पानापुर: पंचायत चुनाव में नामांकन का दौर सोमवार को हल्की बारिश में भी जारी रहा. प्रखंड में तीसरे दिन 91 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. जिनमे मुखिया पद के लिये 21, सरपंच पद के लिए 7, बीडीसी पद के लिये 13, वार्ड सदस्य के लिये 38 और पंच के लिये 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. सोमवार को परीक्षा में नक़ल करने के आरोप में 9 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गए. वही दूसरी ओर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मैट्रिक परीक्षार्थी एवं अभिभावक को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु प्रशासन तत्पर है. जिला प्रशासन नकलचियों के प्रति आक्रामक मुद्रा में है और यही कारण है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों का ध्यान बटाने का प्रयास कर रहे हैं. जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय के पर्चा लीक होने की अफवाह पर डीएम ने उसकी जांच टीम बनाकर करायी. जिसमे उत्तर फर्जी पाए गए. डीएम ने सोशल मीडिया से भी इस तरह के अफवाह न उड़ाने की बात कही है. बिना किसी पुष्टि के इस तरह के अफवाह उड़ाने वालों के विरूद्ध भादवि की धाराओं में तथा साइवर क्राइम के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. उक्त जानकारी डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने दी.

बालेश्वर(ओडिशा): भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का भारत ने सोमवार को सफल परीक्षण किया. स्वदेश निर्मित, मध्यम दूरी की यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया.

इस मिसाइल की खासियत है कि यह 700 किमी दूर दुश्मन के बेड़े को सिर्फ 9.36 मिनट में तबाह कर सकता है.

पटना: यात्रियों को बेहतर सेवा देने की रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रेल बजट में की गयी घोषणा के बाद जल्द ही इस बात पर अम्ल भी होने लगा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे पाटलिपुत्र से लखनऊ तक नयी सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रही है.

इस ट्रेन के शुरू होने से पटना से छपरा, गोरखपुर होते हुए यात्री लखनऊ तक का सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन नव निर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा-सोनपुर पुल होते हुए छपरा, गोरखपुर होकर लखनऊ तक के लिए चलेगी. train

 

ट्रेन नंबर 12529/12530 का परिचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. इस ट्रेन का परिचालन 14 मार्च से शुरू किया जायेगा.

गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 548 करोड़ रुपए की लागत से बने गोपालगंज-बेतिया महासेतु का उद्घाटन शिलापट का अनावरण कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे के विकास के लिए सभी मिलजुल कर काम करेंगे और इसमें राजनीति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों का भला तभी होगा, जब विकास की रोशनी गांव-गांव तक पहुंचेगी और तभी हमारी तरक्की होगी.

समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने की. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सकारात्मक सोच रखने पर ही सूबे में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. 

 

गोपालगंज और पश्चिमी चम्पारण जिले के विशुनपुर तथा मंगलपुर के बीच गंडक नदी पर 548 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित महासेतु आज …

Posted by Tejashwi Yadav on Sunday, March 13, 2016

छपरा: पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है. ऐसे में रविवार को नगरपरिषद के सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनरों को प्रपत्र भरने से लेकर मत पेटी खोलने, बंद करने, पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों के कार्यो के बारे में जानकारी दी गई. कर्मियों को पोलिंग एजेंट, मतदाताओं की पहचान, मतदान केंद्र के पास आदर्श आचार संहिता का पालन करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

मढ़ौरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रविवार को अनुमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक ली और कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उनकी जम कर क्लास ली.

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सुचारू रूप से तय मानकों के अनुसार केंद्र नहीं चला रही है और जनवितरण प्रणाली से जुड़े दुकानदारों द्वारा राशन के वितरण के सम्बन्ध में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अब सीधी करवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर क्षेत्र की CDPO, महिला पर्यवेक्षक या आपूर्ति विभाग के कोई भी अधिकारी इन केन्द्रो से अवैध राशी की मांग करते है तो तुरंत शिकायत की जाए. सम्बंधित अधिकारी पर भी करवाई की जाएगी.

इस बैठक में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पादधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए.

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् स्थानीय कार्यालय में रविवार को श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में परिषद् के सारण विभाग के अध्यक्ष स्व. श्याम लाल चौधरी के निधन पर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर विहिप के आलावे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मजदूर संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की गयी.

श्रध्दांजलि सभा में विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ. अश्वनी गुप्ता, अवध किशोर मिश्र, अधिवक्ता परस नाथ श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, चरण दास, शम्भु कम्लाकर मिश्र आदि उपस्थित थे.

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने गणवेश (ड्रेस) में बदलाव किया है. आरएसएस ने यह बदलाव अपनी स्थापना के 90 वर्षों के बाद किया है. स्वयंसेवक अब खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट में दिखेंगे.

 RSS के महासचिव भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई. भैयाजी जोशी ने कहा कि रंग को चुनने के पीछे कोई कारण नहीं है. 

छपरा: विश्व रोट्रेक्ट दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण तथा रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रकृति को बचाने के लिए साईकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

साईकिल दौड़ को पार्टनर इन सर्विस के सहायक मंडलाध्यक्ष राजेश फैशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया .

साईकिल रैली कटहरी बाग से प्रारंभ हो कर करीमचक, साहेबगंज, थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर, मौनाचौक, गाँधी चौक होते हुए पुन: कटहरी बाग पंहुची.

कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण से सम्बन्धित स्लोगन जैसे प्रदुषण हटाएं पर्यावरण बचाएं, प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी,पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान,रोटरी सारण के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सचिव डाॅ० मदन प्रसाद, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, डॉक्टर शंभू कुमार, अजय प्रसाद, राकेश कुमार, पारस नाथ श्रीवास्तव अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नई दिल्ली: भारत अपने दुसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से 4 रन से हार गया. मैच बहुत रोमांचक रहा. अंतिम ओवर में भारत को 14 रन बनाने थे और क्रीज़ पर कप्तान धोनी और युवराज मौजूद थे. 19 ओवर के अंतिम गेंद पर युवराज ने छक्का लगाकर जीत का फासला और कम कर दिया. लेकिन अंतिम में में मात्र 10 रन ही दोनों बल्लेबाज जोड़ पाए और भारत 3 रन से हार गया.

बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही दुसरे ही ओवर में 10 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हुए. विराट कोहली का बल्ला आज नही चला 1 रन बनाकर स्टेन का शिकार बने. रहाने 11 रन बनाकर ताहिर के गेंद पर बोल्ड हुए. सुरेश रैना ने शिखर धवन का बखूबी साथ दिया 26 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 41 रन बनाये. शिखर धवन ने जबरदस्त पारी खेली. 53 गेंदों में 73 रन की पारी खेली जिसमे 10 शानदार चौके शामिल रहे.

इससे पहले अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 196 रन बनाये. अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नही रही. तीसरे ओवर में हासिम अमला 5 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. फाफ डू प्लेसिस 12 रन बनाये. डुमिनी ने शानदार 67 रन की पारी खेली जिसमे 6 चौके और 3 छक्के लगाये., मिलर 18, रोस्सौव 11, डेविड शून्य, मोरिस 14, बेहरादीन 5 रन बनाकर आउट हुए. काइल और फन्गिसो नाबाद रहे.

छपरा: जिले में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मौसम के बदले मिजाज से देर शाम बूंदाबांदी होने लगी.

मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है. इससे गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान पहुँच सकता है. मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी है.