संतोष महतो ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी मजबूत कार्यकर्ता को निराश नहीं करेगा. कार्यकर्ता केवल अपने आप में लड़ने और सामाजिक न्याय का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि छपरा जिला में अभी तक कुल 1750 के लगभग क्रियासिल सदस्य की सूचि प्रदेश कार्यालय में जमा करा दिया गया है और दो दिन के भीतर 1000 क्रियासिल सदस्य बना कर उनके नाम भेज दिए जायेंगे.
श्री महतो ने यह भी कहा कि लगभग सभी जिला में कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी समस्याएँ हैं. जिसको निदान के लिए जिला स्तर पर मंत्री, विधायक और सीनियर पदाधिकारियों की टीम बना कार्यकर्ता की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा.