना में पदस्थापित पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को नशे की हालत मे डोरीगंज थाना को सुपुर्द किया गया।

जिसकी पुष्टि डोरीगंज थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर की गयी। उनके इस कृत से बिहार मे लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया।

इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप मे वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 31.07.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक-30.07.2024 को अवतारनगर थाना पुलिस टीम को रात्रि विशेष समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास पांच की संख्या में युवक अवैध हथियार से लैस होकर उधर से गुजरने वाली वाहनों को रुकने का इशारा करके लूटने की मंशा से इकठ्ठा हुए हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवतारनगर पुलिस टीम द्वारा ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास से 01 अपराधी को 01 देशी कट्टा, 01 मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस सम्बन्ध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या 188/24, दिनांक-30.07.2024, धारा- 310(4)/310(5) भा0न्या0सं0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विवेक कुमार, उम्र- 20 वर्ष, पिता- लालबाबू सिंह, सा०- मौजमपुर, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण

छपरा कोचिंग डिपो में मना विदाई समारोह

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित कोचिंग डिपो में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में डिपो के कर्मचारी कमल किशोर के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

बताते चले कि कमल किशोर प्रसाद का स्थानांनतरण कोचिंग डिपो छपरा से जमालपुर कारखाना हुआ है.

श्री किशोर के विदाई समारोह में उपस्थित CDO CPR अजीत कुमार एवं सुपरवाईजर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर संजीव कुमार, महेंद्र कुमार एवं अभिनव गौरव, मुन्ना कुमार, धनंजय यादव, संतोष कुमार, मनोज कुमार, आंनद कुमार, लखेन्द्र कुमार, सुजय कुमार, मोहित कुमार, विक्रांत कुमार, सोनु कुमार, रंजीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मोहन ओजहिया, राजू कुमार एवं अन्य कर्मचारी ने उनके साथ बिताए पलो को याद करते हुए अनुभवों को साझा किया गया. संचालन प्यारे लाल महतो, वरिष्ठ तकनीशियन द्वारा किया गया.

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय के यूएनआइ (यूनीवार्ता)वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द प्रताप सिंह की पत्नी समृद्धि सिंह ने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा से डाक्टर आफ फिलासफी की उपाधि रसायन विज्ञान विषय में प्राप्त किया है।

वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित+2 के पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ये पटना के नौबतपुर प्रखंड के सबरचक+2 विद्यालय में रसायन विज्ञान विषय की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली से इन्होंने वर्ष 2014 में एम.एड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।साथ ही वर्ष 2018 में यूजीसी द्वारा पहली बार आनलाइन आयोजित परीक्षा भी उत्तीर्ण करने के उपरांत जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधीन सम्बद्ध सोलंकी बी.एड. कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के दौरान ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर+ 2 विद्यालय में कार्यरत हैं। 

आज का पंचांग
दिनांक 31/07/2024 बुधवार
श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी
दोपहर :03:55 उपरांत द्वादशी
नक्षत्र रोहिणी
सुबह 10:12 उपरांत मृगशिरा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि वृषभ
रात्रि 10:15 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 05:16 सुबह
सूर्यास्त :06:36 संध्या,
चंद्रोदय :01:53 रात्रि ( सुबह 01/08 /24 )
चंद्रास्त 03:27 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 05:16 सुबह 06:56 सुबह,
अमृत 06:56 सुबह 08:36 सुबह
काल 08:36 सुबह 10:16 सुबह
शुभ 10:16 सुबह 11:56 सुबह
रोग 11:56 सुबह 01:36 दोपहर
उद्देग 01:36 दोपहर 03:16 दोपहर
चर 03:16 दोपहर 04:56 संध्या
लाभ 04:56 संध्या 06:36 संध्या
लगन :कर्क
सुबह 06:32 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
सुबह 11:56 से 01:36 दोपहर
अभिजित मुहूर्त,
आज कोई नहीं
दिशाशूल उतर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। नए लोगों से संपर्क होगा। आय में वृद्धि तथा आरोग्य रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 9 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है। लाभ के दरवाजे खुलेंगे। चोट व दुर्घटना से बचें। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। बड़ा का
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। कानूनी अड़चन आ सकती है। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर महरुम

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर पिला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। काम में मन लगेगा। शेयर मार्केट में लाभ रहेगा। नौकरी में सुविधाएं बढ़ सकती हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। यात्रा की योजना बनेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे..’ आप जब कभी भी यह गीत सुनते होंगे सुरों के सरताज मुहम्मद रफ़ी की याद आ जाती होगी. उनके आवाज़ का जादू आज भी लोगों के दिलों दिमाग में छाया हुआ है. आज 31 जुलाई को बॉलीवुड के सबसे मशहूर रहे पार्श्वगायक मोहम्मद रफी साहब को गुज़रे हुए 36 वर्ष बीत गए हैं. लेकिन चाहे रोमांटिक गाने हों, दर्दभरे नग़मे, शादी-ब्याह का माहौल, देशभक्ति गीत या भजन उनके गाए गीतों का जादू आज भी बरकरार है.

आइये सुनते है उनके कुछ बेहतरीन नगमे.

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज पंचायती राज विभाग द्वारा जिला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

पंचायत सरकार भवन के निर्माण के संदर्भ में वर्ष 2023-24 के लिये 141का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायतों में भूमि का चयन किया जा चुका है। यह कार्य भवन प्रमंडल, छपरा द्वारा कराया जा रहा है। इन पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।

र्ष 2023-24 से पूर्व की योजना के तहत 64 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जा रहा है। इन सभी पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया। निर्माण कार्य में जहाँ भी स्थानीय स्तर पर कठिनाई हो, एजेंसी को संबंधित बीपीआरओ के साथ समन्वय करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिला में 21220 सोलर लाइट का अद्यतन लक्ष्य निर्धारित है। इसके तहत अबतक 11160 सोलर लाइट के लिये कार्यादेश निर्गत किया गया है। जिला में सोलर लाइट लगाने का कार्य दो एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है इन दोनों एजेंसियों द्वारा अब तक लगभग 4 हजार सोलर लाइट का अधिष्ठापन जिला के 10 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया गया है।

सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को सभी अधिष्ठापित सोलर लाइट के क्रियाशीलता को प्रतिमाह निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। रिपोर्ट में खराबी का कारण तथा मरम्मती करने में एजेंसी द्वारा लिये गये समय को भी दर्ज करने को कहा गया।
सभी बीपीआरओ को जन उपयोगिता के आधार पर प्रत्येक पंचायत के लिए पाँच पाँच योजनाओं की सूची तैयार करने को कहा गया। प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं का क्रियान्वन विभागीय प्रावधान के तहत कराया जा सकेगा।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एलएईओ, सहायक अभियंता भवन एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

पेरिस, 30 जुलाई (हि.स.)। हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी। पेरिस 2024 ओलंपिक के पूल बी में भारत की यह दूसरी जीत थी।

इस जीत से भारत अस्थायी तौर पर सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वें, 19वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक और फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत के लिए दो गोल किए और अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और फिर अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था।

पिछले दो मैचों के विपरीत, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और दूसरे मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन हरमनप्रीत इसका फायदा नहीं उठा सके।

हालांकि भारत ने 11वें मिनट में बढ़त बना ली जब हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल दिया। गुरजंत सिंह ने मिडफ़ील्ड में एक अच्छा अवरोधन किया और फिर मंदीप सिंह के साथ मिलकर सर्कल में प्रवेश किया, जहां आयरिश रक्षा ने बेईमानी की, जिसके परिणामस्वरूप पेनल्टी स्ट्रोक मिला और हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की।

भारत को 19वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे मौके पर हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और भारत ने 2- 0 की बढ़त बना ली।

भारतीय टीम गुरुवार को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से खेलेगी और फिर आखिरी पूल मैच में शुक्रवार को शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। कानून के उल्लंघन के कारण प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस के बेसमेंट को सील किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को इसके मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि राजिंदर नगर की घटना को लेकर विद्यार्थियों का रोष पूरी तरह न्यायसंगत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोचिंग संस्थाओं के लिए निश्चित दिशा-निर्देश लागू किये जाएं।

संस्थान के प्रमुख विकास दिव्यकीर्ति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में देरी की। उन्होंने कहा कि शनिवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें 3 विद्यार्थियों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की असमय व दर्दनाक मृत्यु हुई, पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंन कहा कि इस दुर्घटना को लेकर विद्यार्थियों में जो रोष दिख रहा है, वह पूरी तरह न्यायसंगत है। बहुत अच्छा होगा यदि इस रोष को सटीक दिशा मिले और सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिये निश्चित दिशानिर्देश लागू करे। इस संबंध में हम सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर हैं।

दिव्यकीर्ति ने कहा कि कोचिंग संस्थानों से जुड़ी यह समस्या ऊपर से जितनी सरल दिखती है, उतनी है नहीं। इसके कई पक्ष हैं जिनके तार कानूनों की अस्पष्टता और अंतर्विरोध से जुड़ते हैं। डीडीए, एमसीडी तथा दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के नियमों में असंगति है। इसी तरह, ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’, ‘नैशनल बिल्डिंग कोड’, ‘दिल्ली फायर रूल्स’ और ‘यूनिफाइड बिल्डिंग बाई-लॉज़’ के प्रावधानों में भी काफी अंतर्विरोध है। ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’ को छोड़कर किसी भी दस्तावेज़ में कोचिंग संस्थानों के लिये स्पष्ट प्रावधान नहीं दिये गए हैं। आशा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति जब एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तो उसमें ऊपर लिखे अधिकांश बिंदुओं का समाधान मिल सकेगा।

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि टीम दृष्टि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सतर्क रहती है। दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई व्यापक कार्रवाई स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि अब हम विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर और ज़्यादा सतर्क रहने का भरोसा दिलाते हैं।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से की बात-ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाकर एयरलिफ्ट किया

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन के बाद प्रभावित क्षेत्रों में तीनों सेनाओं और भारतीय तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों के साथ भारतीय वायुसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया, जहां आज भूस्खलन के कारण 93 लोगों की मौत हो गई है।

वायनाड में आज तड़के दुखद आपदा आने पर भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई की और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 300 सैन्य कर्मियों को तुरंत भेजा गया। बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना की टीमों और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की अतिरिक्त टुकड़ियां जुटाई गईं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों को चल रहे बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है। अतिरिक्त सैनिक, भारी इंजीनियरिंग उपकरण, बचाव कुत्तों की टीमें और अन्य आवश्यक राहत सामग्री को त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और दिल्ली से सेवा विमानों से पहुंचाया जा रहा है।

उच्च प्रशिक्षित आईसीजी कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों को आपदा प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत और सहायता देने के लिए तैनात किया गया है। इन दलों को आवश्यक आपदा राहत सामग्री जैसे कि बचाव कार्यों के लिए रबर की हवा भरी नावें, पानी और जल निकासी की समस्याओं का प्रबंधन करने के लिए डीजल से चलने वाले पंप, सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट, प्रतिकूल मौसम की स्थिति में कर्मियों की सुरक्षा के लिए रेनकोट और गम बूट और मलबे को साफ करने और प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए मिट्टी साफ करने वाले अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) जिला मुख्यालय (केरल और माहे) और आईसीजी स्टेशन बेपोर ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत दल भेजे हैं। आईसीजी ने प्रभावित आबादी की सहायता के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल और अन्य आवश्यक आपूर्ति भी भेजी है। कुशल सहायता वितरण सुनिश्चित करने के लिए इन आपूर्तियों के वितरण का तालमेल जिला आपदा प्रबंधन टीम के साथ किया जा रहा है। आईसीजी इस आपदा के असर को कम करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

-जम्मू और कश्मीर के लिए 2024-25 का बजट लोकसभा से हुआ पारित
-लोकसभा ने ध्वनिमत से पास किया 48.21 लाख करोड़ रुपये का बजट

नई दिल्‍ली, 30 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा ने मंगवलार को वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए 48.21 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय बजट को ध्‍वनिमत से पारित कर दिया है। लोकसभा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बजट को भी ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही उससे संबंधित विनियोग विधेयक संख्‍या-3 को भी सदन ने ध्‍वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा में बजट पर 27 घंटे चर्चा हुई, जिसमें 125 सदस्यों ने भाग लिया।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 5वां पूर्ण बजट पेश किया। सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 18 हजार 390 करोड़ रुपये का बजट किया। इससे पिछले वित्‍त वर्ष में यह एक लाख 18 हजार 500 करोड़ रुपये था। इस वित्‍त वर्ष में इसमें 110 करोड़ रुपये की कमी आई है। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसी भी सेक्टर का बजट नहीं घटाया गया है।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कि केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा वित्‍त वर्ष 2024-25 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.9 फीसदी और वित्‍त वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसदी से नीचे लाने का प्रस्ताव है। सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमने इस वित्‍त वर्ष में जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की लागत के वित्तपोषण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह वह बोझ है जिसे हम अपने कंधों पर लेना चाहते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर को विकास गतिविधियों पर पैसा खर्च करने में अधिक लचीलापन मिले। इसके बाद केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के बजट को लोकसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन ने पारित कर दिया।