Chhapra:
सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि अगले तीन महीने में शिशु पार्क पूरी तरह से आधुनिक बन जायेगा. इसके जिर्णोद्वार के लिए चयनित एजेंसी एन.बी.सी.सी. के अभियंता को कल से कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दे दिया गया है.
बोटिंग, लेजर शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम का होगा निर्माण
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में पाथ-वे, बोटिंग क्षेत्र एवं लाईट शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम सहित सभी कार्य को तीन माह में पूर्ण कराने को कहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को शिशु पार्क से संबंधित एनओसी देने का निर्देश दिया गया. प
बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा एन.जी.टी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, वेन्डिग जोन, स्वच्छता रैकिंग, शिशु पार्क का जिर्णोद्वार आदि अन्य विषयों की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, ई.एस.एल के अभियंता उपस्थित थे.