Chhapra: सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़े: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

ईट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ईंट-भट्ठों के मालिकों एवं एक से दो व्यक्ति के लिए समीक्षोपरांत ईंट-भट्ठों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तर से पास निर्गत किया जाएगा.

Patna: राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.FEB 2020 teacher payment letter

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की राज्य के नियोजित शिक्षकों को फरवरी 2020 माह के लिए कार्य की अवधि तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. जो शिक्षक हड़ताल पर है उन्हें नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान नही किया जाएगा.

विदित हो कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं, वही माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक 25 फरवरी से हरताल पर है. शिक्षकों द्वारा लगातार नियमित शिक्षकों की भांति राज्य कर्मी का दर्जा एवं हू ब हू सेवा शर्त की मांग की जा रही है.

नियोजित शिक्षकों की इस हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार ने नो वर्क नो पे के साथ-साथ जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन के भुगतान पर भी रोक लगाई थी. लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व शिक्षकों को जनवरी माह के वेतन का भुगतान किया गया. वही मंगलवार को फरवरी माह के कार्य अवधि के वेतन के भुगतान को लेकर भी पत्र जारी कर दिया गया.

Chhapra: देश भर में लॉकडाउन जारी है.  इस बीच एक दारोगा अपने चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए. दोनों लॉकडाउन में बंद दुकान के भीतर शराब पी रहे थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसआई जलेश्वर सिंह और नगरा ओपी के चौकीदार संतोष मांझी शामिल हैं.

सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद इन्हें जेल भी भेजा जाएगा.

सारण में पुलिस कप्तान ने पहले भी ऐसे कई लोगों को शराब पीते पकड़ा है जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे और इनको जेल भी भेजा गया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आ रहा है.

Patna: बुधवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडे पर मुहर लगी. बिहार सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 15 फीसदी कटौती का फैसला लिया है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बिहार में मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 15 फीसदी कटौती का ऐलान किया है. यह कटौती अगले 1 साल तक लागू रहेगी. इससे बचे पैसे को उसको कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा.

Patna: बिहार सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार की कैबिनेट ने वर्ग एक से लेकर 11 वी तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रवेश की अनुमति दे दी है. हालांकि इसमें 10वी के छात्र शामिल नही है.

इस आशय से सम्बंधित पत्र भी विभाग ने जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के उपसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विगत 17 मार्च से 14 अप्रैल तक विद्यालय बंद है. इसी बीच सरकार ने Lockdown की घोषणा की है. इस परिस्थिति में विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन नही हो सकता. जिसको लेकर सरकार के विचारोंपरांत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 से 11 वी तक 10वी कक्षा को छोड़कर अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी.

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी Lockdown में प्रतिदिन आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में वितरण किये जाने वालों स्थानों पर लोगों की भीड़ जुट जा रही है. सामग्री के दौरान कुव्यवस्था का आलम भी देखने को मिल रहा है जिससे कि सरकार द्वारा जारी Lockdown के निर्देश स्वतः उन जगहों पर समाप्त हो जा रहे है. ऐसे में पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने जन सेवा करने वालो को निर्देश दिया है.

पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा है कि जनता की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने Lockdown की घोषणा की है. जिनमे विशेष परिस्थिति में ही आमजनता को घर से बाहर निकलने की राहत दी गयी है. साथ ही इमरजेंसी सर्विसेज वालो की भी राहत दी गयी है.

Lockdown में जरूरतमंदों के बीच कई समाजसेवी संगठन एवं आम लोगों द्वारा भी जनसेवा कर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने ऐसे सभी लोगों से कहा कि अगर किसी तरह के खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है तो वह प्रशासन को उपलब्ध करा दे प्रशासन को सहयोग करें. जिससे कि प्रशासन उन्हें वितरित कर दे.

ऐसा देखा जा रहा है कि खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन नही हो पा रहा है. वितरण के दौरान भीड़ जुट जा रही है जिससे Lockdown के नियमों का पालन नही हो पा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन को सहयोग करें प्रशासन उन सामग्री को वितरित करेगा.

Garkha: गरखा के भैंसमारा स्थित गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में B.Ed और डीएलएड स्टूडेंट के लिए क्लासेस शुरू कर दिए गए हैं. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गौतम कॉलेज एजुकेशन के सचिव कुंतल कृष्ण ने बताया कि लॉक डाउन में छात्रों की पढ़ाई व प्रशिक्षण बाध्य न हो. इसके लिए जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें 100 से अधिक छात्रों को लॉगइन आईडी एलोकेट किया गया है

कॉलेज के सचिव ने बताया कि छात्रों को ऐप के माध्यम से पढ़ाने में अमेरिका की कंपनी इनफाइनाइट टेक सॉल्यूशन सहयोग कर रही है. कम्पनी का सहयोग ही है जिसका बाद यह गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिहार में पहला कॉलेज बन गया है जहां ऑनलाइन बीएड की कक्षाएं चल रही हैं.

पहले हफ्ते में 74 प्रशिक्षणार्थी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल रहे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस ऐप का उपयोग थ्री जी प्लेटफार्म पर भी किया जा सकता है. सचिव कुंतल कृष्ण ने इनफाईनाइट टेक सॉल्यूशन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिवेलप करने व कॉलेज के मदद करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि इस कंपनी के सहयोग से आज सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर पा रहे हैं.

फेसबुक ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो कपल्स के लिए है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही फेसबुक में डेटिंग फीचर की शुरुआत की है. हालांकि ये फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. फेसबुक का नया ऐप जिसे कंपनी ने Tuned का नाम दिया है. ये दरअसल कंपनी की नई प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंशन टीम ने बनाया है. इसके तहत कपल्स अपने लिए सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं. ये ऐप सिर्फ iOS के लिए है.

इस ऐप के जरिए म्यूजिक, मूड और अपनी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट कपल्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये कपल के लिए प्राइवेट स्पेस की तरह होगा. हालांकि यहां के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे. डिजिटल स्क्रैपबुक के तरह ही कपल्स इस Tuned ऐप को म्यूजिक से लेकर स्टिकर्स, जिफ और वीडियोज एक दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे.

ऐप पॉलिसी की बात करें तो ये ऐप भी Facebook की ही डेटा पॉलिसी पर काम करता है. यानी जो डेटा फेसबुक यूजर्स से कलेक्ट करता है ये ऐप भी उसी तरह डेटा कलेक्ट करेगा. हालांकि इसे यूज करने के लिए फेसबुक पर आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है. Facebook के Tuned ऐप पर इंडिपेंडट प्रोफाइल ई-मेल के जरिए क्रिएट की जा सकती है. फिलहाल ये ऐप आईफोन यूजर्स के लिए अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा.

Chhapra: तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूका तो 6 महीने के लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सघन अभियान चलाएगा. खैनी और गुटका खाकर यत्र-तत्र थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता है.  कोरोना से जिले को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: घर पर ही पढ़ाई जारी रखें विद्यार्थी, न आने दें अंतराल: VIPS निदेशक

इसी कड़ी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, थाना परिसर आदि में किसी भी प्रकार का तंम्बाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है. आगंतुक इसका उल्लंधन करते हैं तो उनके खिलाफ कानून के अनूरूप कार्रवाई की जायेगी.इसे भी पढ़ें: Lockdown: पशु चारा, मांस, मछली की दुकान खुली रहेगी: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सभी अंचलाधिकारियों को सारण जिला में इस कानून का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आशय का बोर्ड सभी परिसरों में लगाया जाय. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

New Delhi: Corona वायरस से Lockdown के बीच अलग अलग ख़बरें भी लोगों के सामने आ रहा ही. ऐसी ही एक खबर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से अपील की है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: जिलाधिकारी के आदेश पर कुष्ठ आश्रमों को उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि “मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस तवीत के माध्यम से लोगों से ऐसा ना करने का आग्रह करते हुए लिखा है कि मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता. इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

Chhapra: देश Corona Virus से उत्पन्न आपदा झेल रहा है. ऐसे में सारण जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला कल्याण शाखा के कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दी गयी है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: जिलाधिकारी के आदेश पर कुष्ठ आश्रमों को उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री

कर्मियों के ओर से एक लाख तेरह हजार एक सौ रूपये का चेक जिलाधिकारी सारण को प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न संकट की स्थिति में यह राशि जरूरतमंदों के काम आएगी. इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

उन्होंने कहा कि कल्याण शाखा के कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से यह राशि प्रदान की गयी है. इसमें 25 हजार रूपया का योगदान जिला कल्याण पदाधिकारी ने किया है.

Chhapra: Lockdown के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सारण जिला के दो कुष्ट आश्रमों, साई कुष्ठ आश्रम, छपरा एवं श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया, रिविलगंज को अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा राशन एवं खाद्य सामग्री उपलबध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

दरअसल जिलाधिकारी को यह पता चला कि लॉकडाउन के कारण इन कुष्ठ आश्रमों में राशन एवं खाद्य सामग्रियों की कमी हो रही है. उस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी को जरूरी इंतजाम करने का निदेश दिया गया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इन कुष्ठ आश्रमों में पहुँच कर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया कि साई कुष्ठ आश्रम छपरा में कुल 52 परिवार से 300 लोगों के लिए तथा श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया रिविलगंज में कुल 11 लोगों के लिए सहायता उपलब्ध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की प्रशासन पूरी तरह ऐसे लोगो के साथ है जिन्हे इस वक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है. राहत केंद्र का स्थापना भी जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. इस कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर भी मौजूद थे.इसे भी पढ़ें: Lockdown: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 की दशक में लोकप्रिय ‘मोगली’