रिविलगंज: नया बस्ती में भीषण आगलगी ने बीन टोलिया बस्ती के दर्जनो फूसनूमा घर जलाकर राख कर दिया. शुक्रवार की दोपहर हुई भीषण आगलगी मे लगभग डेढ़ दर्जन झोपड़ीनुमा घर के कपड़ा, बर्तन, अनाज, आभूषण, खटिया, चौकी आदि जरूरी सामान सहित नगद रुपये जलकर राख हो गया.

इस घटना मे किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अन्तर्गत बीन टोलिया में बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे झोपड़ीनुमा घर अचानक आग की लपटें निकलते लोगों ने देखा. लोग दौड़ कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक दर्जनो घरों को अपनी आगोश में ले लिया.

नगरा: खैरा भट्टी चौक पर गुरुवार की देर रात्रि शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार लिया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को जांच के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

खैरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीकर राहगीरों को परेशान कर रहा था, वही गुप्त सूचना के आधार पर पहुँचकर पकड़ लिया गया. उक्त व्यक्ति अफोर राजपाल टोला निवासी युगल राय का पुत्र जितेंद्र राय बताया जाता है.

पानापुर: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड न0-05 ग्राम फकुली में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव हुआ. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा ने अवधेश कुमार सिंह को 18 मतों से पराजित किया. इस की मुख्य बात यह रही कि जिले में पहली बार वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव मतपत्र के द्वारा कराया गया.

पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह तथा मुखिया अनिल कुमार मांझी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण मतपत्र से चुनाव कराने की नौबत आ गई. चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी थे. जिनके चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय फकुली को मतदान केन्द्र बनाया गया था. मतदाता सुबह 9 बजे से हीं लम्बी कतार में खड़े होकर मतदान में  हिस्सा लिए. मतदान करीब 4बजे तक चला.

मतदान के बाद मतपत्रो की गिनती की गई. जिसमें लालबाबु सिंह कुशवाहा को 98 मत प्राप्त हुए जबकि अवधेश कुमार सिंह को 80 मत मिले. इसप्रकार लालबाबु सिंह कुशवाहा को विजयी घोषित किया गया. चुनाव कराने के लिए विकास मित्र राजेश कुमार तथा रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया था.

नगरा: प्रखण्ड के नगरा अंचल कार्यालय में अग्निपीड़ितों को शुक्रवार को सीओ मुन्ना प्रसाद ने 68 सौ रुपये का चेक सरकारी सहायतार्थ प्रदान किया. अग्निपीड़ित राजिंद्र महतो, लक्ष्मन महतो, शिवपूजन महतो, मोहन महतो, रामजी महतो, रंगलाल महतो, भुटेली महतो, छोटेलाल महतो, ब्लकेशिया देवी, सुलेखा देवी, राजदेव महतो, ज्ञानती देवी, ललिता देवी, को चेक दिया गया.

बताते चले कि प्रखंड के अर्वा गांव डीह में बीते दिन अचानक आग लग जाने से डेढ़ दर्जन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए थे. जिसमें अग्निपीड़ितों के अन्न, वस्त्र एवं घर सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं जलकर नष्ट हो गई थी. इस मौके पर भाजपा महामंत्री मो. रेयाजुद्दीन, सीआई अर्जुन मांझी, जय मंगल राम सहित अन्य मौजूद थे.

Chhapra: छपरा प्रीमीयर नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 18 नवंबर को राजेंद्र स्टेडियम में होगा. उद्घाटन मैच टेकनिवास क्रिकेट क्लब और प्रस्वाना क्रिकेट क्लब के बीच होगा.

अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है. इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही हैं. 25 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल होगा. विजेता टीम को 21 हज़ार और उपविजेता टीम को 11 हज़ार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.

आयोजन समिति के संयोजक ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को समिति द्वारा जर्सी प्रदान की जाएगी. 19 नवंबर को बनियापुर और एकमा, 20 नवंबर को भगवानपुर और अमनौर, 21 नवंबर को छपरा और मझवालिया के बीच मुकाबला होगा.

मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने इटली के कोमो लेक में पहले कोंकणी रीति-रिवाज और उसके बाद सिंधी रस्मों से शादी की. गुरुवार को शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर दोनों रिवाजों से हुई शादी की एक-एक तस्वीर शेयर की.

दोनों ने बुधवार को कोंकणी तरीके से शादी की. इस शादी की खबर आने के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें ढूंढने लगे हालांकि सभी के हाथ निराशा ही लगी. दरअसल, इस जोड़े ने खुद को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए खासे जतन किये थे. दोनों को छतरी की मदद से छिपाकर वेन्यू तक पहुंचाया गया और वैसे ही उन्हें वहां से बाहर निकाला गया. दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी के लिए 15 नवंबर की तारीख तय की थी. इस दिन दोनों की साथ में आई पहली फिल्म ‘राम लीला’ रिलीज हुई थी.

Sonpur: सोनपुर में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले की तैयारियों के मद्देनज़र गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेले में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. कहीं भी अंधेरा नहीं रहें इसके लिए हर जगह लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए. इसपर पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल के लिए रनिंग पाईप लगा दिया गया है. दो दिनों में शौचालय भी बनकर तैयार हो जाएगा. जल निकासी हेतु सोकपिट बनाया जा रहा है. जिसकी कुल संख्या 150 है.

मेले में सफाई पर विशेष ध्यान 

उन्होंने कहा कि घाटों पर चेजिंग रुम भी बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोकपिट ऐसा बने जिसका व्यवहारिक रुम में उपयोग हो. जिस एजेंसी को द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उनसे अघिक संख्या में सफाई कर्मियों को रखने का निदेष दिया गया और संपूर्ण मेला क्षेत्र मे साफ-सफाई पर तीव्र गति से कार्य करने को कहा गया.

कई जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

घाटों पर बैरिकेटिंग, गाताखोर के विषय पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कि शनिवार से रविवार तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा मेला उद्घाटन की तिथि 21.11.2018 के अवसर पर उद्घाटन समारोह के सभी कार्यक्रमों की मिनट-टू मिनट बनाने की निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा मेला परिसर में स्थलों को चिहिंत करने का निर्देश दिया गया. जहाँ सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाना है.

इस मौके पर सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद  ने कहा कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार हुई इस समीक्षा बैठक में सोनुपर विधायक रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Chhapra: बुधवार की रात मैकी बथानी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान मैकी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह की पत्नी रिंकी देवी और उसकी 11 माह की पुत्री के रूप में हुई है. रिंकी देवी अपनी पुत्री के साथ कमरे में सोई थी. तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दोनों की झुलसकर मौत हो गई.

इस मामले पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. मृतका के पिता नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के बयान पर अस्वभाविक मौत के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Chhapra: शहर के संस्कार वैली स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर, डांस कॉम्पटीशन आदि का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के छोटे बच्चों ने जमकर मस्ती भी की. कार्यक्रम के दौरान बच्चे ‘बम-बम बोले’ गाने पर खूब थिरके. जिसके बाद शिक्षकों द्वारा नर्सरी से लेकर छठी कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गयीं. जिसके बाद वो और भी खुश हो गये.

इस अवसर पर स्कूल में केबीसी के तर्ज पर क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें अभित श्रीवास्तव, वैभवी सावर्ण, सचिन कुमार, भूमिका सिंह अपने-अपने वर्गानुसार विजेता रहे. म्यूजिकल चेयर में जूनियर सेक्शन में परी राज, सोनाक्षी, अनुभव एवं कक्षा 4 से 6 तक के परिणाम में राजवीर सिंह और मानसी यादव विजेता बनाय गये.

जिसके बाद स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चों के बीच टॉफी, बैलून का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान जोगिता मित्रा, पूजा चंद्रा, रोहिणी वर्मा आदि ने बच्चों के लिए गाना गुनगुना कर मनोरंजन भी किया.


इससे पूर्व शिक्षकों व छात्रों द्वारा चाचा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. हालांकि यह कार्यक्रम 15 नवंबर के दिन स्कूल में आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक ने बताया कि 14 नवम्बर के दिन छठ को लेकर स्कूल बंद था. इसलिए कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल में हर साल बाल दिवस के मौके पर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट से बांटे जाते हैं.

पटना: एनआईटी पटना का आठवां दीक्षांत समारोह गुरुवार को ज्ञान भवन में शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल लालजी टंडन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे और छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे.

विज्ञान ‌एवं तकनीकी मंत्री जयकुमार सिंह भी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. इस मौके पर यूजी, पीजी व पीएचडी के कुल 736 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. वहीं दस छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. एनआईटी के निदेशक प्रो पीके जैन अतिथियों का स्वागत करेंगे.

तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान गाजा गुरुवार की शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा. तूफान के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही हो सकती है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है. चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी. प्रति घंटे हो सकती है जिसके बाद भारी बारिश के आसार हैं.

इस तूफान के पहले दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश पहुंचने की आशंका थी जो अचानक तमिलनाडु के इलाकों की ओर सोमवार को मुड़ गया. मौसम विभाग ने बताया कि गाजा गुरूवार शाम या रात को पम्बान तथा कुड्डलूर के बीच तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Bniyapur: छपरा मशरक हाईवे पर गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतक इसुआपुर नगराज गांव निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र 38 वर्षीय रामबाबू सिंह और दूसरा 25 वर्षीय गुड्डू सिंह बताय जा रहे नहीं.

परिजनों के अनुसार रामबाबू अपने भाई गुड्डू के साथ इसुआपुर नगराज गांव से ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान छपरा मशरक हाइवे पर बनियापुर ख़बसी मन्दिर के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

रामबाबू सिंह(38) पीएनबी बैंक में में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. 10 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. वहीं उनके भाई गुड्डू अभी पढ़ाई ही कर रहे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.