फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने पंपलेट बाटकर कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने पंपलेट बाटकर कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा ’कोरोना वायरस जागरूकता अभियान कार्यक्रम’ के अंतर्गत शहर के नगरपालिका चौक एवं थाना चौक से गुजर रहे राहगीरों के बीच लगभग पांच हजार टीम द्वारा तैयार किये गये पंपलेट को बांटा गया. जिसके माध्यम से यह बताया जा रहा है कि किस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैलता है एवं उससे बचाव के लिए कौन कौन से कदम उठाने चाहिए.

‘‘कोरोना वायरस के प्रति एक और जहां पूरा देश कोरोना वायरस के भय से ग्रस्त है वही हमारे देश के युवा अपनी पूरी सकारात्मकता के साथ कोरोना वायरस को भारत से दूर रखने के लिए सक्षम हैं एवं जागरूकता के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं।’’ उक्त बातें फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मन्टु कुमार यादव ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, रचना पर्वत, संजीव चौधरी, प्रियंका कुमारी, महावीर कुमार, अरुण दुबे, राहुल कुमार, रिमी कुमारी, संजू कुमारी, गिन्नी कुमारी, गजेंद्र कुमार सिंह, सत्यानंद कुमार, राजेश कुमार, रिमी कुमारी, ट्विंकल कुमारी एवं रिमी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें