Doriganj: प्रेम प्रसंग के एक मामले मे गांव के ही एक युवक के साथ फरार युवती को उसके प्रेमी के साथ स्थानीय पुलिस ने डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से बरामद कर लिया. जिसे अभिरक्षा मे ले 164 के ब्यान के लिए पुलिस ने युवती को छपरा न्यायालय तथा प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक इस संबंध मे युवती के पिता के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार सक्रिय थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से दोनो को बरामद कर लिया गया.
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दोनो को डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से बरामद किया गया. जो पिछले दो सप्ताह पूर्व से फरार चल रहे थे. इस संबंध मे युवती के पिता ने संदेह के आधार पर अपने पटीदारो को ही आरोपित कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था जो गलत निकला.