Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव में एक घर मे आग लगने से मासूम भाई-बहन की झुलस कर मौत हो गयी. घटना बीती रात की है. जिसमें 5 साल की सुहानी व उसके 8 साल का भाई कुंदन की आग में झुलसने से मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि बलिगांव निवासी रम्भू साह के घर मे कोई समारोह था. इस दौरान रात 11 बजे के करीब उनके बच्चे सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग गयी. इस बीच घर में रखा सिलिंडर भी फट गया. आग की चपेट में आने से सो रहे दोनों मासूम बुरी तरह झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गयी.

हालांकि लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया. परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Chhapra: स्नातक सत्र 2015-18 व सत्र 2016-19 प्रथम वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण व प्रोमोटेड छात्र-छात्राओं की स्पेशल परीक्षा चार जून से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित की जायेगी.


परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. ऑनर्स विषयों की परीक्षा चार से 12 जून तक होगी. वहीं सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा 13 जून से 24 जून के बीच होगी. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऑनर्स विषयों की परीक्षा के लिए कुल छह ग्रुप निर्धारित किये गये हैं.

Chhapra: जिले में लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सहयोगियों को सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सम्मानित किया. इस अवसर पर जिले में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि आप सभी के अथक प्रयास और सहयोग से निर्वाचन की लंबी प्रक्रिया को सहजता के साथ सफलतापूर्वक संपादित किया गया है.


जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के सभी कार्य महत्वपूर्ण होते हैं और ससमय संपादित किए जाते हैं. यह कार्य टीम भावना पर आधारित होती है. आपको बता दें कि इस बार एक साथ दो-दो लोकसभा का चुनाव जिले में कराना था. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक, सहायक लिपिक के साथ साथ शिक्षक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक आदि को सम्मानित किया.

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्वीप के जिलाआइकन अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अमित से सीख लेना चाहिए, दिव्यांग होते हुए भी ये हर परिस्थिति में अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार रहते हैं.

Chhapra: छपरा से डोरीगंज की ओर जा रही NH 19 सड़क के हालत बेहद खराब हैं. निर्माण अधुरा होने की वजह से इस सड़क पर काफी धुल उड़ रही है. इस वजह से डोरीगंज व आसपास के लोग काफी परेशान हैं. लोगों के लिए सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है. धूल से बचने के लिए लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. फिरभी उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही है.

यहां तक कि इस कई घरों में धूल की परत जम गई है. पूरा इलाका मिट्टी और धूल से भरा हुआ है. लोग घरों से निकलने के पहले शरीर को पूरी तरह ढक कर ही निकल रहे हैं. इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रकें दौड़ रही हैं. इस वजह से बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है.

मास्क का सहारा:
उड़ती धूल ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. इससे बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो मास्क नहीं खरीद सकते वो कपड़े व गमछी के सहारे इन धूल भरी सड़को पर निकल रहे हैं.

बीमार हो रहे लोग: धूल की वजह से कई लोग बीमार पड़ गये हैं. लोगों में दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. हर दिन इन बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं. श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Chhapra: बुधवार की सुबह जिले के गौरा ओपी के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने 18 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. वहीं एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिससे मौके पर उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में सिवान जिले के मदारपुर सिकटिया गांव निवासी 18 वर्षीय अरमान की मृत्यु हो गई. वह अपने रिश्तेदार के यहां बाइक से मिलने आया था.


घटना में घायल अन्य युवक का नाम लक्ष्मण शर्मा बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल अवस्था मे लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सदर अस्पताल पहुंचे.

लोगों ने बताया कि अरमान बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां गया था. इसी क्रम में बोलो रे ने उसे टक्कर मार दी हालाकी टक्कर के बाद मौके से बोलेरो फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Chhapra: बुधवार की सुबह सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में छपरा जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान उन्होंने सुबह 6:00 बजे से लेकर लगभग डेड घंटे तक जेल के एक-एक वार्ड में सघन तलाशी अभियान चलाया. इतनी सुबह जेल में तलाशी अभियान चलाए जाने से कैदियों में हड़कंप मच गया.
सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने बताया कि जेल में आज सुबह छापेमारी की गयी है. जिसमें किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है. छापेमारी टीम में सदर एसडीओ लोकेश मिश्र, डीएसपी अजय कुमार सिंह के साथ विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद थी.

हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मई को मनाया जाता है. आज ही के दिन 1826 ई. पंडित युगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया था. ‘उदन्त मार्तण्ड’ का अर्थ ‘समाचार सूर्य’ है. पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ही भारत में पत्रकारिता की शुरुआत की थी.

‘उदन्त मार्तण्ड’ के आरंभ के समय किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि हिन्दी पत्रकारिता इतना लंबा सफर तय करेगी. युगल किशोर शुक्ल ने काफी समय तक ‘उदन्त मार्तण्ड’ को चलाया और पत्रकारिता की. लेकिन कुछ समय के बाद पर्याप्त धन के आभाव में इस समाचार पत्र को बंद करना पड़ा.

पत्रकारिता में आज काफी बदलाव आया है. पत्रकारिता अब केवल पत्रकारिता न रहकर एक बड़ा व्यापार बन गया है. बीते 193 वर्षों में हिन्दी अखबारों व समाचार पत्रिकाओं के क्षेत्र में काफी तेजी आई है. हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई और इसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है. राजा राममोहन राय ने ही सबसे पहले प्रेस को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा और भारतीयों के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक हितों का समर्थन किया.

उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किए और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की. राम मोहन राय ने कई पत्र शुरू किए जिसमें साल 1816 में प्रकाशित बंगाल गजट अहम है, जो भारतीय भाषा का पहला समाचार पत्र था. लेकिन 30 मई 1826 को कलकत्ता से प्रकाशित ‘उदन्त मार्तण्ड’ हिन्दी भाषा का पहला समाचार पत्र माना जाता है.

‘उदन्त मार्तण्ड’ से शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का ये सफर आज बरकरार है.

Chhapra: शहर की साफ-सफाई के लिए जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कुड़ा उठाव की व्यवस्था करने तथा चिन्हित जगहों पर डस्टबीन रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कूड़ा को सड़कों के किनारे खुले में नहीं छोड़े. इसके उठ़ाव की नियमित व्यवस्था निगम करे.

जिसके बाद नगर आयुक्त ने बताया गया कि इसके लिए शहर को चार जोन में बाटाँ गया है, 30 मई को निविदा फाईनल हो जाएगी. इसके बाद एजेंसी का चयन कर यह कार्य सुचारु रुप से कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर का मुख्य भाग में रात्रि के समय अंधेरे में रहता है. इसमें रौशनी के लिए प्रर्याप्त लाईट की व्यवस्था करायी जाए. मुख्य रुप से नगरपालिका चौक से गांधी चौक, थाना चौक, बस स्टैन्ड, ब्रह्मपुर से आने वाला मार्ग तथा पटना की ओर जाने वाले मार्गो पर एवं साढ़ा ओवर फ्लाई पर भी दोनो तरफ प्रकाश की व्यवस्था करायी जाय. इसमें नगर निगम पहल कर. इस संबंध में ई.एस.एल के अभियंता को भी निर्देश दिया गया.

नगर पंचायतों में भी लगेगा अपशिष्ट प्रबन्धन प्लांट
बैठक में उपस्थित नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि एन.जी.टी मानक के अनुरुप नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करायें एवं डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था करायें. इसके लिए जहाँ जमीन मिल गयी है. वहाँ प्रोसेसिंग युनिट लगाकर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए. जिलाधिकारी ने सोनपुर नगर पंचायत को आर्दश नगर पंचायत बनाने का भी निदेश दिया.

Chhapra: शहर के गर्ल्स स्कूल परिसर में टेनिस कोर्ट व इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसके अलावें शहर के पटेल छात्रावास में ऑडोटोरियम का भी निर्माण कराया जाएगा.

इंडोर स्टेडियम के निर्माण होने से यहां के खिलाड़ी यों को काफी फायदा पहुंचेगा. काफी सालों से लोगों को गर्ल स्कूल में इंडोर स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे थे. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इंडोर स्टेडियम व टेनिस कोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इंडोर स्टेडियम में कई खेलों के लिए सुविधाएं होंगी.

Chhapra:
सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि अगले तीन महीने में शिशु पार्क पूरी तरह से आधुनिक बन जायेगा. इसके जिर्णोद्वार के लिए चयनित एजेंसी एन.बी.सी.सी. के अभियंता को कल से कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

बोटिंग, लेजर शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम का होगा निर्माण

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में पाथ-वे, बोटिंग क्षेत्र एवं लाईट शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम सहित सभी कार्य को तीन माह में पूर्ण कराने को कहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को शिशु पार्क से संबंधित एनओसी देने का निर्देश दिया गया.

बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा एन.जी.टी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, वेन्डिग जोन, स्वच्छता रैकिंग, शिशु पार्क का जिर्णोद्वार आदि अन्य विषयों की भी समीक्षा की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, ई.एस.एल के अभियंता उपस्थित थे.

Patna: सारण के पूर्व जिलाधिकारी दीपक आनंद को बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. दीपक आनंद सारण के जिलाधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक आनंद संप्रति सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में योगदान देकर पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गयी.

इसके अलावा बिहार के कई और IAS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. जिसमें 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा को समस्तीपुर के समाहर्ता पद से स्थानांतरित कर बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम पटना का निदेशक बनाया गया है.साथ ही साथ दिवेश सेहरा अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग बिहार के विशेष सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

2006 बैच के आईएएस अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह को सचिव लोकसभा स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना से स्थानांतरित करते हुए समस्तीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

2009 बैच के आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी से स्थानांतरित कर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव बनाए गए हैं.

इसके अलावा 2008 बैच के रंजीत कुमार सिंह को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार से स्थानांतरित करते हुए सीतामढ़ी के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

2012 के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भोजपुर जिला पदाधिकारी पद से स्थानांतरित करते हुए विज्ञान प्रौद्योगिकी, बिहार के निदेशक बनाय गए हैं.

2014 बैच के आईएएस अधिकारी रोशन कुशवाहा को उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद परिषद, वैशाली, हाजीपुर से स्थानांतरित करते हुए समाहर्ता एवम जिला पदाधिकारी, भोजपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Chhapra:मंगलवार को जेपीयू में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. साथ ही साथ कई शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की गयी. इसके अलावें प्रत्येक विभाग के टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पहुंचे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 16 टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान की.

यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित इस चोथे दीक्षांत समारोह में पहली बार पहल करते हुए जयप्रकाश नारायण सम्मान व प्रभावती जी सम्मान से एक छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया. जिसमें सोशल साइंस विभाग के टॉपर सरफुद्दीन अंसारी को जयप्रकाश नारायण सम्मान मिला. वहीं होम साइंस की टॉपर रिंकी कुमारी को प्रभावती जी सम्मान मिला.

टॉपरों में बेटियां, बेटों से कहीं आगे निकल गयीं. विभिन्न विभागों में बेटियां टॉपर बनी. कॉमर्स, केमिस्ट्री, इकॉनमी, इंग्लिश समेत कई प्रमुख विभागों में लडकों को पछाड़ते हुए बेटियों ने परचम लहराया. इसी वजह से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिले. सभी टॉपरों को राज्यपाल लालजी टंडन ने मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान किया.


कॉमर्स डिपार्टमेंट से प्रांजलि को गोल्ड मेडल, बॉटनी से आलिया सिद्दकी को, केमिस्ट्री मे प्रियंका, इकनॉमिक्स में प्रिया प्रकाश, इंग्लिश में विजय लक्ष्मी कुमारी,भूगोल में करुणा, हिंदी में ऋतु प्रिया, गृह विज्ञान में रिंकी कुमारी, मैथ में प्रियंका, राजनीतिक विज्ञान में प्रिया कुमारी, साइकोलॉजी में नीतू कुमारी, संस्कृत में उषा कुमारी, उर्दू में आलिया इस्माइल को, फिलॉसपी में हाफीजा जमाल और जूलॉजी में तौसीफा रहमान को अपने अपने डिपार्टमेंट में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.


वहीं लड़कों ने हिस्ट्री विभाग में सरफुद्दीन अंसारी को गोल्ड, फिजिक्स में लक्की कुमार को गोल्ड मेडल मिला.

कार्यक्रम में जेपीयू वीसी हरिकेश सिंह, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व शैक्षणिक सलाहकार जे एस राजपूत, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. A valid URL was not provided.