रियाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए काफी कुछ है विशेष तौर पर प्रतिभावान एवं हुनरमंद श्रमशक्ति के रूप में और उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को लेकर इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दुनिया की नजरों में भारत अन्य देशों में से एक देश भर था लेकिन अब यह ‘एक महत्वपूर्ण देश’ बन गया है. मोदी ने कहा कि ‘वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत बनाई है. आज भारत आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा है और दुनिया हमारी ओर देख रही है. सौ करोड़ से अधिक लोगों का देश काफी कुछ कर सकता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 30 वर्षों के बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. भारत के युवा इस देश की शक्ति हैं.

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डिप्टी एसपी व पठानकोट हमले की जांच टीम के सदस्य तनजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को दो बदमाशों ने गोली मार दी. डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

एनआईए ने इसे गंभीर घटना बताया है. इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है. एटीएस के आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
तनजील अहमद अपनी पत्नी के साथ एक शादी से लौट रहे थे कि उन्हें रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी. अहमद पांच साल से एनआईए के लिए काम कर रहे थे. एटीएस और एनआईए की टीम मुरादाबाद के उस अस्पताल में पहुंच गई है, जहां अहमद का शव रखा गया है.

छपरा: शनिवार को बनियापुर के राजद विधायक ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश VI के समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत होकर अंगरक्षक हत्या मामले में अपनी हाजिरी दी. वहीँ उनके अग्रज दीनानाथ सिंह एवं भतीजा सुधीर कुमार सिंह की ओर से समयावेदन दिया गया.

इस मामले में अभियोजन की ओर से कार्य कर रहे अपर लोक अभियोजक हरेश्वर सिंह की जगह अब अपर लोक अभियोजक अखिलेश कुमार सिंह कार्य करेंगे. अखिलेश कुमार सिंह इस मामले में अभी जुड़े है. जिसका हवाला दे कर उन्होंने कोर्ट से केस स्टडी के लिए थोड़ा वक्त माँगा. जिसे स्वीकार करते हुए न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की तिथि तय की है.

विदित हो कि बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह मशरक प्रखंड परिसर में भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह के निजी अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में अभियुक्त बनाये गये है.

नई दिल्ली: ATM तोड़कर पैसे लुटने की बढ़ती वारदातों को देखते हुए केंद्र सरकार रात 8 बजे के बाद ATM में कैश नही डालने के निर्णय पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो रात में ATM पहुँचने पर आपको निराशा हाथ लग सकती है. सरकार ATM में कैश डालने की समय सीमा तय करने के साथ-साथ कैश वैनो की सुरक्षा व्यवस्था के उपायों पर भी विचार कर रही है.
इसके तहत ATM में पैसे डालने के लिए प्राइवेट कैश ट्रांसपोर्टेसन एजेंसीयों को दिन में ही बैंको से पैसा निकाल लेना होगा. विशेष तौर पर डिजाईन की गयी कैश वैन में CCTV कैमरे और GPS लगे होंगे. ऐसी गाड़ियाँ 5 करोड़ रूपये से ज्यादा नही ले जा पाएंगी.

मुम्बई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा मनीषा कोईराला एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही है. विगत कुछ दिनों से बीमार मनीषा कोईराला अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. मनीषा फिल्म ‘डिअर माया’ से अपने फ़िल्मी करियर में दुबारा वापसी करेंगी. फिल्म की शूटिंग इन दिनों शिमला में चल रही है.
बताते चले कि मनीषा ने 1991 में रिलीज़ सुपर हिट फिल्म सौदागर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. अंतिम बार मनीषा 2012 में रिलीज़ भूत रिटर्न्स में नज़र आई थी.

अमनौर: विगत एक वर्षों से फरार प्रेमी युगल ने शनिवार को अमनौर थाने ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में पुलिस पिछले कुछ दिनों से अपनी दबिश बनाये हुए थी, यही कारण है कि दोनों ने आत्मसमर्पण किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2015 में अमनौर से दोनों फरार हो गये थे. लड़की के पिता ने लड़के के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाने के विक्रमपुर गाँव की लड़की अमनौर हाई स्कूल में पढने आती थी जहाँ उसे जीरादेई थाने के ठेपहाँ के युवक से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों नें भागने का फैसला कर लिया.

रसूलपुर: क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा महेन्द्रनाथ धाम (मेंहदार) मंदिर प्रांगण में कुछ शरारती लंगूरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मंदिर के सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र नाथ मंदिर में प्रायः लंगूर उपस्थित रहते हैं. शनिवार को कुछ शरारती लंगूर मंदिर परिसर में ज्यादा संख्या में पहुँच गए और श्रद्धालुओं को परेशान करने लगे. सुरक्षाकर्मी ने जब उन लंगूरों को वहां से हटाना चाहा तो लंगूर उत्पात मचाने लगे.

काफी मशक्कत के बाद उत्पाती लंगूरों को मंदिर परिसर से हटाया गया. इस अफरातफरी में सुरक्षाकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए.

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की सात विकेट से हार से फैन्स जहाँ निराश है. वहीँ दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शुक्रवार को कहा कि मै काफी निराश हूँ. तो वहीँ टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा ‘उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती’.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नवम वर्ग की छात्रा अदिति भारती का चयन अंग्रेजी सुलेख ओलंपियाड (English Writing Olympiad) के लिए किया गया है. अदिति आगामी 17 अप्रैल को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. जहाँ देशभर से चुन कर आये अन्य  प्रतियोगी अपनी चुनौती पेश करेंगे.

गौरतलब है कि अंग्रेजी हैंडराइटिंग ओलंपियाड के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अदिति भारती ने राज्य में अपना स्थान बनाया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुंबई जाने का रास्ता प्रशस्त किया है. इनके इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा ने बधाई दी है. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त करने की शुभकामना दी है.

इसके साथ ही अदिति भारती ने विद्या भारती द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली गाँव में नहर के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात महिला लाश की मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू की. करीब तीन घंटे के बाद महिला की पहचान रामपुर खरौनी गाँव निवासी रामनाथ महतो की 20 वर्षीया विवाहित पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर खरौनी गाँव निवासी रामनाथ महतो की बेटी रीमा कुमारी की शादी रसौली गाँव के श्रीकिसुन महतो के पुत्र मनोज महतो से जनवरी 2015 में हुई थी. रीमा के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन की मांग करते थे. जिससे ऊबकर वह अपने पिता के घर आ गयी थी. गाँव में पंचायती के बाद करीब तीन माह पहले रीमा पुनः ससुराल गयी थी. जहाँ उसकी हत्या कर दी गयी एवं लाश को नहर में फेक दिया.

रीमा के पिता के बयान पर मृतका के पति मनोज महतो, ससुर श्रीकिसुन महतो, देवर ललन महतो, सास एवं भैसुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. वही ससुरालवाले घर छोड़कर फरार है.    

छपरा: एक तरफ जहाँ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई सम्पूर्ण भारत स्वच्छ्ता अभियान को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीँ छपरा शहर के साहेबगंज में देश के भविष्य छोटे-छोटे बच्चे गरीबी से संघर्ष करते हुए इसी कचड़े में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.

सरकार और उनसे जुड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा छपरा शहर को स्वच्छ बनाने का दावा और वादा दोनों हवा-हवाई प्रतीत हो रहा है साथ ही मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर भी किसी को कोई सुध नहीं है.

जिन बच्चों को अपना समय शारीरिक और मानसिक विकास में लगाना चाहिए वही बच्चे गरीबी और आभाव से त्रस्त होकर कचड़े के ढ़ेर से प्लास्टिक इत्यादि चुनते हैं जिसे बेचकर उन्हें कुछ पैसे मिल जाएं ताकि वो अपना पेट भर सकें.

शहर के साहेबगंज पर फैला कचड़ा साफ़-सफाई व्यवस्था पर तो प्रश्नचिन्ह खड़ा करता ही है. साथ ही साथ उन बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और उज्ज्वलता पर भी एक बड़ा सवालिया निशान है जो कचड़े की ढेर से अपने एक वक्त की रोटी का जुगाड़ बीनते रहते हैं.

शहर में साफ़-सफाई को लेकर विगत दिनों प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम वादे किये गए. कई योजनाएं भी चलाई गईं पर साहेबगंज चौक का नजारा इन तमाम वादों की सच्चाई सबके सामने ला रहा है. आने वाले समय में स्थिति कैसी होगी ये तो देखने वाली बात होगी, पर फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व जाने माने क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजहर’ का टीजर रिलीज हुआ है.

टीजर में फिल्म में अजहर के जिंदगी में आये उतार चढाव को दिखाया गया है. इस फिल्म में इमरान हासमी, नर्गिस फाखरी, प्राची देसाई, लारा दत्ता और गौतम गुलाटी मुख्य भूमिका में है.

फिल्म का निर्देशन टोनी डीसूजा ने किया है. यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यहाँ देखे टीजर