एक मार्च को होगा ‘सारण्य महोत्सव’, जुटेंगे दिग्गज

एक मार्च को होगा ‘सारण्य महोत्सव’, जुटेंगे दिग्गज

Chhapra: सारण की ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक गाथाओं को लेकर मनाये जाने वाले ‘सारण्य महोत्सव’ का उद्घाटन आगामी एक मार्च को किया जाएगा. उक्त निर्णय शनिवार को महोत्सव की तैयारी को बनाए गए कोर ग्रूप की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने की. बैठक में सारण्य महोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न विधाओं के प्रदर्शन के लिए संयोजक भी बनाए गए.

इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन संयोजक चंद्र प्रकाश राज व मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि सारण ग्रंथ प्रकाशन समिति के संयोजक वरीष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह चुने गए है जबकि स्मारिका प्रकाशन का दायित्व पत्रकार डा.विद्या भूषण श्रीवास्तव को सौपा गया है.

इसी प्रकार रन फॉर सारण्य महोत्सव का संयोजक डा.विशाल सिंह राठौर को बनाया गया है. अन्य संयोजको में क्रीड़ा-अमित सौरभ, सुगम संगीत-कृष्ण मेनन, शास्त्रीय संगीत-हैप्पी श्रीवास्तव, लोक संगीत-प्रदीप पांडेय, नृत्य व वादन-प्रियंका कुमारी, नाट्य व नुक्कड़ नाटक-रामेश्वर गोप, महेश स्वर्णकार, हिन्दी साहित्य-शंकर शरण शिशिर, सुप्रशांत सिंह मोहित, उर्दू साहित्य-प्रो.शकील अनवर, भोजपूरी साहित्य-विमलेन्दू पांडेय एवं लघू कथा लेखन का संयोजक हर्षूल ब्रजेश को बनाया गया है.

शैक्षणिक संगोष्ठी के संयोजक प्रो. पृथ्वीराज सिंह, शैक्षणिक सेमिनार-डा.हरिओम प्रसाद, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-आकाश कुमार, रोहित प्रधान व आलोक कुमार गुप्ता, पेन्टिंग-पंकज कुमार तथा मूर्तिकला का संयोजक राजेश चन्द्र मिश्रा को बनाया गया है.

कार्यक्रम के सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह तथा रंजन यादव बनाए गए है जबकि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के संयोजक प्रमोद सिंह टुन्ना, शिक्षक नेता विष्णु कुमार तथा राहुल मेहता को बनाया गया है.

इस अवसर पर कोर ग्रुप के प्रो देवेंद्र सिंह, अजय अजनवी, राजेश्वर कुँवर, चरण दास, सियाराम सिंह अधिवक्ता, दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ लालू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें