Chhapra: सारण जिला मुख्यालय के यूएनआइ (यूनीवार्ता)वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द प्रताप सिंह की पत्नी समृद्धि सिंह ने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा से डाक्टर आफ फिलासफी की उपाधि रसायन विज्ञान विषय में प्राप्त किया है।
वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित+2 के पहले चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ये पटना के नौबतपुर प्रखंड के सबरचक+2 विद्यालय में रसायन विज्ञान विषय की शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली से इन्होंने वर्ष 2014 में एम.एड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।साथ ही वर्ष 2018 में यूजीसी द्वारा पहली बार आनलाइन आयोजित परीक्षा भी उत्तीर्ण करने के उपरांत जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधीन सम्बद्ध सोलंकी बी.एड. कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के दौरान ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर+ 2 विद्यालय में कार्यरत हैं।