नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर. भारत इलेक्‍ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) में वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

पद का नाम: कॉन्‍ट्रेक्‍ट इंजीनियर
पदों की संख्‍या: 14
पे स्‍केल: 21000 रुपये
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से B.E / B.Tech
वहीँ राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
सिस्टम ऑपरेटर ग्रेड-III
पे स्केल: 7400-16000 रुपये
पदों की संख्या: 20
उम्र सीमा: 25 साल
योग्यता: ग्रेजुएट

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें: http://nsicnet.com/hrnsic15_2/Instruction_6.asp

 

इच्छुक उम्मीदवार Oil India Ltd में 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
जूनियर असिस्टेंट
सीनियर असिस्टेंटपदों की संख्या: 10

योग्यता: ग्रेजुएट/डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

उम्र सीमा: 18-40 साल

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.oil-india.com/

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
असिस्टेंट मैनेजर
मैनेजर
उम्र सीमा: 21-30 साल
कुल पदों की संख्या: 115
योग्यता: संबंधित स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: www.nabard.org

मुंबई: विश्व कप टी-20 के सेमीफ़ाइनल मैच में भारत और मुंबई के बीच 31 मार्च को वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसे लेकर दिनों ही टीम टीमें अपनी-अपनी ओर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के घर जा पहुंचे.

गेल ने सोमवार शाम को अमिताभ के घर पर उनसे मुलाकात की. बिगबी ने गेल को भी शुभकामना दी, पर कामना टीम इंडिया की जीत के लिए की. अमिताभ ने गेल से कहा, आप सेंचुरी बनाएं, पर जीते इंडिया. वहीं अमिताभ की मेहमान नवाजी से क्रिस गेल काफी खुश नजर आए. उन्होंने लिखा, अमिताभ चाहते हैं मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया…

गेल ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन आप वास्तव में लीजेंड हैं, अपने घर में आमंत्रित करने, मेहमान नवाजी करने के लिए शुक्रिया…’ गेल ने आगे लिखा, ‘बॉस चाहते हैं कि मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया, पर मैं 100 बनाने की बजाए जीतना ज्यादा पसंद करूंगा…’ उन्होंने इसके आगे लिखा, महान इंसान के लिए बहुत सारा आदर और प्यार. मिस्टर बच्चन, वाइन और फूड के लिए शुक्रिया.

गौरतलब है कि बिग-बी और गेल दोनों ही एक-दूसरे के प्रशंसक है. पिछले महीने ही उन्होंने बिगबी को अपना बैट गिफ्ट किया था.

काहिरा: मिस्र के इजिप्ट एयर के एक विमान का अपहरण करके उसे साइप्रस में उतारने के लिए मजबूर करने वाले एक अपहरणकर्ता को हिरासत में लिया गया है. अपहरणकर्ता ने विस्फोटक सामग्री वाली बेल्ट पहनने का दावा किया था.

इससे पहले विमान MS 181 ने मंगलवार सुबह अलेक्जेंड्रिया से काहिरा के लिए उड़ान भरी थी. हाईजैक हुए विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर उतारा गया था. इजिप्ट एयर के अधिकारियों के मुताबिक, अपहरणकर्ता ने बातचीत के बाद चार क्रू मेंबर्स और चार यात्रियों के अलावा बाकी सभी को छोड़ दिया था.

इजिप्ट सरकार के प्रवक्ता ने एक न्यूज चैनल से कहा कि हाईजैकर प्लेन को इस्तांबुल ले जाना चाहता था, लेकिन कैप्टन ने कहा कि विमान में इतना ईंधन नहीं है. मिस्र नागर विमानन के मुताबिक, मिस्र के विमान का अपहरण करने वाले व्यक्ति ने विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट करने की धमकी दी थी.

चंडीगढ़: जाट आरक्षण बिल हरियाणा विधानसभा में पास हो गया है. हरियाणा कैबिनेट ने जाटों समेत 5 जातियों (जाट, रोड, जट सिख, बिश्नोई और त्यागी) को आरक्षण देने के विधेयक को सदन में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. सुबह लगभग 11 बजे प्रश्नकाल की कार्यवाही के बाद जाट आरक्षण विधेयक सदन में पेश किया गया था.

इसके लिए पिछड़ा वर्ग में नई कैटेगरी (बीसी-सी) बनाई गई है. शैक्षणिक संस्थानों, तृतीय चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में 10% और प्रथम द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में 6% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. वहीं, प्रथम और द्वितीय श्रेणी में बीसी-ए का कोटा 10 से बढ़ाकर 11, बीसी-बी का कोटा 5 से बढ़ाकर 6 और ईबीसी का कोटा 5 से बढ़ाकर 7% किया गया है. ऐसे में कुल 10% आरक्षण और बढ़ जाएगा. इससे प्रथम और द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में कुल 50 और शैक्षणिक संस्थानों, तृतीय चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में 67% आरक्षण हो जाएगा.

बताते चलें कि जाटों समेत 5 जातियों (जाट, रोड, जट सिख, बिश्नोई और त्यागी) को आरक्षण देने के लिए सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल ने विधेयक को मंजूरी दे दी थी.

सीएम बोले-हमने अपना वादा पूरा किया
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाट आरक्षण विधेयक बिल पास होने के बाद कहा कि हमने जो वादा किया था वह पूरा कर दिया है. बिल सर्व सम्मति से पास हो गया है. राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिल लागू हो जाएगा.

 

छपरा: बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार देर शाम मशाल जूलूस निकाला. शिक्षक बिहार सरकार द्वारा चार महीने से वेतन के भुगतान नहीं किये जाने से नाराज थे. जुलूस में शामिल शिक्षकों ने बताया कि उन्हें पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही अन्य मांगों को भी नहीं मान रही है जो चिंता का विषय है. सरकार को नींद से जगाने के लिए उन लोगों ने जुलूस निकाला है. शिक्षकों ने बताया कि यदि सरकार जल्द हमारी मांगों को नहीं मानती तो 30 मार्च को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा.

इटारसी: एक युवक को मध्य प्रदेश के इटारसी में बोतल से मुंह लगाकर पानी पीने के कारण में ट्रेन की खिड़की से बांधकर पीटा गया. इस बेरहम भरी पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. लड़के की गलती बस इतनी थी कि उसने प्यास लगने के बाद किसी दूसरे लड़के की बोतल से मुंह लगाकर पानी पी लिया था. इसके बाद दूसरे लड़के से उसकी नोकझोक होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे लड़कों ने अन्य साथियों के साथ अपने ही उस साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपियों ने ट्रेन की खिड़की से लटके पीड़ित युवक की बेल्ट से पिटाई की.

जिस लड़के की पिटाई हुई वह जबलपुर स्टेशन से ट्रेन में चढा था. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीडि़त दोनों पक्ष जान पहचान वाले थे. सभी लड़के परीक्षा देने मुंबई जा रहे थे. पीडि़त लड़के ने प्यास लगने के बाद अपनी बगल में रखी बोतल से पानी पी ली. वह बोतल उसकी नहीं थी, बल्कि दूसरे लड़के की थी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के कारण अपनी आगामी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है. रेडियो पाकिस्तान ने राष्ट्र के नाम शरीफ के संबोधन से कुछ मिनट पहले ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी आगामी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी है’ जहां उन्हें इस हफ्ते बाद में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेना था. शरीफ 31 मार्च को होने वाले चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाशिंगटन जाने वाले थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. लाहौर में रविवार को गुलशन-ए-इकबाल पार्क के समीप एक बम विस्फोट में 29 बच्चों समेत कम से कम 72 लोग मारे गए, जबकि लगभग 233 अन्य घायल हुए थे. पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुए इस विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाहौर विस्फोट की निंदा की थी और मृतकों के परिजन से संवेदना जताई थी. मोदी ने ट्वीट किया था कि लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मृतकों के परिवार से संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.

नई दिल्ली: 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई. बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रनौत को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और एस एस राजामौली की ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है.

इन्हें मिला नेशनल अवॉर्ड…
-बेस्ट एक्टर: अमिताभ बच्चन, पीकू
-बेस्ट मलयालम फिल्म: पाथेमरी
-बेस्ट हरियाणवी फिल्म: सतरंगी
-बेस्ट मणिपुरी फिल्म: इबुसु याओहन्बियु
-बेस्ट मिजोरमी फिल्म: लोड बियॉन्ड द क्लास
-बेस्ट उडिय़ा फिल्म: पहाड़ रा लुहा
-बेस्ट वांचो फिल्म: द हेड हंटर
-बेस्ट खासी फिल्म: उनाता
-बेस्ट तमिल फिल्म: विसारनई
-बेस्ट तेलुगु फिल्म: कंचे
-बेस्ट संस्कृत फिल्म: प्रियमनसम
-बेस्ट कन्नड़ फिल्म: तिथि
-बेस्ट पंजाबी फिल्म: चौथी कूट
-बेस्ट कोंकणी फिल्म: एनिमी
-बेस्ट असमिया फिल्म: कोठनोडी
-बेस्ट एक्ट्रेस: कंगना, तनु वेड्स मनु रिटन्र्स
-बेस्ट फिल्म: बाहुबली द बिगि‍निंग
-बेस्ट डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट डायलॉग/स्क्रीनप्ले: जूही चतुर्वेदी, पीकू हिमांशु शर्मा, तनु वेड्स मनु रिटन्र्स
-बेस्ट कोरियोग्राफर: रेमो डिसूजा, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट हिंदी फिल्म: दम लगा के हइशा
-बेस्ट सपो‍र्टि‍ंग एक्ट्रेस: तनवी आजमी, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट मराठी फिल्म: रिंगन

छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि प्रखंड स्तर पर समीक्षा के क्रम में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित रहेंगे.
प्रखंड स्तर पर होने वाली समीक्षा में मतदान केन्द्रों का सत्यापन 2 डवकमस/1 ूमइ बंेजपदह हेतु चयनित मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी, मतदान दल एवं पी0सी0सी0पी0 को मतदान केन्द्र पर पहुुंचने का रूट चार्ट, पी0सी0सी0पी0 के गठन से संबंधित जानकारी, सी0सी0ए0 की धारा-12 (3) तथा धारा-12 (2) से संबंधित प्रस्ताव, शस्त्रों का सत्यापन तथा इससे संबंधित अनुवर्ती कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, बज्रगृह/मतगणना केन्द्र की तैयारी, मतगणना हेतु पंचायतों का रोस्टर तैयार करना, मतदाताओं को डराने/धमकाने/लालच देने आदि से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, अवैध शस्त्र/शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा होगी.
समीक्षा बैठक 2 अप्रैल को मांझी में, 5 अप्रैल को रिविलगंज में, 7 अप्रैल को एकमा में, 9 अप्रैल को लहलादपुर में, 12 अप्रैल को बनियापुर में, 14 अप्रैल को जलालपुर में, 16 अप्रैल को मशरक में, 19 अप्रैल को पानापुर में, 21 अप्रैल को सदर, छपरा में, 22 अप्रैल को नगरा में, 26 अप्रैल को मकेर में, 29 अप्रैल को गरखा में, 30 अप्रैल को दरियापुर में, 3 मई को परसा में, 5 मई को सोनपुर में, 7 मई को दिघवारा में, 9 मई को अमनौर में 11 मई को तरैया में, 13 मई को मढ़ौरा में तथा 15 मई को इसुआपुर में निर्धारित की गयी है. इस क्रम में डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे और ऐहतियाती कार्रवाईयों का भी जायजा लेंगे. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

छपरा: डीएम ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और उत्पाद अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं और इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही हुयी तो सीधे संबंधित अफसर नपेंगे. उन्होंने इसके लिए आवश्यक चेक पोस्ट, वैरियर, वाहन इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का भी निर्देश दिया. डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, बैंकर्स को निदेश दिया कि वे भी अपने स्तर से इस अभियान की सफलता हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में मद्य निषेध से संबंधित नारों/फ्लैक्सों को प्रदर्शित करें तथा अपने मिलने-जुलने वाले लोगों से या क्षेत्र भ्रमण के क्रम में लोगों से वर्ग वात्र्ता कर इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने हेतु उत्प्रेरित करें.

डीएम ने समीक्षा के क्रम में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मार्च के पूर्व अपने स्थापना के सभी कर्मियों का जिनका आवंटन उपलब्ध है, का वेतन/मानदेय भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. यदि आवंटन रहते हुए फरवरी 2016 का वेतन/मानदेय भुगतान किसी भी कर्मी का कोई विशेष कारण न रहते हुए लंबित रहेगा तो संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि यदि किसी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को कोषागार में विपत्र पारित कराने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल गठित है. कोई भी निकासी व्ययन पदांिधकारी उनसे सहयोग प्राप्त कर सकता है.

डीएम ने कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो भी व्यय करने के पश्चात् राशि अवशेष बचती है उसे 31 मार्च के पूर्व प्रत्यार्पित कर दें. डीएम ने कहा कि 31 मार्च के बाद उनके द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया जाएगा. इसलिए सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों की सभी पंजियों को अद्यतन कर लेना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2016 को सबसे पहले कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा और शीघ्र ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2 के कार्यालय के निरीक्षण हेतु तिथी निर्धारित की जाएगी. डीएम ने कब्रिस्तान घेराबंदी की राशि व्यय नहीं करने पर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 2 के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगायी. वहीं डुडा के कार्यपालक अभियंता को एकता भवन समेत हाई मास्क लाइट संस्थापन के कार्यो में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने बैंको के कार्यकलाप पर आज घोर नाराजगी व्यक्त की और अग्रणी बैंक प्रबंधक की क्लास लगायी. डीएम ने डी0डी0सी0 को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत सभी बैंको की रैंकिंग उनके कार्य आधार पर की जाए जिसमें सी0 डी0 रेसियो, सरकारी योजनाओं में बैंको की उपलब्धि इत्यादि शामिल हो. रैंकिंग के आधार पर प्रथम 5 बैंकों में ही सरकारी राशि रखी जाए और खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों से सरकारी राशि निकाल ली जाए.

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे रात्री में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और वहां डाक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच करें. बैठक में परवरिश योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, आर0टी0पी0एस0, नगरपरिषद् , शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों की समीक्षा हुयी और डीएम ने बेहतर क्रियान्वयन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहत्र्ता राजेश कुमार समेत जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंशनधारियों का आधार कार्ड पेंशन वितरण कैम्प में बनवाना सुनिश्चित कराएं. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली सभी एजेंसियों को प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर बनाकर सख्त हिदायत देने का निर्देश दिया ताकि कोई पेंशनधारी कैम्प में आधार कार्ड बनवाने से वंचित न हो. इसके लिए उन्होंने सघन अनुश्रवण का भी निर्देश दिया.

सीवान(DNMS,नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट) : राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम समय में आम आदमी को बेहतर सेवा देने के लिए सीवान सदर अस्पताल को प्रदेश मे तीसरा स्थान देते हुए तीन लाख का सान्तवना पुरस्कार दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति का यह पुरस्कार अंधा में काना राजा पंक्ति को चरितार्थ कर रहा है. मालूम हो की चार बार सदर अस्पताल का जांच करने के बाद यह पुरस्कार मिला है. इससे साफ जाहिर होता है की जांच करने वाले अंधे ही नही बहरे भी थे. सीवान सदर अस्पताल का बद से बदतर स्थिति न कोई डॉक्टर ओपीडी में समय से बैठते है न ही ओपीडी के मरीजो का अस्पताल में कोई जांच होता है. कहने के लिए यहां सभी प्रकार के जांच होते है लेकिन सच्चाई यह है की एचआईवी, सुगर व एक्सरे को छोड़ सभी मशीन हमेशा खराब रहता है. रोगी प्राइवेट मे जांच कराते है.
डॉक्टर के बदले कम्पाउण्डर देखते है मरीज

सीवान सदर अस्पताल मे पदस्थापित अधिकांश डॉक्टरों के बदले इमरजेंसी व ओपीडी मे उनके कम्पाउण्डर रोगियों के इलाज करते है. ऐसा नही है की अस्पताल उपाधीक्षक व सिविल सर्जन इससे अनभिज्ञ है. अस्पताल के एक चिकत्सक का कहना है की जिन चिकत्सकों का निजी प्रैक्टिस अच्छा चलता है वे न समय से ओपीडी में बैठते है न इमरजेंसी में. अगर आये तो आधा एक घंटे में चले जाते है. ऐसे डॉक्टर अधिकारी से सेटिंग कर लिए है. जिन डॉक्टरों का निजी प्रैक्टिस नही चलता है वही ओपीडी, इमरजेंसी मे बैठे मिलते है.

मेडिकल बनाने के नाम पर होता है शोषण

सीवान सदर अस्पताल मे जिन युवकों के कड़ी मेहनत के बाद अगर कही नोकरी हो रही है तो उनको मेडिकल फिटनेश प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर खूब शोषण हो रहा है. 26 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर मे क्लर्क पद पर योगदान करने के लिए सिविल सर्जन से मेडिकल फिटनेश बनवाने आये एक युवक को ईएनटी के डॉक्टर के पास उनके निजी क्लीनिक में भेजा गया क्योंकि डॉ महाशय ओपीडी मे नही थे, वे श्रीमान अपने निजी क्लीनिक पर थे. जब युवक वहां गया तो उससे सात सौ रुपया लेकर डॉक्टर साहब आँख कान का फिटनेश लिखे. अन्य जांच के लिए बाहर कराने की राय दे दिए. जब इस सम्बन्ध मे सिविल सर्जन डा0 शिवचन्द झा से शिकायत हुई तो वे अस्पताल उपाधीक्षक से मिलने का सलाह दिए. जब युवक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मिलने गया तो वे ओपीडी से निकलकर अपने आवास पर रोगी देखने मे मशगूल थे. युवक से काम पूछ कह दिए की सोमवार को आईये. बाहर से जांच करा कर आइएगा रिकार्ड मे चढ़ा कर बना दिया जायेगा.
यह हाल है प्रदेश के तीसरे सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का.
दलालों का अड्डा बना अस्पताल

सीवान सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है. इमरजेंसी से लेकर महिला वार्ड तक दलालों का बोलबाला है. इमरजेंसी, महिला वार्ड में जैसे कोई रोगी आते है तभी दलाल रोगीयों के परिजनों को अस्पताल मे खराब इलाज की बात कह परिजन को डरा कर प्राइवेट मे भर्ती करा देते है. यही नही पटना लेकर जाने वाले मरीज को एम्बुलेन्स की ड्राइवर पीएमसीएच में खराब इलाज की बात कह निजी नर्सिंग होम मे भर्ती करा दलाल काफी पैसा कमाते है.

क्या कहते है जानकार

सीवान के एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि सीवान सदर अस्पताल मे भले बेहतर इलाज न हो लेकिन कागजी करवाई ससमय पूरा होत है. इसी वजह से इस अस्पताल को तीसरा स्थान मिला है.
वही जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि सीवान सदर अस्पताल के निचले स्तर से लेकर आला स्तर तक के अधिकारी मिले हुए है. इसी कारण शिकायत करने के वावजूद कोई करवाई नही होती है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन से स्थानीय कुछ मीडिया कर्मी भी मिले हुए है जो अस्पताल में चल अनियमितता को उजागर नहीं होने देते हैं. कुल मिलाकर एक बात स्पष्ट है कि सीवान सदर अस्पताल में चल रहे अनियमितता को छुपाने में राज्य स्वास्थ्य समिति, अस्पताल प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय मीडिया बराबर के भागीदार है, और ये चारों लोग मिल कर बद से बदतर अस्पताल को प्रदेश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के बना दिया है.

  • अंधे में काना राजा है सीवान सदर अस्पताल
  • कागजी शेर हैं सीवान सदर अस्पताल
  • सीवान में आज भी इलाज के लिए दर-दर भटकते है मरीज 
  • राज्य स्वास्थ्य समिति, अस्पताल प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय मीडिया मिल कर छुपाते हैं अस्पताल की अनिमियतता

साभार: देवर्षि नारद मीडिया सर्विसेज