मढ़ौरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रविवार को अनुमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक ली और कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उनकी जम कर क्लास ली.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सुचारू रूप से तय मानकों के अनुसार केंद्र नहीं चला रही है और जनवितरण प्रणाली से जुड़े दुकानदारों द्वारा राशन के वितरण के सम्बन्ध में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अब सीधी करवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर क्षेत्र की CDPO, महिला पर्यवेक्षक या आपूर्ति विभाग के कोई भी अधिकारी इन केन्द्रो से अवैध राशी की मांग करते है तो तुरंत शिकायत की जाए. सम्बंधित अधिकारी पर भी करवाई की जाएगी.
इस बैठक में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पादधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए.