मुजफ्फरपुर: जिले के एक जदयू नेता ने पुत्र मोह को त्याग कर नशे में धुत अपने बेटे को हवालात पहुंचा दिया. आरोपित जूरन छपरा रोड नंबर छह निवासी जदयू नेता गणेश पटेल का बेटा पिंकू कुमार है. वह बराबर नशे में घर में तोड़-फोड़ करने के साथ-साथ परिवार वालों के साथ मारपीट करता था. पूरा परिवार उसकी हरकत से परेशान हो गया था.

शुक्रवार को भी वह नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. परिवार के लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. जदयू नेता ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. इसके बाद क्षेत्र में गश्ती कर रहे दारोगा राजपत कुमार ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर जांच में आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई है.

Patna: वाल्मीकिनगर से जनता दल युनाइटेड (JDU) के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे.

उनके निधन पर JDU के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. वे इन दिनों बीमार थे और दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दो पखवाड़े से भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख और शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बैद्यनाथ प्रसाद महतो अपने संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी. उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारियों का भी कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था. वे 2009 और 2019 में वाल्मीकिनगर से सांसद निर्वाचित किए गए.

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा तथा सचिव अर्पणा मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर प्रखंड के पियानो गांव के नजदीक अनवर में एक कैंप का आयोजन हुआ. इस दौरान फल तथा कपड़ों का वितरण किया गया. जहां गांव के सैकड़ों परिवारों ने हिस्सा लिया.

वही इस आयोजन के अवसर पर क्लब के की मेंबर गायत्री आर्यानी ने महिलाओं को जागरूक होने का कई मंत्र दिए. जबकि इस अवसर पर क्लब के सदस्य वीणा शरण में आए हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारियां दी. वही इस आयोजन को लेकर क्लब के दर्जनों सदस्य आशा शरण, अलका जैन, रानी सिन्हा, अर्चना रस्तोगी, सोनी गुप्ता, कांति पांडे, मंजू सिंह, मधुलिका तिवारी, नीतू सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन विणा शरण ने किया.

Chhapra: दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की.

इसे भी पढ़ें: परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा कि दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी. आय दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी, आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है. वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉ सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू भी कर दिया जाएगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को साधुवाद दिया.

Chhapra: समाहरणालय सभागार में जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रमों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सम्मानित किया गया. 

इस दौरान जिलाधिकारी ने 5 चिकित्सक, 5 आशा व 3 एएनएम को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को काफी फायदा मिलता है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है. आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं. परिवार नियोजन ही नहीं बल्कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनकी सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए उन्हें सतत प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट काम को सम्मान मिलना चाहिए.

इन साधनों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान
परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए हैं. पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव् उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले आशाओं को भी सम्मानित किया गया है.

इनको किया गया सम्मानित
गड़खा के डॉ मेहा कुमारी, तरैया से डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, रिविलगंज से डॉ. रीना सिन्हा, मकेर से डॉ. प्रियंका प्रयदर्शनी, परसा से एएनएम अंजू देवी, मशरक से एएनएम रमबिका कुमारी, सोनपुर से एएनएम महेश्वरी कुमारी, आशा बिदुं कुमारी, पिंकी देवी, आशा देवी, सदर प्रखंड से रिंकी देवी, मासूमगंज से पिंकी देवी, जननी सूर्या क्लिनिक से डॉ. अर्जुन प्रसाद साहू को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. टीएन सिंह, एसीएमओ डॉ. सरोज सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, गौरव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

A valid URL was not provided.

  • क्षमता से अधिक भार के वाहन चलने पर रेलवे ने जताई दुर्घटना की चिंता
  • पुल जाम होने से पटना व सारण में भी लग रहा महाजाम

Chhapra: उत्तर बिहार से राजधानी पटना को जोड़ने वाले सोनपुर-दीघा पुल (जेपी सेतु) पर ट्रकों व भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका के माध्यम से दीघा-सोनपुर रेल रोड ब्रिज पर ट्रकों व अन्य भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है.

छपरा के रमेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार हाइकोर्ट के वकील रौशन के द्वारा यह याचिका दायर करवाई है. याचिका में कहा गया है कि दीघा रेल सह रोड ब्रिज जब से शुरू हुआ तब से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार जोड़ने के लिए यह एक बहुत बड़ी लाइफलाइन है. हालांकि नवंबर 2019 में सरकार ने इस पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया. जिसके बाद से आम लोगों की समस्याएं बढ़ गईं. बड़े वाहनों के चलने से पुल हमेशा जाम रहता है और लोग घंटों पुल पर जाम में फंसे रहते हैं. यही नहीं जेपी सेतु के दोनों छोड़ो पर भयंकर जाम लगने की समस्या हो जा रही है. जिसका खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है.

भारी वाहन चलाने से पुल पर हो रहा बुरा असर

याचिकाकर्ता ने कोर्ट का ध्यान आकृष्ट करते हुए लिखा है कि पुल पर भारी वाहनों के परिचालन से जेपी सेतु की स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है. पुल पर यदि क्षमता से अधिक भार के वाहन चलेंगे तो यह कमजोर या फिर क्षतिग्रस्त हो सकता है. यही नहीं उत्तर बिहार से पटना जाने वाले लोगों के लिए गांधी सेतु के बाद एक मात्र यही पुल सहारा है. गांधी पुल पर लेना का काम होने के कारण लगभग छोटी गाड़ियां इसी सेतु से होकर पटना निकलती हैं. लेकिन जब से बड़े वाहनों का परिचालन इस पर शुरू हुआ है तब से आम लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या हो गया है. पूरा दिन सेतु जाम रह रहा है.

निर्धारित समय के बाद भी चलते हैं बड़े वाहन 

वकील रौशन ने बताया कि 2 साल तक सब ठीक था लेकिन हाल ही में चीफ सेक्रेटरी ऑफ बिहार के निर्णय के बाद नवंबर 2019 से जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन शुरू कर दिया गया. इसके बाद से ही पुल की स्थिति बिगड़ने लगी है. उन्होंने बताया कि ट्रकों का परिचालन का समय रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक के लिए ही है लेकिन पटना जिला प्रशासन द्वारा पूरे दिन ट्रकों को इस पर परिचालन के लिए अनुमति दे दी जा रही है. इस वजह से जेपी सेतु पर लगातार भयंकर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है

रेलवे ने भी जताई दुर्घटना की चिंता

इसके अलावे भारतीय रेल ने भी सेतु पर ट्रकों के परिचालन को लेकर चिंता व्यक्त की है. क्षमता से अधिक लोड देने पर पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है. इसको लेकर भारतीय रेल ने स्टेट गवर्नमेंट से जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर चिंता व्यक्त की है. आपको बता दें कि नीचे ट्रेन चलती है ऊपर सड़क पर गाड़ियां चलती. लेकिन ज्यादा लोड देने से कोई भी दुर्घटना घट सकती है.

24 घण्टे से ज्यादा समय तक जाम रहा सेतु

वही समाचार पत्रों में इसको लेकर कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई है. एक दिन पहले ही जेपी सेतु पर 24 घंटे तक जाम लगा रहा, दोनों ट्रक तरफ से ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई थी. इस वजह से लोग जाम में फंसे रहे. रविवार को लगा जाम सोमवार की रात तक नहीं छूट पाया था. जाम का हाल ऐसा था कि जेपी सेतु से सोनपुर बाईपास तक दोनों तरफ गाड़िया जस की तस खड़ी थी. वहीं गोविंद चक के बाद सोनपुर बाईपास तक तक चार चार लेन में बालू लदे ट्रकों की लाइन लगी रही. यही नहीं शीतलपुर से सोनपुर बाईपास तक NH 19 पर भी दोनों तरफ वाहन खड़े रहे. इसके अलावें हरिहर नाथ मंदिर की ओर जाने वाली निचली सड़क पर भी भयंकर जाम लगा रहा, यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि पूरे महीने यही हाल रह रहा है.

एम्बुलेंस फंसने से जोखिम में पड़ रही मरीजों की जान

सेतु पर ट्रकों के परिचालन से कई बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं. पटना जाने वाले एंबुलेंस ज्यादातर इसी पुल से होकर जा रहे हैं. वह भी जाम में दिन भर फंसे रह रहे हैं. जिससे मरीजो की जान जोखिम में पड़ रही है. इसके अलावा दानापु, दीघा कनाल रोड, नौबतपुर, फुलवारी शरीफ आदि स्थानों पर सड़कों पर ट्रकों की पार्किंग की जा रही है .जिससे पटना में भी हेवी ट्रेफिक जाम हो रहा है. यहीं नहीं स्कूली बच्चे भी जाम के कारण स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

जेपी सेतु ही बचा है एकमात्र विकल्प

छपरा से पटना जाने के लिए गांधी सेतु पहले एकमात्र विकल्प हुआ करता था. लेकिन जब छपरा आरा पुल का निर्माण हुआ तो यहां के लोगों ने इस पुल के रास्ते होकर पटना जाने लगे, लोगों को अब गांधी सेतु के जाम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल गया लेकिन कुछ ही दिनों में सरकार ने इस पुल पर ट्रकों का परिचालन शुरू किया इसके बाद आम लोग इस रास्ते से अब भूल कर भी पटना नहीं जाते हैं. जाम के कारण लोग दिन भर पुल पर फंसे रहते थे, फिर जेपी सेतु के शुरू होने के बाद लोगों को एक बार फिर जाम से छुटकारा मिला, लेकिन यहां भी ट्रकों के परिचालन शुरू होने से लोगों को राजधानी पहुंचने में 7से 8 घण्टे लग जा रहे हैं. वकील रौशन ने बताया कि उत्तर बिहार से राजधानी को जोड़ने के लिए जेपी सेतु ही एकमात्र फंक्शनल पुल है इसपर भारी वाहन के परिचालन को रोकना ही होगा.

आइये इतिहास के पन्नों में 25 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

  • 1586 अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ एक लड़ाई में मारे गये।
    1746 कम्बरलैंड के राजा के सैनिकों ने एबरडीन पर कब्जा कर लिया।
    1797 विलियम टेट फिशगार्ड में ब्रिटिश को आत्मसमर्पण किया।
    1837 थॉमस डेवनपोर्ट द्वारा पहला अमेरिकी इलेक्ट्रिक प्रिंटिंग प्रेस पेटेंट कराया गया।
    1847 स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा को मंजूरी मिली।
    1875 लोन वुल्फ (गियोगोगो) के तहत कीवा भारतीयों ने फोर्ट सेल पर आत्मसमर्पण किया।
    1879 अमेरिकी कांग्रेस ने पहला टिम्बरलैंड संरक्षण अधिनियम पारित किया।
    1894 धार्मिक नेता मेहर बाबा का पुणे में जन्म हुआ।
    1945 दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टर्की ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की।
    1952 नार्वे की राजधानी ओस्लो में छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।
    1962 आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई।
    1975 सऊदी अरब के तत्कालीन शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी थी।
    1988 सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण हुआ।
    1996 इजरायल में दो आत्मघाती बमों से २५ लोगो की मौत हो गयी और ८० घायल, हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली।
    2000 रूस की निचली संसद ड्यूमा द्वारा भारत के साथ द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन।
    2003 गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 13वें शिखर सम्मेलन में ‘क्वालालंपुर घोषणा’ स्वीकृत।
    2006 दीपा मेहता की फ़िल्म ‘वाटर’ को ‘गोल्डेन किन्नारी’ पुरस्कार मिला।
    2008 एच.डी.एफ.सी. व सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब के विलय के लिए शेयर अनुपात को मंज़ूरी दी गई। फ़िल्म ‘नौ कंट्री फ़ॉर ओल्ड मैन’ को 80वें आस्कर एकेडमी में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया।

जन्म

  • 1899 गुरनाम सिंह / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत
    1974 दिव्या भारती / महिला / अभिनेत्री / भारत
    1981 अनुज साहनी / पुरुष / अभिनेता / भारत
    1948 डैनी डेन्जोंगपा / पुरुष / अभिनेता / भारत
    1994 उर्वशी रौतेला / महिला / अभिनेत्री / भारत

निधन

  • 1971 बिमला प्रसाद चलीहा / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत
    2007 पी भास्करण / पुरुष / कवि / भारत

इस सेक्शन में हम आप तक इतिहास में हुई प्रमुख घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे. 

A valid URL was not provided.

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को पहुंचे हैं. अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे साबरमती पहुंचे. वहां से वह मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, जहां एक लाख से ज्यादा लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे. पहले पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पारिवारिक आगमन से रिश्तों की मिठास और ज्यादा बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट नमस्ते का महत्व बहुत गहरा है. आज आप उस साबरमती तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. साबरमती का देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है. हमारी विविधता और एकता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का बहुत बड़ा आधार है. ये पारिवारिक आगमन भारत के लिए सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा से भारत का अच्छा दोस्त रहा है और आपके दौरे से हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे.’ पीएम मोदी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

  • डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन की 10 बड़ी बातें…
    पीएम मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं.
  • अमेरिका भारत से प्यार करता है और सम्मान करता है. भारत आना मेरे लिए सौभाग्य है. मेरे लिए बहुत बडे़ सम्मान की बात है. सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऐसे स्वागत के लिए अभिभूत हूं.
  • 1.25 लाख लोगों का इस स्वागत के लिए धन्यवाद
  • अगले 10 साल में भारत से गरीबी हट जाएगी. भारत की तरक्की हर देश के लिए मिसाल है. यह स्वामी विवेकानंद का देश है. भारत में हर नागरिक के हक का सम्मान है.
  • इस देश में हर साल दो हजार मूवी बनाई जाती है. दुनिया भर में भारत का संगीत सुना जाता है.
  • यहां अलग-अलग धर्म के लोग साथ मिलकर रहते हैं. सभी मिलकर प्रार्थना करते हैं. ये सभी चीजें मिलकर एक महान भारत बनाती हैं.
  • भारत और अमेरिका, दोनों ही आतंकवाद से पीड़ित हैं, कट्टर इस्लामी आतंकवाद से निपटने में भारत-अमेरिका साथ रहेंगे…
    अमेरिका भारत का प्रमुख रक्षा साझीदार रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं भारत-अमेरिका संबंधों को ज़्यादा प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे…
  • भारत का उत्थान दुनिया के हर देश के लिए उदाहरण है. अमेरिका हमेशा आपका वफादार मित्र रहेगा.
  • हमें भारत पर बेहद गर्व है… भारत आर्थिक महाशक्ति बन गया है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में सबके पास बिजली है…

Chhapra: देश को शिक्षित बनाने की ओर में युवाओं की पहल रंग लाती दिखाई दे रही है. कुछ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देनी युवाओं ने शुरू की, देखते ही देखते युवाओं की संख्या 5 हो गए और अब इन 5 युवाओं ने मुफ्त में बच्चों को शिक्षा देने शुरू कर दिया है.

छपरा के कटहरी बाग स्थित 5 युवाओं द्वारा सीबीएसई और बिहार बोर्ड के बच्चों को नर्सरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाती है. 3 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है. सभी विषयों की पढ़ाई बच्चों को युवाओं द्वारा दी जाती है.

इस संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे साथ 4 लोगों की टीम है जो प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा बच्चों को देती है. जिसमें आलोक कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार और अभितेश कुमार शामिल है. जो प्रतिदिन श्रमदान कर बच्चों को शिक्षा देते हैं.

Chhapra: घोष कॉलोनी स्थित जीएवी पब्लिक स्कूल का 24 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना करके किया. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर ज्ञान की गंगा का प्रवाह अपने जीवन में करने की कामना की. ज्ञान के बिना जीवन अधूरा होता है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों ने नृत्य, नाट्य समेत तमाम तरह की विधाओं का प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीता स्वयंवर नाटक के दौरान बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं.


बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को ही इस देश को गढ़ना है. शिक्षक बच्चों को ही देश चलाने के लायक बनाते हैं, छात्रों के जीवन मे शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में शिक्षकों को अपनी भूमिका समझनी होगी. इस मौके पर बीके वर्मा ने स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया . कार्यक्रम का संचालन नैतिक नितेश ने किया. नाट्य संचालन वीके वर्मा एवम नृत्य कला प्रस्तुति का संचालन विभा सिंह द्वारा किया गया.इस असवर पर काफी बड़ी संख्या में अभिभावक व जिएवी ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: सिर्किट हाउस में सारण ज़िला युवा जदयू अपने सभी प्रखंड अध्यक्षो की बैठक आयोजित की. यह बैठक आगमी 1 मार्च को आयोजित गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए आयोजित थी.

इस अवसर पर एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहित ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया. सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा,पोस्टर,और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी.इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के हिसाब से झंडा ,पोस्टर,और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू उपस्तिथ थे. उन्होंने ने युवा ज़िलाध्यक्ष को इस तरह के सफल और युवाओ के मजबूत संगठन बनाने के लिये बधाई दी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह,संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय, सतीश ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, संजीव कुशवाहा इत्यादि मुख्य रूप से थे.

सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस और 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी. सभी को इस बेहतरीन तयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बतया की ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है अभी ज़िला के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी और उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को अपने नेता नितीश कुमार जी के आह्वान पर पटना पहुचेगी.

Chhapra: शहर में स्थित छोटे बच्चों के लिए सबसे अत्याधुनिक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन ऐतिहासिक एकता भवन में किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसबी कोचिंग सेंटर एवं किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक बंटी सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि मेयर प्रिया सिंह के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा व केके द्विवेदी दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कई शानदार प्रस्तुति पेश करके लोगों के दिल जीत लिए.


कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें एसबी कोचिंग सेंटर द्वारा पिछले 5 वर्षों में दिए गए जिला टॉपर्स एवं जेईई मेंस में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. नन्हे मुन्ने बच्चों की भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड शिक्षिका जाया एवं श्रेया को मिला एवं बेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड मोनिका को मिला. टीचर्स अवार्ड शिक्षिका रेखा, मधु, दीपिका, डिंपी तथा संध्या को दिया गया. कार्यक्रम में संरक्षक श्री अनूप सिंह जी की मौजूदगी रही. कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता ने किया.