इटारसी: एक युवक को मध्य प्रदेश के इटारसी में बोतल से मुंह लगाकर पानी पीने के कारण में ट्रेन की खिड़की से बांधकर पीटा गया. इस बेरहम भरी पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. लड़के की गलती बस इतनी थी कि उसने प्यास लगने के बाद किसी दूसरे लड़के की बोतल से मुंह लगाकर पानी पी लिया था. इसके बाद दूसरे लड़के से उसकी नोकझोक होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे लड़कों ने अन्य साथियों के साथ अपने ही उस साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपियों ने ट्रेन की खिड़की से लटके पीड़ित युवक की बेल्ट से पिटाई की.
जिस लड़के की पिटाई हुई वह जबलपुर स्टेशन से ट्रेन में चढा था. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीडि़त दोनों पक्ष जान पहचान वाले थे. सभी लड़के परीक्षा देने मुंबई जा रहे थे. पीडि़त लड़के ने प्यास लगने के बाद अपनी बगल में रखी बोतल से पानी पी ली. वह बोतल उसकी नहीं थी, बल्कि दूसरे लड़के की थी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.