पटना: एनआईटी पटना का आठवां दीक्षांत समारोह गुरुवार को ज्ञान भवन में शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल लालजी टंडन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे और छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे.
विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जयकुमार सिंह भी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. इस मौके पर यूजी, पीजी व पीएचडी के कुल 736 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. वहीं दस छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. एनआईटी के निदेशक प्रो पीके जैन अतिथियों का स्वागत करेंगे.