छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर के चार छात्रों का चयन एनआईटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘ओजस’ के लिए हुआ है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र दिव्यांश, अमन, सौर्य प्रकाश तथा पियूष का चयन किया गया है. छात्र अपने मॉडल के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर रहे है. यह कार्यक्रम बिहार-झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होता है.

विद्यालय के चार विद्यार्थियों के चयन पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने खुशी प्रकट करते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी.

मेड-इन-इंडिया मारुति स़ुजुकी बलेनो जापान में को लॉन्च किया गया है. भारत में इस कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. इस कार को 2015 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. ये कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी की जा रही है.

इस कार को हरियाणा के मानेसर स्थिर मारुति सुज़ुकी के प्लांट में तैयार किया जा रहा है. अब तक भारत में मारुति सुज़ुकी बलेनो को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.

मारुति स़ुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा, ‘भारत में तैयार बलेनो को जापान में लॉन्च करना कपंनी के लिए काफी गर्व की बात है. इससे भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कैंपेन को और बल मिलेगा. मुझे यकीन है कि बलेनो जापानी ग्राहकों को भी उतनी ही पसंद आएगी.’

जापान में बलेनो के लॉन्च कार्यक्रम में जापान में भारत के एंबेसडर सुजान आर. चिनॉय ने भी शिरकत की.

जापान में लॉन्च हुई इस कार में 1.2-लीटर डुअलजेट लगा है. भारत में उपलब्ध मारुति सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है.

डोरीगंज: सारण में डकैतों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है.एक दिन पूर्व सोनपुर में हुई डकैती और हत्या की घटना से जिले के लोग अभी दहेेशत से उबरे नहीं थे कि एक और घटना को डकैतों ने अंजाम दे दिया.

बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास बेख़ौफ़ डकैतों ने डोरीगंज के महद्दीपुर निवासी अशोक साह के घर में घुसकर जमकर लूट और उत्पात मचाया तथा घर के सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. अशोक साह और उनका परिवार जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी और डुमरी पंचायत के मुखिया वीरेंदर साह का नजदीकी रिश्तेदार बताया जाता है. डकैती की घटना के दौरान गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस अधीक्षक ने डकैतों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है.

विगत दो दिनों के भीतर सारण में डकैती की दो बड़ी घटनाओं के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

छपरा: सारण जिला प्रशासन के अधिकारियों के लोकेशन पर अब GPS प्रणाली के माध्यम से नज़र रखी जाएगी.सभी विभागों के अधिकारियों के सरकारी वाहनों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा जिससे क्षेत्र में उनके गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

इस प्रयोग से कार्य के दौरान गलत लोकेशन बताने वाले सरकारी अफसरों पर नियंत्रण रखा जाएगा साथ ही बिना आवेदन के मुख्यालय से गायब रहने वाले अधिकारियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

वाहनों में लगे GPS को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहने और गलत लोकेशन बताने वाले अधिकारियों पर करवाई भी की जाएगी.

नई दिल्ली: बुधवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में ओमान की टीम ने आयरलैंड को रोचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. वही टी-20 विश्व कप के दुसरे क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड्स को 8 रन से हरा दिया.
ग्रुप ए के इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए. आयरलैंड के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ग्रुप ए के इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स को 8 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल की 84 की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने सात विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी.

मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बागी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस पोस्टर को श्रद्धा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

श्रद्धा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी तो शुरू किया है. ‘बागी’ का पोस्टर आपके सामने है.’ 

फिल्म का ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज होगा. फिल्म के निर्देशक सब्बीर खान हैं.

नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट-list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_1_09.03.2016

list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_2_09.03.2016 2 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_3_09.03.2016 3 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_4_09.03.2016 4 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_5_09.03.2016 5

 

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका ऐलान किया. स्मृति ने कहा कि इस चुनाव में चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से 2011 में विधानसभा चुनाव जीत ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी थी.

नयी दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी. हालाकि ट्रिब्यूनल ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र में होने वाले पारिस्थितकि नुकसान के लिए फाउंडेशन पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ट्रिब्यूनल ने पर्यावरण और जल संसाधन मंत्रालय के साथ ही डीडीए को ड्यूटी में चूक के लिए फटकार लगाई. इसके लिए डीडीए पर पांच लाख और डीपीसीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के 35 साल हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 11 मार्च को होगी और यह 13 मार्च तक चलेगा. इसमें समारोह में दुनिया भर से करीब 3.5 लाख लोगों के आने की संभावना है. समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

सीवान{DNMS}: विश्व महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीवान शहर के शास्त्री नगर स्थित शैक्षणिक संस्थान ‘ट्रनिंग प्वाइंट’
के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीवान इकाई के द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं सीवान के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ सरोज सिंह ने कहां कि आज अपना देश एक विशेष प्रकार के संक्रमण से गुजर रहा है. देश में कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों के द्वारा देश विरोधी गतिविधियों को बढावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा  कि परिवार बच्चों के लिए पहला पाठशाला व घर की महिलाएं ही पहली शिक्षिका होती है. बच्चों को घर से ही अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. डॉ सिंह ने कहां कि जब महिलाएं सुशिक्षित व संस्कारी होगी तभी व अपने बच्चों को सुसंस्कारित कर पाएगी. इसलिए देश को वर्तमान संक्रमण काल से निकालने के लिए हमें सुशिक्षित, संस्कारित व देश भक्त महिलाओं की फौज खड़ी करनी होगी. उन्होंने कहां कि सुशिक्षित व संस्कारी महिलाएं ही देश को वर्तमान संक्रमण से बाहर निकाल सकती है.

समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के जिला प्रमुख प्रो. अवधेश शर्मा ने कहां कि विश्व महिला दिवस के अवसर इस देश के हर महिलाओं को संकल्प लेने का समय है कि वे अपने आसपास पनप रहे देश विरोधी गतिविधियों पर केवल नजर ही नहीं रखेगी बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी करेगी.

समारोह का संचालन परिषद की सह नगर छात्रा प्रमुख रश्मि सिंह ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमारी ने किया.
इस मौके पर ट्रेनिंग प्वाइंट के राकेश कुमार, परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख रविरजंन श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल राय, जिला प्रमुख मनोज कुमार, निधि कुमारी, सुषमा कुमारी, अश्वनीता कुमारी, मनोनिता कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में छात्राएं व छात्र उपस्थित थे.

साभार: DNMS ब्यूरो सीवान, बिहार

छपरा: मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा केन्द्रों पर आकर अभिभावक भीड़ न लगाएं. इससे न केवल परीक्षार्थियों को कठिनाई होती है बल्कि यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी डीएम दीपक आनंद ने कही. उन्होंने कहा है कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावकों की भीड़ ज्यादा होगी वहां अभिभावकों को गिरफ्तार कर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. साथ ही ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के निर्देश
डीएम ने कहा कि तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर अपने-अपने अनुमंडल में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु एक ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका अनुमोदन कराएंगे. परीक्षा केन्द्रों पर स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडरों की भी सहायता परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान ली जाएगी.

55 केन्द्रों पर 77362 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
DPRO BK Shukla - Copy

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित होगी जहां कुल 77362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को पूर्णतः कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु 55 केन्द्राधीक्षक, 55 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, 55 पुलिस पदाधिकारी, 15 गश्ती दण्डाधिकारी, 15 गश्ती पुलिस पदाधिकारी, 6 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, 6 उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर 2-2 महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए चिन्ह्ति संदेहास्पद परीक्षा केन्द्रों एवं अधिक परीक्षार्थी वाले परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त 23 वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू

तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक की अवधि परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है.

CCTV एवं वीडियो कैमरा से रखी जाएगी नजर, मोबाइल पर प्रतिबन्ध 

मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थी CCTV एवं विडियो कैमरा की नजर में रहेंगे. डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को सख्त निदेश दिया है कि सभी केन्द्राधीक्षक, वरीय पदाधिकारी एवं स्टेटिक दण्डाधिकारी परीक्षा हाॅल में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की जांच कराना सुनिश्चित करें. साथ ही केन्द्राधीक्षक परीक्षा होने से पूर्व केन्द्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाना सूनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश नहीं करेंगे. मोबाईल इत्यादि उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

सोनपुर: बीती रात डकैतों ने दुस्साहस पूर्ण घटना को अंजाम दिया है. सोनपुर थानाक्षेत्र के बाकरपुर इलाके में डकैतों ने भीषण उत्पात मचाते हुए दीन सिंह के घर में डाका डाला.

घटना के दौरान डकैतों ने दीना सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की जिस दौरान दीना सिंह और उनकी पुत्रवधु संजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, तथा मृतक दीना सिंह के पुत्र और पत्नी पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पार्वती देवी की हालात नाजुक बनी हुई है.

+VdRaI3k

डकैती की इस भीषण घटना के विरोध में ग्रामीणों ने छपरा-सोनपुर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया और घटना का जमकर विरोध किया. गाँव वालों का कहना है कि डकैती के दौरान ही इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे गश्ती दल को सूचना दी गई थी बावजूद उसके कोई करवाई नहीं की गई.

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पंहुच कर मामले को अपने संज्ञान में ले लिया और ग्रामीणों को शांत कराया.  ग्रामीणों के शिकायत पर उस एरिया के गश्ती दल को निलंबित कर दिया गया है.
सारण एसपी ने इस मामले की करवाई का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है,डकैतों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है.