Chhapra: सेमरिया स्थित श्री नाथ बाबा कबड्डी स्पोर्टिंग क्लब में कबड्डी समैच का उदघाट्न रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख राहुल राज सिंह द्वारा किया गया. बालक वर्ग का मुकाबला छ्परा और नरांव के बीच खेला गया. वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सारण और सेमरिया के बिच हुआ.

इस मौके पर राहुल राज ने कहा कि खेल इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वाथ्य बनाता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों को हमेशा कराने को लेकर आयोजकों को प्रेरित किया.

इस मौके पर बजरंज दल के अध्य्क्ष धर्मेंद्र सिंह, सारण ज़िला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सुरेश सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने विनायक पैलेस में रविवार को जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य आनें वाले लीडर को प्रशिक्षित करना हैं.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद मंडल 3250 के कार्यकारी मंडलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका, मंडल सचिव एन संजीव ठाकुर, सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅ राकेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें, रोटरी साक्षरता मिशन द्वारा दिए गए टीच के पाँचों क्षेत्र पर अपना कार्य करें,अधिक से अधिक विद्यालयों को हैप्पी स्कुल में परिवर्तित करें.

विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा मंडल 3250 का सहयोग हमेशा आपको मिलेगा आप समाज सेवा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करें आप युवा हैं आप कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखतें हैं,मैं हमेशा आपके साथ हूँ.

विशिष्ट अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बिहार और झारखंड से आए अध्यक्षों तथा सचिवों को प्रशिक्षण देते हुए कहा जिस प्रकार गाड़ी दो पहियों के अभाव में नहीं चल सकतीं हैं उसी प्रकार इन दोनों पहियों अध्यक्ष व सचिव के बिना क्लब कार्य नहीं कर सकतें अतः अध्यक्ष और सचिव में पति पत्नी के जैसा सम्बन्ध होना चाहिए. सदस्यों को प्रशिक्षित करतें हुए कहा किसी भी संस्था को चलाने के लिए सदस्यों का सबसे बड़ा योगदान होता हैं.

विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव इलेक्ट संजीव ठाकुर ने नए सदस्यों को कैसे आकर्षित करें तथा सदस्यों को बनाए रखनें पर प्रकाश डाला.

रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल ने जज्बा के सफल आयोजन के लिए रोट्रेक्ट सारण सिटी को साधुवाद दिया.

रोट्रेक्ट मंडलाध्क्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने अपने सत्र का विजन को सबके सामने रखा और कहा मेरा सपना हैं मंडल 3250 में 2000 दो हजार से उपर रोट्रेक्टर बनें इसके लिए सभी क्लबों को प्रेरित किया.

इस अवसर पर पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा रोट्रेक्ट के साथ रोटेरियन काम करें जिससे रोट्रेक्टरों का हौसला बढ़ेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधान्शु कुमार कश्यप ने किया, संचालन निकुन्ज कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल,लिपिका प्रित, निकुन्ज भजोरिया, शुभान्गनी, शुभम, मौशिका सिंह, सदा शिवम, प्रकृति, आयुश, शाश्वत तथा बिहार झारखंड के सैकड़ो रोट्रेक्टर उपस्थित हुए.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को लोकसभा चुनाव के तैयारियों को फाइनल टच दिया.

लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में निर्मित वज्र गृह एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि सारण लोकसभा के लिए सोमवार से ईवीएम और वीवी पैट की सीलिंग प्रारंभ होगी इसके लिए उम्मीदवारों को सूचना दी जा चुकी है. उनके प्रतिनिधि विधानसभा वार स्वयं मौजूद रहकर सीलिंग कार्य का अवलोकन करेंगे.

उन्होंने कर्मियों को सीलिंग के सामग्रियों को चेक लिस्ट के माध्यम से विधान सभा प्रभारियों को हस्तगत कराने तथा प्रत्येक मशीन की सीलिंग चरणबद्ध तरीके से कराने और सीलिंग संपन्न होने पर संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने वितरण और रिसीविंग के लिए बनाए जा रहे काउंटर का निरीक्षण करते हुए मैजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के बैठने और मिलान आदि स्थल का जाएजा लिया और पेय जल, शेड, टेंट पंखा आदि समेत मूलभूत सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक कमरे का निरीक्षण करने के साथ ही एआरओ टेबल काउंटिंग टेबल आदि का निरीक्षण किया और मतगणना एजेंट के उपस्थिति की जगह का जाएजा लिया.

निरीक्षण के दौरान एसपी हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीडीसी सुहर्ष भगत, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, जिला सूचना पदाधिकारी रामभागवान सिंह, डीएमडब्लूओ उपेन्द्र कुमार यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, जिला कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ, ओएसडी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहर के पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक रवि पांडे ने कहा कि आप एक वोट अमूल्य है, एक बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें.

विद्यालय के प्रभारी सोनू सिंह राठौर ने कहा कि हमें वोट जरूर डालना है और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना है.

मौके पर नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, शुभम यादव, अनिकेत सिंह, प्रताप रंजन, बादल कुमार, प्रियांशु राज, धर्मेंद्र सिंह, निलेश तिवारी, रजत कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बाप बेेेटे की जलकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब दुकान बंद करके बाप बेटा दुकान में ही सो रहे थे. सोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दोनों बाप बेटे को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक 50 वर्षीय इमरान और 25 वर्षीय नौशाद बताया जाता है. घटना के बाद घर में चीत्कार मच गई है.

<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-1284947318120571">
</amp-auto-ads>

Patna: इंटरमीडिएट 19- 20 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. विद्यार्थी 11 मई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.ofssbihar.in जारी किया है.

विद्यार्थी एक साथ 5 से 20 कॉलेज और स्कूलों में विकल्प दे सकते हैं. दाखिले के लिए 3319 स्कूल,  कॉलेज की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाल दिया हैं. इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगिभूत महाविद्यालयों में अप्लाई  किया जाएगा.

आवेदन के लिए छात्र को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए तीन सौ रुपए मात्र शुल्क देने होंगे.

एप से भी कर पायेंगे आवेदन

गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एक ऐप उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा छात्र मोबाइल से भी नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विद्यार्थी को फॉर्म भरने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बोर्ड  ने एक हेल्प सेंटर भी बनाया हैं. छात्र 612-2230009 नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं..

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चंद्रभूषण बैठा का चयन हुआ है. उनका चयन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए है.

मूलरूप से गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के निवासी चंदभूषण वर्ष 2009 से छपरा के राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके मित्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ तथा पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके चयन पर मित्रों ने खुशी जाहिर की है.

Chhapra: छ्परा से होकर गुजरने वाली वहीं दर्जनों ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए है. वही कुछ को री-सिड्यूल किया गया है. दरसअल सिवान गोरखपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के कारण रेेेलवेे ने यह निर्णय लिया है.

निस्तीकरण- 28 अप्रैल, 2019 को

55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी. 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-28 अप्रैल, 2019 को

अमृतसर से 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

उदयपुर से 27 अप्रैल को चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

कटिहार से 27 अप्रैल को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

दरभंगा से 28 अप्रैल को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

सीतामढ़ी से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

मार्ग परिवर्तन-30 अप्रैल, 2019 को

सीतामढ़ी से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

छपरा से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 82912 छपरा-उधना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.

छपरा से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-30 अप्रैल, 2019 को

55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 30 अप्रैल को औंड़िहार से चलाई जायेगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी की यात्रा 30 अप्रैल को औंड़िहार में समाप्त होगी.
55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को भटनी से चलाई जायेगी.

गाड़ियों का नियंत्रण-28 अप्रैल, 2019 को

55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को गोरखपुर से 120 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. इस सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. जिनमे से 5 के नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिए गए थे.

महाराजगंज संसदीय सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमाएंगे.

जिनमें बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

इसे भी पढ़े: 19-महराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

Chhapra: सारण लोक सभा के सामान्य प्रेक्षक एम के श्रीरंगैया एवं पुलिस प्रेक्षक अभय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगकी संस्थान स्थित बज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया.

इस दौरान पदाधिकारीद्वय ने द्वितीय रैंडमाईजेशन के पश्चात बूथवार इवीएम-वीवीपैट की हस्तांतरण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही कमीशनिंग एवं काउंटिंग की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट टैगिंग को ध्यानपूर्वक करने का निदेश देते हुए कहा कि जिस बूथ हेतु मशीनें आवंटित है, उसी बूथ चार्ट पर अचूक रूप से रखी जाय, इससे कमीशनिंग के समय चूक होने की संभावना वही होगी. उन्होने कमीशनिंग को सावधानीपूर्वक संचालन का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मशीन की जाँच के पश्चात ही सील करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रेक्षक श्रीरंगैया ने मतगणना कक्षों में मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने का निदेश दिया. प्रेक्षकद्वय ने सीसीटीवी कवरेज की सूक्ष्मता से जाँच की और कई आवश्यक निदेश दिये.

इस दौरान पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, उपविकाश आयुक्त सुहर्ष भगत, निदेशक डी आर डीए सुनील कुमार पान्डेय, ईवीएम कोषांग के प्रभारी उपेन्द्र कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता भवन, उपेन्द्र कुमार एवं जिला अभियंता डी एन दत्ता उपस्थित थे.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फ़िल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक लगाने के फैसले को जारी रखा है. चुनाव आयोग ने इस बात को फिर से दोहराया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का उसका निर्णय सही और वैध है.

आयोग का मानना है कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो एक विशेष राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद फिल्म रिलीज किया जा सकता है.

A valid URL was not provided.

Varanasi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नामांकन करने डीएम कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

यह दूसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.नामांकन से ठीक पहले एनडीए घटक दल के नेता मौजूद थे. नामांकन से पहले मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को झंडों और पोस्टरों से पाट दिया गया है.

नामांकन से पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया था. इस रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.