Patna: बिहार सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार की कैबिनेट ने वर्ग एक से लेकर 11 वी तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रवेश की अनुमति दे दी है. हालांकि इसमें 10वी के छात्र शामिल नही है.
इस आशय से सम्बंधित पत्र भी विभाग ने जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के उपसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विगत 17 मार्च से 14 अप्रैल तक विद्यालय बंद है. इसी बीच सरकार ने Lockdown की घोषणा की है. इस परिस्थिति में विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आयोजन नही हो सकता. जिसको लेकर सरकार के विचारोंपरांत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 से 11 वी तक 10वी कक्षा को छोड़कर अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी.