Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किए.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है. अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है.

अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया. मंच संचालन उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: जेडी सेन्ट्रल हाई स्कूल तेलपा के प्रांगण में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजित किया.

इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप दोनों वर्गो के प्रथम को साईकल द्वितीय पुरुस्कार के रूप में सीलिंग फैन तथा तृतीय पुरुस्कार के रूप में बैग दिया गया. इसके अलावा दोनों वर्गो में बीस-बीस दीवाल घड़ी दिया गया.

इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मोनू कुमार प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय तथा मुकुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही सीनियर वर्ग में दीपक कुमार प्रथम, शम्भु साह द्वितीय तथा तन्नू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में रेबेल के प्रबंध निदेशक विक्की आनन्द तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर संजय राय उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में मंच संचालक चन्दन कुमार, अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन कुमार ने किया.

A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसएस एकेडमी की प्राचार्य कुंदन सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विदित हो कि यह वार्षिकोत्सव 20 और 21 तक चलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि आप सभी अतिथियों को यहां देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है मैं आपके सहयोग से अभिभूत हूँ. आप बच्चों के हौसला अफजाई के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. इसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं.

डॉ आरसी पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की. वही कांति पांडे ने कहा कि आप ही कल के भारत हैं. आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने बच्चों को इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने अपने कार्यों को बखूबी करने को कहा. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताया.

• जीएनएम व आयुष डॉक्टरों को दी जायेगी प्रशिक्षण
• 26 अभ्यार्थियों का हुआ नामांकन
• राज्य स्वास्थ्य समिति देगी एक लाख रूपये फी

Chhapra: स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई तरकीब निकाली है। सदर अस्पताल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का अध्ययन केन्द्र खोला गया है। इसको लेकर ओपीडी स्थित उपाधीक्षक कक्ष में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। यह स्टडी सेंटर फिलहाल एएनएम स्कूल में ही चलेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि इग्नू स्टडी सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। इस सेंटर के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को यह कोर्स करने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यहीं पर पढ़ाई कराई जाएगी। साथ ही, सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रैक्टिकल की जानकारी दी जाएगी। ताकि, सभी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो सके। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम धीरज कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

राज्य स्वास्थ्य समिति देगी कोर्स फी:

छह महीने के इस कोर्स का फी एक लाख रूपये है। इस कोर्स का फी राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दी जायेगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करना होता है, उसके बाद उनका नामांकन होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अभ्यार्थियों से एक बाँड भरवाया गया है, जिसमें यह जिक्र है कि अगर किसी कारण से वह कोर्स का फाइनल परीक्षा पास नहीं करेंगे तो कोर्स फी राज्य स्वास्थ्य समिति नहीं बल्कि अभ्यार्थी खुद देंगे।

26 अभ्यार्थियों का हुआ नामांकन:

सदर अस्पताल में खुले इग्नू स्टडी सेंटर में पहले बैच का नामांकन हो गया। इसमें कुल 26 अभ्यार्थियों ने अपना एडमिशन लिया है। जिसमें 24 गर्ल्स तथा 2 बॉयज का नामांकन किया गया है। कोर्स में नामांकन लेने के लिए जीएनएम का कोर्स कंप्लीट होना अनिवार्य है। इसमें आयुष डॉक्टर भी नामांकन ले सकते है।

सामुदायिक स्वास्थ्य की होगी पढ़ाई

इस कोर्स के माध्यम से पब्लिक हेल्थ व प्राइमरी हेल्थ केयर स्किल के बारे में बताया जाएगा। कोर्स में 120 दिन कक्षा चलेगी। इसके बाद 300 घंटा प्रैक्टिकल क्लास कराया जाएगा। जिसमें 50 घंटा सदर अस्पताल में कार्य करना होगा। इसके बाद पीएचसी व एपीएचसी में कार्य करना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

प्रशिक्षकों की गयी तैनाती

स्टडी सेंटर में सेंटर इंचार्ज समेत छह चिकित्सकों की पोस्टिंग प्रशिक्षक के रूप में की गयी है। इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार शर्मा को सेंटर इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ. केएम दुबे, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. ऋषि कपूर, डॉ. बूसरा सलीम, डॉ. राकेश कुमार को प्रशिक्षक के रूप में पोस्टिंग की गयी है।

कोर्स की शर्ते:

सर्टिफिकेट कोर्स इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा कराया जाएगा। कोर्स में विषयों की पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल भी शामिल होगा। प्रैक्टिल जिला अस्पताल एवं इग्नू द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराए जाएंगे।

उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में जाकर शोध से जुड़े काम भी करने होंगे।सभी तरह के मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इग्नू की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सफल उम्मीदवारों की नियुक्त कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर की जाएगी।

 

Chhapra: धनतेरस से पहले बाजार धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं. दुकानदार भी पूरी तरह तैयारियों में लगे हुए हैं. ग्राहकों को रिझाने के लिए कई दुकानदार एक से एक तरकीब अपना रहे. इसी क्रम में कुछ दुकानदार विभिन्न मामलों में जागरूकता फैला कर ग्राहकों का आकर्षण अपनी तरफ खींच रहे हैं. छपरा के एक Smartphone दुकानदार द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के मोबाइल शॉप मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर द्वारा Smartphone खरीदने वालों को Free Helmet बांटें गए. इस दुकान से Smartphone खरीदने वाले ग्राहकों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने हेलमेट बांटे और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा.

दुकान ने ऑनर सनिष अर्णव ने बताया कि ग्राहक हेलमेट के बिना सुरक्षित नहीं है. इसलिए हेलमेट बहुत जरूरी है. लोग कई बार हेलमेट नहीं खरीद पाते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे में हेलमेट गिफ्ट देने से लोगों का चालान नहीं कटेगा तो दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा भी रहेगी.

सनिष ने बताया कि धनतेरस दिवाली के मौके पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन खरीदने पर फ्री हेलमेट दिया जाएगा. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह एक अच्छा कदम है.

Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Chhapra: शहर के साहेबगंज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. बाल श्रमिकों को रेस्टोरेंट के पाकशाला में काम करते विमुक्त कराया गया.

इसे भी पढ़ेंभारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जिला श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि श्रम विभाग के धावा दल द्वारा चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इस धावा के दौरान नियोजक द्वारा इस कार्य मे अड़ंगा डालने की पूरी कोशिश की गई. धावा दल के साथ पुलिस बल ने तत्क्षण स्थिति को संभालते हुए सभी विमुक्त बाल श्रमिकों का बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि विमुक्त कराये गए 4 बाल श्रमिकों में से दरभंगा का एक, सीतामढ़ी का एक और एक श्रमिक रिविलगंज का रहने वाला हैं.

उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर बालगृह में आवासित करा दिया है. शीघ्र ही नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.

विदित हो कि शहर के सभी होटलों, प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया था और नियोजकों से शपथ पत्र भी भरवाया गया था. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, मांझी और एकमा के अलावे श्रम अधीक्षक और नगर थाना से पुलिस बल थी.

Chhapra: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में हाईक का आयोजन किया गया. बिशेश्वर सेमिनरी छपरा में आयोजित प्रथम शिविर के 120 बच्चों ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि, वृक्ष कटाव से होने वाली हानि, प्रदूषण आदि विषयों पर जागरूकता रैली नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शिशु पार्क तक निकली गई.

जिसमे बच्चो ने खोज के चिन्ह, गांठ, फास, पायनियरिंग, कैम्पिंग की जाँच परीक्षा दी. बच्चों ने शिशु पार्क के उत्तरी भाग की सफाई की. तदोपरांत बच्चों के शिविर का जाँच भारत स्काउट और गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजाजी राजेश, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ0 दीना नाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, विद्या सागर विद्यार्थी, शिविर प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

जिसमें बच्चो द्वारा बनाई गई टेंट, उसमे प्रयोग की गई गांठ, भोजन हेतु बनाई गई भोजन के बनाने की विधि की जानकारी की जांच टीम के द्वारा ली गई.
ज्ञात हो कि यह शिविर कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगा.

Chhapra: हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम को लेकर अलम ताबूत के साथ रविवार को मातमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस दहियावां के छोटे इमामबाड़े से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए छोटा तेलपा तकिया कब्रिस्तान पहुंचेगा.

कब्रिस्तान पहुंचकर जंजीरी मातम किया जायेगा. इसके बाद यहां मजलिस का आयोजन किया जायेगा. उससे पहले शनिवार को आग मातम होगा.

Chhapra: सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से जुझ रही महिला की जान Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर बचाई. क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहम्मदपुर निवासी महिला आईसा खातून सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी. Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर उनकी मदद की.

रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा की लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे एंव यह मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है.

रक्तदान करने के बाद लियो नितिन ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंदन, शालिनी, अनुरंजन, नारायण पाण्डे, प्रकाश कु गुप्ता मौजूद थे.

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के एक पांच सदस्यीय दल जेपीयू के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र-2019-22) में बचे हुए सीटों पर स्पॉट नामांकन करने, मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी को दूर करने, आदि मांगों को लेकर जेपीयू कैम्पस में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे, अनशनकारी छात्र नेताओं से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली और अपने संगठन का नैतिक समर्थन दिया.

अनशनकारी छात्रों के बीच जाकर उन्हें संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के अंदर पढ़ाई का वातावरण पूरी तरह समाप्त होती जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत नीतियों, हठधर्मिता के कारण शिक्षा स्थली लड़ाई का अखाड़ा बनते जा रहा है. विश्वविद्यालय कुलपति के छात्र विरोधी रवैया के कारण पहले हीं सैकड़ों छात्रों की भविष्य बर्बाद हो चुकी है, वहीं अब भी हजारों छात्रों की भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि हम कुलपति से मांग करते हैं कि स्नातक प्रथम वर्ष में बचे हुए सीटों पर जल्द ऑन द स्पॉट नामांकन लेना सुनिश्चित करें.

संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि छात्रहितों के मुद्दे पर अनशनकारी छात्रों को किसी भी परिस्थिति में हमलोग हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं. छात्रों की मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरी नहीं की गई तो हम सभी छात्र संगठनों के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.

अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पहुंचे पांच सदस्यीय दल में जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार यादव थे.

Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0