‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे..’ आप जब कभी भी यह गीत सुनते होंगे सुरों के सरताज मुहम्मद रफ़ी की याद आ जाती होगी. उनके आवाज़ का जादू आज भी लोगों के दिलों दिमाग में छाया हुआ है. आज 31 जुलाई को बॉलीवुड के सबसे मशहूर रहे पार्श्वगायक मोहम्मद रफी साहब को गुज़रे हुए 36 वर्ष बीत गए हैं. लेकिन चाहे रोमांटिक गाने हों, दर्दभरे नग़मे, शादी-ब्याह का माहौल, देशभक्ति गीत या भजन उनके गाए गीतों का जादू आज भी बरकरार है.
आइये सुनते है उनके कुछ बेहतरीन नगमे.
A valid URL was not provided.