असम: ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास सोमवार को बम धमाका हुआ. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार धमाका ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई इलाके में IED से किया गया. जहां धमाका हुआ वहां से 50 मीटर की दूसरी पर पुलिस स्टेशन और निकट ही बीजेपी का दफ्तर भी है. शुरुआती खबरों के अनुसार विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.

परसा: प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्यवेक्षक अजय कुमार झा ने निर्वाची पदाधिकारी राजमिति पासवान व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में गत 29 मार्च से हो रहे नमांकन के सभी पंचायत के आवेदन पत्र को प्रपत्र 7 में तैयारी करने और प्रपत्र 7 के जांच के उपरांत आवेदनों मे त्रुटि पाये जाने पर उसे ठीक करने का निर्देश देते हुए प्रपत्र 9 तैयारी करने का निर्देश दिया. 5 अप्रैल को मुखिया, सरपंच, 6 अप्रैल को पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) व 7 अप्रैल को ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) तथा ग्राम कचहरी पंच की समीक्षा की जाएगी. 8-9 अप्रैल को अभ्यार्थी नाम वापस ले सकेंगे.

बैठक में प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी राजमिति पासवान, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण राय, बीइओ दीवाकर सिंह, सीडीपीओ कुमारी अनुपमा आदि उपस्थित थे.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अब पार्टी की कमान नहीं संभालेंगे. उन्होंने चौथी बार पार्टी का अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया. सूत्रों की माने तो शरद ने अपने फैसले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के अन्य नेताओं को भी अवगत कराया है.

10 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. जदयू के संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति दो बार ही पार्टी का अध्यक्ष रह सकता है. लिहाजा शरद को फिर से अध्यक्ष बनाने के लिए जदयू के संविधान में संशोधन कराना पड़ता. उन्होंने संविधान में संशोधन करा पुनः अध्यक्ष बनने में अपनी असमर्थता जाहिर की है. 

सूत्रों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री जदयू की कम्मान संभाल सकते है. 

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दामों में 2 रुपये 19 पैसे, जबकि डीजल के दामों में 98 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

तेल कंपनियों ने इससे पहले 16 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल 3.07 रुपये जबकि डीजल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था.

जबकि 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. तब पेट्रोल में 3.02 रुपये और डीजल में 1.47 रुपये की गिरावट की गई थी.

गांवों में बाजार लगाने की सालों पुरानी प्रथा अब विलुप्ति के कगार पर है. एक समय था जब प्रत्येक गाँव में निर्धारित दिन, तिथि को बाजार लगता था. कुछ समय पहले तक शहरों की तरह गावों में स्थाई दुकानें नही हुआ करती थी.

कई घरो के चूल्हे इन बाजारों से होनी वाली आमदनी से जला करते थे तब कम पूंजी वाले दुकानदार भी आसानी से अपनी चलती-फिरती दुकान लगाया करते थे. उन्हें इन दुकानों को लगाने के एवज में जमीन मालिक को या तो मामूली रकम अदा करनी होती थी या फिर उसके बदले में समान दे दिया करते थे. कई दफा तो दरियादिली में लोग उन्हें मुफ़्त में ही दुकान लगाने दिया करते थे.

अब बाजार के उन छोटे दुकानों की जगह स्थाई दुकाने लगती है. हजारों की रकम उसके एवज में जमा की जाती है. नतीजतन स्वतः ही सामानों के दाम बढ़ जाते है.

हाँ ये सच है कि अब जब जरूरत होती है, हमे पसंद या जरूरत की वस्तुएं उसी वक्त मिल जाती है. परन्तु इस बाजारवाद के नए स्वरूप ने सैकड़ो छोटे दुकानदारो को उनके पारम्परिक पेशे से जुदा भी तो किया है. 
तब लोग मिल-बाटकर अपनी जरूरते पूरी कर लेते थे. लोग समूहों में बाजार जाते थे, अत: गाँव-जवार के लोगों के मिलन का एक केंद्र होते थे ये बाजार.

अब जिसे जिस की जरूरत है वह उसी वक्त खरीद लाता है. पहले लोग एक दूसरे से मांगकर अपनी जरूरते पूरी किया करते थे जिससे आपसी प्रेम और सोहार्द बना रहता था. अब वो भाईचारा भी खात्मे की ओर है….
यह लेखक के अपने विचार है.

लेखक का परिचय  anurag ranjan

 

 

 

अनुराग रंजन

छपरा(मशरक)
वर्तमान में इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी. साथ ही कई पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित होते रहते है. भोजपुरी के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील. वर्तमान में कोटा राजस्थान में निवास.

छपरा: जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को डीडीसी सुनील कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने अधिकारीयों को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब प्रखंडों के निरीक्षण में वरीय पदाधिकारी जाए तो आरटीपीएस काउण्टर पर जरूर छापेमारी करें और यदि कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति थोक संख्या में आवेदन के साथ पाया जाए तो उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं. साथ ही सभी बीडीओ एवं सीओ को भी इस आशय का निर्देश भेजने का आदेश दिया कि वे प्रति सप्ताह आरटीपीएस काउण्टरों पर छापेमारी कराएं.

डीडीसी ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे 2016-17 के खेल कैलेण्डर के आलोक में खेल कूद आयोजन समिति की बैठक जो 6 अप्रैल को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रस्तावित है उसकी एजेंडावार तैयारी की समीक्षा हेतु रूपरेखा बना ली जाए. इस बैठक में जिले में सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे.

उन्होंने एमडीएम प्रभारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में जहां एमडीएम में अनियमितता मिलती है उसमें कितना जुर्माना लगाया गया है इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

बैठक में आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण की भी समीक्षा हुयी. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला ने दी.

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने महबूबा मुफ्ती को पद और गोपनीयता की दिलाई. महबूबा मुफ्ती जम्मू एवं कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. वह राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य में पिछले तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा राज्यपाल का शासन खत्म हो गया.

 

 

 

 

Photo: Google

बनियापुर: बनियापुर थानाक्षेत्र के पुछरी गाँव की 18 वर्षीया युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने गाँव के ही एक युवक पर युवती के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दोनों ही राज्यों में वोटिंग को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण में आज 18 सीटों पर मतदान हुआ जबकि असम में 126 में से 65 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने दोनों ही राज्यों में बढ़चढ़ कर बड़ी संख्या में मतदान किया.  पहले चरण में असम में 70 फीसदी वही पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी मतदान हुआ.

 

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान के रूप में पंकज कुमार राज ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाफ अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए उन्होंने अपराध पर नियंत्रण, आमजन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना व सरकार के निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन पर विशेष जोड़ दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखना, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना व सामाजिक सद्भाव बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे.

सोनपुर और आमी में की पूजा अर्चना

नए पुलिस कप्तान छपरा पहुँचाने के पूर्व सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ और आमी स्थित मां अम्बिका भवानी मंदिर में पूजा अर्चना की.

रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक प्रमुख निर्माण परियोजना के भारतीय मजदूर के समूह के साथ भोजन किया. मोदी ने एलएंडटी श्रमिक आवासीय परिसर में श्रमिकों को संबोधित करने के बाद उनके साथ बैठकर भोजन किया. इस संबोधन में उन्होंने सऊदी अरब के विकास में उनके योगदान की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की.

श्रमिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपकी मेहनत और पसीना मुझे यहां लेकर आया है’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके पसीने और मेहनत से भारत गौरवान्वित है.