Chhapra: सारण व महाराजगंज में लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को 3820 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहनों की पूर्ति के लिये ज़िला परिवहन पदाधिकारी सह परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण ने वाहन मालिकों को वाहन के सम्बन्ध में मांग पत्र भेजा है. 

1 मई तक जमा करना है वाहन

मांग पत्र में वाहन मालिकों से 1 मई को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने को कहा गया है. इसके बदले वाहन मालिकों को निर्धारित दर से दैनिक मुआवजा राशि बैंक खाते में भेजा जाएगा.

जिन व्यवसायिक वाहनों को मांग पत्र दिया गया है. यदि उन्होंने 1 मई को वाहन नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. डीटीओ के अनुसार निजी वाहन मालिक यदि चाहें तो वह भी अपनी गाड़ी जमा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि चुनाव में मध्यम आकार के वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी. इसके अलावें गाड़ियों में ईंधन की व्यवस्था भी ज़िला प्रशासन करेगा. K

वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर स्थित ‘भारत रत्‍न’ महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम माल्‍यार्पण करने के साथ ही मेगा रोड शो की शुरुआत की. उसके बाद पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो खत्‍म कर दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती और पूजा की.

मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वह शुक्रवार को यहां अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर हवाई अड्डे से बीएचयू द्वार पहुंचा, जहां पहले से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे.

Rivilganj: रिविलगंज के दिलियारहिमपुर दियारा इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम रिविलगंज थानाक्षेत्र के दियारा इलाके में पेड़ के नीचे अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक के शरीर पर चाकू के निशान थे. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Chhapra/Panapur: शादी समारोह से लौट रही बस दुर्घटना मामले में एक और बुरी खबर आई है. इस दुर्घटना में घायल दुल्हन की मां मुन्ना देवी ने पीएमसीएच पटना में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में अबतक मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. जबकि अभी भी कई घायलों का ईलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है.

Read Also: छपरा में बस हादसा, शादी समारोह से लौट रही यात्री बस पलटी, करीब दो दर्जन यात्री घायल

बता दें कि मंगलवार को थानाक्षेत्र के धोबवल निवासी प्रमोद श्रीवास्तव की पुत्री की शादी छपरा शहर के ही एक विवाह भवन में हर्षोल्लास के साथ समपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार को दुल्हन की विदाई कर वधु पक्ष के लोग घर लौट रहे थे, तभी मुसहेरी पोखड़ा के समीप एक बाईक सवार को बचाने के प्रयास में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें मौके पर हीं बाईक सवार तथा बस के खलासी बीरबल नट की मौत हो गयी .

इस घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में कुछ को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था. इसी बीच दुल्हन की माँ की हालत और बिगडती गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बेटी की विदाई के दुसरे हीं दिन माँ की अर्थी निकल गई. इस घटना से जहाँ एक परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. वहीं गाँव में सन्नाटा छा गया है.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर दिल्ली पैरामेडिकल छपरा द्वारा नगरा के न्यू करियर प्वाइंट में मलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें बच्चों को मलेरिया के लक्षण तथा इसके बचाव के बारे में अवगत कराया गया.

ये हैं लक्षण:

मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला रोग, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है.

लोगों को यह अनुभव हो सकते हैं:

दर्द की जगह: पेट या मांसपेशी

पूरे शरीर में: कांपना, ठंड लगना, थकान, पसीना आना, बुखार, या रात में पसीना

पेट और आंत संबंधी: उल्टी, दस्त, या मतली

यह होना भी आम है: त्वचा का पीलापन, दिल की तेज़ धड़कन, सिरदर्द, या सुध-बुध खोना

इनमें से कोई भी लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

इस मौके पर अनेकों छात्रों के साथ शिक्षक, डीपीएमआई स्टूडेंट उपस्थित थे. जिसमें छात्रों द्वारा अनेक प्रश्नों का उत्तर सरल शब्दों में राजशेखर द्वारा दिया गया और आखिर में सब के साथ यह प्रण लिया गया कि अपने और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखेंगे. जिससे इस बीमारी से बचा जा सके.

 

रेलवे ने छ्परा जंक्शन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं 2 जोड़ी ट्रेनों को छ्परा बलिया के बीच रद्द कर दिया गया है.

निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ी सं० 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी दिनांक-25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55017/55018 छपरा-मऊ-छपरा सवारी गाड़ी 25 से 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

गाड़ी सं० 15054 लखनऊ जं-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 25अप्रैल को लखनऊ जं से चलने वाली बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 15053 छपरा -लखनऊ जं इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक-25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

गाड़ी सं० 55013/55014 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 25 अप्रैल से 27अप्रैल तक बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया से ओरिजिनेट होकर चलेगी.

दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार रेल खण्ड पर सीमित ऊंचाई के चार सव-बे का निर्माण दिनांक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे से किया जाना है. इस वजह से ट्रेनों को निरस्त व शार्ट टर्मिनेट किया गया है.

Chhapra: छपरा-सीवान रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के समीप ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. पहली घटना टेकनिवास स्टेशन की है जहां एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. वहीं महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं एक दूसरी घटना में दुरौन्धा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बरामद महिला की पहचान सीवान जिला के हसनपुर के लहेजी बाज़ार निवासी सभापति साह की 45 वर्षीय पत्नी सुमाती देवी के रूप में हुई है. महिला का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था.

Chhapra: सारण में लोकसभा चुनाव को देखते हुए छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है. बुधवार को जंक्शन पर छपरा, बलिया, गाजीपुर की RPF और GRP पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने यूपी से बिहार आने वाली ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद छपरा जंक्शन परिसर में भी चप्पे चप्पे पर 50 से अधिक पुलिस बल द्वारा चेकिंग की गई.

इस दौरान सन्दिग्ध यात्री, प्रतिबंधित समान के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष रूप से आरपीएफ व जीआरपी ने सभी विभागों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया. साथ ही सुरक्षा को लेकर कई बातें हुईं तथा अपराधियों की लिस्ट साझा की गयी.

इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर छपरा जंक्शन आने जाने वाली गाड़ियों को चेक किया गया. तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने सामानों की सुरक्षा व जरूरत पड़ने पर सुरक्षा हेल्पलाइन 182 तथा 100 नंबर पर मदद वास्ते कॉल करने के बारे में जागरूक किया गया. यात्रा के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने पीने की संभावना नहीं लेने के बाद जागरूक किया गया तथा छपरा रेलवे स्टेशन पर सीआईडी छपरा, जीआरपी आरपीएफ गाजीपुर, बलिया छपरा के बीच समन्वय बैठक में अंतर राज्य अपराधियों के सूची का आदान प्रदान किया गया. इसके अलावें आपराधिक गतिविधियों पर पहली नजर रखने व एक दूसरे से सहयोग और समन्वय के बारे में चर्चा की गई.

छपरा आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि यूपी बिहार बॉर्डर पर ट्रेनों में विशेष निगरानी व जांच की जा रही है. यात्री सुरक्षा, अपराधियों की धड़पकड़ आदि को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अवसर पर बलिया आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अजय सिंह, छपरा आरपीएफ़ इंस्पेक्टर, अनिरुद्ध राय, जीआरपी , बलिया थानाध्यक्ष, जीआरपी छपरा थाना अध्यक्ष समेत 50 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद थे.

EKMA: एकमा रेलवे स्टेशन पर शराब पी कर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू चौहान है. जो एक का ही निवासी है. जीआरपी पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति एकमा रेलवे स्टेशन पर काफी देर से शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.  व्यक्ति के खिलाफ बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Chhapra: छपरा के पांच नामचीन मरहूम शयरों को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. उन्हें “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से सम्मानित किया जाएगा. बज़्म-ए-हबीब” (साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था) की बैठक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शाफिया हसन की अध्यक्षता में करीमचक हाता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  • शायर नैयर जै़दी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर मूसा कलीम (तेलपा , छपरा)
  • शायर सालिम छपरवी (करीमचक , छपरा)
  • शायर मुँहफट छपरवी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर रजा़ हैदर छपरवी (दहियावाँ , छपरा)

संस्था छपरा अदबी सरज़मीं के इन पाँचों उर्दू के नामचीन मरहूम शायरों को एक समारोह में “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से अलंकृत करेगी. सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी ने बताया कि एक विराट गंगा -जमनी मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें छपरा और छपरा से बाहर के शायर/शायरा एवं कवि/कवयित्रियों को आमंत्रित किया जाएगा. इसी समारोह में छपरा के इन नामचीन शायरों को मरणोपरान्त अलंकृत किया जाएगा और अलंकरण पाँचों मरहूम नामचीन शायरों के घर के मेम्बरान को सुपुर्द किया जाएगा.

“बज़्म-ए-हबीब” संस्था मुल्क के कई राज्यों के साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में प्रशंनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को
सम्मानित कर चुकी है. संस्था सालों भर देश भर के साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं या लोगों को खोज निकालती है और उन्हें सम्मानित करती है. इसी कड़ी का अगला सफ़र छपरा शहर को चुना गया है. बैठक में संस्थापक सचिव व मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी, डॉ शहज़ाद आलम, शायर सुहैल अहमद हाशमी, अनवार आलम और शायरा खातून वगैरह उपस्थित थे.

Patna: आगामी 1 मई से 10 मई तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस साल लगभग 10 हजार छात्र कंपार्टमेंटल के परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी.
आपको बता दे की कंपार्टमेंटल की परीक्षा वो छात्र देंगे जो पिछले परीक्षा में दो विषयों में फ़ेल हो गए थे या फिर उनसे परीक्षा फार्म भरने में चूक हो गई थी. कंपार्टमेंटल का प्रयोगिक परीक्षा 27-30 अप्रैल तक आयोजित होगा.

Chhapra: सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए मतदाताओं के बीच फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. मतदाता केवल इस पर्ची के आधार पर वोट नही डाल पाएंगे. बल्कि पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग के निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा.

वोटिंग बूथ पर लोग वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, सर्विस पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज़, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज लेकर जा सकते हैं.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अनुसार जिले में इस वर्ष करीब 17 हजार नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं.