UGC-NET परीक्षा इस बार जुलाई में आयोजित किया जायेगा. सीबीएसई ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार UGC-NET परीक्षा 10 जुलाई 2016 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

देश भर के 88 परीक्षा केन्द्रों पर 83 विषयों के लिए परीक्षा होगी.

कब से करे आवेदन
उम्मीदवार 12 अप्रैल से 12 मई तक आवेदन कर सकते है.

ऑनलाइन होगा आवेदन
परीक्षा के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार www.cbsenet.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते है.

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत बिगड़ने बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दिलीप कुमार बढ़ती उम्र में सांस लेने में होने वाले सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.
दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो भी मौजूद हैं.

दिलीप कुमार को देखने परिवार के लोगों के अलावा प्रशंसकों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने उनसे फिलहाल दूर रहने की अपील की है.

छपरा(CT EDUCATION DESK): जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. उमा शंकर यादव ने बताया कि राजेन्द्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  13023274_930742223711063_1258380414_n

परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

छपरा: रामनवमी के अवसर पर लियो क्लब के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शुद्ध पेयजल व शर्बत की व्यवस्था की गई. इस दौरान हजारों लोगों को पानी और शर्बत  पिला कर सेवा की गयी.   

इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष चन्दन कुमार पांडेय, सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, लायन डॉ एसके पांडेय, लायन मनोज कुमार वर्मा, लायन विक्की आनंद, लायन वासुदेव प्रसाद, लायन पीके सिंह, लायन दिलीप चौरसिया, लियो कुंवर जायसवाल, लियो अंकित राज, लियो सुजीत सिंह, लियो सिद्धार्थ सिंह, लियो विकाश समर आनंद, लियो विश्वविजय सिंह, कंचन कुमार, लियो सबीना खातून, लियो सबाना खातून आदि लायन व लियो क्लब छपरा सारण के सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव रामनवमी शुक्रवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. वही प्रशासन भी शांतिपूर्ण शोभा यात्रा संपन्न कराने के लिए मुस्तैद दिखी.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के नेतृत्व  में जवानों ने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती. एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आइपीएस मनीष ने जगह जगह विधि व्यवस्था का जायजा लेते पेट्रोलिंग करते रहे. शोभा यात्रा के शांतिपूर्ण संपन्न होने से अधिकारीयों ने चैन की सांस ली.

छपरा: शहर के रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में शुक्रवार को स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. आश्रम की स्थापना 1992 में रामनवमी के दिन हुई थी.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भिलाई छत्तीसगढ़ के शिप्रा विज़न संस्था के द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति दी गयी.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आश्रम की स्थापना पर अपने विचार प्रस्तुत किये. इस अवसर पर आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज, प्रो. डॉ एच. के. वर्मा, अशोक सिन्हा, के पी खन्ना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा ने किया.

आपको बता दें कि इस आश्रम की स्थापन सन 1984 में निजी आश्रम के रूप में हुई बाद में रामकृष्ण मिशन ने वर्ष 1992 में इसका अधिग्रहण किया. जानकारी प्रो. डॉ. एच. के. वर्मा ने दी.

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई दरें आधी रात सेलागु होंगी.

बताते चलें कि इससे पहले, पेट्रोल के दाम में लगातार दो बार और डीजल के दाम में चार बार वृद्धि की गई थी. पेट्रोल में इससे पहले 17 मार्च को 3.07 रुपये प्रति लीटर तथा चार अप्रैल को 2.19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. वहीं डीजल में चार अप्रैल को 98 पैसे प्रति लीटर तथा तीन बार में 3.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

श्री राम एक ऐसा नाम हैं जिसने हर व्यक्ति को असीम शांन्ति प्रदान की है. राम नाम से श्रेष्ठ रसायन पूरे विश्व में कहीं उपलब्ध नहीं है. राम का जन्म ही समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए हुआ था.राम ने जो उद्धाहरण हमारे समाज के समक्ष प्रस्तुत किया उसकी बराबरी कर पाना किसी भी पुरुष के लिए संभव नहीं है. यही कारण है कि राम को पुरुषोत्तम की संज्ञा दी गई है.

माता-पिता की आज्ञा,पत्नी के सम्मान की रक्षा और मित्र के अधिकार के लिए युद्ध, हर समय श्री राम ने अपनी उत्तम सोंच और निश्चल व्यवहार का एक अनोखा उद्धाहरण प्रस्तुत किया है. राम ने संघर्ष के रास्ते पर चलकर सफलता की जो नींव रखी वो आज भी हमारे वर्तमान के लिए एक मजबूत आधार है.

इतिहास के कई कालखंडों में श्रीराम के द्वारा स्थापित आदर्श एवं उनके विचारों की नींव को गिराने की कोशिश की गई, पर राम ने आदर्श समाज की जो परिकल्पना की थी उसके अस्तित्व को गिराना तो दूर हिलाना भी संभव नहीं हो सका.

श्रीराम ने सदैव कठिन मार्गों का चयन किया और अपनी वास्तविकता को कभी खंडित नहीं होने दिया. अनवरत कठिनाइयों को झेलकर लोगों के ह्रदय में अपने प्रति सम्मान और प्रेम का भाव स्थापित करना सिर्फ राम के लिए ही संभव था.

आज का प्रगतिशील समाज तरक्की तो चाहता है पर उसकी कीमत चुकाने से घबराता है. आज हर व्यक्ति प्रतिष्ठित तो होना चाहता है पर प्रतिष्ठा के लिए जंग नहीं लड़ना चाहता. श्रीराम रूपी व्यक्तित्व पाने के लिए त्याग और समर्पण का भाव होना चाहिए.

कुछ लोगों ने तो श्रीराम के अस्तित्व पर भी प्रहार करने की कोशिश की है, पर ऐसे लोगों को अपने इतिहास में झांकने की जरूरत है. इतिहास सिर्फ एक ही जवाब देगा कि राम को सम्मान देना स्वयं को सम्मान देने जैसा होता है. “राम तो विराम हैं, इनके आगे कुछ भी नहीं”

राम नवमी के पावन अवसर पर पुरुषोत्तम राम को प्रणाम…’जय श्री राम’….

छपरा: रामनवमी‬ के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. छपरा टुडे तस्वीर के माध्यम से आप सभी तक शोभा यात्रा की कुछ झलकियाँ लेकर आया है.

हमारी कोशिश होती है कि प्रत्येक पर्व-त्यौहार में आप अपने शहर से दूर होकर भी इसके करीब बने रहें.

2
शोभायात्रा में शामिल भारत माता की प्रतिमा
5
पालने में झूलते राम का बाल्य रूप
6
धनुर्विद्या ग्रहण करते राम लक्ष्मन
8
शूर्पनखा का नाक काटने की झांकी
20160415022818
जटायू की सेवा करते राम
20160415022820
केवट के साथ नदी पार करने की झांकी


20160415022817 20160415022819 20160415022821 20160415022823 20160415022827 20160415022839 201604150228232

दिल्‍ली: आज से दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूला पार्ट 2 की शुरुआत हो गयी. यह फार्मूला 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. इस योजना के पहले दिन शुक्रवार को ऑड नंबर वाली गाड़ियों को ही चलने की इजाजत है. इस बार दिल्ली सरकार द्वारा दो नई कैटेगरी में छूट दी गई है और महिलाओं को छूट देने का तरीका भी बदल दिय गया है.  पिछली बार महिलाओं को छूट दी गई थी, लेकिन इस बार महिलाओं को छूट तब तक ही है, जब तक उनकी कार में कोई पुरुष नहीं बैठा है. पार्ट 2 में सिर्फ महिलाओं या 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ सफर कर रही महिलाओं को ही छूट होगी. इस बार भी ऑड-ईवन के नियम तोड़ने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.

ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण में स्कूली बच्चों को अपनी प्राइवेट कार से स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक को छूट दी गई है. यह छूट तभी मिलेगी, जब कार में बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में बैठा हो.

दिल्ली सरकार की Odd-Even फार्मूला पार्ट 2  असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी, क्योंकि 15 तारीख को राम नवमी के चलते सरकारी छुट्टी है. इसके अगले दिन शनिवार है, इस दिन भी सरकारी दफ्तर बंद होते हैं. अगला दिन रविवार है और इस दिन ऑड-ईवन लागू नहीं होगा.

पिछली बार 1 से 15 जनवरी तक चले ऑड-ईवन के फेज-वन के दौरान ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. दिल्ली सरकार ने इस बार ऑड-ईवन को कामयाब बनाने के लिए स्कूल बसों को शामिल नहीं किया है.

टोक्यो: टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के दक्षिणी इलाके में शुक्रवार रात 6.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए. भूकंप इतना त्तेज़ था कि अनेक मकान के साथ-साथ सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.

कमुामोतो शहर से 15 किलोमीटर उत्तर पर स्थित माशिकी शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है और कई जगहों पर आग भी लग गयी है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात 9 बजकर 26 मिनट पर मध्य क्युशु के कुमामोतो प्रीफेक्चर, बेहद कम गहराई 10 किलोमीटर पर आया. हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

एजेंसी ने बताया कि भूकंप के लगभग 30 मिनट बाद 5.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया.

छपरा: गुरुवार की संध्या सारण के पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने साइकिल से शहर में निरीक्षण को निकले. एसपी ने रामनवमी को लेकर शहर का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान एसपी नगर थाना, भगवान बाजार थाना व छपरा जंक्शन पहुंचकर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया. एसपी के औचक निरिक्षण की बात सुन कर पुलिस की कान खड़े हो गए. वही साईकिल से शहर में निरीक्षण करने को लेकर लोग सराहना कर रहे है.