Chhapra: देश भर में लॉक डाउन है लोग कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे है. वही सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के रौजा में एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी.

मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर हरेंद्र राम की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सीने में मारी गयी है. घटना को उनके घर के पास ही अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एनई रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन की ओर से स्वयंसेवी संस्था गीता सुख फाउंडेशन को मेन्स कांग्रेस के पदाधिकारियों के सूखा राशन गुरुवार को उपलब्ध कराया.

यूनियन के पदाधिकारी प्यारे लाल महतो ने बताया कि गीता सुख फ़ाउंडेशन की ओर से शहर के जरूरतमंद, कमज़ोर व असहाय भूखे लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जाता है. इस कार्य में सहयोग करने का यूनियन ने निर्णय लिया था. इसके तहत यूनियन की ओर से राशन दिया गया.

उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से लॉक डाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सहयोग लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य संगठनों को भी सहयोग दिया जाएगा.

इस मौके पर चंद्रकांत शर्मा, अभिनव गौरव, मिथुन रायपुत्रा, नरेंद्र तिवारी, रविशंकर कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार ,शशि प्रियदर्शी ,सोहेल अंसारी, नन्दलाल सिंह, मुन्ना कुमार राय, आदि थे.

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड मतलब बीपीसीएल ने अपने ग्राहकों के लिए नयी सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप से रसोई गैस की बुकिंग करा सकेंगे. इसको लेकर कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि देशभर में बीपीसीएल के एलपीजी ब्रांड ‘भारत गैस’ के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने के एलपीजी सिलेंडर को बुक करा सकते हैं. व्‍हाट्सऐप से बुकिंग के लिए बीपीसीएल ने स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 भी जारी किया है. कंपनी के ग्राहकों को अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी.

Chhapra: कोरोना काल एवं लॉक डाउन के दौर में निरंतर 60 दिनों से आफ़ताब आलम खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सूखा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं.

इसी कड़ी में छपरा नगर निगम के अजायबगंज मोहल्ला में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया.

इस मौक़े पर आफ़ताब खान ने कहा की कोरोना त्रासदी का सबसे ज़्यादा असर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों पर पड़ा हैं. उनके पास अब रोज़गार का कोई साधन नहीं हैं और ऐसे में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. बिहार सरकार को ऐसे सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए अविलम्ब ज़िला स्तर पर रोज़गार का व्यवस्था करना चाहिए.

राशन सामग्री वितरण कार्य में परवेज़ आलम खान, जमाल खान, निशू शाह, मोहम्मद फ़रीद, ज़ाकिर शाह, कजाफी शाह, बाबूजान आदि मौजूद थें.

Chhapra: बनियापुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विधालय बालक, राजकीय मघ्य विधालय कन्या, बनियापुर, उच्च विधालय कन्हौली, उच्च विधालय कोल्हुआ एवं मघ्य विधालय पिपरा में स्थापित क्वारेंटीन केन्द्रों का अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने निरीक्षण किया.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा इन सभी केंद्रों पर आवासित प्रवासियों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा गया तथा उनको उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील
इसे भी पढ़ें: Covid19: मढ़ौरा के वार्ड 14 वैश्य टोला के आस-पास का क्षेत्र बना कॉटेन्मेंट जोन

अपर समाहर्त्ता ने सभी से डिग्निटी किट मिलने के बारे में पूछा. अपर समाहर्त्ता के द्वारा महिलाओं को साड़ी एवं बच्चों के लिए कपड़ा देने का निदेश दिया गया. अपर समाहर्त्ता को कुछ लोगों ने दरी नही मिलने की शिकायत की जिसपर अपर समाहर्त्ता ने अंचलाधिकारी को फटकार लगायी और सभी को दरी उपलब्ध करा दिया गया.

खान-पान और भोजन-नास्ता का सभी प्रवासियों ने एक स्वर से प्रशंसा की और बताया कि सभी चीजें समय पर मिल रही है. यहाँ रहने में कोई समस्या नही है. इस पर अपर समाहर्त्ता ने कहा कि आप लोग बाहर से आये हैं और बिल्कुल अपने परिवार के निकट हैं. धैर्य रखिये 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर आप अपने घर जाएँगे. केन्द्र प्रभारी के द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निदेशों का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो जिला आपदा संचालन केन्द्र के नं0 06152-245023 पर इसकी सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कैम्प प्रभारी तथा स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सभी को समन्वय बनाकर इस आपदा की घड़ी में बेहतर कार्य करने को कहा. निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह तथा अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम उपस्थित थे.

Chhapra: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. ग्राम तितरा के उत्तर में भाथा (अंचल मकेर) दक्षिण में पचलख, पूरब में सोन्हो और पश्चिम में सगुनी नहर तक कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्टान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेगा. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी. समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में वैश्य टोला सब्जी मंडी के आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील

यहाँ होगा कॉटेन्मेंट जोन
नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी के उत्तर में गैस गोदाम, दक्षिण में मढ़ौरा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, पूरब में वैश्य टोला तिनमुहानी और पश्चिम में सब्जी मंडी जाने वाली सड़क तक के क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मढ़ौरा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कॉटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कॉटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मढ़ौरा को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, मढ़ौरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मढ़ौरा को बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों, गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा में छपरा गुदरी राय चौक स्थित एसबी कोचिंग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. एसबी कोचिंग के 87 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए हैं. कोचिंग की छात्रा भगवान बाज़ार की शालू ने 426 अंक यानी की 85 फीसदी अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. साथ ही काचिंग कि एक अन्य छात्रा सिमरन कुमारी ने भी 426 अंक प्राप्त करके संस्था का नाम रौशन किया है.

सन्स्थान के निदेशक बंटी सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक छात्रों को 80% से अधिक अंक भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया रहा. 87 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं इन बच्चों ने मेहनत करके बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस साल का रिजल्ट काफी बेहतर आया है.

विद्यार्थियों में अपनी सफलता का श्रेय निर्देशक बंटी सिंह और अंकित सिंह को दिया. निदेशक ने बताया कि 127 में से 87 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं वहीं संस्थान के एक छात्र ने 426 अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है.आपको बता दें कि एसबी कोचिंग के छात्र हर साल 10वीं और 12वीं में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं. और इस बार भी कोचिंग के छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Chhapra: लॉक डाउन में बंद छपरा के तमाम निजी कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से सशर्त कोचिंग खोलने के निर्देश देने के लिए आग्रह किया है. कोचिंग संचालकों ने बताया कि बीते 75 दिनों से कोचिंग संस्थान बंद हैं. जिस वजह से शिक्षकों की हालत दयनीय हो गई है.

शिक्षक अपने गांव से दूर शहरों में किराया को घरों में रहते हुए किराए पर कोचिंग संस्था चला रहे हैं. इस वजह से जीविका के लिए पूर्ण रूप से कोचिंग संस्थान के आय पर ही निर्भर हैं. कचिंग बन्द होने से सन्स्थान व निवास स्थान के किराया का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

कचिंग संचालको ने कहा कि सरकारी आदेश जिसके तहत कोचिंग संचालक एवं उससे जुड़े शिक्षकों को ऑनलाइन संचालन करने का आदेश प्राप्त हुआ है. वह भी असरदार नहीं है. इससे हम सभी शिक्षकों को कोई आमदनी नहीं हो रही. जिसके कारण छोटे कोचिंग संचालकों एवं शिक्षक ऐसी ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने में असमर्थ हैं.

शिक्षकों ने जिला प्रशासन और सरकार से अनुरोध किया कि उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुए संस्थान एवं प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वालों को सामाजिक एवं शारीरिक दूरी बनाकर एवं अन्य शर्तों जो कोविड 19 के बचाव के लिए सरकारी मानक है, उनका पालन करते हुए कोचिंग खोलने की अनुमति दी जाय साथ ही परिवारिक स्थित को देखते हुए आर्थिक मदद भी प्रदान की जाय.

Chhapra: महाराष्ट्र के उधना से एक और पंजाब के लुधियाना और अमृतसर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी कामगारों को लेकर मंगलवार को छपरा जंक्शन पहुंची. इन ट्रेनों में लगभग 5000 प्रवासी आये.

छपरा जंक्सन पर पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. प्लेट फार्म पर हीं लोगों के बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया.

प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया. बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया. इसके बाद उनके जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

file photo

Chhapra: 2020 Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने सारण का नाम ऊंचा किया है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रसूलपुर की मुस्कान गुप्ता सारण टॉपर बनी हैं. जिले के रसूलपुर के इंद्रा गांधी हाइ स्कूल, रेवाड़ी की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 465 अंक पूरे सारण में टॉप किया है. मुस्कान को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

सारण में दूसरा स्थान जीएम हाइ स्कूल, वर्दहियां के छात्र दीपक कुमार गिरी ने हासिल किया है, दीपक को 457 अंक मिले हैं. वहीं वीसी हाइ स्कूल दरियापुर के छात्र संजय गुप्ता ने भी 457 अंक लाकर सारण में दूसरा स्थान हासिल किया है.

तीसरे स्थान पर हाई स्कूल नवादा, चैनवा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 456 अंक लाकर खुद को काबिज किया है. वहीं अमणौर के हाई स्कूल, कैतुकी लच्छी की छात्रा इसरत परवीन भी 456 अंक लाकर सारण में तीसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे स्थान पर  ही हलखोरी साह हाइ स्कूल, मांझी के छात्र शिवम कुमार सिंह, जिन्होंने 456 अंक अर्जित किये हैं. चौथे स्थान पर जीएम हाई स्कूल, वर्दहियां के विवेक ने 455 अंक अर्जित किये हैं. वहीं पांचवे स्थान पर अपहर हाइ स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 454 अंक लाकर सारण में 5 वाँ रैंक हासिल किया है.

Chhapra: Lockdown में विगत 2 माह से छपरा में फंसे हंगरी के नागरिक साइकलिस्ट विक्टर जिको से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. नेता प्रतिपक्ष ने विदेशी नागरिक जिको से उनका हाल जाना. उन्होंने कहा की उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जीको के फंसें होने की जानकारी मिली.

इस दौरान विक्टर ने अपनी बातों को उनके सामने रखते हुए कहा कि शहर में सरकार के आदेश के बाद भी Social Distancing का कोई असर नही दिखता लोग सड़क पर चल रहे है पर उन्हें अपनी आगे की यात्रा नही करने दी जा रही है.

इस पर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलवाते हुए कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बातचीत की है. इसके साथ ही उन्हें कोई समस्या होतो उसके लिए पार्टी के विधायक जितेंद्र राय से संपर्क कर सकते है. 

क्या है मामला 
आपको बता दें कि हंगरी के नागरिक विक्टर जिको साइकिल से दार्जिलिंग का सफर तय करना चाह रहे थे. इसी बीच कोरोना महामारी के कारण देश में Lockdown हो गया. सारण जिले के मांझी से गुजर रहे जिको को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां कोरोना के शक में उनके टेस्ट भी कराए गए जो निगेटिव निकले. इसके बाद भी आने जाने की लगी पाबंदी के मद्देनजर वे अपना दार्जिलिंग तक का सफर पूरा नही कर पा रहे है. जिसको लेकर वे खासा नाराज है. वही अस्पताल में रहने के दौरान उनके पासपोर्ट और अन्य जरुरी सामान की चोरी भी हो गयी. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. 

इन सब के बीच सदर अस्पताल के एक कमरे में वे रह रहे है. स्वस्थ है. अपनी आगे की यात्रा पूरी करना चाहते है. विगत दिनों वे बिना इजाजत ही अपनी यात्रा पर निकल गए थे पर पुलिस ने उन्हें फिर से यही लाकर रखा है. दरअसल नियम के अनुसार वाहन से कोई पास लेकर अपने गंतव्य पर जा सकता है पर साइकिल का कोई पास नही है. विक्टर विदेशी नागरिक है इस लिए जिला प्रशासन भी कोई रिस्क नही लेना चाहती. जिस कारण उन्हें लॉक डाउन हटने या फिर उनके दूतावास या गृह मंत्रालय के आदेश तक रुकना पड़ेगा.

यहाँ देखिये Video