छपरा में कोचिंग बंद होने के बाद घर बैठे छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन क्लास चला रहा Avanti

छपरा में कोचिंग बंद होने के बाद घर बैठे छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन क्लास चला रहा Avanti

Chhapra:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए छपरा के सभी कोचिंग व स्कूल बंद हैं. ऐसे में छपरा में IIT व मेडिकल को कोचिंग भी बन्द हैं. IIT व मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए छपरा के Avanti Classes ने एक नई पहल की है. Avanti Classes, Avanti Gurul App के जरिये घर बैठे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ा रहा है. इस App के जरिये हज़ारों बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन IIT व मेडिकल की पढ़ाई कर तैयारी कर पा रहे हैं.

इसके लिए विशेष तौर पर छपरा में स्टूडियो भी बनाया गया है, जहां से शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढा रहे हैं. यहीं नहीं देशभर में Avanti Clases द्वारा 12 अलग अलग शहरों में लाइव क्लास के लिए स्टूडियो बनाया गया है, जिससे छात्रों की JEE व मेडिकल की तैयारी में कोई कमी न रहे.

छपरा में Avanti के प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि Technology की मदद से खास पहल की गई है. इसके माध्यम से छात्रों को घर पर ही सारे विषयों के लाइव क्लासेज चलाये जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बेहद आसानी से होगी और छात्र घर बैठे आसानी से पढ़ सकते हैं, और उन्हें संक्रमण का भी कोई खतरा नहीं होगा.

क्लास के लिए कोई शुल्क नहीं

Avanti Gurukul app बिल्कुल फ्री है. इसे कोई भी छात्र इस्तेमाल करके पढ़ाई व प्रैक्टिस कर सकता है. App में स्मार्ट रिवीजन, वीडियोज आदि की सुविधाएं है. बिना किसी शुल्क के छात्र सभी वीडियोज व टेस्ट सीरीज एक्सेस कर सकते हैं.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद से पठन पाठन का कार्य बंद है. छात्रों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए AVANTI CLASSES ने ऑनलाइन व्यवस्था शुरु कर दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें