Chhapra: सारण सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी की पहल पर शीघ्र ही पहलेजा में डीएमयू गाड़ियों के रखरखाव शेड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सांसद श्री रुडी ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की थी. साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संदर्भ में मिलकर चर्चा की और बताया कि राज्य की राजधानी पटना से सटे पहलेजा में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर इसका निर्माण होना चाहिए. रेलवे ने सांसद की मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और इसके लिए 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है.

इस संबंध में सांसद श्री रूडी ने बताया कि योजना के द्वारा उपनगरीय रेलवे के विकास का भी प्रस्ताव है. विदित हो कि महात्मा गांधी सेतु के निर्माण के पूर्व पटना के महेंद्रु घाट से पानी वाले जहाज और स्टीमर पहलेजा घाट के लिए संचालित किया जाता था और फिर वहां से लोग रेलगाड़ी से आगे की यात्रा करते थे. पानी वाले जहाज रेलवे द्वारा संचालित होता था. जो अपने समय में काफी लोकप्रिय था और लोगों की यात्रा का प्रमुख साधन था. यह रेलवे की कनेक्टिविटी को उत्तर बिहार में बढ़ाता था. जहाज के अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ही ट्रेन खुलती थी और जहाज के यात्री ट्रेन पर सवार होकर उत्तर बिहार तक जाते थे. महात्मा गांधी सेतु बनने के बाद धीरे-धीरे जहाज का परिचालन बंद कर दिया गया. इसके उपरांत रेलवे की जमीन यूँ ही पड़ी रही.

जिसके लिए इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय, प्रधानमंत्री और वर्तमान रेलमंत्री को सारण की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है. सांसद श्री रुडी ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने पहलेजा में रेलवे की खाली पड़ी जमीन देखी थी. जिसके सदुपयोग के लिए उन्होंने पत्र लिखा था और सवारी गाड़ियों के लिए तकनीकी शेड के निर्माण का सुझाव दिया था. पत्र में उन्होंने सरकार को बताया कि पूर्वी और उत्तर बिहार के पटना जाने वाली सवारी गाड़ियों के रखरखाव और मरम्मत के लिए यहां तकनीकी शेड का निर्माण किया जाना चाहिए. श्री रूडी ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात भी की और रेलवे को इससे होने वाले फायदे के संदर्भ में समझाया.

श्री रुडी ने कहा कि इसके निर्माण से उस रूट की ट्रेनों का सही परिचालन तो होगा ही जमीन का भी सदुपयोग हो जायेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कुशल युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी. जिससे वे सामाजिक आर्थिक रूप से प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने से सोनपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि उसके निकटवर्ती क्षेत्रों का भी कायाकल्प हो जायेगा.

Varansi:पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार  की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया. इस दौरान वाराणसी मंडल के न्यू लोको कालोनी स्थित सामुदायिक भवन “इंद्रप्रस्थ” में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक रेलकर्मियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर योग गुरु के रूप में पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षण प्राप्त मऊ के रेल कर्मचारी छांगुर यादव द्वारा योग की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न शारीरिक अभ्यास,व्यायाम एवं क्रियाएं. विभिन्न आसन एवं प्राणायाम (प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, ग्रीवाचालन,स्कंधचालन ,वृक्षासन ,पादहस्तासन,भद्रासन ,वज्रासन ,उत्तानपदासन ,सेतुबंधासन ,पवनमुक्तासन के साथ अनुलोम-विलोम ,कपल भारती ,भ्रामरी प्राणायाम का सउदाहरण अभ्यास करवाया गया.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग के सौजन्य से कर्मचारियों को पोषक जल-पान का भी प्रबंध किया गया था. जिसका कर्मचारियों ने सराहना के साथ भरपूर लाभ उठाया.

 योग दिवस कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने कर्मचारियों के  मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को बहुत उपयोगी एवं आवश्यक बताया. इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने योग प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान करके  सम्मानित किया.  
 
 इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सभी हेल्थ युनिटों, मंडल चिकित्सालय , डीजल लाबी, गार्ड एवं ड्रावर विश्रामालयों में भी योग शिविरों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुरुष/महिला कर्मचारी एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए.

Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान के 24 छात्रों ने SSC, GD की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में नितेश कुमार, चांदनी कुमारी, राकेश बैठा, राहुल कुमार, राहुल कुमार पांडेय, उर्मिला कुमारी, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार साह, नीतेश कुमार यादव, अभिजीत दुबे, राजन पांडेय, विवेक कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं.

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के संचालक राहुल शर्मा को दिया. छात्रों ने कहा कि राहुल शर्मा के मार्गदर्शन के बिना यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल था. आपको बता दें कि इस कोचिंग से अब तक सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं रेलवे , SSC , बैंक , एयरफोर्स में सफल हो चुके है.

छात्रों की सफलता पर राहुल शर्मा ने कहा कि सफलता का हमेशा एक मूल मंत्र है कि मन में कभी नकारात्मक बातों को हावी न होने दें और अपनी सकारात्मकता को बढ़ाते रहें , इन बातों को आप गांठ बांध लें, फिर आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. संचालक राहुल शर्मा ने रिजल्ट के बाद कहा, ‘यह देख कर मुझे बहुत खुशी है कि साधारण पृष्ठभूमि और दूरदराज गांव के छात्र छपरा में रहकर पढ़ाई कर रहे है और अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहरा रहे है.

Chhapra: शहर के भिखारी चौक पर पियाजीगो कंपनी के नए शोरूम अशरफी ऑटो मोबाइल्स का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के द्वारा किया गया.

इस मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि पियाजियो बिहार की नंबर वन ब्रांड है. जिसने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ससमय लोन सुविधा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराती रही है.इस मौके पर प्रोपराइटर पंकज कुमार द्वारा गाड़ियों की विशेषता के बारे में बताया गया. जिसमें 42 महीने की वारंटी का भी जिक्र किया गया.

15 तक विशेष ऑफर

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा खरीदारों को वाटर कूलर मुफ्त में दिया गया. इस दौरान मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑफर 15 जुलाई तक ग्राहकों के लिए प्रत्येक खरीद पर दिया जाएगा.

New Delhi/Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में आज मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सरकार के मंत्रियों और आम लोगों ने योगाभ्यास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने रांची पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने प्रभात तारा मैदान में 30 हज़ार लोगों के साथ योग किया.

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. शांति और सद्भाव हमेशा योग से जुड़े रहे हैं, योग एकता को आगे बढ़ा सकता है, और विश्व की कई चुनौतियों का सामना कर सकता है. अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है, मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है. आज ये प्रभात तारा मैदान विश्व के नक्शे पर जरूर चमक रहा है, देश और दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जमा है.

इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें, योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनसे भी जोड़ना होगा.

वही दूसरी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योगाभ्यास किया. सरकार के मंत्रियों ने भी अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. 

Chhapra: नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की समस्याओं को लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की. इस दौरान विधायक ने मंत्री जी से विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की. आने वाले दिनों मे बाढ़ से सिताबदियारा की कटाव की समस्या और पूर्व मे हुए कार्यों को लेकर मंत्री को विधायक ने विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने जेपी की भूमि पर और कार्य सरकार के स्तर से कराने की मांग की.

विधायक ने मंत्री को गौतम ऋषि की पावन धरती रिविलगंज के बारे मे विस्तार से बताते हुए पर्यटन स्थल के विकास के बारे भी ध्यानाकर्षण कराया. इस दौरान विधायक ने बताया की मंत्री जी ने हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से शिष्टाचार मुलाकात करके छपरा की जनता की तरफ से उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामना दी .गृह राज्य मंत्री श्री राय ने छपरा की वर्त्तमान स्थिति और हालात पर कुछ जानकारी हासिल की और काफी देर तक विचार – विमर्श किया .

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा के विकास के लिए कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्रियों से मैं मिला हूँ सभी ने बहुत जल्दी ही हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

Chhapra: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ गयी है. छपरा से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए टिकटों की जबरदस्त मारी मारी चल रही है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की हैं.

इसके तहत रेलवे ने 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 23, 30 जून को चलायी जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

इसी तरह 05102 दिल्ली-छपरा विषेष गाड़ी 17 एवं 24 जून तथा 01 जुलाई को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा दूसरे दिन 10.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

यात्री इन गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बना बना सकते हैं.

Health Desk: Acute Encephalitis Syndrome जिसे आम भाषा में चमकी बुखार कहा जाता है. इस बुखार से आमतौर पर बच्चे ज्यादा प्रभावित होते है. यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक प्रभावित कर रही है. इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय सभी को जानना चाहिए और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए.

इस बिमारी के लक्षण
बच्चो को अचानक तेज बुखार आना, हाथ पैर मे अकड़न आना/टाईट हो जाना, बेहोश हो जाना, बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना, शरीर पर चकत्ता निकलना, ग्लूकोज़ का शरीर में कम हो जाना, शुगर कम हो जाना,

बच्चों को इस बिमारी से बचाने के लिए निम्न उपायों को अपनाया जा सकता है.
1. बच्चे को धूप से दूर रखें.
2. अधिक से अधिक पानी का सेवन कराये.
3. हल्का साधारण खाना खीलाएं.
4. बच्चो को जंक फुड से दूर रखे.
4. खाली पेट लिची ना खीलाएं.
5. रात को खाने के बाद थोड़ा मिठा ज़रूर खिलाएं.
6. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, किटनाशक का छिड़काव करें.
7. रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
8. पूरे बदन का कपड़ा पहनाएं.
9. सड़े गले फल का सेवन ना कराएं, ताज़ा फल ही खिलाएं.
10. बच्चों के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें. अधिक से अधिक बच्चो को पानी पिलाएं.

इस तरह के लक्षण दीखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल पहुंचे. अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े.

Patna/Muzaffarpur: एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( AES) चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी ने अब तक 146 बच्चों ने अपने जान गंवा दिए है. अकेले मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से जान गंवाने वाली की संख्या 114 तक पहुँच गयी है.

चमकी बुखार से अबतक मुजफ्फरपुर में 114, हाजीपुर में 11, मोतिहारी में 7, समस्तीपुर में 5, शिवहर में 2, बेगूसराय, भोजपुर, सीवान, बेतिया और पटना PMCH में 1 बच्चे की मौत हुई है.

Acute Encephalitis Syndrome जिसे आम भाषा में चमकी बुखार कहा जाता है. इस बुखार से आमतौर पर बच्चे ज्यादा प्रभावित होते है. यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक प्रभावित कर रही है. इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय सभी को जानना चाहिए और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए.

इस बिमारी के लक्षण
बच्चो को अचानक तेज बुखार आना, हाथ पैर मे अकड़न आना/टाईट हो जाना, बेहोश हो जाना, बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना, शरीर पर चकत्ता निकलना, ग्लूकोज़ का शरीर में कम हो जाना, शुगर कम हो जाना,

बच्चों को इस बिमारी से बचाने के लिए निम्न उपायों को अपनाया जा सकता है.
1. बच्चे को धूप से दूर रखें.
2. अधिक से अधिक पानी का सेवन कराये.
3. हल्का साधारण खाना खीलाएं.
4. बच्चो को जंक फुड से दूर रखे.
5. खाली पेट लिची ना खीलाएं.
6. रात को खाने के बाद थोड़ा मिठा ज़रूर खिलाएं.
7. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, किटनाशक का छिड़काव करें.
8. रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
9. पूरे बदन का कपड़ा पहनाएं.
10. सड़े गले फल का सेवन ना कराएं, ताज़ा फल ही खिलाएं.
11. बच्चों के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें. अधिक से अधिक बच्चो को पानी पिलाएं.

इस तरह के लक्षण दीखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल पहुंचे. अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े.

Patna: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में सेना के जवान, सीवान के दिघवलिया गांव निवासी अमरजीत कुमार की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशयाद रखेगा. मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के नेता व मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय पर फायरिंग कर हमला करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व विधायक ने बताया कि बीती रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच पोझि प्रोजेक्ट विद्यालय के समीप उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई. जिसमे वे बाल बाल बच गए. इस मामले में पूर्व विधायक ने 3 लोगों को किया नामजद किया है अन्य को पहचान लेने की बात कही है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक ने कहा कि सभी आरोपी पहले से ही घात लगाये रास्ते मे खड़े थे. जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी आरोपी उनका पीछा करने लगे. वे कुछ समझ पाते तबतक पीछे से उनपर दो फायरिंग हुई. जिसमे गाड़ी को ओवर टेक कर सामने से भी दो फायरिंग की गयी. लेकिन वो बाल बाल बच गये. खतरा को भांपते हुए जब उन्होंने भागना शुरू किये तो आरोपी उनका पीछा करने लगे तभी ग्रामीणों के द्वारा शोर शराबा तथा इकट्ठा होने के बाद आरोपी आल्टो कार छोड़ भाग खड़े हुए. जिसके बाद पूर्व विधायक ने इसकी सूचना मढौरा थाना, डीएसपी, एसपी और डीआईजी को फोन पर दी और करवाई की मांग की. वही मढौरा थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पूर्व विधायक ने तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नामजद आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण कार्य हेतु ब्लाॅक लिये जाने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण/आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

निरस्तीकरण-

55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 27 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-

29 जून, 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

27 जून, 2019 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

26 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को भटनी से चलाई जायेगी तथा छपरा-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी.

55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 21, 25 एवं 27 जून, 2019 को बलिया में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग-

21 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

25 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09020 छपरा-ऊधना एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस इंदौर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।