Chhapra: कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन छपरा में होगा. आयोजन को लेकर जिला स्तरीय कायस्थ महासम्मेलन को लेकर आज अधिवक्ता पारसनाथ श्रीवास्तव के निवास पर जय प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.


बैठक में आगामी फरवरी माह में होने वाले कायस्थ महासम्मेलन को लेकर विचार विमर्श हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सारण जिले के सभी प्रखंडों में महासम्मेलन की सूचना दी जाएगी और सभी प्रखंडों से लोगों को बुलाया जाएगा. महासम्मेलन की तारीख और सभा स्थल को लेकर पुनः आगामी 19 जनवरी को बैठक रखी गई है.

बैठक में अधिवक्ता दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव निक्कू, पवन कुमार श्रीवास्तव, विकास बहादुर चांद, अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव, अतुल कुमार,अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ ललित कुमार, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, विकी श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, सहित दर्जनों कायस्थ परिवार के सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: डीएलएड (एनआईओएस) कार्यशाला के द्वितीय सत्र का समापन सह सेमिनार का आयोजन बीआरसी सदर कार्यालय पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निरीक्षक डॉ द्विजेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार ‘शिक्षक की व्यवसायिक गुण’ विषयक पर सभी वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा साधन सेवियों को सम्मानित भी किया गया.

आयोजक प्रशिक्षु प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को बीआरसी सदर पर समापन समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रखंड साधन सेवी को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि जीवन में समय का महत्व एवं शासन शिक्षक वर्ग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो मनुष्य समय का महत्व नहीं समझता है, उसे जीवन में सफलता हासिल नहीं होती है.

कार्यक्रम में ‘शिक्षक की गरिमा’, ‘शिक्षक की कलम’, अजनबी के प्रश्न’ आदि विषय पर शानदार प्रस्तुति हुई. धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुमार ने किया, वहीं साकेत श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.


इस अवसर पर कार्यक्रम में समन्वयक जनार्दन सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, शंभू शर्मा, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार, श्रीभगवान राम, शिखा सिंहा, अमित कुमार, शहजाद आलम, रवि कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, रोहित प्रियदर्शी का अभिन्न योगदान रहा. स्वागत भाषण सुजाता शर्मा ने किया.

मुख्य बात : बैठक में यह सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यसमिति ही छत्रिय छात्र निवास के नवनिर्माण कार्यों को प्रगति देगी

छपरा: शहर के क्षत्रिय छात्रावास में मकरसंक्रांति के पूर्व संध्या पर सारण जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें इस छात्रवास के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने के लिए जिले के सभी क्षत्रियों ने एक सुर में जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने के लिए आवाज उठाई. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने इस छात्रावास का जीर्णोद्धार जल्द से जल्द संपन्न करने का सकारात्मक पहल किया गया.

गौरतलब है कि इस छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए विगत 1 वर्षों से निरंतर कार्य प्रगति पर है. मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर जिले के समस्त क्षत्रिय समाज ने बैठक कर कार्य को एक सीमित समय में पूर्ण करा लेने के लिए सकरात्मक चर्चा की. छात्रावास परिसर में महाराणा प्रताप सभागार के निर्माण के लिए भी चर्चा की गई. 1000 कुर्सियों के क्षमता वाले सभागार के निर्माण में अत्याधुनिक सजोसाज और सुविधा पर भी जोर डाला गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सुरेश सिंह व सभा का संचालन अजित सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित सिंह, दिनेश सिंह , कामेश्वर सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, रमाकांत सिंह, विकाश सिंह, धनंजय सिंह तोमर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Manjhi: रविवार को माझी थाना क्षेत्र के मांझी दरौली पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से मटियार गांव निवासी संगीता देवी की 4 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में संगीता देवी भी बुरी तरह घायल हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को संगीता अपनी बच्ची सुमन के साथ सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल संगीता देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हटाया.

इस सड़क हादसे में घायल संगीता देवी के पति के बयान पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

पानापुर: थानाक्षेत्र के भोरहा गाँव में 11हज़ार वोल्ट बिजली के तार चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गांव के ही बिगन राउत की बतायी जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगन में अपने दोनो गायों को अपने द्वार पर बांधे थे. तभी अचानक उनके घर के बगल से गुजरता हुआ 11हज़ार वोल्ट का तार टूटकर दोनों गायों के ऊपर जा गिरा. जिससे दोनों गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पूर्व मुखिया सभा राय ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन तथा बीडीओ को इसकी जानकारी दी.

छपरा: शहर के थियोसोफिकल सभागार में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की सभा आयोजित की गई. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले संगठन वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई का गठन किया गया. आम सभा में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने साथ ही समाज के लोगों के बीच देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया.

संस्था द्वारा स्कूल- कॉलेजों में जाकर छात्रों को काउंसलिंग कर देश सेवा के प्रति जागृति पैदा करके उन्हें सेना में जॉब करने के लिए मोटिवेट करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा सैनिक विश्रामगृह, सैनिक कैंटीन एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ सेंटर बनाने की मांग की गई.

सभा में निर्णय हुआ कि सैनिक विश्राम गृह, हेल्थ सेंटर व सैनिक कैंटीन को एक साथ जिला कल्याण बोर्ड में शिफ्ट करने के लिए पत्राचार किया जाएगा. वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई में

सर्वसम्मति जय कांत सिंह को अध्यक्ष, महासचिव अमृत प्रियदर्शी, सचिव आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सुभाष कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह निर्वाचित किए गए. इस मौके पर इस मौके पर अमलेश तिवारी, सुभाष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, धनेश पांडे, नवीन कुमार, सौरभ रावत, सुदीप श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी व कई पूर्व सैनिक मौजूद थे.

Chhapra: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. बच्चे बूढ़े जवान हर वर्ग के लोग इस खास दिन पतंगबाजी में अपने अनुभवों को साझा करने के साथ साथ जमकर इसका आनंद लेते है.


विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बाजारों में माझा और पतंगों की खास दुकाने सजी है. जहाँ इस बार छोटा भीम, डोरीमोन, मोटू पतलू के साथ मोदी और राहुल पतंग ने भी कब्ज़ा जमाया है.

छोटे बच्चे जहाँ कार्टून की तरफ आकर्षित है वही युवा ज्यादातर मोदी की पतंग को पसंद कर रहे है. बाजारों में चाइनीज धागों ने पूरी तरह पांव पसार लिया है.

हालांकि अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण पतंगबाजों को थोड़ी निराशा हो रही है बावजूद इसके उनकी तैयारियां जोरों पर है.

लहलादपुर: प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र, लहलादपुर में एनआईओएस प्रशिक्षुओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख सविता देवी तथा बीस सुत्री के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने संयुक्त रुप से किया. समारोह की अध्यक्षता को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार तिवारी ने की.

समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने प्रशिक्षुओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करने की सलाह दी. बच्चों के साथ ईमानदारी से शिक्षण कार्य निभाने की भी बातें कही गई.

समारोह को संघ के प्रखंड सचिव विनोद यादव, एचएम वीणा कुमारी, पूर्व एचएम मुकुल मिश्र, राजबल सिंह कुशवाहा, प्रभु बैठा, राकेश कुमार, दिनेशचंद्र द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुन्ना तिवारी, संतोष प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

इस अवसर पर संतोष प्रसाद द्वारा लिखित तथा ब्रजेश पांडेय द्वारा निर्देशित शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम तहत “खीर के बंटवारा” का मंचन भी किया गया.

Sasaram: ‘मंजिले उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता क्योंकि हौसलों से उड़ान होती है’. यह पंक्तियां सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पढ़ रहे सभी बच्चों पर चरितार्थ होती है. पढ़ने की ललक और सुविधाओं का आभाव इन बच्चों को रेलवे प्लेटफार्म तक ले आया. सासाराम रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक और दो हर सुबह और शाम को 2 घंटों के लिए कोचिंग हब में बदल जाता है. यहां हज़ारों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं.


यहां हर सुबह और शाम हजारों छात्र पढ़ने के लिए इकट्ठे होते हैं. इनके जज्बे को सलाम कर भारतीय रेलवे ने भी एक मिसाल पेश  की है. दो चार बच्चों से शुरू हुआ यह सिलसिला आज 1200 तक पहुंच गया है. रेलवे की ओर से यहां पर प्लेटफार्म पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए आईडेंटिटी कार्ड भी मुहैया कराया गया है. ताकि वह निशुल्क रेलवे परिसर में आ जा सके और पढ़ाई कर सकें.

ऐसे हुई थी शुरुआत

सासाराम जिले के रोहतास में बिजली की कमी छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी थी. साल 2002 में छात्रों के एक समूह ने रेलवे स्टेशन पर कुछ क्विज नाम से प्लेटफार्म पर कोचिंग कम सेल्फ स्टडी सेंटर की शुरुआत की. रेलवे स्टेशन पर बिजली हमेशा उपलब्ध रहती हज. साल 2017 में पटना के रेल पुलिस सुपरिटेंडेंट जितेंद्र मिश्रा ने इन छात्रों के प्रति सहानुभूति जताई और 500 से ज्यादा छात्रों को पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया. जिसके बाद हर दिन यहां हज़ारों छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है.

Chhapra: सारण की ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक गाथाओं को लेकर मनाये जाने वाले ‘सारण्य महोत्सव’ का उद्घाटन आगामी एक मार्च को किया जाएगा. उक्त निर्णय शनिवार को महोत्सव की तैयारी को बनाए गए कोर ग्रूप की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने की. बैठक में सारण्य महोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न विधाओं के प्रदर्शन के लिए संयोजक भी बनाए गए.

इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन संयोजक चंद्र प्रकाश राज व मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि सारण ग्रंथ प्रकाशन समिति के संयोजक वरीष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह चुने गए है जबकि स्मारिका प्रकाशन का दायित्व पत्रकार डा.विद्या भूषण श्रीवास्तव को सौपा गया है.

इसी प्रकार रन फॉर सारण्य महोत्सव का संयोजक डा.विशाल सिंह राठौर को बनाया गया है. अन्य संयोजको में क्रीड़ा-अमित सौरभ, सुगम संगीत-कृष्ण मेनन, शास्त्रीय संगीत-हैप्पी श्रीवास्तव, लोक संगीत-प्रदीप पांडेय, नृत्य व वादन-प्रियंका कुमारी, नाट्य व नुक्कड़ नाटक-रामेश्वर गोप, महेश स्वर्णकार, हिन्दी साहित्य-शंकर शरण शिशिर, सुप्रशांत सिंह मोहित, उर्दू साहित्य-प्रो.शकील अनवर, भोजपूरी साहित्य-विमलेन्दू पांडेय एवं लघू कथा लेखन का संयोजक हर्षूल ब्रजेश को बनाया गया है.

शैक्षणिक संगोष्ठी के संयोजक प्रो. पृथ्वीराज सिंह, शैक्षणिक सेमिनार-डा.हरिओम प्रसाद, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-आकाश कुमार, रोहित प्रधान व आलोक कुमार गुप्ता, पेन्टिंग-पंकज कुमार तथा मूर्तिकला का संयोजक राजेश चन्द्र मिश्रा को बनाया गया है.

कार्यक्रम के सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह तथा रंजन यादव बनाए गए है जबकि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के संयोजक प्रमोद सिंह टुन्ना, शिक्षक नेता विष्णु कुमार तथा राहुल मेहता को बनाया गया है.

इस अवसर पर कोर ग्रुप के प्रो देवेंद्र सिंह, अजय अजनवी, राजेश्वर कुँवर, चरण दास, सियाराम सिंह अधिवक्ता, दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ लालू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विद्वत परिषद की गोष्ठी एवम् पूर्व छात्र गोष्ठी का एक साथ आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक राम कुमार तथा विशिष्ट अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया.

सरस्वती वन्दना के पश्चात् बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया. पूर्व छात्र परिषद का परिचय विभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने रखा. विद्वत परिषद का परिचय विद्वत परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख राम दयाल शर्मा ने दिया.

उन्होंने विद्वत परिषद की स्थापना के औचित्य को बताते हुये कहा की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले समाज के उन सभी लोगो को एक मंच पर लाकर भारत की शिक्षा कैसी हो इस पर चिंतन करने अपना विचार रखने और फिर उसके क्रियान्वयन करने के लिये प्रकाशकों लेखकों परीक्षा समितियों को और सरकार को लिखना.

उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती है इसलिये उनके विचारो में शिक्षा का क्या स्वरूप है. इसकी चर्चा करते हुये कहा कि स्वामी जी के अनुसार मनुष्य की अंतर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है. शिक्षा विविध जानकारियो का ढेर नही है, जो हमारे मस्तिष्क में ठुस ठुस कर भर दी जाती है और जो आत्मसात हुये बिना आजन्म गड़बड़ मचाया करती है. हमें उन विचारों की अनुभूति कर लेनी है, जो मनुष्य निर्माण जीवन निर्माण और चरित्र निर्माण में सहायक हो. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के अनुसार विज्ञानं स्मृधि का मूल मन्त्र है और धर्म चरित्र निर्माण का मूलाधार है. बिना धार्मिक हुये मनुष्य में मानवीय संवेदना शुद्ध और सर्व हितकारी आचरण नही हो पाती.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छ्परा: छ्परा नगर निगम आयुक्त अजय सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के सभी करदाताओं को संपत्ति कर, मकान टैक्स व दुकान टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द करने को कहा गया है. ऐसे लोग जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 में मकान, दुुुकान व सम्पत्ति टैक्स नहीं जमा किया है. उनके लिए छपरा नगर निगम ने 31 मार्च 2019 तक का समय दिया है. कर दाताओं की सुविधा के लिए छपरा नगर निगम कार्यालय में 28 जनवरी से कर संग्रह कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक टैक्स जमा किया जा सकेगा.

टैक्स नहीं जमा करने पर होगी यह कार्यवाई

वहीं 31 मार्च 2019 के बाद संपत्ति व अन्य कर भुगतान करने पर प्रत्येक माह 1.5 प्रतिशत की दर से दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है. इसके बाद भी अगर कोई संपत्ति कर व दुकान कर की राशि जमा नहीं करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नगर पालिका अधिनियम 2014 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत वैसे लोगों को नगर पालिका की सेवाओं को बंद किया जाएगा. जिसमें पानी का कनेक्शन काटना आदि सेवाओं को रोक दिया जाएगा. इसके अलावें नगर निगम लोगों के बैंक खाता और अन्य आर्थिक सम्पत्ति प्रपत्र की कुर्की भी कर सकता है. इसके अलावें निगम द्वारा उस व्यक्ति की चल संपत्ति और उसकी बिक्री भी की जा सकती है. साथ ही जो दुकानदार टैक्स नहीं जमा करेंगे तो उनके दुकानों में निगम द्वारा तालाबंदी भी की जाएगी.

छ्परा से 4.30 करोड़ कर वसूलने का लक्ष्यगौरतलब है कि छपरा नगर निगम ने अपने राजस्व बढ़ाने के लिए कर संग्रह पर जोर देना शुरू कर दिया है. . प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर विकास एवमं आवास विभाग ने छपरा नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 करोड़ 30 लाख रूपए कर इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. जिसमें नगर निगम ने मात्र 37% कर इकट्ठा किया है. 

साथ ही साथ नगर निगम ने कहा है कि जिन गृह स्वामियों के संपत्ति कर का निर्धारण पूर्व में नहीं हुआ है. वह अविलम्ब संपत्ति कर का निर्धारण स्व कर निर्धारण प्रक्रिया के अंतर्गत कर अपना भुगतान करना सुनिश्चित करें. वही कर भुगतान करने में असफल स्वामियों के विरुद्ध स्व कर निर्धारण घोषणा के तहत आवासीय संपत्ति पर 2000 रुपया धनद एवं अन्य संपत्तियों पर 5000 रुपया दंड लगाया जाएगा.