Chhapra: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने अपने सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सामाजिक दूरियाँ और पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग सभी क्षेत्रों के गरीबों एवं असहाय मजदूरों की स्थिति का क्षण-प्रतिक्षण जायजा लेते हुए उन तक भोजन का पैकेट तथा अन्य सेवा स्वरूप राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. उनकी यह सकारात्मक विचारधारा लोगों में एक दूसरे के प्रति एक नई जागृति तथा चेतना का विकास करेगा.

उनका यह कहना है कि इस महामारी में जनसेवा के रूप में लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में सबसे अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं प्रयास रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को ही दिया है। यदि वे विकट स्थिति में उनके साथ उनकी मदद हेतु न होते तो यह कार्य शायद संभव नही हो पाता.

अपनी आंतरिक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया तथा सहृदय उन्हें धन्यवाद भी दिया. सारण सांसद ी राजीव प्रताप रूडी इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए वे विशेषकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपनी कोर कमिटी की बैठक एकत्रित कर तथा ज़ूम एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही सम्पूर्ण गतिविधियों का पर अपनी पैनी नज़र बनाते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्यकर्ता सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही जहाँ-जहाँ जितने पैकेट भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ अविलंब भोजन वितरण हेतु भेजते रहते हैं. इस सेवापूर्ण कार्य में भाजपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने जी तोड़ मेहनत के साथ निष्ठापूर्ण भाव से लगे हुए हैं.

इसके साथ- साथ सभी मंडियों में कालाबाज़ारी पर भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में कोई कठिनाई न हो. जिला स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग सारण जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी एवं जिला महामंत्री शांतनु के द्वारा निरंतर की जा रही है.

Mumbai: देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं.

Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों का आम लोगों ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. शनिवार को छपरा के डॉक्टर हर्दन वसु लेन में जब गश्ती करते हुए पुलिस बलों की टीम पहुंची तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस वालों की आरती उतारी और तिलक लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: सारण: जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, आधा दर्जन घायल

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

लोगों द्वारा सम्मान पाकर पुलिस वाले भी काफी खुश नजर आए और ड्यूटी पर तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि लोग घरों में सुरक्षित रह सके इसके लिए पुलिस वाले कड़ी धूप में सड़कों पर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि कोई लॉक डाउन उनका उल्लंघन ना करें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. पुलिस के हौसले को बढ़ाने के लिए लोगों ने एक छोटी सी पहल की और पुलिस का हौसला भी बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से 42 शिक्षकों की मौत, राज्य सरकार मौन : ब्रजवासी

इसे भी पढ़ें: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

इस दौरान मुहल्ले के एके श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिता वर्मा , शिखा वर्मा, अश्मिता अविराज, अक्षित, अभीराज, निखिल कुमार समेत तमाम मोहल्ले वासी घर से बाहर निकले और पुलिस वालों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. लोगों ने बताया कि ऐसा करने से उन तमाम कोरोनावायरस से लड़ने वाले वारियर्स का हौसला बढ़ेगा.

लॉक डाउन के बाद देशभर से तमाम ऐसे वीडियो और तस्वीरें आती रही है. जहां लोग पुलिस वालों का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. कहीं लोग पुष्पों की वर्षा कर रहे हैं तो कहीं लोग उनकी आरती उतार रहे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

Baniyapur: बनियापुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक वृद्ध को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई उत्तर टोला गांव की है. घटना में अवकाश प्राप्त आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. मृतक 60 वर्षीय जगत सिंह बताया जाते है. गम्भीर रूप से जख्मी राजकली देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का पुत्र गुड्डू सिंह, रूबी देवी, राजन सिंह, अनिता कुमारी तथा रामनारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इसे भी पढे: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

मृतक के पुत्र गुड्डू सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर पट्टीदारों से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत सीओ व वरीय अधिकारियों से भी की गई थी.  शनिवार की सुबह आधा दर्जन पट्टीदारों ने गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद विवाद तूल पकड़ने लगा. हलांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा लिया गया.

इसे भी पढे: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, कई सीएम ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

लेकिन कुछ देर बाद पुनः दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगो ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे का प्रहार कर दिया. लाठी डंडे की प्रहार से वृद्ध गंभीर रूप से चोटिल होकर भूमि पर गिर गया. परिजन आनन फानन में वृद्ध को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाये. जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढे: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि वृद्ध के सीने पर गहरे जख्म का निशान है. निशान देखकर सीने पर गम्भीर चोट आने की बात बताई जा रही है. ईधर, घटना के बाद सभी पट्टीदार गांव छोड़ कर फरार बताये जाते है. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकि दर्ज नही हो सकी थी.

इसे भी पढे: NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार

• कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करें

• आयुष मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सरकार की ओर से कई अहम प्रयोग किये जा रहें है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहकर ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय हैं। इन्हें अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ा जा सकता है। क्योंकि कोरोना से उन लोगों को तुरंत नुकसान हो सकता है, जिन्हें पहले से अन्य कोई बीमारी है। इसलिए जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता उतनी ही ज्यादा रहती है। संक्रमण के प्रभाव से बचने व अच्छे खानपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्घति सदियों पुरानी प्रमाणिक चिकित्सा पद्घति है। इसे अपनाकर हम अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढे: छपरा में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, अपने पास से पैसे देकर युवकों की मदद कर पेश की मिशाल

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इनका सेवन करें

•आयुष मंत्रालय के सुझाव के मुताबिक दिन भर गर्म पानी पीते रहें।
•घर पर रहकर दिन में 30 मिनट तक योगासन व प्रणायाम करें।
•हल्दी, धनिया, जीरा, लहसुन का खाने में प्रयोग करें।
•सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश खाएं।
• मधुमेह के रोगी शुगर फ्री च्यवनप्राश लेंं।
•दिन में एक या दो बार हल्दी वाला दूध लें।

इसे भी पढे: Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

•हर्बल चाय, तुलसी काढ़ा, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठ व मुनक्का का दिन में कम से कम दो बार प्रयोग करें।

•जरूरत के अनुसार नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।

•दिन में दो-तीन बार लौंग के पाउडर में शहद मिलाकर सेवन करें।

•150 मिलीग्राम गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी मिलाकर एक से दो बार सेवन करें

इसे भी पढे: NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार

आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर खुद को रखें स्वस्थ 

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर हम खुद को स्वस्थ रखेंगे तो कोरोना के लक्षण दिखने पर भी उससे आसानी से लड़ा जा सकता है। निश्चित तौर पर इन दिशा निर्देशों का पालन कर हर कोई आने वाले खतरे से बच सकता है। आयुष मंत्रालय के सुझाव को अपने जीवन में अवश्य उतारें। साथ ही लोगों को भी इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का सुझाव दें।

इसे भी पढे: 

नासिका छिद्रों में लगाएं घी या तेल 

सामान्य आयुर्वेदिक उपचार भी करें। जैसे सुबह और शाम तिल या नारियल का तेल या घी दोनों नासिका छिद्रों में लगाएं। एक चम्मच नारियल या तिल के तेल दो-तीन मिनट के लिए मुंह में घुमाकर थूकें और फिर गर्म पानी से कुल्ला कर लें। सूखी खांसी या खराश के लिए अजवाइन या पुदीने के पत्ते डालकर गर्म पानी से भाप लें।

इसे भी पढे: Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

गर्म पानी से कुल्ला करें

एक चम्मच तिल तेल या नारियल तेल को मुँह में बिना निगलें 2 से 3 मिनट तक रखें एवं इसके बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें। ऐसा दिन में एक से दो बार किया जा सकता है ।यदि कंठ में दर्द हो या सूखी खाँसी हो तब पुदीना एवं अजवायन की भांप लें। यदि खाँसी लंबे समय तक हो तो चिकित्सक की सलाह जरुर लें।

इसे भी पढे: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने जारी किया एडवाजरी

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 महामारी के इस वक्त में आयुर्वेद के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।कोरोना वायरस एक इन्फ्लुएंजा है, जिसके लक्षण एक फ्लू की भांति ही हैं। आमतौर पर बुखार, सर्दी, जुकाम, नजला, सूखी खांसी जैसी परेशानी से निपटने में आयुर्वेद के नुस्खे काफी मददगार साबित होते हैं।

Chhapra: पुलिस को लोग अक्सर नकारात्मक रूप में देखते है. वही कोरोना के इस महामारी के दौर में पुलिस पदाधिकारी और सिपाही अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात है.

पुलिस का एक सकारात्मक और मानवीय चेहरा छपरा में देखने को मिला जब बैंक से पैसा निकलने पहुंचे दो युवकों को बैंक बंद होने से पैसा नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस वालों ने उनसे जानना चाहा कि वे कहाँ आये है. उन्होंने उससे पूछा कि घर में खाना है न? इसी बीच एक पुलिस वाले ने अपनी जेब से 200 रुपये उन युवकों को देकर उनसे सामान खरीद लेने की बात कही. साथ में यह भी हिदायत दी कि पैसे से ख़रीदे गए सामान को घर ले जाना. पैसा खर्च नहीं कर देना.

इसे भी पढे: राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह पर DM ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसे भी पढे NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार 

इसे भी पढे : Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल है. जिसे देख लोग सारण पुलिस के इन जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे है. सभी पुलिस के इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे है.

बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक बंद था. हालांकि पैसे निकालने जा रहे हैं लड़कों को इसकी जानकारी नहीं थी. नगरपालिका चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने युवकों को रोककर पूछा और उनकी मदद की. पुलिस के इस मदद की पहल से दोनों लड़के भी काफी खुश दिखे और हाथ जोड़कर पुलिस वालों का आभार भी जताया.  

इसे भी पढे Lockdown: यात्री गाड़ियों के संचलन पर फिलहाल नहीं हुआ है कोई निर्णय: रेलवे
लॉक डाउन के समय पुलिस वाले हर तरफ मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं भी जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट वितरण कर रहे है. कुछ दिनों पहले सारण पुलिस ने एक वृद्ध मरीज को अस्पताल पहुँचा कर एक मिसाल पेश की थी. इस विषम परिस्थिति में पुलिस जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है सभी उन्हें सलाम कर रहें है.   

Chhapra: कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में लोग घरों में रह रहे हैं. लोग एक-दूसरे से नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में कवि और शायरों ने इस समय मिलने जुलने व टाइम पास करने का एक अलग तरीका ढूँढ़ निकाला है , जिससे आदमी को बोरियत भी नहीं लगती और साहित्यिक मंच से मनोरंजन भी एक-दूसरे का हो जाता है. लॉक डाउन के बीच शुक्रवार को बज़्म-ए-सुहैल’ एवं ‘बज़्म-ए-हबीब’ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया गया.


यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया गया था. जिसमें सारण सहित देश विदेश के शायरों ने समां बांधा.
इसके मुख्य अतिथि काठमांडू (नेपाल) से कवि मनंधर अभागी ‘सौभाग्यशाली’ थे. कवि सम्मेलन व मुशायरे की सदारत मुम्बई के मशहूर व मारूफ़ शायर मोअज़्ज़म ‘अज़्म’ ने किया. इस आॅनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का संचालन छपरा के मशहूर शायर व ‘बज़्म-ए-सुहैल’ (अदबी एदारा) के संस्थापक सचिव सुहैल अहमद ‘हाशमी’ ने किया. हाशमी साहब ने बेहतरीन अंदाज़ में शानदार व बख़ूबी मंच संचालन किया और श्रोताओं को अंत तक बाँधे रखा. शायरों ने अपने एक से बढ़कर एक उम्दा कलाम पढ़े और दर्शकों और श्रोताओं की ख़ूब तालियाँ और वाह-वाही बटोरी.

आॅनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में छपरा (बिहार) की धरती से जुड़कर शामिल कवि/कवयित्री और शायर/शायरा में काठमांडू (नेपाल) से कवि मनंधर अभागी ‘सौभाग्यशाली’ पश्चिम बंगाल के कोलकाता से कवयित्री आशा पाण्डेय और शायरा रौनक़ अफ़रोज़ , मुजफ्फरपुर (बिहार) से शायरा डाॅ० आरती कुमारी , गोपालगंज (बिहार) से शायर ऐनुल बरौलवी , छपरा (बिहार) से शायर सुहैल अहमद ‘हाशमी’ मुम्बई (महाराष्ट्र) से शायर डाॅ० मोअज़्ज़म , ‘अज़्म’ और भारत की राजधानी नईदिल्ली से शायरा संगीता चौहान ‘सदफ़’ आदि शामिल हुए.

छपरा/वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में मण्डल के सवारी एवं मालडिब्बा विभाग (समाडि) के वाराणसी स्थित मांडुवाडीह कोचिंग डिपों में 20 साधारण कोचों एवं सारण स्थित छपरा कोचिंग डिपों में 12 साधारण कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है.

वाराणसी मंडल द्वारा कुल 32 कोच परिवर्तित कर उनका सेनेटाइजेशन कर चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार किया गया है.

इन आइसोलेशन कोचों में पारदर्शी प्लास्टिक परदों से युक्त, प्रत्येक कोच में बने आइसोलेशन वार्ड में पहला केबिन चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए है जिसमें मरीजों के लिए अक्सीजन की सुविधा, दवाऐं, उपकरण आदि उपलब्ध रहेगें तथा बाकी आठ केबिन रोगियों के लिए तैयार किये गये है. आइसोलेशन वार्ड में भारतीय शैली के शौचालय को बाथरूम में परिवर्तित किया जा रहा है. इसमें लाॅग हैण्डिल टैप और हैण्ड शावर के साथ- साथ एक बाल्टी, मग भी उपलब्ध कराये गये है. मच्छरों के प्रवेश से बचने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध कराई गयी है तथा उचित वेंटिलेशन भी दिया गया है।.

प्रत्येक केबिन में सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा एवं खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ के निस्तारण हेतु फुट पैडल आपरेटेड ढक्कनदार तीन अलग-अलग डस्टबिन (लाल, नीला, पीला) प्रदान किये गये है. चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए Personal Protective Equipment (पीपीई) किट उपलब्ध कराई गयी है.

आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होने के साथ ही तैनात चिकित्सक व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ सीधे रेलवे चिकित्सालय एवं स्थानीय चिकित्सालयों में मौजूद विशेषज्ञों के सम्पर्क में रहेगे. वाराणसी मंडल द्वारा तैयार 32 आइसोलेशन कोचों को पूर्ण रूप से सेनिटाइजेशन कर चिकित्सकों के उपयोग हेतु उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत दो दिनों से देशव्यापी लाकडाऊन समाप्त होने के उपरांत रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न तौर-तरीकों ( प्रोटोकॉल) के बारे में मीडिया में रिपोर्टें आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा एक तारीख विशेष से चलने वाली गाड़ियों की संख्या की चर्चा भी की जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा मीडिया का ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित किया जाता है कि यात्री गाड़ियों के संचलन से संबंधित अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है तथा इस संबंध में अपरिपक्व रिपोर्टिंग से ऐसी असाधारण स्थिति में अनावश्यक भ्रम फैल रहा है.

उन्होंने कहा है कि रेल प्रशासन द्वारा लाकडाऊन के उपरांत रेल यात्रा से संबंधित निर्णय रेल यात्रियों एवं संबंधित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इस संबंध में जब भी कोई निर्णय होगा, उसकी सूचना अतिशीघ्र मीडिया को भी दी जाएगी.

Chhapra: दिल्ली में फंसे सारण के लोगों को जदयू नेता सन्तोष महतो के पहल पर सहायता व खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. जानकारी देते हुए जदयू नेता सह अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष महतो ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों श्यामपुर, छपिया, इसुआपर के मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं उनके द्वारा लगातार फोन करके सहायता मांगी जा रही थी जिसके बाद पहल करते हुए उन्हें खाद्य समाग्री व अन्य सहायता पहुंचाई गयी. इस दौरान मदन महतो , श्री सुरेन्द्र कुमार, भीम प्रसाद ,बलिराम कुमार , चन्द्रशेखर जी, मेकुलाल जी, महेन्द्र महतो सहित अन्य लोगों को खाद्य सामग्री मिला. इसे भी पढ़ें: तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

बिहारी मज़दूरों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही
इस सहायता के बाद संतोष महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मजदूरों बंधुओं को हर संभव मदद कर रहें है साथ ही साथ बिहार के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें 1000 हजार रूपये की भी राशि उनके खातें में भेजी जा रही है.

लॉक डाउन में घरों में रहने की अपील
संतोष महतो ने कहा कि आगें भी तरैया विधानसभा क्षेत्र के मजदूर भाईयों की मदद होगी तथा इस संकट की क्षण में सामाजिक लोगों को आगे हाथ बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन का लिया गया निर्णय से लोगों के बचाव होगा. कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरा विश्व संकट में आ गया. हमलोग घर में ही सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक होना होगा. बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन के नियम का पालन करें. लोग इसे गम्भीरतापूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

Chhapra: सारण और सीवान जिला की सीमा को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिपेक्ष्य में सीवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें.

यहाँ बनाये गए है चेक पोस्ट
जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

आपको बता दें कि गुरुवार को जिले की सीवान से लगने वाले 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाने और 24 घंटे सधन चेकिंग करने का संयुक्त आदेश जारी किया गया था. इन पॉइंट्स पर दण्डिधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है.