Chhapra: भोजपुरी समृद्ध भाषा है इसे मान सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे. उक्त बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर में छपरा के एकता भवन में आयोजित दो दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक हज़ार साल पुरानई भाषा है और फिलहाल दुनिया के कई देशों में बोली जाती है. ऐसे में अपने देश में भी इसे संवैधानिक दर्जा मील इसके लिए प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं निजी रूप से विधानसभा में इसके लिए मांग करूँगा.

इससे पहले आयोजन समिति के द्वारा उनके शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी का इतिहास वैभवशाली है इसे संरक्षित करने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक जरूरी कोशिश की जाएगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर आयोजन के महासचिव अजित सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजय सिंह, श्यामबिहारी अग्रवाल, उमाशंकर साहू, रमाकांत सिंह, रंजन श्रीवास्तव, डॉ उषा वर्मा, प्रियंका सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

समापन सत्र में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति है.

Patna: रविवार को पटना के ज्ञान भवन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8 वें शिक्षक सम्मान समारोह में सारण के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छपरा के संस्कार विद्यापीठ स्कूल के मैनेजर अजीत कुमार वहीं सीएई एजुकेशन के निदेशक आनंद को सम्मानित किया गया है. इसके तहत प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शामल अहमद द्वारा इन दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

 

 

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर सारण पुलिस (महिला) के साथ पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अभियान की शुरुआत सारण एसपी हर किशोर राय न के साथ
सुप्रिया राय, डॉ प्रियंका शाही ,सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर,संयोजक रंजन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस मौके पर सारण एसपी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम में प्रखर होकर भाग लेना चाहिए. ऐसे कार्यक्रमों से मुख्य रूप से महिलाओं को लाभ होता है.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की डॉ प्रियंका शाही द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ शाही ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन के लक्षण उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डालते है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के अभियान को गाँव तक पहुँचाना है. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है.

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर में सार्जेंट मेजर पी.एन. सिंह,फार्मासिस्टअजय कुमार, विजय तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी बी के सिंह, अध्यक्षा अर्चना किशोर, सोनम, जयश्री, आदि मौजूद रहीं.

Chhapra: प्रयास को जब सही मार्गदर्शन मिलता है तब सफलता हासिल होती है. खुद को व्यवस्थित और एकाग्र रखने से सफलता जरूर मिलेगी. जरूरी है धैर्य बना कर प्रयास जारी रखा जाए. उक्त बातें पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने सारण सक्सेस आईएएस एकेडमी के शुभारंभ के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास, देश, विदेश में होने वाली घटनाओं पर नजर रखते हुए समस्या के मूल की जानकारी को एकत्र कर अपने ज्ञान को विकसित करना चाहिए. कोई भी संस्था छात्रों को मार्गदर्शन देती है पर परिश्रम छात्र को स्वयं ही करना पड़ता है. उन्होंने छात्रों से एकाग्र होकर प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सारण में ऐसे संस्थान के खुलने से छात्रों को लाभ होगा और उन्हें अपने शहर में ही आईएएस पीसीएस की तैयार करने का मौका मिलेगा. इस दौरान कई छात्रों ने पुलिस कप्तान से सवाल भी पूछे उन्होंने बड़े ही सहज भाव से सभी का जबाब दिया.

वही श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि छात्र एकाग्रता से प्रयास करें तो सफलता जरूर हासिल होगी. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से ईमानदार प्रयास करने की अपील की और संस्थान के बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनंजय कुंवर ने कहा कि पटना और दिल्ली जाकर छात्र तैयारी करते है उन्हें खर्च भी अधिक लगता है. यहां की प्रतिभा को अपने शहर में ही तैयारी के लिए साधन उपलब्ध कराना उद्देश्य है. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र की प्रतिभा बेकार ना जाये और वे सभी अपने शहर में रहकर ही तैयारी कर सके.

इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, शंकर शरण शिशिर, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा: सारण की धरती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बेटी ने गौरवान्वित करने का कार्य किया है. आगामी 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल के मौके पर छपरा की रोशनी को राजधानी दिल्ली में किसी अन्य देश के राजदूत का प्रभार एक दिन के लिए दिया जायेगा. रौशनी देशभर के उन 16 लड़कियों में जगह बनाने में कामयाब रहीं जिन्हें इस प्रभार के लिए चुना गया है. साथ ही इस लिस्ट में बिहार की 3 लड़कियां भी शामिल हैं.

रविवार को पटना हवाई अड्डे से जागृति प्लान इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद व कार्यक्रम समन्वयक साबिर हुसैन ने रौशनी के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरी. जहां दिल्ली में 3 दिन की ट्रेनिंग के बाद रौशनी को किसी दूसरे देश के राजदूत का प्रभार दिया जाएगा. हालांकि यह प्रभार सिर्फ 1 दिन के लिए ही होगा.

गौरतलब है कि इन लड़कियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया के तहत हुआ है. जिसके ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर हैं. रौशनी भी छपरा में इस संस्था की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. प्लान इंडिया देश तथा विदेशों में चाइल्ड डेवलपमेंट के साथ महिला शशक्तिकरण केक्षेत्र में कार्य करती हैं. इसके तहत 67 देशों में यह एनजीओ कार्य करता है.

ज़िले के मढौरा प्रखंड आटा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पुत्री रौशनी जेपीयू की 2014-17 की तृतीय सत्र की छात्रा हैं. पढ़ाई के साथ साथ वह विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी है. इसके तहत वे राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ प्लान इंडिया की भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसमें वो जिले भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देती हैं. इस से पहले प्लान इंडिया द्वारा 2017 में दिल्ली में आयोजित नेशनल डिबेट में भी रौशनी ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

अपनी पुत्री को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रभार मिलने की सूचना के बाद रौशनी के पिता ने खुशी जाहिर की है. संस्था द्वारा चयन किए जाने पर रौशनी ने बताया कि इंटरनेशनल गर्ल्स डे पर मुझे यह प्रभार मिलेगा. जो खुसी की बात है. मैं अपना सर्वोत्तम योगदान देने की कोशिश करूंगी.

Chhapra: डीएलएड ओडीएल मोड की लंबित पिछले सभी सत्र 2013-15 ABCD तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व सत्र 2017-19 की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर-नवंबर में होनी है.

राज्य के 34 जिलों के 105 परीक्षा केंद्रों पर चारों सेमेस्टर की संबंधित परीक्षाएं आयोजित होगी. इसी सूची के अनुसार सारण जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्देश देते हुए केंद्रों पर निर्धारित आवश्यक उपयोगिताओं के अनुसार बनाये जाने वाले केंद्रों की मांग की गई है.

कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने आधारभूत सरंचना वाले विभिन्न जिलों के डीईओ को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु तलब किया है. डीईओ को भेजे गए पत्र में 12 परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है.

मालूम हो कि परीक्षा केंद्र गृह जिले में निर्धारण हेतु सरकारी विद्यालय या महाविद्यालय का चयन करने को निर्देश दिया है. जिसमें फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, पेयजल, शौचालय व आवागमन की समुचित व्यवस्था हो. साथ ही विद्यालय परीक्षा केंद्र बनने का मानक पूरा करता है.

बता दें कि ओडीएल मोड कि परीक्षाएं 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. सभी केंद्रों पर 500 तक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में लंबे बेंच पर दो व सिंगल बेंच पर एक परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति प्राप्त होगी.

ओडीएल मोड की परीक्षा हेतु प्रस्तावित तिथि

सेमेस्टर प्रस्तावित तिथि

प्रथम 31 अक्टूबर, 1 एवं 2 नवंबर

द्वितीय 5 व 6 नवंबर

तृतीय 19, 20 व 21 नवंबर

चतुर्थ 26 एवं 27 नवंबर

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के बीच दरारें और बढ़ गई है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्यों को संगठन से निकाले जाने की खबर पर सवाल उठाते हुए रविवार श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व अनुज्ञप्तिधारी सियाराम सिंह ने कहा कि शोभा यात्रा समिति के किसी सदस्य का बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद से कभी कोई सम्बन्ध नहीं रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल और वीएचपी को शोभा यात्रा समिति द्वारा सही आय व्यय ब्यौरा नहीं सौपने के कारण 5 सदस्यों को निष्कासित करने की खबर सामने आयी है. इस पर सियाराम सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को निकालने की खबर आ रही हो वो कार्यकर्ता कभी भी बजरंग दल और वीएचपी के कभी सदस्य बने ही नही. इसके बावजूद उन्हें कैसे निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हमारे शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है. बजरंग दल के इस कार्य से हमलोग इन दोनों संगठनों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करेंगे.

उन्होंने बताया कि जब शोभा यात्रा समिति का इन दोनों संगठनों से कोई ताल्लुकात नही फिर इन संघठन को किसी भी प्रकार से शोभा यात्रा समिति से आय व्यय का ब्यौरा मांगने का हक नहीं है.

कार्यकारी अध्यक्ष ने यह अस्पष्ट रूप से कहा कि शोभा यात्रा समिति के किसी भी कार्यकर्ता का अन्य किसी भी धार्मिक संगठन से कोई सम्बन्ध नहीं है.

2019 में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर हुई बैठक

रविवार को विधिमंडल पुस्तकालय के समक्ष शोभा यात्रा समिति की बैठक की गई और 2019 में शोभा यात्रा को लेकर चर्चा भी की गयी. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष के साथ लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अमित गुप्ता, नवीन कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, रितेश धनंजय, रवि के साथ शोभा यात्रा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Chhapra: अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन का प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. शनिवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लायंस क्लब 322 ई के जिला पाल एवं प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडेय, प्रथम उपजिला पाल अमिताभ चौधरी, जिला पाल द्वितीय संजय अवस्थी, मधेश्वर सिंह, एस जेड ए रिजवी, ध्रुव कुमार, 322 ई के कोषाध्यक्ष वी एन गुप्ता, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष मनीष सिंह ने दीप प्रजवलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ एस के पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब ने विगत 18 वर्षों से शहर में समाजसेवा का कार्य कर रही है. शहर में विभिन्न गतिविधियों समाजिक कार्यो की बदौलत ही लायंस क्लब ने एक मुकाम हासिल किया है. यह गौरव की बात है कि इस दौरान हमारे क्लब ने 9 क्लब को प्रस्तावित किया और सभी क्लब कार्य भी कर रहे है जिससे समाज के गरीब और जरूरत मंद को सहयोग मिला रहा है. एक प्रेरक प्रसंग को सुनाते हुए उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की अवधारणा को व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि समाज भले ही पूरी तरह से हम नही बदल पाते हो लेकिन हमारे द्वारा जनमानस में सामाज के हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सकता है. समाजिक जागरूकता ही एक सफल समाज का निर्माण कर सकता है जिससे हमें हमारे कार्यो में सफलता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन ने विगत 3 महीनों में जो कार्य किया है वह नव स्थापित क्लब के लिए एक मील का पत्थर है. सभी नए क्लब इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि दृढ़ संकल्प हमेशा सफलता प्रदान करती है.

वही सभा को संबोधित करते हुए उप जिलापाल अमिताभ चौधरी ने लायंस क्लब छपरा टाउन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई.साथ ही उनके कार्यो को बतलाया गया.साथ ही सभी सदस्यों को पिन पहनाया गया.

उप जिलापाल द्वितीय संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को लायंस क्लब की स्थापना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में मैलविन जोन्स ने लायंस क्लब की स्थापना की. जो भारत मे मुम्बई में सबसे पहले और उसके बाद धीरे धीरे पूरे भारत मे क्लब के गठन हुआ.

वही क्लब के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि विगत 3 माह में क्लब द्वारा समाजसेवा के 22 कार्यो को किया गया है.

उन्होंने आगामी सत्र में किये जाने वाले कार्यो के बारे बतलाया कि क्लब द्वारा यात्री शेड, निःशुल्क पेयजल सुविधा, एम्बुलेंस सेवा, एवं लायंस परिवार भवन के निर्माण का है. इस दौरान एकलव्य पत्रिका का विमोचन किया गया.

इसके अलावे मनीष सिंह, एस जेड ए रिजवी, ध्रव कुमार, वी एन गुप्ता, डॉ उदय कुमार पाठक, ने सभा को संबोधित करते हुए लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो को बतलाया.

संचालन मनोज कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कबीर अहमद द्वारा किया गया.

इस अवसर पर अंशु अवस्थी, प्रह्लाद सोनी, डॉ एन के दिवेदी, अजय सिन्हा, गणेश पाठक, आरा के आर पी सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, उपाध्यक्ष मयंक जयसवाल, पीआरओ संतोष कुमार बंटी, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव विकास, अली के साथ सभी सदस्य मौजूद थे.

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानिय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा चिरांद में नि:शुल्क ब्लड ग्रूप चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग दो सौ विधार्थियों का ब्लड ग्रूप लैब टैकनिशियन राजकमल के सहयोग से जांच कर उन्हें लियो क्लब के द्वारा ब्लड ग्रूप कार्ड उप्लब्ध कराया गया.

साथ हीं लियो क्लब के द्वारा विधालय परिसर में फ़र्स्ट ऐड का बॉक्स भी लगाया गया. मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रूप आज के समय में मालुम होना चाहिये, लेकिन आज भी सुदूर इलाकों में इसकी कमी है जिससे लोगों को किसी अचानक से हुई अप्रिय घटना के बाद ब्लड की आवश्यकता होने पर उन्हें अपना ग्रूप पता ना होने की वजह से ब्लड मिलने में देरी होती है. कोई दुखद घटना हो जाती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर लियो क्लब के द्वारा समय समय पर नि:शुल्क ब्लड ग्रूप कैंप लगाया जाता है एवं अब तक इससे लगभग 2000 लोग लाभान्वित हो चूकें है.

मौके पर क्लब के विकास कुमार, रोहित प्रधान, विक्की आनद, स्वेतांक राय पप्पू, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, स्वराज सौरभ, अनुरंजन कुमार तथा विधालय के निदेशक अतुल सिंह, आशीष प्रताप सिंह, नौशाद अली, विवेक, सुमित प्रताप सिंह के साथ – साथ सभी गणमान्य लोग उपस्थित थें.मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन लियो सोनू सिंह की देख रेख में हुआ.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से दो विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

पहला मामला थानाक्षेत्र के नराँव टोला का है जिसमे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता के पिता नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी दहारी महतों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री की शादी 2014 मे नराँव टोला के रामनाथ महतों के साथ हुई थी. शादी के समय से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रतारित किया जाता था अंतत: उन लोगो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है. इस मामले मे उन्होंने पति रामनाथ महतों, ससुर भगवान महतो एवं सास लालकेसरी देवी को आरोपित किया है.

दुसरा मामला थानाक्षेत्र के हराजी गाँव  का है जिसमे विवाहिता को प्रतारित कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता की माँ खैरा थाना क्षेत्र के कालुपुर गाँव निवासी रामदुलारी कुँअर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 वर्ष पहले हराजी गाँव निवासी मंटु लाल साह के साथ मेरी पुत्री की शादी हुई थी. तब से ही मेरी पुत्री को प्रतारित एवं उसके साथ मारपीट की जाती थी जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस मामले मे उन्होंने विवाहिता के पति मंटु लाल साह सहित उसके परिवार के रमेश साह, राहुल साह, रोहित साह, मोहित साह, कविता कुमारी, घनपतिया देवी एवं गीता देवी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से दो विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है. पहला मामला थानाक्षेत्र के नराँव टोला का है जिसमे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता के पिता नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी दहारी महतों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री की शादी 2014 मे नराँव टोला के रामनाथ महतों के साथ हुई थी. शादी के समय से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रतारित किया जाता था अंतत: उन लोगो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है इस मामले मे उन्होंने पति रामनाथ महतों, ससुर श्री भगवान महतो एवं सास लालकेसरी देवी को आरोपित किया है.

दुसरा मामला थानाक्षेत्र के हराजी गाँव  का है जिसमे विवाहिता को प्रतारित कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध मे विवाहिता की माँ खैरा थाना क्षेत्र के कालुपुर गाँव निवासी रामदुलारी कुँअर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 बर्ष पहले हराजी गाँव निवासी मंटु लाल साह के साथ मेरी पुत्री की शादी हुई थी तब से ही मेरी पुत्री को प्रतारित एवं उसके साथ मारपीट की जाती थी जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस मामले मे उन्होंने विवाहिता के पति मंटु लाल साह सहित उसके परिवार के रमेश साह, राहुल साह, रोहित साह, मोहित साह, कविता कुमारी, घनपतिया देवी एवं गीता देवी को आरोपित किया है.

थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

डोरीगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार स्थित विभा गैस एजेंसी के मैनेजर को दिनदहाड़े गनप्वाईट पर ले नकाबपोश अपराधियो ने एक लाख 80 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए.

घटना पीड़ित एजेन्सी के गोदाम मैनेजर शिवजी सिह के मुताबिक रविवार की संध्या करीब साढे तीन बजे की है. जब गोदाम गोदाम पर गैस डिलिवरी के लिए इक्के दुक्के लोगो के आने का सिलसिला जारी था और गोदाम मैनेजर समेत दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे तभी दो अपाची बाईक पर सवार चार की संख्या मे अचानक गोदाम पर पहुंच नकाबपोश अपराधियो ने मैनेजर के सीने पर पिस्टल तान दी और कैश से भरे बैग हवाले करने की माँग करने लगे. जिसमे लगभग नकद एक लाख 80 हज़ार थे, जिसे जान बची तो लाखो पाए की नौबत सामने देख मैनेजर ने अपराधियो के हवाले कर दिया. जिसे लेकर अपराधी उत्तर दिशा फोरलेन की तरफ भाग निकले.

पीड़ित मैनेजर के मुताबिक अपराधी दो अपाची बाईक पर सवार थे और सभी हथियारो से लैस थे एक अपाची बाईक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी गोदाम के अन्दर दाखिल हुए और दो बाईक पर सवार सड़क पर ही थे, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनो अपाची बाईक पर सवार अपराधी उतर दिशा फोर लेन की तरफ भागे जिनकी औसत उम्र लगभग 25 से 30 के आसपास रही होगी. जिसकी सूचना मैनेजर के द्वारा एजेन्सी के मालिक को देने के साथ घटना की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने को दी गई.

गौरतलब हो कि अपराधियो ने उक्त गैस एजेंसी को लगभग पिछले 8 महीने के अंदर दूसरी बार निशाना बनाया है जिसकी प्राथमिकी मैनेजर के द्वारा पूर्व मे दर्ज कराई जा चूकी है.