Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आदेशानुसार जिला इकाई सारण द्वारा 30 दिसंबर को नगर निगम के सभागार में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिक्षक समागम जिला संघ का गठन भी किया जाएगा. उक्त जानकारी जिला संघ संयोजक रामानुज सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने कहा कि शिक्षक संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा. सूबे में शिक्षक संवाद कार्यक्रम हर जिले में किया जा रहा है, ताकि अगर न्यायालय नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला नहीं देती है और बिहार सरकार इस पर टाल मटोल करती है, तो बिहार सरकार के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिसमें सारण जिला के संपूर्ण नियोजित शिक्षकों की संपूर्ण भागीदारी होगी.

प्रेस वार्ता में संतोष सुधाकर, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, हरि बाबा, सुमन सिंह, राजन मांझी, उपेंद्र राय, सुनील कुमार सिंह, डॉ अशोक सिंह, अरविंद सिंह, राजवर्धन सिंह, नीरज आदि उपस्थित थे.

Chhapra: शुक्रवार को FFI एवं महिला हेल्पलाइन, छपरा के संयुक्त तत्वाधान में शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में महिला सम्मान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमेें विद्यालय के बच्चियों एवं बच्चों को महिला सशक्तिकरण जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, साइबर क्राइम, कानूनी सलाह, महिला स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, सेनेटरी नैपकिन, महिला शिक्षा आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब लीगल एडवाइजर मनमोहन सिंह, नीलम गुप्ता तथा महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने उदाहरण सहित दिया.

साथ ही साथ बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चिया शिबू एवं शिवानी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक मार्मिक गीत की प्रस्तुति दी जिसने सब को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन बैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु अध्यापिका अनुपम एवं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सदस्य नेहा गुप्ता ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक लोकमान्य हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज छपरा के अध्यापक भैरव भक्त योगेंद्र सिंह ,वकिल अहमद ,एफएफआई सदस्य रणजीत कुमार एवं पुष्पा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय थाना चौक पर दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण जिलाधिकारी सुब्रत सेन जी ने लियो क्लब के बैनर तले “प्लास्टिक मुक्त हो सारण हमारा” का संदेश लिखकर किया.

मौके पर अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने भी जिलाधिकारी को यह विशवास दिलाया कि लियो क्लब नए वर्ष में छपरा को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतू अपने स्तर से शहरवासियों को जागरुक करेगा. इस दो दिवसीय आयोजन में सैकड़ो की संख्या में विधार्थी एवं नागरिकों ने लियो क्लब के बैनर तले नए वर्ष के आगमन हेतू अपने विचारों को व्यक्त किया. प्रतिभागियों में विजेता प्रतिभागियों को कल पुरस्कार वितरण समारोह में क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.।

 

उक्त मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा एस के पाण्डे, चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, आर सी लायन एस जेड ए रिजवी, लायन नवीन कुमार, अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, अली अहमद, सनी पठान, अनुरंजन कुमार, आशुतोष, प्रकाश, नारायण जी, पिन्टू गुप्ता, मधुमीता, प्रियंका, जिया, लायन कुंवर जायसवाल आदी सद्स्य उपस्थित थें. उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी.

Panapur: भाकपा(माले) के नेतृत्व में हजारों किसान एवं मजदूरों ने किया प्रदर्शन. माले कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पदाधिकारियों तथा जप्रतिनिधियों की मिलीभगत से लूट मची हुई है. पिछले वर्ष आयी बाढ़ में सरकार द्वारा सभी परिवार को जीआर की राशि देने की बात कही थी. लेकिन एक वर्ष बाद भी राशि लोगों के खाते में नहीं पहुची.

सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है लेकिन बाढ़ सुखाड़ की क्षतिपूर्ति खुद या उनके दलाल हजम कर जाते हैं. इक्का दुक्का ही किसी किसान को मिल पाता है. इसके लिए भी कृषि सलाहकार के माध्यम से पहले कमीशन की राशि तय की जाती है. इन्दिरा आवास योजना में भी आवास सहायक तथा विकास मित्र के जरीये पांच से दस हजार रूपये वसूले जा रहें हैं.

दूसरी तरफ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा शौचालय तथा नल जल योजना भारी लूट मची हुई है. जिनके शौचालय नहीं बने लेकिन दलाली सेट हो गयी उनकों अनुदान मिल गया. एक हीं शौचालय पर तीन तीन अनुदान दिया गया है. जबकि ऐसे भी व्यक्ति हैं कि उन्हें अभी अनुदान नही मिला है. प्रखण्ड को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा रहा है. जबकि पचास प्रतिशत घरों में भी शौचालय नहीं बने हैं. जनप्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफे का ढोंग कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. सभा को संबोधित करने वालों में जिला सचिव सभापति राय, आईसा नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमण, नागेन्द्र कुशवाहा, विजय कुमार सिंह तथा सीवान से जयनाथ यादव का नाम शामिल है.

भाकपा माले ने प्रदर्शन के माध्यम से जो मांग की है वह निम्नलिखित है

किसानों की दी जानेवाली अनुदान में कमीशनखोरी बंद किया जाय

आवास योजना तथा शौचालय अनुदान में कमीशन पर रोक लगायी जाय

मनरेगा योजना में जेसीबी से काम पर रोक लगे तथा सभी मजदूरों को काम दिया जाए

फसल मुआवजा के लिए दो हेक्टेयर की  बाध्यता समाप्त कर तीस हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाय

अनसर्वे पर भी मुआवजा दिया जाय

बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू किया जाय

जिन परिवारों का अबतक जीआर की राशि भुगतान नहीं हुई है उन्हें अवलम्ब भुगतान किया जाय

Ekma: गुरुवार को राजद नेता हरेराम यादव के नेतृत्व में एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजद नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को एकमा आने का न्योता दिया.

साथ ही साथ एकमा विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को कार्य में लगाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान हरेराम यादव के साथ युवा राजद के प्रदेश सचिव पिंटू यादव, जितेंद्र यादव, सुमन बाबा आदि मौजूद रहे. इस दौरान हरेराम यादव ने ने तेजस्वी से मिलकर चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की. 

Chhapra: जिले के मकेर थानाक्षेत्र के एकडेरवा मनसुरिया बांध से दो व्यक्तियों को अवैध आग्नेयास्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के निशानदेही पर इनके द्वारा लूटी हुई मोटरसायकिल व मोबाइल को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मुनमुन कुमार अवतार नगर का निवासी है. वही दूसरा अपराधी राम कुमार, अवतार नगर के ही मिर्जापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Taraiya: गुरुवार को जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो, तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर बाजार में दुकानदारों औऱ जनता की समस्याओं का निपटारा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की नीतियों को धरातल पर लागू करने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने बिहार के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मजबूत करने की बात कही.

इस दौरान सन्तोष कुमार महतो के साथ अनिल सिंह, छठीलाल प्रसाद, संतोष चौहान, रत्ननेश भास्कर, परमेश्वर महतो जयप्रकाश महतो, मुन्ना महत़ो, गंगा महत़ो आदि मौजूद रहे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले में गुरुवार शाम फायरिंग से सनसनी फैल गयी. फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया. जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेलपा निवासी सुबोध कुमार पर कुछ लोगों ने फायरिंग की. जिसमें सुबोध कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के पीछे आपसी विवाद का होना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है

Chhapra: सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाए तो और भी खास हो जाता है. ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर छपरा सदर के एसडीओ IAS लोकेश मिश्र ने समाज सेवा का उदाहरण पेश किया है.

बुधवार रात एसडीओ सदर ने ठंड से जूझ रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. एसडीओ रात्रि में शहर के विभिन्न इलाकों में निकले और अस्पताल समेत कई जगहों पर ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किया.

सदर एसडीओ IAS लोकेश मिश्र के इस पहल की सभी सराहना कर रहे है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के सभी ग्रेड वन स्टेशनों पर 100 मीटर की ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. आगामी वर्ष से सभी स्टेशनों पर झंडोतोलन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

छपरा जंक्शन भी ग्रेड वन यानी A ग्रेड स्टेशन की सूची में शामिल है जहाँ प्रतिदिन 100 मीटर की ऊँचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा.

स्टेशन पर प्रतिदिन झंडोतोलन का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया है.इसके अलावे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम आईडब्लू को मिला है.

जिसके बाद से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.रेलवे की माने तो अगले वर्ष से नियमित तौर पर झंडोतोलन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

जो छपरा जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

Chhapra: नए साल के जश्न में इस बार भंग पड़ने की आशंका दिख रही है. नए वर्ष के आगमन पर होने वाली पार्टी के मेन्यू में इस बार मुर्गा शामिल नही हो सकता है. कारण यह है कि बिहार में इन दिनों तेजी के साथ बर्ड फ्लू अपना पैर पसार रहा है.

कम कीमत के कारण नए वर्ष के पार्टी के मेन्यू में मुर्गा और अंडा शामिल रहता है. साथ ही इनको बनाना आसान और कम खर्चीला होता है जिससे यह सभी के मेन्यू में शामिल रहता है.

बिहार में बर्ड फ्लू की एंट्री के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशुपालन विभाग की उच्च स्तरीय टीम लगातार लोगों को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूर्व में ही पटना में चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है.

इसके अलावे बिहार में कई जगह बर्ड फ्लू के फ़ैलने की सूचना मिली है. विभागीय जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के गोरहो गांव में एक पखवारे से लगातार मर रहे पक्षियों के विसरे की जांच में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए. हाल ही में मुंगेर में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है.

जारी किया गया है हेल्प लाइन नम्बर और बनाया गया है कण्ट्रोल रूम

राज्य स्तर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने दो स्थानों पर कंट्रोल रूम भी खोला है.

इसके लिए हेल्प लाइन नंबर- 0612-2230942 भी जारी किया गया है.

सभी जिलाधिकारी, सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के प्राचार्य को अलर्ट.

अधीक्षक, जिला सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Chhapra: छपरा से वाराणसी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15111/12 को रेलवे ने आज से 13 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडुआडीह स्टेशन पर यार्ड में री मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिस से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से छपरा बलिया बनारस पैसेंजर को भी रद्द करना पड़ा है.

सेनानी- पवन एक्सप्रेस के मार्ग में परिर्वतन
इसके अलावें कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जिसमें 12562/61 स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके तहत 55131 छपरा- वाराणसी पैसेंजर को बलिया तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 55132 वाराणसी-छपरा पैसेंजर, बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी.