डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक-30.07.2024 को अवतारनगर थाना पुलिस टीम को रात्रि विशेष समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास पांच की संख्या में युवक अवैध हथियार से लैस होकर उधर से गुजरने वाली वाहनों को रुकने का इशारा करके लूटने की मंशा से इकठ्ठा हुए हैं।
उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवतारनगर पुलिस टीम द्वारा ग्राम-मुसेपुर चौक NH-19 के पास से 01 अपराधी को 01 देशी कट्टा, 01 मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस सम्बन्ध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या 188/24, दिनांक-30.07.2024, धारा- 310(4)/310(5) भा0न्या0सं0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. विवेक कुमार, उम्र- 20 वर्ष, पिता- लालबाबू सिंह, सा०- मौजमपुर, थाना- अवतारनगर, जिला- सारण