Bniyapur: छपरा मशरक हाईवे पर गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतक इसुआपुर नगराज गांव निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र 38 वर्षीय रामबाबू सिंह और दूसरा 25 वर्षीय गुड्डू सिंह बताय जा रहे नहीं.
परिजनों के अनुसार रामबाबू अपने भाई गुड्डू के साथ इसुआपुर नगराज गांव से ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान छपरा मशरक हाइवे पर बनियापुर ख़बसी मन्दिर के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
रामबाबू सिंह(38) पीएनबी बैंक में में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. 10 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. वहीं उनके भाई गुड्डू अभी पढ़ाई ही कर रहे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.