नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 657 में बम की धमकी के बाद उसकी केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुबह करीब आठ बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है।

फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया।

फिलहाल विमान आइसोलेशन बे में है। सभी यात्रियों को सुरक्षि‍त निकाल लिया गया है। यह फ्लाइट आज सुबह 5:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई और उसे सुबह 8ः10 बजे तिरुवनंतपुरम में उतरना था।

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है।  

पत्र में कहा गया है कि दिनाँक 29 अगस्त 2024 को दोपहर एक बजे बोर्ड की बैठक बुलाने हेतु सभी सदस्यों को सूचना निर्गत की जाय।

पत्र में बैठक का जो एजेंडा बताया गया है उसमें वित्तिय वर्ष 2024-25 का बजट की सम्पुष्टि, संपत्ति कर पर ब्याज एवं जुर्माना के माफी हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति हेतु प्रस्ताव, जल जमाव से जुड़ी वैसी सड़को का सूची तैयार की जाए जो राज्यवित्त आयोग की राशि से निर्माण कराई जा सके, विभागीय कार्य कराने के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड में 30 लाख तक की योजना सड़क नाला निर्माण पर चर्चा, सफाई एजेंसी की कार्य की समीक्षा, बुडको द्वारा कार्य की समीक्षा, स्ट्रीट लाइट की समीक्षा, पिछली बैठक की कार्य की समीक्षा,  IEC एजेंसी पर चर्चा, असर्वेक्षित भूमि पर आवास योजना स्वीकृति हेतु चर्चा, कबीर अंत्येष्टि योजना को सरल बनाने हेतु चर्चा, छपरा नगर निगम क्षेत्र में Precast Dranage System के निर्माण पर चर्चा, अन्यान्य शामिल हैं .

वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षदों ने भी आवेदन देकर नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए पत्र नगर आयुक्त को भेजा है।

 छपरा नगर निगम के पार्षदों ने महापौर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोर्ड की बैठक बुलाने की नगर आयुक्त से की मांग

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम में अध्यापेक्षित बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।

वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा गया है कि छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा बोर्ड का बैठक बुलाने में असफलता के कारण हम सभी पार्षद द्वारा यह अनुशंसा किया जा रहा है कि जनहित में नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलायी जाए।

पत्र में बैठक के विषय भी बताए गए हैं। जिनमें 1.07.2023 को बोर्ड की बैठक की संपूष्टि पर विचार, उपमहपौर के कार्यकारणी महापौर के कार्यकाल में सशक्त स्थायी समिति के बैठक में हुये निर्णय पर विचार, 27.06.2024 के बैठक में सशक्त स्थायी समिति के निर्णय पर विचार, Anti Dust Smoke gun के खरीदारी पर विचार एवं Tipper पर विचार, 18.07.2024 को हुये बोर्ड के बैठक की कॉपी को उपलब्ध करायी जाए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की परिचर्चा पर विचार, स्थायी सफाई कर्मी और झाड़ू कश कर्मियों की कार्य सूची उपलब्ध कराने हेतू मांग और नगर आयुक्त के द्वारा पार्षद एवं प्रतिनिधि के साथ हुई दुर्व्यवहार पर विचार जैसे विषय बताए गए हैं।

पार्षद रामाकांत  सिंह डब्लू ने बताया कि पत्र पर 37 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त से बैठक की मांग की है। निगम क्षेत्र में जनता विभिन्न समस्याओं से परेशान है, लेकिन महापौर का ध्यान इन विषयों पर नहीं है।

छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र     

दूसरी ओर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। अब देखने वाली बात होगी की नगर आयुक्त किसके आवेदन पर कब बैठक बुलाते हैं।    

आज का पंचांग
दिनांक 22/08/2024 गुरुवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया
दोपहर 01:46 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र उतरभाद्रपद
रात्रि 10:05 उपरांत रेवती
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 05:26 सुबह
सूर्यास्त :06:18 संध्या,
चंद्रोदय :08:11 रात्रि
चंद्रास्त : 07:55 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:26 सुबह 07:02 सुबह,
रोग 07:02 सुबह 08:39 सुबह
उद्देग 08:39 सुबह 10:15 सुबह
चर 10:15 सुबह 11:52 सुबह
लाभ 11:52 सुबह 01:29 दोपहर
अमृत 01:29 दोपहर 03:06 दोपहर
काल 03:06 दोपहर 04:42 संध्या
शुभ 04:42 संध्या 06:18 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:19 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 01:29 से 03:05 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:27 से 12:18 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरुम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर फिरोजा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। मुस्लिम समुदाय की संपत्ति से जुड़े वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक गुरुवार को होगी।

लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति को अल्पसंख्यक मामलों, विधि एवं न्याय मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करनी है। समिति में 21 सदस्य लोकसभा के और 10 सदस्य राज्यसभा के हैं।

समिति में लोकसभा से जगदंबिका पाल, डॉ. निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, डॉ. संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा (सभी भाजपा), गौरव गोगोई, इमरान मसूद, डॉ. मोहम्मद जावेद (सभी कांग्रेस), मोहिबुल्ला (सपा), कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), ए राजा (द्रमुक), लावु श्री कृष्ण देवरायलू (टीडीपी), दिलेश्वर कामैत (राजद), अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी), सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे (एनसीपी-एसपी), नरेश गणपत म्हस्के (शिवेसना), अरुण भारती (एलजेपी-राम विलास) और असदुद्दीन औवेसी (एआईएमआईएम) शामिल हैं।

इसके अलावा राज्यसभा के 10 सदस्यों में बृजलाल, डॉ. मेधा कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल (सभी भाजपा), डॉ. सैयद नसीर हुसैन (कांग्रेस), मोहम्मद नदीमुल हक (तृणमूल कांग्रेस), वी. विजयसाई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), एम. मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी) और डॉ. वीरेंद्र हेगड़े (मनोनीत सदस्य) हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पिछले दिनों वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया था। साथ ही इससे जुड़े निष्क्रिय हो चुके पुराने अधिनियम को कागजों से हटाने के लिए ‘मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2024’ भी पेश किया था। नए विधेयक का नाम एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम होगा। अंग्रेजी में नाम यूनिफाइड वर्क मैनेजमेंट एंपावरमेंट एफिशिएंट एंड डेवलपमेंट (उम्मीद) है।

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 12 वर्षों में इस साल सर्वाधिक 5.12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये।

शाह ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी सुरक्षा कर्मियों, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई दी।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 52 दिनों तक चली इस पवित्र यात्रा में इस बार रिकॉर्ड 5.12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किये, जो कि बीते 12 वर्षों की सर्वाधिक संख्या है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हमारे सभी सुरक्षा कर्मियों, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई देता हूं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने में आप सभी का अद्वितीय योगदान रहा है। बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय बाबा बर्फानी!”

उल्लेखनीय है कि पवित्र छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ ही 52 दिन चली वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा श्रावण पूर्णिमा पर संपन्न हुई थी।

विशाखापट्टनम, 21 अगस्त (हि.स.)। अनाकापल्ली जिले के रामबिली मंडल में अच्युतपुरम फार्मा में बुधवार दोपहर बाद रिएक्टर में विस्फोट के बाद 14 कर्मचारियों की मौत हो गई है और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

अच्युतपुरम फार्मा एसईजेड में एसेंशिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं। दोपहर भोजनावकाश के दौरान जोरदार विस्फोट होने के बाद आग लग गयी। घना धुआं उठने के बाद समझना मुश्किल हो रहा था कि क्या हो रहा है।

फिर भी जान बचाने के डर से मजदूर बाहर भागे। तेज आवाज से आसपास के गांव के लोग सतर्क हो गए। फार्मा की दमकल समेत आसपास के इलाके से 11 अन्य गाड़ियां आईं और आग पर काबू पाया। घायलों को अनाकापल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। घायलों में से पांच 60 फीसदी से ज्यादा जले हुए हैं। हादसे के वक्त इंडस्ट्री में करीब 300 कर्मचारी मौजूद थे।

मजदूरों का कहना है कि रिएक्टर के धमाके से इंडस्ट्री की पहली मंजिल का स्लैब ढह गया और कई लोग मलबे में फंस गए। तीसरी मंजिल पर फंसे मजदूरों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ की टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने अच्युतापुरम एसईजेड में रिएक्टर विस्फोट हादसे को लेकर कलेक्टर से बात की। मुख्यमंत्री ने घायलों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा के संबंध में कलेक्टर से जानकारी ली।

सीएम ने तत्काल राहत कदम उठाने के आदेश जारी किये। इस विस्फोट की घटना पर राज्य श्रम मंत्री वासमशेट्टी सुभाष ने कहा कि अनकापल्ली जिले के अच्युतापुरम के पास फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और कलेक्टर और एसपी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान करने में और थोड़ा और वक्त लगेगा। मृतकों की पहचान में काफी दिक्कत आ रही है, क्योंकि विस्फोट के बाद मानव शरीर के अंग बिखरे हुए हैं और मलबे में दबे शवों को निकालने का कार्य जारी है।

Chhapra: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के विरोध में लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत शहर के शिशु पार्क से हुई, जो नगर पालिका चौक पर पहुंचा। जहां लोगों ने इस घटना की जबरदस्त निंदा की ओर सरकार से कार्रवाई की मांग की।

डॉक्टरो की सुरक्षा के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग की। कैंडल मार्च में बिहार के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन एस के पांडे ने कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक विरोध जारी रहेगा।

उक्त विरोध में सैकड़ों की संख्या में काला कपड़ा और काला पट्टी पहन कर सदस्यों ने अपना आक्रोश जताया। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में आज पोलैंड पहुंचे। यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को पोलैंड से उनके पहुंचने की जानकारी देते हुए एक वीडियो वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वारसॉ पहुंचे हैं। वह जल्द ही गुड महाराजा मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों पर जायेंगे। इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को एक बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है।

उन्होंने आगे कहाकि कल उनकी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद वह भारत-पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे। प्रधानमंत्री भारतविदों और कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे। उनसे मुलाकात कर प्रधानमंत्री जानेंगे कि भारत और पोलैंड के लोग कैसे आपस में जुड़ रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि यह पोलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। यात्रा ऐतिहासिक है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा 45 साल बाद हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड के वारसॉ में अपने होटल पहुंचे। यहां उन्होंने कलाकारों का प्रदर्शन देखा और भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि हर साल 16 अगस्त को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाने समेत कुल 31 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि हर साल 16 अगस्त को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। नीतीश कैबिनेट में इसे लेकर फैसला लिया गया है। महिलाओं को होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए 9 से 14 साल की उम्र की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायररा टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को स्वीकृति दी गयी। गृह विभाग ने राज्य के विभिन्न जेलों में कारा एवं अस्पताल प्रबंधन के लिए कारा चालक-1 के कुल 67 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

नीतीश कैबिनेट ने कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, विधि विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, श्रम संसाधन विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े कुल 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

पटना सदर अंचल को 4 अंचलों में विभाजित करने का बड़ा फैसला कैबिनेट में लिया गया है। पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज अंचल को सृजित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गयी है। पटना सदर अंचल को 4 भागों में बांटा गया है। खेल विभाग के जिला स्तर पर विभिन्न कोटि के 466 अतिरिक्त पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है। साथ ही राजगीर में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी एवं अंतरराष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 33 पदों पर संविदा पर बहाली होगी। सहरसा न्यायमंडल में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी। स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ मिलेगा।

पटना हाई कोर्ट की स्थापना शाखा में आईटी संवर्ग में प्रोग्रामर के दो पदों का सृजन किया गया है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में अंग्रेजी, भौतिकी एवं गणित विषय के लिए सहायक प्राध्यापक के पूर्व से सृजित 273 पदों के अतिरिक्त सहायक प्राध्यापक के 116 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी। राजकीय पोलिटेक्निक या राजकीय महिला पोलिटेक्निक संस्थानों में अंग्रेजी, भौतिकी, रसायनशास्त्र एवं गणित विषय के अंतर्गत पूर्व से सृजित व्याख्याता के कुल 284 पदों के अतिरिक्त व्याख्याता के कुल 131 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी जबकि लघु जल संसाधन विभाग पटना मुख्यालय के लिए 3 ड्राइवर पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।

ट्राई का दावा करने वाले संदेशों और फर्जी कॉल से रहें सावधान
-ट्राई का नाम लेकर धोखाधड़ी करने वाले कॉल से सावधान रहने की चेतावनी जारी

नई दिल्‍ली, 21 अगस्‍त (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है कि वे ऐसी फर्जी कॉलों पर ध्यान न दें, जिसमें कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबरों को जल्द ही ब्लॉक करने की धमकी देते हैं।

ट्राई ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि दूरसंचार नियामक के संज्ञान में आया है कि ट्राई से होने का दावा करते हुए नागरिकों को बहुत से प्री-रिकॉर्डेड कॉल किए जा रहे हैं।

इन कॉल के जरिए नागरिकों को धमकाया जाता है कि उनके नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिए जाएंगे, उनसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए कहा जाता है। नियामक ने कहा कि ट्राई संदेशों या अन्य माध्यमों से मोबाइल नंबर डिस्कनेक्शन करने के बारे में ग्राहकों से संचार शुरू नहीं करता है।

प्राधिकरण ने कहा कि ऐसे उद्देश्यों के लिए ग्राहकों से संपर्क करने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है।

इसलिए ट्राई से होने का दावा करने वाले और मोबाइल नंबर डिस्कनेक्शन की धमकी देने वाले किसी भी प्रकार के संचार (कॉल, संदेश या नोटिस) को संभावित धोखाधड़ी का प्रयास माना जाना चाहिए। इसका कोई जवाब नहीं दिया जाना चाहिए।

ट्राई ने कहा कि किसी भी मोबाइल नंबर का बिलिंग, केवाईसी या अन्‍य दुरुपयोग के कारण डिस्कनेक्शन संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) द्वारा किया जाता है। नागरिकों को सतर्क रहने, संदिग्ध धोखेबाजों के झांसे में नहीं आने, नहीं घबराने और संदिग्‍ध धोखेबाज का शिकार नहीं बनने की सलाह दी जाती है।

इसके अलावा नियामके ने उन्हें संबंधित टीएसपी के अधिकृत कॉल सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करके ऐसी कॉलों की पुष्टि करने की भी सलाह दी है। नियामक ने कहा कि साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए नागरिकों को दूरसंचार विभाग के संचार साथी प्लेटफॉर्म पर चक्षु सुविधा के जरिए संदिग्ध धोखाधड़ी वाले संचार की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इस प्लेटफॉर्म को https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ पर एक्सेस किया जा सकता है। साइबर अपराध के पुष्ट मामलों के लिए, पीड़ितों को निर्दिष्ट साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर या आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ के माध्यम से घटना की रिपोर्ट करनी चाहिए।

– नियमित ऑपरेशन के दौरान विमान के पंख के नीचे से अचानक गिरा विस्फोटक- आबादी क्षेत्र से दूर घटनास्थल पर हुआ गहरा गड्ढा, आसपास फैली बारूद की राख

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास बुधवार को नियमित अभ्यास के दौरान वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से बम जैसी वस्तु गिरने से जोरदार धमाका हुआ लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, वायु सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है कि विमान से कौन सा विस्फोटक गिरा है। आबादी क्षेत्र से दूर विमान से गिरने वाली वस्तु में मिसाइल, बम या कोई बड़ा पेलोड हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर गहरा गड्ढा होने के साथ ही बारूद की गंध वाली राख फैली है।

पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र में यह घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है लेकिन वायु सेना ने अधिकृत रूप से 3.07 बजे पुष्टि की कि तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से ‘एयर स्टोर’ का अनजाने में रिसाव हो गया। इस घटना की जांच के लिए आदेश देते हुए वायु सेना ने यह भी कहा कि इस घटना में जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। भारतीय वायु सेना के संदर्भ में ‘एयर स्टोर’ एक ऐसा शब्द है, जिसे आम तौर पर विमान के बाहरी हिस्से से जुड़े किसी भी उपकरण को कहा जाता है, जिसमें किसी भी तरह की युद्ध सामग्री हो सकती है।

दरअसल, लड़ाकू विमानों के बाहरी इलाके में पंख के नीचे ईंधन टैंक, मिसाइल, परमाणु बम, अन्य पेलोड या बड़े आकार का बम लगाया जाता है। इस युद्ध सामग्री को दुश्मन के इलाके में छोड़ने के लिए विमान के अन्दर से पायलट ‘रिलीज कमांड’ देता है लेकिन इस घटना में अचानक ‘एयर स्टोर’ का अनजाने में रिसाव हो गया। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें धोखे से रिलीज बटन दबने, किसी भी तरह का शार्ट सर्किट होने या सही फिटिंग न होने से विस्फोटक सामग्री विमान के पंख के नीचे से निकलकर जमीन पर आ गिरी। गनीमत यह थी कि नियमित अभ्यास के दौरान विमान आबादी क्षेत्र से दूर सेना के प्रशिक्षण स्थल के आसपास था, इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

हालांकि, वायु सेना ने पोखरण फायरिंग रेंज गिरे ‘एयर स्टोर’ की सटीक प्रकृति का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह घटना एक नियमित ऑपरेशन के दौरान हुई, जब आम तौर पर विमान से युद्ध सामग्री, बम या अन्य सैन्य उपकरणों को ले जाने के समय अनजाने में ‘एयर स्टोर’ लीक हो गया। भारतीय वायुसेना ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच के जरिये पता लगाया जा सकेगा कि विमान से अचानक रिलीज हुई कौन सी वस्तु है और किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ। हालांकि, घटनास्थल पर बम जैसी वस्तु गिरने से काफी गहरा गड्ढा हुआ है और आसपास बारूद के गंध वाली राख फैली है, जिससे किसी बम के गिरने की आशंका जताई गई है लेकिन इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।