छपरा: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट पेश किया. रेल बजट के आते ही विपक्ष के तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं. एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष ने इसकी सराहना की है वही विपक्ष ने इसे कमजोर बजट करार दिया है.

BeautyPlus_20151010064543_save

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेल बजट को आम आदमी आम जनता का बजट बताया है. रेल किराया एवम् माल भाड़े में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं करना आम जनता के लिए राहत भरा है. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को 10 में 10 अंक प्रदान किया है.

 

SHANTANU BJPभाजपा नेता शांतनु कुमार ने कहा कि यह बजट मोदी सरकार के गुणवक्तापूर्ण सेवा के मिशन को दर्शाती है. सरकार ने भविष्य को ध्यान में रख कर रेल बजट पेश किया है.

 

 

JITENDRA SINGHवही सारण जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस रेल बजट को अबतक का सबसे कमजोर बजट बताया है.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने बजट में छपरा समेत पूरे बिहार की अनदेखी की है. छपरा से पाटलिपुत्र तक जाने वाली सवारी गाड़ी का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं है. जिसे बदलने की आवश्यकता थी पर ऐसा नहीं किया गया.

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

परिषद् के नगर सह मंत्री आकाश कुमार मोदी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेें लगाये जाने से हम सभी आहात है. इस राष्ट्र विरोधी कृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे देशद्रोही का समर्थन विपक्ष के नेता कर रहे है. इसका मुहतोड़ जबाब जनता दे. उन्होंने केंद्र सरकार से आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की.

इस अवसर पर शांतनु कुमार, रितेश कुमार, नवलेश कुमार, अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, सुबोध भट्टाचार्य समेत कई छात्र उपस्थित थे.

इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये.

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो गया. विधानमंडल के संयुक्त सदन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण दिया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार में कानून का राज रहेगा. उन्होंने नीतीश के सात निश्चय और न्याय के साथ विकास की पॉलिसी का जिक्र किया. सरकार हर घर में शौचालय हर घर तक नाला और पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराएगी. इसके साथ ही करपशन पर सरकार का जीरो टोलरेंस जारी रहेगा. भष्ट्र लोकसेवकों की संपत्ति जब्त की गई है. बिहार का अपना कर राजस्व लगातार बढ़ रहा है.

राज्यपाल ने कहा कि लोक शिकायतों के निवारण के लिए नए अधिनियम को लागू किया गया है अब लोगों को जल्द शिकायतों से मुक्ति मिलेगी. अभिभाषण में उन्होंने कहा कि स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या में कमी आई है और साथ स्टूडेंट्स को पोशक और साइकिल के साथ साथ प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जा रहा है.
सरकार का पक्ष रखते हुए राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम रही है. शिक्षा में खासतौर से तकनीकि शिक्षा पर सरकरा काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार कृषि विकास के लिए कृषि रोड मैप पर काम कर रही है. किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र और बर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध कराया गया. सरकार की कोशिशों से राज्य में अन्न उत्पादन बढ़ा है.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार उनके कैबिनेट के सभी मंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी, बीजेपी नेता सुशील कुमार

नयी दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में 2016-17 का रेल बजट पेश किया. रेलवे को तरक्की के राह पर ले जाने के संकल्प के साथ रेल मंत्री ने एक नए तरीके का रेल बजट पेश किया. भारतीय रेलवे को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने, यात्री सुविधाओं पर जोड़ देते हुए. उन्होंने रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के विजन को पेश किया.
हालाकि रेल मंत्री ने आम यात्रियों का ख्याल रखते हुए. रेल बजट में यात्री किराये में कोई बदलाव नहीं किया है. रेल मंत्री ने नयी ट्रेनों को बढ़ाने के बजाय पुराने ट्रेनों को व्यवस्थित करने पर जोर दिया है. रेल मंत्री ने चार तरह की नयी ट्रेनों का ऐलान किया है.

रेल बजट 2016-17 के अहम बिंदु:-

-अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा.
-400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा.
-रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी.
-राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल.
-हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए.
-2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है.
-मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश.

-जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी
-ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.
-यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश.
-ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी.
-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी.
-कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी.
-तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी.

-पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी.
– रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश.
-लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट.
-रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा.
-रेलवे की दो एप्प के जरिए सारी समस्या का समाधान होगा.

-महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए.
– 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
– इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई.
-रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
-वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
– हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशक की तुलना में 92 प्रतिशत होगा.
-शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे.
-मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है.

-हर कैटेगरी में 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
-124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
-रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की.
-2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी.
-रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान.
-रेलवे वित्त वर्ष 2017.18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018.19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा.
-रेलवे में एलआईसी का 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश.
-पिछले साल के 139 वादों पर काम जारी.
– सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन होंगे.
-रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि, अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
-रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा.
– रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.

-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई.
-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी.
-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182.
-रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे.
-धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
-अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी

 

 

पुणे: अभि‍नेता संजय दत्त गुरुवार को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हो गए. संजय मुंबई सीरियल धमकों में अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे. जिसके बाद आर्म्स एक्ट मामले में अपनी सजा पूरी करने के बाद वे जेल से रिहा हुए है. जेल में अच्छे बर्ताव के कारण संजय दत्त को सजा की मियाद (5 साल) से 8 महीने पहले ही रिहा किया गया. नीली कमीज में जेल से बाहर निकलने के बाद दत्त ने पीछे मुड़कर यरवदा जेल को सलाम किया. इसके बाद वह व्हाइट एसयूवी में बैठकर परिवार के साथ सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पहुंचकर संजय दत्त ने जेल से रिहाई पर खुशी जताई और पहली प्रतिक्रिया के तौर पर कहा, ‘दोस्तों! आजादी की राह इतनी आसान नहीं है.

गौरतलब है कि मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा हुई थी. हालांकि, सजा पूरी करने के 8 महीने पहले ही उनकी रिहाई रोकने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई होनी अभी बाकी है.

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय से मद्य निषेध अभियान अन्तर्गत जागरूकता संदेश देने हेतु तथा शराब पीने के दुष्परिणामों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत कराने हेतु चार कला जत्था दल को उनके वाहनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कला जत्था दल में जयप्रकाश नारायण दल जिसके टीम लीडर वीरेन्द्र भारती हैं, भिखारी ठाकुर दल जिसके टीम लीडर रामनाथ ठाकुर हैं, महेन्द्र मिश्रा दल जिसके टीम लीडर वी0 एन0 सिंह है तथा शारदा सिन्हा दल जिसके टीम लीडर विन्दू भारती हैं को इस मद्य निषेध अभियान में जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करने की जिम्मेवारी दी गयी है. डीएम ने कला जत्था को रवाना करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम के पूर्व भीड़ जुटाएं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक ये संदेश पहुंचाएं कि शराब का सेवन न करें. यह घर के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

सीवान(नवीन सिंह परमार, DNMS): आजादी से पूर्व सीवान के जिरादेई निवासी राजेन्द्र बाबू ने जो शानदार शैक्षणिक रिकार्ड बनाने व स्वर्ण पद प्राप्त करने की सिलसिला शुरू किया था. उसे आगे बढाते हुए सीवान नगर के रामनगर वाड नंबर 5 के निवासी डॉ शिवाकांत उपाध्याय के पुत्र ज्ञानेश उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर के जिले का मान बढाया है.

गौरतलब हो कि पिछले 22 फरवरी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने जिन 40 प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया उन मे ज्ञानेश उपाध्याय भी एक थे.

ज्ञानेश के इस उपलब्धि पर पुरे जिले के लोगों को गर्व है. वही उनके माता-पिता भी ज्ञानेश के उपलब्धि से काफी खुश नजर आ रहे है. उन्होंने भी ज्ञानेश को इसके लिए बधाई तथा आर्शीवाद दिया. जबकि इस दीक्षांत समारोह में ज्ञानेश के माता पिता भी उपस्थित थे.
विदित हो कि ज्ञानेश अभी काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में आचार्य वर्ग अध्ययनरत है. उन्होंने यह सम्मान सत्र 2015 में संस्कृत विद्या धर्म के विज्ञान संकाय के शुक्ल यजुर्वेद में अच्छे अध्ययन के साथ अच्छे अंक की प्राप्ति के लिए मिला है. इस उपलब्धि कें बारें में जब उनके बड़े भाई ज्ञान केशरी उपाध्याय उपाख्य भोलू जी के माध्यम से ज्ञानेश उपध्याय से बात की तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि माननीय प्रधानमंत्री के हाथों मुझे सम्मानित किया गया. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहां कि संस्कृत भाषा देववाणी है. इस भाषा से ही हमारे देश की पहचान जुड़ी है. वही अच्छे को अपनाना और बुरे को पीछे छोडना ये हमे वेद सिखाता है. यही वजह है कि मैने पढाई के लिए संस्कृत व वेद विषय को चुना है और आगे मैं वेद पर ही शोध करना चाहता हॅू

छपरा: इन्टरमिडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये गए इंतेजामात से नकलचियों की नींद उड़ गयी है. इन्टर परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार के आरोप में 86 परीक्षार्थियों के निष्कासन की खबर ने उनकी बेचैनी को और बढ़ा दिया है. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वारा पर सघन तलाशी और प्रवेश के बाद कक्ष में वीक्षकों की सक्रियता और बीच में गश्ती दल का आना मानो उनके सिर पर एक के बाद एक पहाड़ टूट रहा है. बुधवार को परीक्षार्थियों की संख्या परीक्षा केंद्र पर सामान्य थी लेकिन केंद्र के बाहर और सड़कों पर पूर्णरूप से थे. पिछले कई दिनों से अख़बार की सुर्ख़ियों के कारण परीक्षार्थी परीक्षा संचालन का आंकलन करते देखे गये. सीसीटीवी लगाने की खबर, निष्कासन सहित अन्य घोषनाओ की पड़ताल के लिए परीक्षार्थी खुद ही केन्द्रों के पास मंडरा रहे थे.

प्रथम पाली की समाप्ति के बाद जिले में 86 परिक्षार्थियो के निष्कासन ने परीक्षार्थी से अभिभावन तक हडकंप मचा दिया. चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से किसी के चेहरे पर हंसी नही थीं. इसके बावजूद भी शिक्षा माफिया प्रशासन पर भाड़ी पड़े. प्रथम पाली के प्रारंभ होने के पूर्व ही प्रश्न पत्र बाहर मिलने लगे थे. जिसके कारण 9:40 मिनट में परीक्षार्थियों को उत्तर उपलब्ध हो गये. लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़े. वहीँ कई केन्द्रों पर मोबाइल sms के जरिये वस्तुनिष्ट उत्तर परीक्षार्थियों को भेजा गया. कुल मिलाकर 2015 की परीक्षाओं में सरकार की हुई फजीहत को रोकने में सरकार एवं प्रशासन काफी हद तक अब तक सफल रही है लेकिन परीक्षा कक्षों के अंदर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को भी ध्यान में रखना होगा.

सीवान(DNMS): गुठनी प्रखंड क्षेत्र के विसवार गांव में पिछले दिनों NUJI सीवान इकाई के कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार धंनजय मिश्र के नेतृत्व में मैरवा की केदला देवी सेवा सदन ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया.इस शिविर में सैकड़ों मरिजों की जांच कर के उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई. गरीब मरिजों को निशुल्क दवा भी दिया गया.

चिकित्सा शिविर में डॉक्टर एल. एन. सिंह, रोहन नर्सिंग होम, गौशाला रोड सीवान के प्रसिध्द ENT विशेषज्ञ डॉक्टर के. कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के.के. दूबे व फिजीशियन डॉ. एस. कुमार ने मरिजों की जांच किया और उन्हें उचित सलाह दी.
चिकित्सा शिविर के समन्वयक पत्रकार धंनजय मिश्र ने मीडिया को बताया कि इस शिविर के माध्यम से हम समाज के अंतिम पावदान पर खङे व्यक्ति तक बेहतरीन चिकित्सक सुविधाओं को पहुंचाना चाहते है.
चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा. वहीं शिविर स्थल पर NUJI सीवान के उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, महासचिव आकाश कुमार व कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार ने पहुंचकर शिविर आयोजको व चिकित्सकों उत्साहबर्धन किया.

छपरा: जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार से शुरू हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार के आरोप में कुल 86 परीक्षार्थी निष्कासित किये गए. जिनमे छपरा सदर से 82, मढ़ौरा से 3 और सोनपुर से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के कारण आज न तो ट्रैफिक जाम लगा और न प्रशासन के आगे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की चली. सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और यहां तक कि केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक भी मुश्तैद दिखे. जहां भी परीक्षाथियों ने नकल की कोशिश की, प्रशासन के चंगुल से बच नहीं सके और उन्हें निष्काषित कर दिया गया. अभिभावक भी हैरान परेशान अपने को असफल देखते हुए अपने-अपने घरों की ओर लौट पड़े. सभी पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल पूरे समय परीक्षा केन्द्रों को खंगालते रहे.

डीएम ने 18 परीक्षार्थियों को किया निष्कासित
डीएम दीपक आनंद परीक्षा प्रारंभ होने के तुरंत बाद राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चर्चित डीएम जैसे ही वहां पहुंचे उन्होंने नकल करने के आरोप में 11 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित कर दिया. इसके बाद डीएम ने जिला स्कूल में 3, रामजयपाल महिला कॉलेज में 3 तथा बी. सेमिनरी में 1 परीक्षार्थी को निष्काषित किया. बाद में राम जयपाल कॉलेज में उड़नदस्ता दल एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने 17 और परीक्षार्थियों को निष्काषित किया.

दूसरी ओर राजेन्द्र अशर्फी कॉलेज में नकल के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने 20 परीक्षार्थियों को निष्काषित किया.

परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने के आदेश
जिलाधिकारी ने जिला स्कूल में प्रतिनियुक्त वीक्षक नीतू कुमारी तथा जय प्रकाश महिला कॉलेज में प्रतिनियुक्त वीक्षक, फोमिया नाहिद से नकल कराने में सहभागिता के आरोप में उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. साथ ही उन्हें वीक्षण कार्य से तत्काल हटाने का आदेश दिया. यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहा तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी तय मानी जा रही है.

कमरे से चीट पुर्जा बरामद होने पर वीक्षकों से स्पष्टीकरण
डीएम ने आज सभी केन्द्राधीक्षकों एव वीक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि जिस परीक्षा केन्द्र पर जिस कमरे से चीट पुर्जा बरामद होगा उसके वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन पर रोक लगाते हुए वीक्षण कार्य से मुक्त किया जाएगा. विभागीय कार्रवाई चलाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने कहा कि आज जहां भी पुलिस बल कम थे या देर से पहुंचे थे. इसके संबंध में एसपी को सूचित किया गया है. कल सभी केन्द्रों पर बल निर्धारित समय से काफी पहले पहुंचेंगे और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही अंदर जाने देंगे.

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर जाने के दौरान परीक्षार्थियों से “क्या करें“ और “क्या न करें“ संबंधी अपील भी की है जो इस प्रकार हैः-
“क्या करें“
* परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड और लेखन सामग्री लेकर जाएं.
* परीक्षार्थी यथासंभव चप्पल पहनकर जाएं क्योंकि तलासी में जूते के अंदर चीट पुर्जे मिल रहे हैं.
* परीक्षार्थी बिना चिट पुर्जे के एकाग्रता के साथ परीक्षा दें.
“क्या न करें“
* परीक्षार्थी किसी भी स्थिति में मोबाईल लेकर न आएं.
* परीक्षार्थी कोई भी राइटिंग पैड या गत्ता लेकर न जाएं.
* परीक्षार्थी जूता पहनकर न आएं.
* परीक्षार्थी चीट-पुर्जा या अभिभावक के साथ न आएं.

डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को बिना नकल के परीक्षा देने दें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं और अपने-अपने घरों में रहें. इससे सड़कों पर वाहन भी कम नजर आएगें और अनावश्यक ट्रैफिक जाम की भी स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बिना नकल के परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भले ही कम नम्बर मिले किन्तु वह कम नम्बर अपनी पढ़ाई का होगा जो उसे देश का योग्य नागरिक बनने में मदद करेगा.

छपरा: भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से आम बजट में 10 बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने निम्न बिन्दुओं पर वित्त मंत्री से ध्यान देने का निवेदन किया है.

1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए.
2. सोना (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो.
3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए.
4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए.
5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो.
6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या-क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो.
7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए.
8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है.
10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है. एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो.

इस ध्यानाकर्षण के माध्यम से वित्त मंत्री से गुजारिश की है जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े.

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन सारण के जिलाधिकारी DM दीपक आनंद ने 18 परीक्षार्थियों को नक़ल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वही दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से हटाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सबसे पहले राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. जहाँ उन्होंने नक़ल करते 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा और निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला स्कूल केंद्र पर उन्होंने 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया साथ ही वीक्षण कार्य में लगी एक महिला वीक्षक को हटाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया.

जिलाधिकारी ने JPM कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया और यहाँ भी एक वीक्षक को हटाने का निर्देश उन्होंने दिया. DM ने बी. सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर किया निष्कासित. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है. जहाँ पर भी कदाचार करते छात्र पाए जा रहे है उस केंद्र के केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए है. किसी भी स्थिति में कदाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.