शहर में महिला सम्मान जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

शहर में महिला सम्मान जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

Chhapra: शुक्रवार को FFI एवं महिला हेल्पलाइन, छपरा के संयुक्त तत्वाधान में शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में महिला सम्मान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमेें विद्यालय के बच्चियों एवं बच्चों को महिला सशक्तिकरण जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, साइबर क्राइम, कानूनी सलाह, महिला स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, सेनेटरी नैपकिन, महिला शिक्षा आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब लीगल एडवाइजर मनमोहन सिंह, नीलम गुप्ता तथा महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने उदाहरण सहित दिया.

साथ ही साथ बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चिया शिबू एवं शिवानी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक मार्मिक गीत की प्रस्तुति दी जिसने सब को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन बैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु अध्यापिका अनुपम एवं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सदस्य नेहा गुप्ता ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक लोकमान्य हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज छपरा के अध्यापक भैरव भक्त योगेंद्र सिंह ,वकिल अहमद ,एफएफआई सदस्य रणजीत कुमार एवं पुष्पा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें