बस से घर लौट रहे प्रवासियों के बीच समाजसेवी ने बांटी बिस्किट व पानी

बस से घर लौट रहे प्रवासियों के बीच समाजसेवी ने बांटी बिस्किट व पानी

Chhapra: लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद दूसरे परदेस में फंसे प्रवासी अब घर लौट जाना ही मुनासिब समझ रहे हैं. इसी बीच लंबी दूरी का सफर कर अपने घर को लौट रहे प्रवासियों के लिए रास्ते में प्रशासन से लेकर खास लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसमें छपरा के समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने वीर कुंवर सिंह सेतु यानी आरा-छपरा पुल के पास पहुंच बस से जा रहे सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले प्रवासियों के लिए बिस्किट व पानी का प्रबंध कर उनके बीच वितरण किया.

इस दौरान समाजसेवी ने प्रवासियों से हाल-चाल पूछा. उनमें से कुछ लोगों से यह सवाल पूछा गया कि लॉकडाउन टूटने के बाद वे फिर परदेस जाएंगे तो फौरन एक ने जवाब दिया ‘न रे बाबा न अब हमनी के एहिजे रहके कमाइल-खाइल जाहि. अब हमनी के एहिजे रहके कोनो काम-धंधा शुरू करब जा और परिवार के भरण-पोषण कइल जाई. समाजसेवी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन टूटने के बाद जितने भी प्रवासी भाई अपने बिहार लौट रहे हैं, उनलोगों के कमाने के लिए कोई विकल्प निकाला जाए, जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके. क्वांटराइन सेंटर पर प्रवासियों के लिए अच्छे तरीके से व समय पर भोजन मिले, ताकि वे भूख के करण बीमार न पड़ जाए.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें