Chhapra: शहर के साहेबगंज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. बाल श्रमिकों को रेस्टोरेंट के पाकशाला में काम करते विमुक्त कराया गया.
इसे भी पढ़ें: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
जिला श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि श्रम विभाग के धावा दल द्वारा चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि इस धावा के दौरान नियोजक द्वारा इस कार्य मे अड़ंगा डालने की पूरी कोशिश की गई. धावा दल के साथ पुलिस बल ने तत्क्षण स्थिति को संभालते हुए सभी विमुक्त बाल श्रमिकों का बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि विमुक्त कराये गए 4 बाल श्रमिकों में से दरभंगा का एक, सीतामढ़ी का एक और एक श्रमिक रिविलगंज का रहने वाला हैं.
उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर बालगृह में आवासित करा दिया है. शीघ्र ही नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.
विदित हो कि शहर के सभी होटलों, प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया था और नियोजकों से शपथ पत्र भी भरवाया गया था. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, मांझी और एकमा के अलावे श्रम अधीक्षक और नगर थाना से पुलिस बल थी.