छपरा कोचिंग डिपो में मना विदाई समारोह
Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित कोचिंग डिपो में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में डिपो के कर्मचारी कमल किशोर के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
बताते चले कि कमल किशोर प्रसाद का स्थानांनतरण कोचिंग डिपो छपरा से जमालपुर कारखाना हुआ है.
श्री किशोर के विदाई समारोह में उपस्थित CDO CPR अजीत कुमार एवं सुपरवाईजर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर संजीव कुमार, महेंद्र कुमार एवं अभिनव गौरव, मुन्ना कुमार, धनंजय यादव, संतोष कुमार, मनोज कुमार, आंनद कुमार, लखेन्द्र कुमार, सुजय कुमार, मोहित कुमार, विक्रांत कुमार, सोनु कुमार, रंजीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मोहन ओजहिया, राजू कुमार एवं अन्य कर्मचारी ने उनके साथ बिताए पलो को याद करते हुए अनुभवों को साझा किया गया. संचालन प्यारे लाल महतो, वरिष्ठ तकनीशियन द्वारा किया गया.