Chhapra: आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के बिहार राज्य परिषद के राज्य व्यापी आह्वान पर सारण जिला इकाई छात्रों ने उन्नाव गैंग रेप के दोषियों को बचाने की साजिश एवं श्रृंखलावद्ध हत्या के खिलाफ तथा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जुलूस निकाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

इससे पहले AISF सारण से जुड़े छात्रों ने मंजर रिजवी भवन से निकल सलेमपुर चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहूंच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के विरूध जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए संगठन के सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद और बेहद शर्मनाक है. पीड़िता पूरी तरह बेबस और लाचार होकर दिल्ली में रहने को मजबूर थी. लेकिन वहां भी उसे सही सुरक्षा नहीं दी गई. वहीं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने आरोप लगाया, ‘सरकार बेटी बचाओ नहीं, बल्कि बेटी डराओ अभियान चला रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य परिषद सदस्य विनय कुमार गिरी, जिला सह सचिव अविनाश उपाध्याय सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Doriganj: प्रेम प्रसंग के एक मामले  मे गांव के ही एक युवक के साथ  फरार युवती को उसके प्रेमी के साथ स्थानीय पुलिस ने डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से बरामद कर लिया. जिसे अभिरक्षा मे ले 164 के ब्यान के लिए पुलिस ने युवती को छपरा न्यायालय तथा प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक इस संबंध मे युवती के पिता के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार सक्रिय थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज बाजार स्थित  एक घर से दोनो को बरामद कर लिया गया.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दोनो को डोरीगंज बाजार  स्थित एक घर से बरामद किया गया. जो पिछले दो सप्ताह पूर्व से फरार चल रहे थे. इस संबंध मे युवती के पिता ने संदेह के आधार पर अपने पटीदारो को ही आरोपित कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था जो गलत निकला.

Chhapra: हेपाटाईटिस-बी संक्रमित मरीजों के बॉडी फ्लुइड के निरंतर संपर्क में आने से स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण फ़ैलने की खतरा रहता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने जिला स्वास्थ समिति के सभागार में आयोजित विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की कार्यशाला में गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर प्रत्येक साल लगभग 50 लाख स्वास्थ्य कर्मी हेपाटाईटिस- बी वायरस से संक्रमित होते हैं। सामान्य लोगों की तुलना में स्वास्थ्य कर्मियों में वायरस संक्रमण की संभावना दस गुना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि हेपाटाईटिस-बी पीड़ितों के ईलाज की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण हेपाटाईटिस- बी का टीका ही रोकथाम का आखिरी विकल्प होता है। यह टीका लगभग 90 प्रतिशत हेपाटाईटिस- बी का संक्रमण रोकने में प्रभावी होता है।

कर्मियों को लगेगा हेपेटाइटिस-बी का टीका

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी हेपटाइटिस-बी लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतरता क़ायम रह सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीकों से प्रतिरक्षित जायेगा। ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनके द्वारा प्रसव कार्य, इंजेक्शन लगाने एवं रक्त तथा उससे संबंधित कार्य किया जाता है, उन्हें हेपाटाईटिस-बी संक्रमण होने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के उपाय के बारे में विस्तार से चर्चा की ।

तीन खुराक दी जाएगी

सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी के टीके की तीन ख़ुराक दी जायेगी । पहली ख़ुराक के बाद दूसरी ख़ुराक एक महीने के बाद एवं आखिरी ख़ुराक प्रथम ख़ुराक के 6 माह बाद दी जायेगी ।

कार्यशाला में ये थे शामिल

कार्यशाला में जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी भानू शर्मा, यूनीसेफ के समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों ने भाग लिया।

Chhapra: छपरा सदर  के SDM लोकेश मिश्र (IAS) का कैडर ट्रांसफर बिहार से झारखंड कर दिया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार के द्वारा उन्हें बिहार से झारखंड संवर्ग में स्थानांतरित किए जाने के आदेश के आलोक में उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के पदभार के त्याग की तिथि से झारखंड संवर्ग में योगदान हेतु विरमित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि लोकेश मिश्र 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान लोगों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है.

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है.

मार्ग परिवर्तन-

02 अगस्त, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

01 अगस्त,2019 को नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

अगस्त,2019 को अमृतसर से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी – दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

02 अगस्त,2019 को जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

01 अगस्त,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – पनियहवा – नरकटियागंज – सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

02 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन-

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
02 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव के पास से वसुली कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट से पचास हजार रुपए लुट का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गाँव निवासी आलिम हुसैन ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे कहा गया है कि मै फतेहपुर गाँव से कम्पनी का पैसा लेकर दिघवारा आ रहा था तभी फतेहपुर बाँध पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मेरे बाइक को रुकवाकर हथियार का भय दिखा मेरे डिक्की से बैग मे रखे 50 हजार 682 रुपए नगद, बायोमैटिक स्कैनर, टैब एवं मेरा मोबाइल लुटकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने पटना में आपदा प्रबंधन  मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जदयू  सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की समीक्षा रास्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह  ने की. बैठक में नेताओं ने मन लगाकर पार्टी और नेता नीतीश कुमार के माप दंड के अनुसार बिहार और देश के विकास के लिए काम करने का प्रण लिया.

संतोष महतो ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी मजबूत कार्यकर्ता को निराश नहीं करेगा. कार्यकर्ता केवल अपने आप में लड़ने और सामाजिक न्याय का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि  छपरा जिला में अभी तक कुल 1750 के लगभग क्रियासिल सदस्य की सूचि प्रदेश कार्यालय में जमा करा दिया गया है और दो दिन के भीतर 1000 क्रियासिल सदस्य बना कर उनके नाम भेज दिए जायेंगे.

श्री महतो ने यह भी कहा कि लगभग सभी जिला में कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी  समस्याएँ हैं. जिसको निदान के लिए जिला स्तर पर मंत्री, विधायक और सीनियर पदाधिकारियों की टीम बना कार्यकर्ता की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित शंकर छपरा गांव में दूषित भोजन खाने से 20 लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात गांव के एक दुकान से राशन का सामान लाकर लोगों ने खीर बनाई थी. जिसे खाने के बाद महिला, बच्चों और पुरुषों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोग मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने 10 लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती लोगों में गुड़िया देवी(30), करण नट( 22), रिंकी देवी(22), शानू कुमार(4), धीरज नट(5), रामदुलारी देवी(22), आमिर नट (2), अरुण नट (8), मिथुन नट(19 ), साहेब नट(16 ), पूजा कुमारी(17) आदि शामिल है. अभी पीड़ितों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Business: छपरा में जयपुर के महलों के तर्ज पर राज भवन बनकर तैयार हो गया है. यहां शादी-विवाह समेत तमाम आयोजनों के लिए इस राजभवन को बुक किया जा सकता है. बहुत जल्द ही इसका ओपनिंग होने वाली है. जिसके बाद लोगों को छपरा में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा. इसको लेकर अभी से बुकिंग शुरू हो गई है . वहीं लोगों ने बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है.

छपरा के गरखा ढाला के समीप स्थित राठौर नेवाजी टोला के पास बने यह भव्य राज भवन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. इसका लुक पूरी तरह राजमहलों की तरह बनाया गया है. इसमें प्रवेश करते ही आपको महलों वाली फीलिंग आएगी.

ये है सुविधाएं

शादी विवाह तथा तमाम आयोजनों को खास बनाने के लिए इसका निर्माण कराया गया है. इसमें 4000 स्क्वायर फीट का एसी हॉल, अत्याधुनिक रोशनी युक्त खूबसूरत सजावट के साथ निर्मित हुआ है. कार्यक्रम हेतु बड़ा सा सुसज्जित रोशनी युक्त मंच बनाया गया है. यह पूरी तरह से एयर कंडीशन है.

यहां 750 sq फ़ीट का एक अन्य हाल का निर्माण हुआ है. राजभवन में 7 कमरे, यही नहीं 1500 स्क्वायर फीट का बड़ा सा रसोईघर भी बनाया गया है. साथ ही साथ 12000 स्क्वायर फीट का ओपन लॉन की भी सुविधा है. राजभवन में राजमहल जैसे डिजाइन से सुसज्जित फूडिंग काउंटर वाटरप्रूफ बनाया गया है. वाहन पार्किंग के साथ साथ हर तरह की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

Chhapra: बरसात के मौसम में गढ्ढो में बरसाती पानी भर जाने और बाढ़ की स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. कई बार इस कारण हादसे हो जाता है. अधिकतर मामलों में तैरना नहीं आने के कारण लोग डूब जाते है. वही कुछ मामलों में सही समय पर बचाव के कार्य या सहायता नहीं मिले से भी लोगों की मौत डूबने से हो जाती है.

इससे बचने के लिए जरुरी है कि तैराकी की जानकारी ना होने पर पानी में ना जाए. खासकर जब पानी की गहराई का अंदाजा ना हो. हालांकि बाढ़ की स्थिति में लोग जान माल बचाने के लिए पानी से निकलने का प्रयास करते है.

ऐसे में अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को डूबने से कैसे बचाया जाए इस पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण के प्रशिक्षित गोताखोर अशोक कुमार से जानकारी ली.

देखिये Expert Advice

Chhapra: ग्रुप में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर शहर के कुछ छात्रों ने CTET में सफलता हासिल की है.

इन इन छात्रों ने CTET की तैयारी करने के लिए एक ग्रुप बनाया और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से परीक्षा में सफलता हासिल करने की तैयारी की और सफलता भी पाई है.

अभ्यर्थियों में सुप्रिया रानी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा शुक्ला तथा प्रकाश रमण शामिल है.

इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने तथा अपने समूह को दिया है.

Chhapra: मुंशी प्रेमचंद की 139वीं जयंती पर विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव के आवास पर एक संगोष्ठी सम्पन्न हुई.

विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि गोदान के होरी की जद्दोजहद आज भी देश का किसान भोग रहा है. घीसू और माधव की आदम भूख आज भी देश के अवाम के पेट को मरोड रही है, तो ऐसे में प्रेमचंद की प्रासंगिकता बढ़ जाती है.

कथा सम्राट, कलम के जादूगर, पत्रकार मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं को समसामयिक संदर्भों से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद और राहुल सांकृत्यायन युग विशेष के ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं. प्रो. वीरेन्द्र ने कहा कि छपरा के लिए अपार गौरव का विषय है कि प्रेमचंद पर पहली आलोचना राजेन्द्र कॉलेज के जनार्दन झा द्विज ने लिखी और इसका प्रकाशन वाणी पुस्तक मंदिर नगरपालिका चौक छपरा से हुई.

डॉ. लाल बाबू यादव ने मुंशी प्रेमचंद की कालजयी रचनाओं गोदान, नमक का दारोगा और सोज़े वतन के माध्यम से देश के समय संदर्भों की व्यापक चर्चा की. इप्टा अध्यक्ष अमित रंजन ने मुंशी प्रेमचंद की 1936 में लिखे बहुचर्चित लेख साम्प्रदायिकता और संस्कृति की प्रस्तुति की. डॉ. हरिओम प्रसाद ने नमक का दारोगा के माध्यम से भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए इमानदारी के महत्व को प्रतिपादित किया.

डॉ. जयराम सिंह, भरत प्रसाद, डॉ. इन्द्रकांत बबलू, नागेन्द्र सिंह, नागेन्द्र राय, अब्दुल कयूम अंसारी आदि ने अपने विचारोक्ति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके पहले कालजयी रचनाकार प्रेमचंद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया गया. अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह विकल ने और धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी ने किया. https://youtu.be/Xi71zUyf8PY/ 

A valid URL was not provided.