तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान गाजा गुरुवार की शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा. तूफान के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही हो सकती है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है. चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी. प्रति घंटे हो सकती है जिसके बाद भारी बारिश के आसार हैं.
इस तूफान के पहले दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश पहुंचने की आशंका थी जो अचानक तमिलनाडु के इलाकों की ओर सोमवार को मुड़ गया. मौसम विभाग ने बताया कि गाजा गुरूवार शाम या रात को पम्बान तथा कुड्डलूर के बीच तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.