Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के समीप एंबुलेंस और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गयी. शुक्रवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें दो महिला है जो गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि घायल परिवार अपने पुत्र को पटना से इलाज करा कर वापस आरहा था, इसी दौरान यात्री कोच से एम्बुलेंस की टक्कर हो गयी.

घायलों में मुराद हुसैन, चांदनी खातून, माना खातून, राजा बाबू एवं चालक बबलू कुमार शामिल है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए चांदनी खातून और माना खातून को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है.

Chhapra: छपरा में राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी ने मार्केट कॉन्प्लेक्स बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसको लेकर मेयर ने बताया कि राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास नगर निगम की जमीन है. ऐसे में यहां मार्केट कॉन्प्लेक्स बनाया जाएगा. इससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. वहीं आधुनिक रूप से यहां मार्केटिंग कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए नगर आयुक्त को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है . मार्केट कंपलेक्स बनने से पश्चिमी छपरा के लोगों को शॉपिंग करने में काफी आसानी होगी व कई लोगों का व्यवसाय भी बढ़ेगा.

निगम क्षेत्र के जर्जर शौचालयों की होगी रिमॉडलिंग

छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित जर्जर शौचालय को रिमॉडलिंग कराने का भी निर्णय लिया गया है. काफी समय से शहर में कई सामुदायिक शौचालय जर्जर हालत में पड़े हैं. ऐसे में छपरा नगर निगम शहर को जल्द से जल्द घोषित करने की फिराक में है. इसको लेकर तमाम कोशिशें भी की जा रही है. मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि जहां-जहां सामुदायिक शौचालय हैं. उन्हें चिन्हित करके रीमॉडलिंग कराया जाएगा. ताकि शहर को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित किया जा सके. इसके अलावा शौचालय निर्माण हेतु लाभुकों का चयन कर उनकी सूची विभाग में अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा.

Chhapra: बॉम्बे जिम छपरा एवं INIFD, पटना के प्रयत्नों से पहली बार सोनपुर मेला में रविवार, १ दिसंबर को शाम ५ बजे एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. बॉम्बे जिम को सोनपुर मेला की पृष्ठ भूमि में Designers Day की उद्घोषणा करने में बहुत हर्ष महसूस हो रहा है. यह फैशन शो बिहार के कारीगरों एवं उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का सम्मान करने का एक प्रयास है.

आधुनिक फैशन और परंपरा के अनूठे संगम की INIFD (international Institute of Fashion Design), पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स द्वारा यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम के द्वारा किया जा रहा है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिज़र हुसैन एवं दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह और राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा (मिस नॉर्थ इंडिया २०१७) पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ इत्यादि इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष ४० फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है. जिससे की ये शो देश विदेश के बड़े आयोजन के स्तर का हो. आयोजको की अपेक्षा है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आ कर इस फैशन शो का आनंद उठाएं. इस उपलक्ष्य पर स्थानीय सांस्कृतिक समूह अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे.

बॉम्बे जिम छपरा के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवा द्वारा आयोजित बिहार की कला एवं संस्कृति का एक भव्य आयोजन है. हम बॉम्बे जिम के माध्यम से छपरा सारण के कार्य क्षेत्र की स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत हैं. पिछले साल हमने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जहां ब्राज़ील नेपाल अफ़ग़ानिस्तान के भी फाइटर्स ने हिस्सा लिया था. इस साल फैशन जगत की नामचीन हस्तियां इस फैशन शो में आ कर बिहार को गौरवान्वित कर रही हैं. यह सारा आयोजन जिला प्रशासन और INIFD, पटना के प्रतिभाशाली छात्रों की मेहनत से संभव हो पाया है.

INIFD पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा हम फैशन क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था है. सोनपुर मेला जैसे बड़े मंच पर हम अपने डिजाइनर्स को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. कंवलजीत सिंह जी जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर भी इस मंच पर मौजूद होंगे और इस शो का मान बढ़ाएंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं.

बॉम्बे जिम स्वस्थ और फिटनेस के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है. इसके निदेशक श्री अतुल कुमार खुद एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन, USA, के सर्टिफाइड ट्रेनर है.

Chhapra: वार्ड -29 के साहेबगंज में स्वo भोला साह के बर्तन दुकान से होकर राजेश श्रीवास्तव के घर तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने का मैं चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से 2 या 3 फ़ीट पानी लग जाता था लोगो को काफी कठिनाई होती थी आने जाने वाले राहगीरों को जलजमाव से काफी दिक्कत होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया कि ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनीता राय, भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, राजेश फैशन, वार्ड पार्षद दयानन्द प्रसाद उर्फ़ पपू चौहान, राजू कुमार, कृष्णा, धीरज कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

 

  • शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन

Chhapra: छपरा के राजेन्द्र सरोवर स्थित अवंति क्लासेज द्वारा स्कूली छात्रों के प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्कूलों में अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा 1 दिसम्बर से छपरा के विभिन्न निजी स्कूलों में आयोजित की जाएगी. इसमें किसी भी विद्यालय के 7वीं कक्षा से लेकर 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्रा हिस्सा ले सकेंगे. अवंति क्लासेज के सौरभ ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से निःशुल्क आयोजित की जाएगी. ताकि कोई भी छात्र इसमें बिना किसी हिचक के भाग ले सके. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है. जो 8969559729 है.

अवंति के सौरभ ने बताया कि यह परीक्षा पूरे बिहार में आयोजित की जाती है. जिसमें पूरे बिहार के हज़ारों बच्चों को पढ़ाई के लिए 15 करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाती है. पिछले साल छपरा के कई बच्चो ने इसमें सफलता पाकर स्कॉलरशिप जीता था. आपको बता दें कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. साथ ही साथ छात्रों को सहूलियत के लिए स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है.

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह और डॉ विजया रानी के आवास पर लगे केले के पेड़ में लगे फल की चर्चा जोरों पर है.

एक तरफ जहां यह पेड़ अपने ऊपर लगे फल से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, वही दूसरी ओर इसकी देख रेख करने वाले प्रतिदिन इसके बचाव को लेकर चिंतित है. हालांकि बांस के बल्ले को लगाकर फिलहाल पेड़ और उसके फल को सुरक्षित किया गया है.

परिसर में लगे केले के पेड़ पर फल को देखकर डॉ विजय रानी काफी आह्लादित है.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए चिकित्सक डॉ विजयारानी ने बताया कि केले के पेड़ में करीब 10 फीट से भी ऊपर फल लगना अपने आप में एक सुखद एहसास है. उनके परिसर में लगा केले का पेड़ लोगों को अपनी और खासा आकर्षित कर रहा है उनका कहना है कि अब तक उन्होंने सिर्फ तस्वीरों में ही इतने बड़े केले से लदे पेड़ को देखा था लेकिन आज मूर्त रूप में देखकर जहां एक और सुकून मिल रहा है वहीं दूसरी ओर वह देव से कह रही है कि ” हे देव अब रहे दी”.

डॉ विजय रानी ने बताया कि आवासीय परिसर में नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारी आवास परिसर में यह पेड़ अरविंद कुमार की पुत्री द्वारा लगाया गया था.

उन्होंने अपने गृह क्षेत्र से इस पेड़ को लाकर यहां लगाया और प्रतिदिन उसकी देखभाल भी वही करते हैं. विगत महीनों से इसमें फल लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते इसका आकार बढ़ने लगा.

अब आलम यह है कि यह 10 फीट के करीब पहुंच चुका है. पेड़ को बचाने के लिए बांस की चाड़ी लगाई गई है. जिससे कि सुरक्षित रहे.

उनका कहना है की यह पेड़ अलौकिक है और इस पर लगा फल भी अद्भुत ही होगा. उन्होंने बताया कि पेड़ में लगे फल का विकास रुकने के बाद ही इसके आगे की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल इस पेड़ के पेड़ में लगे फल के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं.

उनका मानना है कि सभी की सहमति के बाद इसके फल को अपने अस्पताल के सभी कर्मचारियों एवं मित्रों को प्रसाद के रूप में वितरित करेंगे.

Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.

उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.

इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.

जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.

Chhapra: जिले के 20 प्रखंडों में पैक्स चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है. एक तरफ जहाँ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का दौर धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कई प्रखंडों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है कई प्रखंडों में नामांकन शुरू होने वाला है.

जिला प्रशासन के मुक्कमल तैयारियों के बीच इसमें प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. प्रथम चरण के तहत बुधवार को कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

यह चुनाव लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव से अलग है ऐसे में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण था लेकिन केंद्रों पर इस प्रशिक्षण से संबंधित निर्देशिक न मिलने से कर्मियों में निराशा रही.

जिले में कुल 296 पैक्स के लिए 5 लाख 24 हजार 5 सौ 18 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. वही इस चुनाव के लिए 892 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनपर सुबह सात बजे से शाम 3 बजे तक मतदान की जा सकता है.

उधर 5 चरण में होने वाले चुनाव की तिथि के आते ही जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है.

इन तिथियों पर होगा चुनाव

1. प्रथम चरण में 9 दिसंबर को अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर

2. दूसरे चरण में 11 दिसंबर को इसुआपुर, मशरक, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज

3. तीसरे चरण में 13 दिसंबर को सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर

4. चौथे चरण में 15 दिसंबर को जलालपुर, एकमा एवं मांझी

5. पांचवे एवं अंतिम चरण में 17 दिसंबर को छपरा सदर, नगरा एवं दिघवारा प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा.

Chhapra: सीपीएस के दिव्यांशु ने उत्तर प्रदेश के के बलराम पुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल तायक्वोंडो प्रतियोगिता में में गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय, जिला और राज्य का नाम रौशन किया है.

सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिष्पर्धा में देश के खिलाडियों के साथ साथ खाड़ी देशों के करीब 1000 खिलाडियों ने भाग लिया था, वंही सीपीएस के छात्र और सारण के लाल कुमार दिव्यांशु ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लीग मैच में खिलाड़ियों को धूल चाटते हुए क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के सुमित कदम को 13-6 के भरी अंतर से पराजित कर सेमि फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना ओडिशा के चंद्रशेखर से हुआ.

दिव्यांशु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 11- 5 से मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सामने थे उत्तराखंड दीपक सिंह जिनको सब जीत का प्रबल दावेदार मान रहे थे, लेकिन सारण के लाल दिव्यांशु रुकने वाले कहां थे और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-0 के भारी अंतर से मुकाबला अपने नाम कर सारण और बिहार का नाम रौशन किया.

ज्ञात हो कि पिछले महीने दिव्यांशु ने राँची में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन में बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को परास्त कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया था. दिव्यांशु अब सीबीएसई के तरफ से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीबीएसई का प्रतिनिधित्व करेंगे. दिव्यांशु के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का सारा खर्च अब सीबीएसई नयी दिल्ली उठाएगी.

छपरा लौटने पर सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दिव्यांशु, कोच जितेंद्र कुमार और माँ अनिता कपूर का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा इस उपलब्धि को मिल का पत्थर बताते हुए बाकी छत्रों को प्रेरणा लेने की बात कही. वंही प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया.

Chhapra: 46वी बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सारण में किया जायेगा. आयोजन जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन बनियापुर लौवां स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में किया जायेगा. सफलता हेतु संघ ने अपने सभी सदस्यों की जिम्मेवारी तय कर दी है वहीं बिहार विधान परिषद के सदस्य इं०सच्चिदानंद राय को मुख्य संरक्षक बनाया गया है.

श्री राय ने पूर्व में कई खेलो का सफल आयोजन भी कराया है।सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आयोजन को भव्य रूप दिया जायेगा. आयोजन मंडल समिति, आवासन समिति, परिवहन समिति, तकनीकी समिति, मैदान समिति, भोजन समिति, पुरस्कार समिति, मंच व्यवस्था समिति मीडिया समिति व आयोजन कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी संघ के विभिन्न सदस्यों को दी गई है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के निर्देशक के रूप में पंकज कुमार कश्यप को जिम्मेवारी दी गई है. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.

सारण में ऐतिहासिक होगा कबड्डी का आयोजन

आगामी 4 से 6 दिसंबर को 46वी बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी साथ मिल करेंगे मेजबानी, खिलाड़ियो के रहने और खाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी उचित इंतजाम किए जायँगे उक्त बातें आयोजन से जुड़े विनीत कुमार ने कही.

राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, संरक्षक प्रो०एचके वर्मा, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, डॉक्टर देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, राठौर नितांत, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह गुरुकुल सौरभ पांडे सभापति बैठा,हेमंत सिंह, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा जंक्शन के उत्तर में स्थित डीआरसीसी भवन में जलजमाव के मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा की छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना से लेकर अनेको कार्य वहां से संचालित होते थे लेकिन विगत दिनों की बारिश से वहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

विधायक ने सदन के पटल से सम्बंधित मंत्री से पूछा की 2 वर्ष पूर्व डीआरसीसी भवन का निर्माण हुआ था उक्त भवन में चहारदीवारी का नींव ऊंचा नहीं होने से वर्षा का जल भरा हुआ है. तो कबतक इससे निजात दिलाते हुए अनियमितता की जाँच करते हुए कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.

अपने अन्य प्रश्न को सदन के पटल पर रखते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की विगत दिनों के दैनिक समाचार पत्रों मे प्रकाशित ख़बर “बंद हो गए प्रदेश के तीन हजार ईंट भट्ठे” के बारे में सम्बंधित मंत्री से पूछा की जो भी चिमनी संचालक राज्य में जिग जैग तकनीक को नहीं अपनाया उनके चिमनी को बंद कर दिया गया. इससे मेरे भी क्षेत्र में भी कई दैनिक मजदूर बेरोजगार हो गए है तो सरकार इसके बंद करने का क्या औचित्य रखती है.

Chhapra: बिहार शिक्षा मंच के संयोजक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो० डॉ रणजीत कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार एवं आयुक्त, सारण प्रमंडल-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, छपरा-3 को पत्र लिखकर सिवान एवं पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षकों को सारण शिक्षक निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने में आ रही बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया है.

उन्होंने लिखा है कि सारण, गोपालगंज एवं प० चंपारण जिले के अर्हता प्राप्त शिक्षकों को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आसन्न चुनाव हेतु तैयार हो रहे निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करवाने में किसी तरह की बाधा का सामना नही करना पड़ा है लेकिन सिवान एवं पूर्वी चंपारण में शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिवान एवं पूर्वी चंपारण में दो हज़ार से अधिक फार्म विहित पपत्र-19 में भरकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष के हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित प्रखंड में 6 नवंबर तक जमा किये गए. उपमुख्य निर्वाचन पदा०, बिहार के ज्ञापाक- 7709 दिनांक 08.11.19 के आलोक में सिवान जिला में कार्यरत शिक्षकों से वेतन खाता से संबंधित पासबुक की छायाप्रति मांगी गई थी.

शिक्षकों ने संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति भी संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराया. उसके बावजूद सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा अनुदानित शिक्षण संस्थानों के अधिकांश शिक्षकों का नाम प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नही हो पाया है. वैसे शिक्षकों को ज्यादा परेशानी हो रही है जो सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के जिले से है और सिवान या पूर्वी चंपारण में नौकरी कर रहे है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी संबंधित शिक्षक से कह रहे है कि आप जहाँ के मूल निवासी है, वही मतदाता बन सकते है जबकि नियमानुसार प्रखंड के कर्मचारियों को शिक्षकों के सामान्य निवास की खुद जांच कर आश्वस्त हो जाना है. विदित हो कि सरकारी विद्यालय/महाविद्यालय में काम करने वाले शिक्षकों का पूरा ब्यौरा जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त, नगर परिषद कार्यपालक पदा० एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहता है. किसी भी आदेश या नियम की सकारात्मक व्याख्या होनी चाहिए और सभी जिलों में समान प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए. मतदाता बनना 3 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है.

1. सिवान एवं पूर्वी चंपारण जिले में निर्वाचक नामावली तैयार करने से जुड़े अधिकारियों को अविलंब निर्देशित किया जाए कि निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने हेतु आवेदन करने वाले अर्हता प्राप्त शिक्षकों का नाम हर हाल में मतदाता सूची में शामिल किया जाए.

2. प्रखंड स्तर के अधिकारी अपने स्तर से शिक्षकों के सामान्य निवास की जांच करवा लें ताकि शिक्षकों को बार-बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े.

3. आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र को भी सामान्य निवासी होने के प्रमाण-पत्र के रूप में स्वीकृति प्रदान किया जाए.

4.कुछ विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों के रहने की भी व्यवस्था है. अतः विद्यालय के पता को भी सामान्य निवास स्थल माना जाय.

5. सरकारी माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सरकारी व्यवस्था के अंग होते है और उनके द्वारा प्रमाणित एवं अग्रसारित आवेदन पत्र को स्वीकार किया जाना चाहिए.